बुद्ध धर्म के अनुयाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर किया प्रदर्शन
फर्रुखाबाद बौद्ध धर्म के अनुयाइयों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें भिक्षुक चेतसिक बोधि का कहना है कि सम्राट अशोक पर्यटक स्थल बुद्ध बिहार सूर्यकुण्ड मझिया जनपद बदायूं में भगवान बुद्ध वर्षावास किया था और कई प्राचीन काल के बौद्ध मठ बने हुए है जिसकी हम लोग पूजा अर्चना करते चले आ रहे है जिसका उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लाखों रुपए दिए थे लेकिन कुछ अराजकतत्वों द्वारा बुद्ध बिहार में रहने वाले पूज्य भंते लोगों के साथ अभद्रता की बौद्ध वृक्ष के नीचे चबूतरा बना था वहां थोड़ी जमीन खोदी और कुछ लाकर रख दिया और कहा कि यहां शिवलिंग निकली है चौकी इंचार्ज जवाहरपुर और इंस्पेक्टर सिविल लाइन बदायूं को बुलाकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किया प्रतिभा पर कुछ निशान मौजूद हैं सीसी टीवी कैमरे में भी तोड़े गए लिखे हुए वाक्य को मिटाया गया है और पूज्य भंते लोगों को थाने में ले जाकर बंद किया गया तथा ₹5-5 लाख का मुचलका भराकर छोड़ा गया बुद्ध विहार में रहने वाले पूज्य भंते लोगों का सामान बाहर फेंक दिया गया चौकी इंचार्ज द्वारा जबरदस्ती अपना ताला लगा दिया तथा असामाजिक तत्वों द्वारा निंदनीय कार्य करके केंद्र सरकार और राज्य सरकार की छवि धूमिल करने तथा माहौल बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है इस घटना से बदायूं में ही नहीं बल्कि पूरे देश प्रदेश में भगवान बुद्ध पर आस्था रखने वाले लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और हमारी प्रशासन से यह मांग है की चौकी इंचार्ज जवाहरपुर और इंस्पेक्टर को निलंबित कर कठोर भाई कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में भगवान बुद्ध की मानने वाले लोगों के साथ ऐसा खिलवाड़ ना किया जाए इस मौके पर सिर्फ शरण शाह के नरेंद्र शाह के जिला पंचायत कमलेश शक नीरज शाह के सूबेदार मेजर राजवीर शाह के जतिन साहब के अन्य बौद्ध धर्म के अनुयाई उपस्थित रहे
Dec 20 2024, 20:08