डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन में मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर दिया धरना किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद lडिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी करते रहे l बाद में मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया l

धरना प्रदर्शन कर रहे डिप्लोमा फार्मासिस्ट संगठन के जिला अध्यक्ष महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल ने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग में अराजपत्रित पदों पर करत फार्मासिस्ट को कार्यरत फार्मासिस्ट को पद योग्यता एवं कार्य दायित्व के अनुरूप दिया जाना चाहिए और तकनीकी डिप्लोमा धारी पद धारकों की भांति वेतन का गेट प्रदान किया जाए l उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम तकनीकी योग्यता भारत सरकार की भांति डिप्लोमा एवं फार्मेसी प्लस 2 वर्ष किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सालय अनुभव अथवा बैचलर को होना चाहिए l

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ट्रामा सेंटर में फार्मासिस्ट के तीन पद हैं बाकी फार्मासिस्ट के दो पदों का मानक बनाकर पदों की घोषणा की जाए l उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कुछ जनपदों में सर्जिकल स्टोर का कार्य लिपिक वर्ग से लिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्टों को वेयरहाउस संबंधित अधिकारियों द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाता है ना ही वाहन के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है l

उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों से ड्यूटी लिस्ट के अनुसार ही कर कराया जाए l वर्ष 2005 के बाद नियुक्त फार्मासिस्टों को वरिष्ठता सूची बनाई जाए महानिदेशालय द्वारा वरिष्ठता सूची बनाने के लिए जनपदों से मांगी सूचना का प्रारूप बार-बार परिवर्तित किया जा रहा है जिस कारण वरिष्ठता सूची बनाने में अत्यंत विलंब हो रहा है उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से वरिष्ठ सूची बनाने की प्रक्रिया महानिदेशालय में चल रही है आश्चर्य का विषय यह है कि 2 वर्षों से महानिदेशालय ने सूचना एकत्रित कराकर अभी तक फार्मासिस्टों की नियुक्ति सूची नहीं जारी की है जबकि संगठन के प्रयास से सभी सूचनाओं एकत्रित कर दी गई है उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की एसीपी प्रार्थना देता अनुसार पूर्व से जनपद स्तर पर निर्धारित की जाती रही है 4 दिसंबर 2023 को महानिदेशालय द्वारा आदेश जारी कर समस्त जनपति अधिकारियों को फार्मासिस्ट संवत की एसीपी अनुदान के लिए महानिदेशालय भेजने के निर्देश दिए जो की प्रार्थना देश का दुरुपयोग है क्योंकि फार्मासिस्टों का नियुक्ति अधिकारी सीएमओ सीएमएस होते हैं और नियुक्ति अधिकारी ही एसीपी का निर्धारण करते हैं l

इस मौके पर संगठन के उमेश मिश्रा आरएंड द्विवेदी शालिग्राम त्रिपाठी आरएस राणा आप सिंह अजय कुमार पांडे उदय प्रताप सिंह जितेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे l

बुद्ध धर्म के अनुयाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद बौद्ध धर्म के अनुयाइयों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें भिक्षुक चेतसिक बोधि का कहना है कि सम्राट अशोक पर्यटक स्थल बुद्ध बिहार सूर्यकुण्ड मझिया जनपद बदायूं में भगवान बुद्ध वर्षावास किया था और कई प्राचीन काल के बौद्ध मठ बने हुए है जिसकी हम लोग पूजा अर्चना करते चले आ रहे है जिसका उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लाखों रुपए दिए थे लेकिन कुछ अराजकतत्वों द्वारा बुद्ध बिहार में रहने वाले पूज्य भंते लोगों के साथ अभद्रता की बौद्ध वृक्ष के नीचे चबूतरा बना था वहां थोड़ी जमीन खोदी और कुछ लाकर रख दिया और कहा कि यहां शिवलिंग निकली है चौकी इंचार्ज जवाहरपुर और इंस्पेक्टर सिविल लाइन बदायूं को बुलाकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किया प्रतिभा पर कुछ निशान मौजूद हैं सीसी टीवी कैमरे में भी तोड़े गए लिखे हुए वाक्य को मिटाया गया है और पूज्य भंते लोगों को थाने में ले जाकर बंद किया गया तथा ₹5-5 लाख का मुचलका भराकर छोड़ा गया बुद्ध विहार में रहने वाले पूज्य भंते लोगों का सामान बाहर फेंक दिया गया चौकी इंचार्ज द्वारा जबरदस्ती अपना ताला लगा दिया तथा असामाजिक तत्वों द्वारा निंदनीय कार्य करके केंद्र सरकार और राज्य सरकार की छवि धूमिल करने तथा माहौल बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है इस घटना से बदायूं में ही नहीं बल्कि पूरे देश प्रदेश में भगवान बुद्ध पर आस्था रखने वाले लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और हमारी प्रशासन से यह मांग है की चौकी इंचार्ज जवाहरपुर और इंस्पेक्टर को निलंबित कर कठोर भाई कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में भगवान बुद्ध की मानने वाले लोगों के साथ ऐसा खिलवाड़ ना किया जाए इस मौके पर सिर्फ शरण शाह के नरेंद्र शाह के जिला पंचायत कमलेश शक नीरज शाह के सूबेदार मेजर राजवीर शाह के जतिन साहब के अन्य बौद्ध धर्म के अनुयाई उपस्थित रहे

पेयजल योजना और गांव की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर जताई नाराजगी

फरूर्खाबाद ( मंडलायुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता द्वारा निमार्णाधीन भूलनपुर चिरपुरा पेयजल योजना व सिचाई विभाग के निमार्णाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त द्वारा पेयजल योजना से लाभान्वित हो रहे गाँवो की जानकारी प्राप्त की गई व चिरपुरा गाँव पहूँचकर पेयजल योजना के तहत स्थापित किये गये नलों की लीकेज व क्वालिटी को देख गया व गाँवो की गलियों के रेस्ट्रोरेशन की गुडवत्ता चेक की गई, गुडवत्ता सही न पाये जाने पर नाराजगी जताई व अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को गुडवत्ता सही कराने के लिये निर्देशित किया।

इसके बाद मंडलायुक्त द्वारा सिंचाई विभाग पहुँचकर निमार्णाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया, मंडलायुक्त द्वारा प्रयुक्त की जा रही ईटो की गुडवत्ता चेक की गई जो सही पाई गई। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी,डी0डी0ओ0 व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

विजय दिवस की 53 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के परिजन किए गए सम्मानित

फर्रुखाबाद l मंगलवार को जिला सेनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रोहित की अयक्षता में कार्यालय परिसर में भारत-पाक 1971 के युद्र में भारत को मिली ऐतिहासिक विजय की 53 वीं वर्षगाठ पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। भारत -पाक 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में शहीद स्मारक पर सभी नागरिक पूर्व सैनिकों द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजलि अर्पित की गई। युद्ध में शहीद की पत्नियों (वीरनारी) श्रीमती सरला देवी पत्नी शहीद सिपाही छुटकुन्नू श्रीमती कमलेश कुमारी पत्नी शहीद सिपाही छोटे सिह श्रीमती सरवत्तादेवी पत्नी शहीद सिपाही दाताराम श्रीमती दयारानी पत्नी शहीद गार्डसमैन हीरालाल श्रीमती शान्ती देवी पत्नी शहीद नासू खुशीराम को साल उडाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमान्डर (अ०प्रा०) नवीन कटियार, कर्नल सीन्द्रः सिंह (अ०ग्रा०) भूतपूर्व सैनिक मडल सह संयोजक बीरेन्द सिंह राठौर आनरेरी कैप्टन उदयराज सिंह, ए०के दीक्षित सूबेदार राजेन्द्र सिंह (अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा संघ) सहित लगभग 70 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी (अ०प्रा०) ने सभी आगुन्तकों को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए जलपान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

मंडलायुक्त को गाँवो की गलियों के रेस्ट्रोरेशन की गुणवत्ता नहीं मिली सही


अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग को लगाई फटकार,गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश

फर्रूखाबाद। मंडलायुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता द्वारा फर्रूखाबाद पहुँचकर निर्माणाधीन भूलनपुर चिरपुरा पेयजल योजना व सिचाई विभाग के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

मंडलायुक्त द्वारा पेयजल योजना से लाभान्वित हो रहे गाँवो की जानकारी प्राप्त की गई व चिरपुरा गाँव पहुंचकर पेयजल योजना के तहत स्थापित किये गये नलों की लीकेज व क्वालिटी को देख गया व गाँवो की गलियों के रेस्ट्रोरेशन की गुणवत्ता चेक की गई। गुणवत्ता सही न पाये जाने पर नाराजगी जताई व अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को गुणवत्ता सही कराने के लिये निर्देशित किया।

इसके बाद मंडलायुक्त द्वारा सिंचाई विभाग पहुँचकर निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया ।मंडलायुक्त द्वारा प्रयुक्त की जा रही ईंटों की गुणवत्ता चेक की गई जो सही पाई गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी,डी0डी0ओ0 व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे थाने

फर्रूखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष दीपू राठौर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार दोपहर थानाध्यक्ष को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार दोपहर भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष दीपू राठौर अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना नवाबगंज में पहुचकर चौदह दिन पूर्व जनपद गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद 129 आंदोलनकारी किसानों के विरोध में गिरफ्तारी देने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जेल में बंद किसानों की ससम्मान रिहाई, नगरपंचायत नवाबगंज को तहसील घोषित करने, फर्रुखाबाद से नवाबगंज होते हुए रोडवेज बसों का संचालन करने, रेलवे अंडरपासो में जगह जगह हए गड्ढो की मरम्मत कराने, मोहम्मदाबाद संकिसा रोड के किनारे लगे बिजली के खंबे को पीछे हटाकर लगवाने व कायमगंज से चीनी मिल तक रोड की मरम्मत कराए जाने के संबंध में छह सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को सौंपा। जिसमे अलीकायम, ज्ञानेश राजपूत, धर्मेन्द्र मिश्रा, नजमुद्दीन, राजकुमार, सत्यवीर, सुरजीत पाल, सुरेश पाल, दशरथ पाल सहित कार्यकर्ता रहे।

ट्रैक्टर से टकराई मरीज को कानपुर ले जा रही एंबुलेंस,पांच घायल

फर्रूखाबाद। फतेहगढ़ से मरीज लेकर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस ट्रैक्टर में जा घुसी जिससे जोरदार टक्कर होने से मरीज सहित पांच लोग घायल हो गए ।सोमवार रात फतेहगढ़ से मरीज लेकर कानपुर की ओर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस कमालगंज क्षेत्र के गांव शेखपुर रूस्तमपुर क्रॉसिंग के पास ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई ।हादसे में एंबुलेंस सवार फतेहगढ़ कोतवाली के नगला कूटरा निवासी मरीज विनय कुमार 29 वर्ष, उनके पिता अनार सिंह 55 वर्ष, पत्नी रूबी 29 वर्ष, बहन छाया 28 वर्ष, मामा राजकुमार 45 वर्ष घायल हो गए। घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। राहगीर की मदद से एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर मानसिंह ने उपचार के बाद घायल विनय व राजकुमार को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रूबी ने बताया विनय को भगंदर का ऑपरेशन हुआ था इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई तो मंगलवार को सेंटर जेल के निकट तुलसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।हालत में सुधार न होने पर कानपुर ले जा रहे थे घटना के बाद दूसरी प्राइवेट एंबुलेंस पहुंची लेकिन परिजन मरीज को निजी एंबुलेंस से नहीं ले गए ।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

जंगली जानवर के पंजा देखकर दहशत में हैं ग्रामीण

फर्रुखाबाद l जंगली जानवर आने की चहल कदमी से एक बार फिर ग्रामीण खासे दहशत में है l थाना कमालगंज क्षेत्र के नसरतपुर गांव में जंगली जानवर की चहल कदमी से ग्रामीण भयभीत हैं lग्रामीणों ने देर रात जंगली जानवर आने की पुलिस को सूचना दी थी l ग्रामीणों ने सुबह खेतों में जंगली जानवर के पंजों के निशान देखे थे l ग्रामीणों ने गांव की मस्जिद से जंगली जानवर आने का ऐलान कराया था l जंगली जानवर के पंजों के निशान सुबह देखकर फैली दहशत फैल गई l ग्रामीणों ने वन विभाग व थाना पुलिस को सूचना दी l सूचना के बाद भी वन विभाग और थाना पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची l

बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, आए दिन बंदर कर रहे आक्रमण

फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सादिकपुर के गांव शुक्रुल्लापुर में इस समय बंदरों के आतंक से ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। आए दिन बंदर किसी न किसी ग्रामीण को काट लेते हैं जिससे ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है।

गांव के ही देव सिंह पुत्र बदन सिंह के बालक को छत से बंदरों ने गिरा दिया जिससे सिर में लगभग 8 से 10 टांके आए। बच्चे की हालत खराब होने पर उसका अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया ।शुक्रुल्लाहपुर ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि यह तो स्थिति रोज की बन गई है ।

आए दिन किसी न किसी को बंदर घायल कर रहे हैं, काट रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली है कि बीते 24 दिन के अंदर तीन औरतों को बंदरों ने घायल किया है ।आंगनवाड़ी कार्यकत्री कमलेश कुमारी का मोबाइल फोन ले जाकर पेड़ से नीचे गिरा दिया जिससे उनका मोबाइल चकनाचूर हो गया। यहां के किसानों ने जानकारी दी है कि कुछ लोग बाहर से गाड़ियों द्वारा हमारे यहां बंदरों को छोड़ गए हैं जिन में काफी ज्यादा बंदर आतंक मचाने वाले हैं। वह हर किसी पर वार करते हैं। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बंदरों द्वारा हमारे खेतों में काफी नुकसान किया जा रहा है जिससे हमको फसल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

जब हम उन बंदरों को भागने जाते हैं तो वह बंदर हमला कर देते हैं। किसान सुखवासी कठेरिया, करू बाथम, दिनेश मिश्रा, मुकेश आदि लोगों ने बताया कि बंदरों का इतना खौफ है कि अपनी फसलों को बचना मुश्किल है। सभी ग्रामीण और किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह गांव को बंदरों के आतंक से मुक्त कराएं जिससे वह लोग चैन की सांस ले सके।

लुटेरों ने बाइक में लात मार कर की लूटपाट,दो आरोपी गिरफ्तार एसपी ने किया घटना का खुलासा

फर्रुखाबाद । बाइक सवार लुटेरों ने चलती बाइक में लात मार दी जिससे बाइक सवार गिर पड़ा बाइक सवार के गिरते ही तमंचा लगाकर लुटेरे ने उसके पास रखी नकदी सहित मकान व दुकान के कागजात और चाबियां लूट कर ले गए l पीड़ित ने घटना की तहरीर देकर थाना कपिल में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

सोमवार को घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया । पुलिस अधीक्षक में घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा के साथ मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार थे तभी पीड़ित की चलती बाइक में लात मार दी जिससे बाइक सहित नीचे गिर गया नीचे गिरते ही आरोपियों ने गाली गलौज और तमंचा लगाकर उसके पास रखें 27 000 हजार रुपए बाइक आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस दुकान मकान की चाबियां लूट कर ले गए ।

पीड़ित ने थाना कंपिल में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि अपना घर चलाने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते हैं और आपस में जो मिलता है बांट लेते हैं आरोपी संदीप शाक्य पुत्र नेम सिंह शाक्य निवासी अंगदपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा सुमित पुत्र कृष्णपाल यादव निवासी पहलादपुर थाना जैथरा जनपद एटा ने बाइक का पीछा करके पप्पू यादव की मार्केट के निकट बाइक सवार की बाइक में लात मार धक्का मार दिया और उसके नीचे गिरते ही तमंचा दिखाकर मारपीट की और उसके पास रखें नकदी छीनकर ले गए एसपी ने बताया कि संदीप व सुमित ने लुटे हुए रुपए में से आपस में आध आध रुपए बाट लिए और बाइक एक व्यक्ति देकर चला गया ।

इस घटना का थाना कंपिल पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी l पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, उप निरीक्षक उदयवीर सिंह हेड कांस्टेबल इसरार अहमद संजय कुमार मुनेंद्र कुमार सर्पनाथ टीम सर्विलांस टीम के उप निरीक्षक विशेष कुमार हेड कांस्टेबल करण यादव संदीप राव सत्येंद्र चौहान अनुराग कुमार और एस ओ जी पुलिस टीम के उप निरीक्षक सचिन सिंह चौधरी राजेश राय गजराज सिंह हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह दिव्यांशु विकास चंद्र विनोद कुमार और चालक सूरज कुमार मौजूद रहे ।