शुगर लेवल कम करने के लिए पिएं इन सब्जियों का जूस,बढ़ा हुआ शुगर लेवल तुरंत हो जाएगा कम
सर्दियों के मौसम में डायबिटीज के मरीजों को अपनी सेहत और खान-पान का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए. दुनिया भर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं।डायबिटीज की बीमारी में मरीजों को उनका ब्लड शुगर लेवल अंडर कंट्रोल रखना सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि, ब्लड शुगर में होनेवाले उतार चढ़ाव डायबिटीज मरीजों की कॉम्प्लिकेशन्स को बढ़ा सकते हैं।
ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकने के लिए लोगों को अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत पड़ती है क्योंकि आप जो कुछ भी खाते या पीते हैं उससे आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है। वहीं, कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं जिनका जूस बनाकर पीने से आपका ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहता है। आइए जानें उन सब्जियों के बारे में
लौकी का रस
सर्दियों में आप लौकी का जूस भी पी सकते हैं जिससे आपका ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखने में आसानी हो सकती है। आप इसके लिए आधे से एक गिलास लौकी का जूस पी सकते हैं।
करेले का जूस
डायबिटीज पेशेंट्स के लिए करेला का जूस गुणकारी होता है। आप इस हरी सब्जी का जूस बनाकर रोजाना पी सकते हैं। इससे ना केवल शुगर लेवल कम होता है बल्कि, यह शरीर में बैठे टॉक्सिंस को भी साफ कर देता है। करेले का जूस पीने से इंसुलिन सेंसिटिविटी भी सुधरती है।
पेठे की सब्जी का जूस
जिन लोगों का शुगर लेवल अनियंत्रित रहता है वे पेठे की सब्जी का जूस पी सकते हैं। इस जूस को पीने से आपका शुगर लेवल आसानी से कम हो सकता है।
आंवले का जूस
डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए आंवले का सेवन बहुत लाभकारी माना जाता है। आप डायबिटीज में आंवला और एलोवेरा का जूस मिक्स करके पी सकते हैं। इससे आपको सर्दियों में बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल को कम रखने में आसानी हो सकती है।
ककड़ी का जूस
ककड़ी डाइटरी फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होता है। ककड़ी का जूस पीने से आपका ब्लड शुगर लेवल कम रहता है।
Dec 13 2024, 10:13