डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ग्रीनलैंड को कब्जाने का बयान, तो डेनमार्क ने किया बड़े रक्षा पैकेज का ऐलान
#denmark_boosts_defence_spending_for_greenland_after_trumps_takeover_remarks
डेनमार्क ने ग्रीनलैंड के लिए रक्षा खर्च में भारी वृद्धि की घोषणा की, यह घोषणा अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आर्कटिक क्षेत्र को खरीदने के आह्वान को दोहराने के कुछ ही घंटों बाद की गई।डेनमार्क के रक्षा मंत्री ट्रॉल्स पॉल्सन ने कहा कि यह पैकेज कम से कम 1.5 बिलियन डॉलर का होगा। रक्षा मंत्री पॉल्सन ने कहा कि इस पैकेज के तहत दो नए निरीक्षण जहाज, दो नए लंबी दूरी के ड्रोन और दो अतिरिक्त डॉग स्लेज टीमें खरीदी जाएंगी।
दरअसल, पिछले सप्ताह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान दिए गए एक सुझाव को दोहराया। जिसमें उन्होंने कहा था कि वाशिंगटन डेनमार्क से ग्रीनलैंड खरीद सकता है, जो पिछले 300 वर्षों से इस क्षेत्र का नियंत्रण रखता है। अपने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने लिखा कि अमेरिका को राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए दुनियाभर में स्वायत्त क्षेत्रों का अधिग्रहण करना चाहिए। अमेरिका को लगता है कि ग्रीनलैंड का स्वामित्व और नियंत्रण एक परम आवश्यकता है।
डेनमार्क सरकार ने ट्रंप के आर्कटिक क्षेत्र पर नए सिरे से जोर देने के बाद से ग्रीनलैंड को अब तक का सबसे बड़ा रक्षा खर्च बढ़ाकर जवाब दिया है। ट्रंप के इस बयान के कुछ घंटों बाद ही डेनमार्क ने ग्रीनलैंड को लेकर रक्षा खर्च बढ़ाने की घोषणा कर दी। डेनमार्क के रक्षा मंत्री ने डिफेंस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कम से कम 1.5 अरब डॉलर (127.89 अरब भारतीय रुपये) की राशि होगी। उन्होंने पैकेज की घोषणा को समय की विडंबना बताया।
पॉल्सन ने कहा कि पैकेज से दो नए निरीक्षण जहाज, दो नए लंबी दूरी के ड्रोन और दो अतिरिक्त डॉग स्लेज टीमें खरीदी जा सकेंगी। इसका उद्येश्य ग्रीनलैंड की राजधानी नुउक में आर्कटिक कमांड कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना और द्वीप के तीन प्राथमिक नागरिक हवाई अड्डों में से एक को F-35 फाइटर जेट के लिए अपग्रेड करना है। पॉल्सन ने ग्रीनलैंड की योजना में कमियों को स्वीकार करते हुए कहा, हमने कई वर्षों से आर्कटिक में पर्याप्त निवेश नहीं किया है। अब हम एक मजबूत उपस्थिति की योजना बना रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप ने डेनमार्क से ग्रीनलैंड खरीदने के अपने पुराने आह्वान को दोहराया है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने इस तरह के विचार का प्रस्ताव रखा था, जिसे डेनमार्क और ग्रीनलैंड के अधिकारियों ने तुरंत खारिज कर दिया था। ग्रीनलैंड को खरीदने में अमेरिका की रुचि 1860 के दशक में राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन के समय से चली आ रही है
वैसे ट्रंप ने केवल ग्रीनलैंड पर ही योजना नहीं बनाई है। इससे पहले उन्होंने वीकेंड में सुझाव दिया था कि अगर अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाले पनामा जलमार्ग का उपयोग करने के लिए आवश्यक बढ़ती पोत परिवहन लागत को कम करने के लिए कुछ नहीं किया जाता है, तो उनका देश पनामा नहर पर फिर से नियंत्रण कर सकता है। वह कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ‘ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा’ का ‘गवर्नर’ बनाने का सुझाव भी दे रहे हैं।
Dec 25 2024, 20:10