ढाई घाट से पांचाल घाट के दोनों तरफ पत्थर लगवाने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन
फरुर्खाबाद । समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत शमशाबाद प्रथम के सदस्य मनोज मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कलेक्ट पहुंचकर एसडीएम सदर को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सोपा है दिया है जिसमें मांग की है कि गायघाट से लेकर ढाई घाट से लेकर पांचाल घाट तक गंगा नदी के दोनों तरफ बांध एवं पत्थर की ठोकने बनवाने की बात कही है उन्होंने कहा कि गांव गंगा नदी के किनारे बसे हुए हैं जो की विधानसभा कायमगंज और विधानसभा अमृतपुर के आते हैं ।
प्रतिवर्ष नदी में बाढ़ आती है जिससे फासले नष्ट हो जाती हैं साथ ही बाढ़ का पानी गांव में घुस जाता है जिससे ग्राम वासियों का बाढ़ में बह जाता है सब कुछ बह जाता है जिससे इन गांव में रहने वाले ग्रामीणों का जीवन यापन बहुत प्रभावित होता है इस बार गंगा नदी में बाढ़ लगभग 2 महीने से ज्यादा रही इस क्षेत्र में ट्राई ट्राई मच गई शान द्वारा मदद के नाम पर केवल छलावा किया गया फसलों का मुआवजा भी सही ढंग से नहीं मिला है ।
इस बार की बाढ़ में कुछ गांव के मुजरे गंगा नदी में बह गए तो कुछ ग्रामीणों की पूरी भूमि गंगा में समा गई इस मिशन समस्या के समाधान के लिए ढाई घाट से लेकर पांचाल घाट तक गंगा नदी के दोनों किनारो पर बांध का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है । बांध दोनों तरफ बन जाने से गांव में कटन नहीं होगा । इस मौके पर रामकिशोर राजपूत मुकेश कुमार मांगुरा राजपूत संजय यादव जिला आसाराम सुभाष राजपूत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
Dec 23 2024, 18:13