विजय दिवस की 53 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के परिजन किए गए सम्मानित
फर्रुखाबाद l मंगलवार को जिला सेनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रोहित की अयक्षता में कार्यालय परिसर में भारत-पाक 1971 के युद्र में भारत को मिली ऐतिहासिक विजय की 53 वीं वर्षगाठ पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। भारत -पाक 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में शहीद स्मारक पर सभी नागरिक पूर्व सैनिकों द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजलि अर्पित की गई। युद्ध में शहीद की पत्नियों (वीरनारी) श्रीमती सरला देवी पत्नी शहीद सिपाही छुटकुन्नू श्रीमती कमलेश कुमारी पत्नी शहीद सिपाही छोटे सिह श्रीमती सरवत्तादेवी पत्नी शहीद सिपाही दाताराम श्रीमती दयारानी पत्नी शहीद गार्डसमैन हीरालाल श्रीमती शान्ती देवी पत्नी शहीद नासू खुशीराम को साल उडाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमान्डर (अ०प्रा०) नवीन कटियार, कर्नल सीन्द्रः सिंह (अ०ग्रा०) भूतपूर्व सैनिक मडल सह संयोजक बीरेन्द सिंह राठौर आनरेरी कैप्टन उदयराज सिंह, ए०के दीक्षित सूबेदार राजेन्द्र सिंह (अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा संघ) सहित लगभग 70 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी (अ०प्रा०) ने सभी आगुन्तकों को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए जलपान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
Dec 17 2024, 18:51