भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे थाने
फर्रूखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष दीपू राठौर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार दोपहर थानाध्यक्ष को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार दोपहर भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष दीपू राठौर अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना नवाबगंज में पहुचकर चौदह दिन पूर्व जनपद गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद 129 आंदोलनकारी किसानों के विरोध में गिरफ्तारी देने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जेल में बंद किसानों की ससम्मान रिहाई, नगरपंचायत नवाबगंज को तहसील घोषित करने, फर्रुखाबाद से नवाबगंज होते हुए रोडवेज बसों का संचालन करने, रेलवे अंडरपासो में जगह जगह हए गड्ढो की मरम्मत कराने, मोहम्मदाबाद संकिसा रोड के किनारे लगे बिजली के खंबे को पीछे हटाकर लगवाने व कायमगंज से चीनी मिल तक रोड की मरम्मत कराए जाने के संबंध में छह सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को सौंपा। जिसमे अलीकायम, ज्ञानेश राजपूत, धर्मेन्द्र मिश्रा, नजमुद्दीन, राजकुमार, सत्यवीर, सुरजीत पाल, सुरेश पाल, दशरथ पाल सहित कार्यकर्ता रहे।
Dec 17 2024, 17:26