भारतीय कृषक संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

फरुर्खाबाद । भारतीय कृषक संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने किसने की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को संबोधित मांग पत्र एसडीम को दिया है जिसमें कहा है कि सांचौर मंडी में सातनपुर मंडी में किसानों के आलू की भारती 50 किलो के स्थान पर 47 किलो के दाम दिए जा रहे हैं मंडी में आढ़ती जली लेकर दलाली लेकर किसान को परेशान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन फरुर्खाबाद ई रिक्शा टेंपो आने तिरछे खड़े होने से जान लगता है इसमें सुधार किया जाए।

उन्होंने कहा कि ग्राम भगवतीपुर में जमीन की सरकारी अभिलेखों में दर्ज है उसके बावजूद भी कब्जा नहीं हटबाया जा रहा है। संगठन ने प्रभारी निरीक्षक कायमगंज और एसडीम कायमगंज को हटाए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि कछुआ कायमगंज में अतिक्रमण पर कार्रवाई ठीक से नहीं हो रही है केवल खाना पूरी की जा रही है इसलिए अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने कहा कि नई आबादी व बंगशपुरा में बिजली पानी सड़क नहीं है व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि गंगा की बाढ़ से सिधौली पचरौली के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है उसकी मरम्मत कराई जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत मीटर रीडरों से अधिक रेडी एन रीडिंग निकलवाते हैं जिससे उपभोक्ता खासी परेशान है और शिकायत भी कर चुके हैं यही नहीं उपभोक्ताओं से अवैध रूप से वसूली भी की जाती है।

ढाई घाट से पांचाल घाट के दोनों तरफ पत्थर लगवाने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन

फरुर्खाबाद । समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत शमशाबाद प्रथम के सदस्य मनोज मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कलेक्ट पहुंचकर एसडीएम सदर को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सोपा है दिया है जिसमें मांग की है कि गायघाट से लेकर ढाई घाट से लेकर पांचाल घाट तक गंगा नदी के दोनों तरफ बांध एवं पत्थर की ठोकने बनवाने की बात कही है उन्होंने कहा कि गांव गंगा नदी के किनारे बसे हुए हैं जो की विधानसभा कायमगंज और विधानसभा अमृतपुर के आते हैं ।

प्रतिवर्ष नदी में बाढ़ आती है जिससे फासले नष्ट हो जाती हैं साथ ही बाढ़ का पानी गांव में घुस जाता है जिससे ग्राम वासियों का बाढ़ में बह जाता है सब कुछ बह जाता है जिससे इन गांव में रहने वाले ग्रामीणों का जीवन यापन बहुत प्रभावित होता है इस बार गंगा नदी में बाढ़ लगभग 2 महीने से ज्यादा रही इस क्षेत्र में ट्राई ट्राई मच गई शान द्वारा मदद के नाम पर केवल छलावा किया गया फसलों का मुआवजा भी सही ढंग से नहीं मिला है ।

इस बार की बाढ़ में कुछ गांव के मुजरे गंगा नदी में बह गए तो कुछ ग्रामीणों की पूरी भूमि गंगा में समा गई इस मिशन समस्या के समाधान के लिए ढाई घाट से लेकर पांचाल घाट तक गंगा नदी के दोनों किनारो पर बांध का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है । बांध दोनों तरफ बन जाने से गांव में कटन नहीं होगा । इस मौके पर रामकिशोर राजपूत मुकेश कुमार मांगुरा राजपूत संजय यादव जिला आसाराम सुभाष राजपूत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

धूम धाम से मनाई किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती

फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला कार्यालय पर जिला कमेटी ने किसान नेता के नाम से जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मिष्ठान वितरण कर धूमधाम से मनाई इस अवसर पर बोलते हुए बुंदेलखंड कानपुर जोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि चौ चरण सिंह जी किसानों के मसीहा थे उन्होंने किसानों के लिए खाद की बोरी 75 रूपए में दी थी और उन्होंने जो भी किया वह कोई भी प्रधान मंत्री नही कर सकते ।

इसी कड़ी में आगे बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि चौधरी साहब ने प्रधानमंत्री के कार्य को अल्प समय में ही किसानों के लिए बहुत सुविधा की थी और उन्होंने कहा की चौधरी साहब ने एक नारा दिया था की किसानों को अपनी एक नजर दिल्ली की कुर्सी और दूसरी नजर अपने खेत पर रखनी है अजय कटियार जिला प्रवक्ता ने कहा की जिले के किसान परिवार जो हमारे किसान इस समय भी निर्धन रूप में जी रहे हैं और कुछ बड़े किसान शहर में रहने लगे है उन्हे लोग व्यापारी समझने लगे है और यही स्थिती प्रशासन और शासन की नजर में भी है की वह किसान नहीं रह गए हैं लेकिन मैं उनसे निवेदन करूंगा सभी परिवारों से चौधरी चरण सिंह जी से प्रेरणा लेते हुए हर किसान परिवार को अगर वह मेहनत करता है तो कहीं ना कहीं आगे निकलेगा गाड़ी भी खरीदेगा ।

बिजनेस भी करने लगेगा लेकिन वह ऐसा नहीं की वह किसान नही रह जाएगा वह अपने आप को किसान माने और फिर वही परिदृश्य पर लौट गांव वाले पर गांव से लोग शहर की तरफ आ रहे हैं और यही दृष्टिकोण शासन और प्रशासन में बैठे अधिकारियों ने भी अपना लिया है तो ऐसे लोग जो किसानों से थोड़ा सा आगे निकल गए लेकिन वास्तविक रूप से वह किसान ही है किसान हमारे अन्न दाता है उनकीस्थिति में भी बदलाव होगा आज के दिन हम सब ये संकल्प ले की हमें जो गरीब किसान है उसकी मदद करते हुए आगे निकलना है हमें व्यापारी के रूप में अपने आप को दृष्टिगत नहीं करना है इन्हीं शब्दों के साथ जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा ने कहा गौरवशाली दिन है आज हम भारत के किसान नेता और अच्छे पॉलीटिशियन चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मना रहे हैं इनका जन्मदिन आज 23 दिसंबर 1902 में हुआ था और उनकी मृत्यु 29 मई 1987 को हुई थी |

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश गंगवार,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, अभय यादव,मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव,बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह शाक्य,युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी,जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय शाक्य,विमलेश शाक्य,सुधीर कटियार,मुनीश मिश्रा,अजीत सोमवंशी,राज तिवारी,सोनू,राहुल आदि किसान उपस्थित रहे |

करनाल में प्रतिमा अनावरण समारोह में पहुंचे फर्रूखाबाद के विकास राजपूत”


फर्रूखाबाद।हरियाणा के जिला करनाल स्थित अवंती बाई चौक पर वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की प्रतिमा के अनावरण का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विपिन कुमार वर्मा और कई गणमान्य अतिथियों के साथ उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद से समाजसेवी विकास राजपूत की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विकास राजपूत ने समाज के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और रानी अवंती बाई लोधी जी के बलिदान को नमन करते हुए कहा:
“रानी अवंती बाई लोधी जी का साहस और बलिदान न केवल हमारी विरासत है, बल्कि यह प्रेरणा का प्रतीक है। उनके आदर्श हमें समाज की प्रगति और एकता की दिशा में निरंतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।”कार्यक्रम में विकास राजपूत की उपस्थिति ने लोधी समाज के युवाओं को प्रेरित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा  और अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ विकास राजपूत ने समाज की एकजुटता और विकास पर जोर दिया।देशभर से आए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों और प्रदेश अध्यक्षों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम की भव्यता, समाज की एकता और सभी सम्मानित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की प्रेरणादायक उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
"प्रशासन गांव की ओर" दिवस पर तीन शिकायतों का समाधान

फर्रुखाबाद- सुशासन सप्ताह- "प्रशासन गांव की ओर" दिवस का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय पर किया गया। जिसमें प्रमुख क्षेत्र पंचायत, उपायुक्त (श्रम रोजगार) खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी-पंचायत, समस्त सचिव ग्राम पंचायत सहित लगभग 200 किसान / समूह सखियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यकम में किसान भाइयों के जैविक खेती तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की व्यापक जानकरी दी गयी। सुशासन दिवव पर तीन शिकायतें प्राप्त हुयी जिनका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। साबिर अली निवासी- फरीदपुर द्वारा आवास दिलाये जानें के सम्बन्ध में शिकायत की गयी जिसका निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। मनीषा पत्नी संदीप कुमार निवासी ग्राम तुर्कललैया मो0न09451623576 है, का अपना पत्र 02.07.2015 का जन्म प्रमाण प्रमाण पत्र बनवाये जाने के लिए दिया था।

इस सम्बन्ध में सम्बन्धित सचिव को नियमानुसार जन्म प्रमाणपत्र जारी करनें के निर्देशा दे दिये गये। रमेश चन्द्र पुत्र रघावीर निवासी बराबिकू द्वारा दैवीय आपदा के तहत आवास न दिये जाने की शिकायत की गयी जिसका निस्तारण मौके पर ही खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कर दिया गया।

प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद- जनपद में आज आयोजित की जाने बाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0) परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी द्वारा आर0पी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय कमांलगंज व महावीर इंटर कालेज नगला खैरबन्द पहुँचकर परीक्षा की तैयारियों, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, बायो मैट्रिक अटेंडेंस व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण भी किया l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन न करें किसानों को परेशान बरना लड़ेंगे आर पार की लड़ाई- राकेश टिकैत

फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी में राकेश टिकैत 2.25 बजे पंचायत स्थल पहुंचे।जगह जगह पर कार्यकर्त्ताओं नें फूल की वर्षा भी की। मीडिया के सामने वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधा।

उन्होंने 4 बजे से 4.17 बजे तक अपनी बात कही।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज जनपद फर्रुखाबाद में स्थित सातनपुर मंडी पहुंचकर दावा किया कि 20-25 साल में प्रदेश के किसान मजदूर हो जाएंगे।एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी सातनपुर में किसान महा पंचायत में मुख्य अतिथि पद से विचार व्यक्त कर रहे थे।उन्होंने डेढ़ घंटे लेट से आने की जानकारी देते हुए कहा कि यहां के किसानों के कई इशू चल रहे हैं।आलू की घटतौली व गलत ढंग के टोल बनाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किए जाने पर किसानों को धमकाया गया।

उन्होंने प्रशासन को ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह संगठन 40 साल पुराना है।उन्होंने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा की चुनाव में धांधली होने के कारण कहीं लोकतंत्र नहीं दिखाई पड़ता है। सोसायटी ब्लॉक प्रमुख एवं विधानसभा के चुनाव में गड़बड़ी की गई।अब तो किसान उजाले में अपनी फसल भी सही ढंग से नहीं बेच पाते हैं। जमीनों के भाव बढ़ने से पूंजीपतियों की किसानों की भूमि पर निगाहें लग गई है।उद्योगपति जमीन खरीद कर फैक्ट्रियां बना रहे हैं और आप लोग भी जमीन बेचना चाहते हैं। जबकि सरकार चाहती है कि आप लोग बैंक से कर्जा लें तभी आपकी जमीन बिकेगी।उन्होंने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि अब बिना संगठित हुए व जोरदारी से आंदोलन किए बिना न्याय नहीं मिलेगा। सरकार एमएसपी के गारंटी वाले कानून को प्रभावित कर एमएससपी से नीचे उपज की खरीदारी कर रही है।

एमएससपी पर ही उपज की खरीदारी के लिए काफी बड़ी लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि 20-25 सालों में प्रदेश का किसान लेबर हो जाएगा। तब किसान बड़ी फैक्ट्री में मजदूरी करके गुजारा करेगा। विदेशी पूंजी पतियों का टारगेट भारत है। श्री टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को भड़काने के लिए हिंदू मुसलमान में उलझाए हैं।उन्होंने पूंजीवाद के हावी होने का दावा करते हुए कहा कि आप बिना आंदोलन किये देश नहीं चलेगा। श्री टिकैत ने आरोप लगाया कि किसानों को ट्रैक्टर रोककर परेशान किया जा रहा है जबकि डीएम व एसडीएम के वाहनों का इंश्योरेंस तक नहीं है। उन्होंने स्थानीय नेताओं को सलाह दी कि वह अगले सप्ताह तक प्रशासन से बात कर किसानों की समस्याओं का समाधान निकाले।

हमारी केंद्र सरकार से लड़ाई चल रही है उन्होंने स्थानी टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन से बातचीत के बारे में जानकारी देना जरूरत पड़ी तो मैं आकर बात करूंगा।उन्होंने नशा मुक्त भारत बनाने का सुझाव देते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि किसानों के ट्रैक्टरों को रोककर परेशान मत करना। नहीं तो हम लोगों के पास भी कोई काम नहीं है जमीन पर सोना भी जानते हैं। पंचायत में जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य , लक्ष्मी शंकर जोशी, अरविंद सिंह राजपूत, अजय कटिहार ,आदि प्रदेश स्तर के कई जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन में मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर दिया धरना किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद lडिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी करते रहे l बाद में मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया l

धरना प्रदर्शन कर रहे डिप्लोमा फार्मासिस्ट संगठन के जिला अध्यक्ष महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल ने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग में अराजपत्रित पदों पर करत फार्मासिस्ट को कार्यरत फार्मासिस्ट को पद योग्यता एवं कार्य दायित्व के अनुरूप दिया जाना चाहिए और तकनीकी डिप्लोमा धारी पद धारकों की भांति वेतन का गेट प्रदान किया जाए l उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम तकनीकी योग्यता भारत सरकार की भांति डिप्लोमा एवं फार्मेसी प्लस 2 वर्ष किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सालय अनुभव अथवा बैचलर को होना चाहिए l

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ट्रामा सेंटर में फार्मासिस्ट के तीन पद हैं बाकी फार्मासिस्ट के दो पदों का मानक बनाकर पदों की घोषणा की जाए l उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कुछ जनपदों में सर्जिकल स्टोर का कार्य लिपिक वर्ग से लिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्टों को वेयरहाउस संबंधित अधिकारियों द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाता है ना ही वाहन के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है l

उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों से ड्यूटी लिस्ट के अनुसार ही कर कराया जाए l वर्ष 2005 के बाद नियुक्त फार्मासिस्टों को वरिष्ठता सूची बनाई जाए महानिदेशालय द्वारा वरिष्ठता सूची बनाने के लिए जनपदों से मांगी सूचना का प्रारूप बार-बार परिवर्तित किया जा रहा है जिस कारण वरिष्ठता सूची बनाने में अत्यंत विलंब हो रहा है उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से वरिष्ठ सूची बनाने की प्रक्रिया महानिदेशालय में चल रही है आश्चर्य का विषय यह है कि 2 वर्षों से महानिदेशालय ने सूचना एकत्रित कराकर अभी तक फार्मासिस्टों की नियुक्ति सूची नहीं जारी की है जबकि संगठन के प्रयास से सभी सूचनाओं एकत्रित कर दी गई है उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की एसीपी प्रार्थना देता अनुसार पूर्व से जनपद स्तर पर निर्धारित की जाती रही है 4 दिसंबर 2023 को महानिदेशालय द्वारा आदेश जारी कर समस्त जनपति अधिकारियों को फार्मासिस्ट संवत की एसीपी अनुदान के लिए महानिदेशालय भेजने के निर्देश दिए जो की प्रार्थना देश का दुरुपयोग है क्योंकि फार्मासिस्टों का नियुक्ति अधिकारी सीएमओ सीएमएस होते हैं और नियुक्ति अधिकारी ही एसीपी का निर्धारण करते हैं l

इस मौके पर संगठन के उमेश मिश्रा आरएंड द्विवेदी शालिग्राम त्रिपाठी आरएस राणा आप सिंह अजय कुमार पांडे उदय प्रताप सिंह जितेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे l

बुद्ध धर्म के अनुयाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद बौद्ध धर्म के अनुयाइयों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें भिक्षुक चेतसिक बोधि का कहना है कि सम्राट अशोक पर्यटक स्थल बुद्ध बिहार सूर्यकुण्ड मझिया जनपद बदायूं में भगवान बुद्ध वर्षावास किया था और कई प्राचीन काल के बौद्ध मठ बने हुए है जिसकी हम लोग पूजा अर्चना करते चले आ रहे है जिसका उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लाखों रुपए दिए थे लेकिन कुछ अराजकतत्वों द्वारा बुद्ध बिहार में रहने वाले पूज्य भंते लोगों के साथ अभद्रता की बौद्ध वृक्ष के नीचे चबूतरा बना था वहां थोड़ी जमीन खोदी और कुछ लाकर रख दिया और कहा कि यहां शिवलिंग निकली है चौकी इंचार्ज जवाहरपुर और इंस्पेक्टर सिविल लाइन बदायूं को बुलाकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किया प्रतिभा पर कुछ निशान मौजूद हैं सीसी टीवी कैमरे में भी तोड़े गए लिखे हुए वाक्य को मिटाया गया है और पूज्य भंते लोगों को थाने में ले जाकर बंद किया गया तथा ₹5-5 लाख का मुचलका भराकर छोड़ा गया बुद्ध विहार में रहने वाले पूज्य भंते लोगों का सामान बाहर फेंक दिया गया चौकी इंचार्ज द्वारा जबरदस्ती अपना ताला लगा दिया तथा असामाजिक तत्वों द्वारा निंदनीय कार्य करके केंद्र सरकार और राज्य सरकार की छवि धूमिल करने तथा माहौल बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है इस घटना से बदायूं में ही नहीं बल्कि पूरे देश प्रदेश में भगवान बुद्ध पर आस्था रखने वाले लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और हमारी प्रशासन से यह मांग है की चौकी इंचार्ज जवाहरपुर और इंस्पेक्टर को निलंबित कर कठोर भाई कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में भगवान बुद्ध की मानने वाले लोगों के साथ ऐसा खिलवाड़ ना किया जाए इस मौके पर सिर्फ शरण शाह के नरेंद्र शाह के जिला पंचायत कमलेश शक नीरज शाह के सूबेदार मेजर राजवीर शाह के जतिन साहब के अन्य बौद्ध धर्म के अनुयाई उपस्थित रहे

पेयजल योजना और गांव की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर जताई नाराजगी

फरूर्खाबाद ( मंडलायुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता द्वारा निमार्णाधीन भूलनपुर चिरपुरा पेयजल योजना व सिचाई विभाग के निमार्णाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त द्वारा पेयजल योजना से लाभान्वित हो रहे गाँवो की जानकारी प्राप्त की गई व चिरपुरा गाँव पहूँचकर पेयजल योजना के तहत स्थापित किये गये नलों की लीकेज व क्वालिटी को देख गया व गाँवो की गलियों के रेस्ट्रोरेशन की गुडवत्ता चेक की गई, गुडवत्ता सही न पाये जाने पर नाराजगी जताई व अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को गुडवत्ता सही कराने के लिये निर्देशित किया।

इसके बाद मंडलायुक्त द्वारा सिंचाई विभाग पहुँचकर निमार्णाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया, मंडलायुक्त द्वारा प्रयुक्त की जा रही ईटो की गुडवत्ता चेक की गई जो सही पाई गई। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी,डी0डी0ओ0 व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।