डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन में मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर दिया धरना किया प्रदर्शन
फर्रुखाबाद lडिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी करते रहे l बाद में मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया l
धरना प्रदर्शन कर रहे डिप्लोमा फार्मासिस्ट संगठन के जिला अध्यक्ष महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल ने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग में अराजपत्रित पदों पर करत फार्मासिस्ट को कार्यरत फार्मासिस्ट को पद योग्यता एवं कार्य दायित्व के अनुरूप दिया जाना चाहिए और तकनीकी डिप्लोमा धारी पद धारकों की भांति वेतन का गेट प्रदान किया जाए l उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम तकनीकी योग्यता भारत सरकार की भांति डिप्लोमा एवं फार्मेसी प्लस 2 वर्ष किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सालय अनुभव अथवा बैचलर को होना चाहिए l
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ट्रामा सेंटर में फार्मासिस्ट के तीन पद हैं बाकी फार्मासिस्ट के दो पदों का मानक बनाकर पदों की घोषणा की जाए l उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कुछ जनपदों में सर्जिकल स्टोर का कार्य लिपिक वर्ग से लिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्टों को वेयरहाउस संबंधित अधिकारियों द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाता है ना ही वाहन के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है l
उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों से ड्यूटी लिस्ट के अनुसार ही कर कराया जाए l वर्ष 2005 के बाद नियुक्त फार्मासिस्टों को वरिष्ठता सूची बनाई जाए महानिदेशालय द्वारा वरिष्ठता सूची बनाने के लिए जनपदों से मांगी सूचना का प्रारूप बार-बार परिवर्तित किया जा रहा है जिस कारण वरिष्ठता सूची बनाने में अत्यंत विलंब हो रहा है उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से वरिष्ठ सूची बनाने की प्रक्रिया महानिदेशालय में चल रही है आश्चर्य का विषय यह है कि 2 वर्षों से महानिदेशालय ने सूचना एकत्रित कराकर अभी तक फार्मासिस्टों की नियुक्ति सूची नहीं जारी की है जबकि संगठन के प्रयास से सभी सूचनाओं एकत्रित कर दी गई है उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की एसीपी प्रार्थना देता अनुसार पूर्व से जनपद स्तर पर निर्धारित की जाती रही है 4 दिसंबर 2023 को महानिदेशालय द्वारा आदेश जारी कर समस्त जनपति अधिकारियों को फार्मासिस्ट संवत की एसीपी अनुदान के लिए महानिदेशालय भेजने के निर्देश दिए जो की प्रार्थना देश का दुरुपयोग है क्योंकि फार्मासिस्टों का नियुक्ति अधिकारी सीएमओ सीएमएस होते हैं और नियुक्ति अधिकारी ही एसीपी का निर्धारण करते हैं l
इस मौके पर संगठन के उमेश मिश्रा आरएंड द्विवेदी शालिग्राम त्रिपाठी आरएस राणा आप सिंह अजय कुमार पांडे उदय प्रताप सिंह जितेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे l
Dec 20 2024, 20:10