कांग्रेसी नेता हाऊस अरेट भाजपा सरकार की किरकिरी

अमेठी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर आगामी 18 दिसम्बर 2024 को लखनऊ के विधान सभा का घेराव करने का ऐलान किया। जिसकी खबर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बौखला गयी है। यूपी के काग्रेस नेताओ और सक्रिय काग्रेस नेताओ को "हाऊस अरेट " पुलिस प्रशासन करने मे जुटा है। जिस खबर से आम जनमानस अक्रोशित हो चला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारतीय संविधान को तोडने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। जिस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आगामी 18 दिसम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश के बिधान सभा का घेराव करने का आह्वान किया है।

जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को काग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल को दोपहर के समय" हाऊस अरेट " की खबर रही । कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल, ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे,युवा कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,कांग्रेस युवा प्रदेश महासचिव प्रांजल तिवारी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रेम नारायण तिवारी आदि दर्जनो को" हाऊस अरेट " की खबर है। जबकि कांग्रेस के सक्रिय नेताओ ने पुलिस प्रशासन के हरकत के पहले अमेठी जिले को छोड चुके है। और विधान सभा के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे है। फिर इस कार्यक्रम से भाजपा सरकार की नीद हराम हो चली है।

*21 दारोगा को पुलिस लाइन से थानों में किया तैनात*

अमेठी- जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात 21 दरोगा को थानों में तैनाती दे दी है। इसके साथ ही दो चौकी प्रभारी सहित चार उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है।

एसपी अनूप सिंह ने पुलिस लाइन से दरोगा रामनरेश यादव को जायस, हरिश्चंद्र को जगदीशपुर, अभिमन्यु सिंह को पीपरपुर व चंद्रभूषण सिंह को जगदीशपुर थाने में तैनाती दी है। इसी तरह सुरजीत सोनकर को विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात किया है। दिलीप कुमार को जामो, अशोक कुमार पांडेय, राजेश कुमार शुक्ल व विनय कुमार मिश्र को अमेठी, सतीश चंद्र को बाजाशुकुल, कुंवर सिंह को शिवरतनगंज थाने में तैनात किया गया है।लालाराम पाल को भाले सुल्तान शहीद स्मारक, विजय सिंह को पीपरपुर, चंद्रभान राय को मुंशीगंज, कृष्ण मोहन मिश्र को इन्हौना थाने में तैनात किया है। रामदयाल वर्मा को कमरौली, राजकुमार सिंह को संग्रामपुर, सैयाम बाबू खां को मोहनगंज, मुकेश कुमार को मुसाफिरखाना, विवेक सिंह को गौरीगंज और शेषधर शुक्ल को फुरसतगंज थाने में तैनात किया है।

लक्ष्मण सिंह चंदेल को कमरौली थाने की शंकरगंज चौकी प्रभारी, अतेंद्र प्रताप सिंह को पीपरपुर से बहादुरपुर चौकी प्रभारी और सोमललाल को कमरौली थाने से हटाकर सित्थ पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। सित्थन चौकी प्रभारी रामजी को कमरौली और शंकरगंज चौकी प्रभारी को मोहनगंज थाने में तैनाती दी है। एसपी ने सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

धरने पर बैठी गैंगरेप पीड़िता

अमेठी। योगी राज में अमेठी पुलिस की हकीकत बयान करती गैंग रेप पीड़िता धरने पर बैठी है। अमेठी कप्तान से न्याय की गुजारिश करती पीड़िता को मिशन शक्ति का ढोंग करने वाली अमेठी पुलिस से न्याय नहीं मिल रहा है । महीने भर से दर बदर भटकने के पश्चात अमेठी पुलिस का वर्तमान चेहरा दिखाती गैंग रेप पीड़िता को आखिरकार न्याय ना मिलने पर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा ।

 मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के साथ रेप के पश्चात पंकज यादव पुत्र राम सहाय निवासी मठिया सरैया थाना अमेठी ने 12 मार्च 2020 को उसके निवास पर बलात्कार किया। प्रार्थनी को मुंह ना खोलने की धमकी दी और शादी का झांसा देकर तबसे लगातार बलात्कार करता रहा। इसके पश्चात 2 नवंबर 2024 को शादी से मुकर गया तथा प्रार्थनी रोती गिड़गिड़ाती रही अपनी इज्जत का हवाला देती रही । जिस पर आरोपी ने पीड़िता को बुलाकर अपने दोस्त रविन्द्र कुमार पुत्र राम नरेश निवासी राय देय पुर के साथ मिलकर 12 नवंबर 2024 को रायदय पुर पर रविन्द्र की फर्नीचर की दुकान पर जबरन दोनों ने मिल कर पीड़िता का गैंग रेप किया। पीड़िता ने कई बार अमेठी थाने वा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं जनपद अमेठी में न्याय किस कदर महंगा हो गया है।

भगवान की बाल लीलाओं ने जगत का कल्याण किया

भेंटुआ के थौरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक आचार्य उमेश त्रिपाठी जी ने अमर कथा के पांचवें दिन भगवान के बाल लीलाओं का सविस्तार वर्णन किया राक्षसी पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए आचार्य ने कहा कि पूतना राक्षसी भगवान श्रीकृष्ण को जहरीली दूध स्तनपान कराने गई थी लेकिन भगवान अपनी माया से राक्षसी का वध कर संसार का कल्याण किया।गाय के गोबर और गाय मूत्र से स्नान करके गाय के गोबर को भी इनकी बाल लीलाओं ने पवित्र बनाया।

आज कोई भी शुभ काम में गाय के गोबर से लीपकर शुद्ध कर दिया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के मिट्टी खाने वाले चरित्र का वर्णन करते आचार्य ने कहा कि गोप बालकों ने जाकर यशोदा माता ने बताया कि मां तेरा लल्ला ने मिट्टी खाई है। यशोदा मैया हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आईं।और भगवान का मुख खुलवाया तो यशोदा मैया ने देखा कि मुख में चर-अचर सम्पूर्ण जगत विद्दमान है। आकाश, दिशाएं,पहाड़, द्वीप, समुद्रो के सहित सारी पृथ्वी,बहने वाली वायु ,वैद्युत, अग्नि, चंद्रमा,और तारों के साथ सम्पूर्ण ज्योतिर्मण्डल,जल,तेज अर्थात प्रकृति, महत्त्व, अंहकार, देवगण, इंद्रियां मन बुद्धि त्रिगुण जीव काल कर्म प्रारब्ध आदि तत्व की मूर्ति,दिखने लगी।इसी प्रकार भगवान की इसी लीला में भारतवर्ष को जम्बूद्वीप से जाना जाने लगा।इसी बाल लीलाओं में यशोदा मैया को भगवान की पहचान हुई। ब्रज वासियों ने इंद्र को छोड़ कर गिर्राज की पूजा करने लगे इसपर कुपित होकर ब्रजवासियों पर मूसलाधार वर्षा की ।तब भगवान श्रीकृष्ण ने गिर्राज को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इंद्र का मान मर्दन किया।तब भगवान से इंद्र ने क्षमा मांगी।इसी प्रकार और कई प्रसंगों का वर्णन भागवत कथा के माध्यम से सुनाया गया।कथा के पांचवें दिन मुख्य यजमान कमलेश सिंह वीरेंद्र सिंह सहित परिजन व क्षेत्र वासी पवित्र पंडाल में आकर अमरकथा के पांचवें दिन भगवान की बाल लीलाओं का आनंद लिया।

सोनिया गांधी के जन्म दिन पर लोगों ने किया रक्तदान

अमेठी। त्याग तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति पूर्ब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के 78वें जन्मदिन पर अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई मे केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज के राजीव गाँधी सभागार के सामने केक काटकर सोनिया के दीघार्यु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा सैकड़ों कांग्रेस लोगों ने एक दूसरे को केक व लड्डू खिलाया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हम सबकी प्रेरणा सोनिया गाँधी का जन्मदिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस दिन को सामाजिक सदभावना दिवस के रुप में मनाने का निश्चय किया था । इस अवसर पर आज संजय गाँधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी में

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सिंघल ने दर्जनों साथियो के साथ रक्तदान किया जिसमे जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,अनिल सिंह,अर्जुन पासी,शुभम सिंह,रामबरन कश्यप,आशीष यादव,राघवराम मिश्र, दीपक आर्य,स्माइल, अशोक शुक्ला, देवमणि तिवारी ने रक्तदान किया।

वन स्टॉप सेन्टर द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर में आयोजित हुआ कन्याजन्मोत्सव

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया आज दिनांक 09.12.2024 को संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर, गौरीगंज में मिशन शक्ति फेज -5 एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला कल्याण विभाग अमेठी /वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में जन्मी नवजात सभी बालिकाओं का स्वागत के साथ ही अभिभावको को बेवी किट तथा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि कन्या जन्मोत्सव मुख्य रूप से बेटियों के महत्व और सम्मान को समझने तथा समाज में उनकी भूमिका को प्रोत्साहित करने के लिये मनाया जाता है। यह उत्सव बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त भेद-भाव को दूर करना है। इसके माध्यम से बेटियों को समान अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान का संदेश दिया जाता है। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जन्म से लेकर शिक्षा एवं विवाह तक साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से महिलाओ को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे मौजूद वन स्टॉप सेन्टर से गायत्री देवी (केन्द्र प्रबंधक), किरन सिंह (काउंसलर) अंतिमा शुक्ला, एवं महिलाये उपस्थित रहीं।

बकाया कर जमा कराने के लिए ई-रिक्शा डीलर्स व वित्तपोषक सहित बैठक का किया गया आयोजन

अमेठी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि आज जनपद के उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के तहत अधिकाधिक बकाया कर जमा कराने के उद्देश्य से ई-रिक्शा डीलर्स तथा वित्तपोषकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में एकमुश्त शास्ति समाधान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को अधिक से अधिक वाहन स्वामियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उपस्थित डीलर्स द्वारा विक्रीत बकाये कर के ई-रिक्शा स्वामियों को अपने स्तर से सम्पर्क स्थापित करते हुये बकाया कर जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि वित्तपोषकों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा वित्तपोषित व लोन किस्त न जमा करने के कारण जिन वाहनों को उनके द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है।

उनकी सूची यथाशीघ्र कार्यालय को उपलब्ध करायें तथा कब्जे में ली गयी ऐसी समस्त वाहनों के बकाये कर को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुये कार्यालय में यथाशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 289 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

अमेठी। गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए उ0प्र0 शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसमें ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं।

उन परिवारों हेतु सरकार द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थ जीवन की स्थापना हेतु उपहार भी प्रदान किये जाते हैं। इस क्रम में जनपद में आज विकास खण्ड परिसर सिंहपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 289 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि आज 06 विकास खण्डों क्रमशः तिलोई, सिंहपुर, बहादुरपुर, गौरीगंज, जामों व शाहगढ़ में 289 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें 238 हिन्दू तथा 51 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

उक्त योजनान्तर्गत उ0प्र0 सरकार द्वारा रू0 51000 प्रति युगल धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें से रू0 35000 कन्या (वधू) के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली व गृहस्थी की स्थापना हेतु उसके बैंक खाते में अन्तरित का जाती है एवं रू0 10000 की उपहार सामग्री वर-वधू को प्रदान की जाती है तथा रू0 6000 की धनराशि समारोह के आयोजन को भव्यता प्रदान करने में व्यय किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर, निर्धन एवं जरूरतमन्द को लाभान्वित होंगे जिसमें गरीब परिवार के युगलों के विवाह हेतु वैवाहिक उपहार सामग्री यथा-कपड़े, चांदी की बिछिया व पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट एवं दीवार घड़ी आदि प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ राज्य के गरीब परिवार की विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला को मिलेगा जिसके तहत सभी धर्मों, समुदायों/वर्गों को लाभ प्रदान किया जाता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड तय किये हैं जिसके आधार पर जोड़ों को योजना से लाभान्वित किया जायेगा यथा-आवेदक उ0प्र का मूल निवासी हों, कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमन्द हों, परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रू0 2 लाख हो, वधु की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वर की आयु विवाह की तिथि को 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो।

आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा व विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। उक्त कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा नवदम्पत्तियों को सपरिवार शुभकामनाएं व बधाई दी गई।

इस अवसर पर ब्लॉक जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, मा0 ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, मा0 ब्लॉक प्रमुख सिंहपुर अंकित पासी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, खंड विकास अधिकारी सिंहपुर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला आयुष समिति की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयुष समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपलब्ध धनराशि एवं व्यय धनराशि की समीक्षा की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आयुष विभाग के निर्माणाधीन आयुष चिकित्सालयों, चिकित्सालयों के उच्चीकरण तथा इंफ्रास्ट्रक्चर की भौतिक प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर/प्रतिष्ठानो पर छापेमारी कर सैंपल एकत्रित कर जांच करने के निर्देश दिए एवं रजिस्टर लाइसेंस की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सालयों में मरीज हेतु समस्त मूलभूत सुविधाएं एवं आवश्यक दवावों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही जो भी चिकित्सालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनको समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनको हैंडोवर कराया जाए जिससे कि आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।

जिलाधिकारी ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं निगरानी करते हुए टीम गठित कर छापेमारी, मूलभूत सुविधाओं इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शारदन, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़गांव तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैय्या अमेठी में संचलित हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में योग एवं आयुष विद्या को आधिकाधिक जनसुलभ बनाने हेतु नगरीय क्षेत्र में, पार्कों में, आवास विकास एवं नगर विकास विभाग के सहयोग से योग सत्र का संचालन किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 18 आयुर्वेद चिकित्सालय तथा 9 यूनानी चिकित्सालय संचालित हैं। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए कहा कि आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में अंशकालिक योग प्रशिक्षक महिला के 5 पद पद रिक्त हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही कर रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती के निर्देश दिए। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने कहा कि आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन एवं गर्भावस्था की नि:शुल्क जांच की जा जाती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आयुष समिति के समस्त सदस्य एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

*बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर सीएमओ ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ।*

09 से 13 दिसंबर तक टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की ड्रॉप

अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में पल्स पोलियो अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमओ ने बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई। उन्होंने बताया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसका आज शुभारंभ किया है।

उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में 1157 बूथों पर कुल 305089 लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी हैं, इसके उपरांत 09 से 13 दिसंबर तक घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छूटे हुए बच्चों को 16 दिसंबर को दवाई पिलाई जाएगी। इस दौरान जिला सर्विलांस अधिकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ जकारिया, अधीक्षक डॉ अभिषेक शुक्ला, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सीबी सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।