कल की बारिश के बाद झारखंड के 14 जिलों में छाया घना कोहरा , बढ़ी ठिठुरन


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची : झारखंड में सोमवार पंप को हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि 14 जिलों में अभी कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को उत्तरी और दक्षिणी-पूर्वी झारखंड के जिलों में सुबह में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा.

3 दिन में तापमान में आएगी 5 डिग्री की गिरावट

बाद में आसमान साफ हो जाएगा. अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा. तापमान में गिरावट के बाद 2 दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है पश्चिमी विक्षोभ

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना पश्चिमी विक्षोभ अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पाकिस्तान और उससे सटे इलाके में है. पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में भी यह देखा जा रहा है. झारखंड में इसके असर से कई जगहों पर बारिश हुई.

गिरिडीह में हुई सबसे अधिक 14.2 मिलीमीटर वर्षा

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. गिरिडीह जिले में सबसे अधिक 14.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. कोनेर में भी 11.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो थर्मल में दर्ज किया गया.

झारखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो में

सरायकेला का उच्चतम तापमान 29.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जबकि बोकारो का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. रांची का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा.

इन 14 जिलों में सबसे अधिक कोहरे का अलर्ट

गढ़वा

पलामू

चतरा

हजारीबाग

कोडरमा

गिरिडीह

देवघर

दुमका

गोड्डा

साहिबगंज

पाकुड़

सरायकेला-खरसावां

पश्चिमी सिंहभूम

पूर्वी सिंहभूम

रांची में बारिश शुरू, मौसम विभाग ने कहा- घटेगा तापमान, सताएगी ठंड

दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज का मौसम भी कल जैसा ही रहेगा

पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रांची समेत झारखंड के कई जिलों में हुई झमाझम वर्षा।

रांची के पास इस हिल स्टेशन को देख भूल जाएंगे जम्मू-कश्मीर को। बेमौसम बारिश से कनकनी और धुंध के कारण आधा दर्जन से अधिक विमान नहीं उड़े।

राज्यपाल संतोष गंगवार IIT-ISM धनबाद के 99वें स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को धनबाद आईआईटी-आईएसएम पहुंचे. जहां उन्हें जिला पुलिस के द्वारा कैंपस परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 वे आईआईटी-आईएसएम के 99वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बता दें कि आज ही के दिन साल 1926 में 22 छात्रों और 3 शिक्षकों के साथ भारतीय खनि विद्यापीठ की शुरुआत हुई थी.

इसके बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल के द्वारा देशभर में बेहतर कार्य करने वाले पूर्ववर्ती छात्रों और फेकल्टी को सम्मानित किया गया. 

इस मंच पर चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद, निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, दुर्गापूर स्टील प्लांट के निदेशक प्रो. बीपी सिंह मंच पर मौजूद रहे.

IIT-ISM धनबाद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार

राज्यपाल ने कहा कि IIT-ISM पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़कर देश के विकास के लिए तकनीकी रूप से देश को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है. 

इसके लिए ये संस्थान साधुवाद का पात्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. जब से पीएम मोदी आये हैं देश में तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है. आप सभी विकसित भारत के दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. समाज में बदलाव लाने के लिए जो होना चाहिए वो आप लोग कर रहे हैं.

आईआईटी-आईएसएम की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में इनोवेटर्स और बड़े समाज सुधारक पैदा करने के लिए आईआईटी प्रयत्नशील है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अपनी शिक्षा का उपयोग करें. विकसित भारत तभी संभव है जब सभी अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे. झारखंड के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों की प्रतिभा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता, हमारा लक्ष्य विकसित भारत है उसमें आपकी भमिका महत्वपूर्ण है.

झारखंड विधानसभा में अलग अंदाज में दाखिल हुए नवनिर्वाचित विधायक


Image 2Image 3Image 4Image 5

पहली बार शपथ लेंगे 20 विधायक, जाने और क्या कुछ होगा खास?

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा के पहले सत्र का आज सोमवार को आगाज हो गया। सत्र चार दिन तक चलेगा। पहले दिन निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाए। जयराम महतो सहित पहली बार निर्वाचित 20 सदस्यों के लिए विधानसभा एक नया अनुभव होगा।

डुमरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता जयराम महतो आज अलग अंदाज में झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में दाखिल हुए। 4 दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन शर्ट-पैंट और सफेद रंग की जैकेट में जब जयराम महतो विधानसभा पहुंचे, तो वह नंगे पैर थे। साथ ही सभी विधायकों ने लोकतंत्र के इस मंदिर विधानसभा में प्रवेश करने से पहले चौखट को प्रणाम कर अंदर प्रवेश किया।

झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं होगा, क्योंकि अभी तक प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है। भाजपा कोटे 7वी बार विधायक बने सीपी सिंह ने कहा कि अब मैं 8वीं बार विधायक का चुनाव नहीं लड़ूंगा। वही दूसरे दिन 10 दिसंबर को विधायकों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।

पढ़ाई में पैसा बाधक ना हो उसके लिए हेमंत सरकार द्वारा शुरू की गयी गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लेना हुआ आसान, जानिये कैसे...?

Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड डेस्क 

हेमंत सोरेन सरकार ने छात्रों के लिए गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना शुरू की है. ताकि उनकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई में पैसा बाधक बाधक न बने. इसके लिए सरकार आपको 15 लाख रुपये तक का लोन देगी. इसमें से 4 लाख रुपये तो आपको बिना किसी ब्याज के मिलेंगे. हालांकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको राज्य का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. इसमें आपको बहुत ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी.

किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

हेमंत सरकार द्वारा लागू गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको कई दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी. इसमें आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती है.

कैसे कर सकते हैं आवेदन

जो भी छात्र गुरू क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपके लिए अगली विंडो खुलेगी जहां आपको मांगी गयी जानकारी सही सही भरना होगा. सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको योजना का लाभ मिल जाएगा. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको झारखंड के मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से 12 वीं तक की पढ़ाई होना अनिवार्य है.

नियमों में की गयी थोड़ी सी बदलाव

अब इस अर्हता लाभ लेने के लिए नियमों में थोड़ी से बदलाव की गयी है. अगर कोई छात्र उच्च शिक्षा लेने के लिए पहले से ही किसी बैंक से लोन ले रखा है तो भी वह गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकेगा. इसके लिए उसे सिर्फ पूर्व का लोन बंद कर संबंधित बैंक से एनओसी प्राप्त करना होगा. इसके बाद उसे उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक ऋण मिल सकेगा.

बदहाल है धनबाद का पिकनिक सपॉट मुनीडीह का भटिंडा फॉल,न तो हो रही है यहां साफ सफाई और नही देख रेख




					
Image 2Image 3Image 4Image 5


दिसंबर का पहला सप्ताह खत्म होने को है. ऐसे में एक ओर जहां लोग पुराने साल की विदाई और नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये हैं, वहीं राज्यस्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त धनबाद कोयलांचल का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट मुनीडीह का भटिंडा फॉल बदहाल है. 

इसकी मुख्य वजह साफ-सफाई की कमी और देखरेख का अभाव है. ऐसे में फॉल के चारों ओर गंदगी फैली है. 

यहां झारखंड और पश्चिम बंगाल से आते हैं पर्यटक

भटिंडा फॉल में पर्यटकों के लिए पानी, बिजली, सीढ़ी, चेंजिंग रूम, शौचालय, झूला, पौधा, स्लाइडर, 25 से अधिक छतरी शेड, दो बड़ा खुला शेड एवं एक बड़ा हॉल समेत कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. झारखंड के अलावा यहां पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता और रखरखाव में कमी के कारण भटिंडा पहुंचने के बाद पर्यटकों का मन छोटा हो जाता है.

 बावजूद इसके भटिंडा फॉल का प्राकृतिक मनोरम दृश्य आज भी अलौकिक है. यह बरबस पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां का कलकल करता झरना और चट्टानों से गिरता पानी पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है. यूं तो यहां सालोंभर सैलानी आते हैं, लेकिन 25 दिसंबर से पूरी जनवरी यहां पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है.

कैसे पहुंचें भटिंडा फॉल

मुनीडीह का भटिंडा फॉल धनबाद मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर है. यहां आने के लिए धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क स्थित पुटकी थाना से मुनीडीह कोलियरी के रास्ते मुनीडीह बाजार के बाद शनि मंदिर से बायें पीसीसी रोड होते हुए या बालूडीह चौक से सीपीपी प्लांट के रास्ते टेटंगाबाद ( कारीटांड़ ) होकर आसानी से पहुंचा जा सकता है.

खरीदारी के लिए पुटकी और मुनीडीह बाजार ही एक मात्र विकल्प

अगर आप पिकनिक में खाने-पीने के सभी सामान साथ लाते हैं तो ठीक है, नहीं तो खाने-पीने या अन्य जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए पुटकी बाजार या मुनीडीह बाजार ही एक मात्र विकल्प है. भटिंडा में अस्थायी रूप से चाट चाउमीन, चाय, मिनरल वाटर आदि की दुकानें स्थानीय लोगों द्वारा लगायी जाती हैं. हालांकि अब यहां होटल भी खुल चुके हैं, जहां वेज/नॉन वेज खाना मिल जाएगा.

करायी जा रही है सफाई

बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष संदीप महतो ने बताया कि समिति की ओर से फॉल की सफाई करायी जा रही है. डेंजर जोन की बैरिकेडिंग समेत सौंदर्यीकरण का काम जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा. समिति के सदस्यों द्वारा बाइक एवं कार पार्किंग, फर्स्ट-एड, मोबाइल ट्रैफिक, फॉल के पास अलग-अलग स्थानों पर लाइफ जैकेट के साथ तीन गोताखोरों को सुबह से शाम तक तैनात किया जाता है. समिति के सचिव जेपी महतो ने कहा कि सफाई को ध्यान में रखते हुए यहां थर्माकोल के पत्तल और दोना आदि लाना मना है. उन्होंने सैलानियों से सहयोग की अपील की.

यहां जरा संभल कर रहें

फॉल के झरने में फिसलन है. ऐसे में फोटो खिंचवाने की होड़ न लगायें. फॉल के ऊपर सात खटिया नामक कुआं है, जो 30 फीट से ज्यादा गहरा है. यहां पानी का घुमाव है जो लोगों को गहरे पानी में ले जाता है. फॉल के पास मंदिर के नीचे स्थिर पानी भी डेंजर जोन की श्रेणी में है. यहां सावधान रहने की जरूरत है. अब तक कई हादसे हो चुके हैं.

पूर्वी टुंडी में गोली लगने से सिपाही की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: पूर्वी टुंडी में सोमवार की सुबह एक सिपाही को गोली लगने के बाद इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताया जाता है कि पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में सिपाही को गोली लगी थी। जिसके बाद सिपाही के सहकर्मियों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए SNMMCH में लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताते चले कि सिपाही पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में हवलदार के रूप में पदस्थापित है। मृतक हवलदार का नाम नंदकिशोर सिंह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राइफल साफ करने के दौरान गोली चली और गोली चल गई. गोली उसके सर पर लगी थी. जिससे सिपाही की मौत हो गयी. सूचना पाकर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम समेत अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंच चुके हैं।

झारखंड में पारा शिक्षकों का मानदेय 4 फीसदी बढ़ा, जनवरी से लागू

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची : झारखंड के 58 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के मानदेय में जनवरी 2025 से चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 2025, 2026 और 2027 तक बढ़ोतरी की राशि तय कर दी है।

मासिक मानदेय की गणना भी तय

इसमें 2027 में टेट पास पारा शिक्षकों को अधिकतम 27 हजार तक राशि मिलेगी, जबकि प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 20,160 रुपये मिलेंगे। अगर ये आकलन परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उन्हें 21,552 रुपये मिलेंगे। बता दें कि मानदेय में बढ़ोतरी जनवरी 2023 से ही होती आ रही है। चार फीसदी राशि बढ़ोतरी के साथ-साथ शिक्षा विभाग ने अगले तीन साल की मासिक मानदेय की गणना भी तय कर ली है। इसमें पूरे एक साल जनवरी से दिसंबर तक पारा शिक्षकों को कितना मानदेय मिलेगा इसका निर्धारण कर लिया गया है।

वर्तमान में जनवरी 2024 से छठी से 8वीं में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 24,300 और पहली से 5वीं वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 22,680 दिये जा रहे हैं। वहीं सिर्फ प्रशिक्षित (6-8) को 19,656, जबकि आकलन पास के बाद 21,008 रुपये दिये जा रहे हैं। इसके अलावा सिर्फ प्रशिक्षित (1-5) पारा शिक्षकों को 18,144 रुपये और आकलन परीक्षा पास करने वाले को 19,392 दिये जा रहे हैं।

अब कितना मानदेय मिलेगा

अब जनवरी 2025 से टेट पास पारा शिक्षक (6-8) को 25,200 रुपये और टेट पास पारा शिक्षक (1-5) को 23,530 रुपये दिये जाएंगे। वहीं, सिर्फ प्रशिक्षित (6-8) को 20,384 मिलेंगे। इसमें आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा सिर्फ प्रशिक्षित (1-5) पारा शिक्षक को 18,816 रुपये दिये जाएंगे, जबकि जो आकलन परीक्षा पास हैं, उन्हें 20,112 रुपये मिलेंगे। पारा शिक्षकों के मासिक मानदेय की गणना आकलन परीक्षा के परिणाम की तिथि 29 सितंबर 2023 के आधार पर की गई है।

बढ़ोतरी पर लगी थी रोक, नहीं हो सका भुगतान

पारा शिक्षकों के मानदेय में 2023 जनवरी से चार प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। 2024 में भी बढ़ोतरी हुई, लेकिन अगस्त-सितंबर महीने में बढ़ोतरी को रोक दिया गया। चार फीसदी वार्षिक मानदेय वृद्धि निर्धारण करने में विभिन्न जिलों में तकनीकी समस्या हुई थी। इसमें कुछ जिलों में बढ़ोतरी के बाद मानदेय अलग-अलग हो गए थे। इस वजह से इसे रोका गया था। वहीं, करीब पांच हजार पारा शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें 2023 और 2024 के चार-चार फीसदी मानदेय की वृद्धि का लाभ नहीं मिल सका है। नगर निगम क्षेत्रों के इन पारा शिक्षकों के लिए नियमावली में संशोधन हुआ, लेकिन झारखंड में चुनावों की वजह से अब तक न लागू हुआ और ही एरियर का भुगतान हुआ।

सुदेश महतो ने AJSU प्रत्याशियों के साथ बैठक के बाद BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा

Image 2Image 3Image 4Image 5

जयराम महतो और बांग्लादेशी फैक्टर से हुआ नुकसान

रांची : विधानसभा चुनाव में करारी हार को लेकर रविवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आजसू के प्रत्याशियों के साथ प्रदेश कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में हार के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक के बाद सुदेश महतो ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मीडिया के सामने खुलकर अपनी बातें रखी।

मीडिया से बात करते हुए सुदेश महतो ने चुनाव के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दे से हुए नुकसान पर बातें कहते हुए कहा कि मुद्दों के चयन में गठबंधन की ओर से गलतियों हुई।

 गठबंधन में सामंजस्य की भी कमी रही, अंतिम वक्त में सीटों के चयन होने से नुकसान हुआ। गठबंधन की ओर से एक भी संयुक्त सभाएं नहीं की गई।

हार की समीक्षा के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सुदेश महतो ने कहा कि गठबंधन की ओर से कोई चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं होने से नुकसान हुआ। 

जयराम महतो को लेकर उन्होने कहा कि वोटों के धुव्रीकरण का एनडीए गठबंधन को नुकसान हुआ। चुनाव से ठीक पहले सत्ता पक्ष की ओर से लाये गए मंईयां सम्मान योजना ने भी इंडिया गठबंधन को फायदा पहुंचाया। उन्होने कहा कि वो आने वाले कुछ महीनों तक सरकार के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे, उन्हे जो जनादेश मिला है उसके अनुरूप वो कार्य करें इसपर हमारी नजर रहेगी। राज्य हीत में जो निर्णय लिये जाएंगे उसपर वो सरकार का साथ देंगे और अगर कोई निर्णय राज्य हीत में नहीं रहेगा तो उनका विरोध वो करते रहेंगे।

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता के लिए जारी किया व्हाट्सअप नंबर, अब जनता को नहीं लगाना होगा उनके कार्यालय का चककर

Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखण्ड डेस्क 

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता के लिए शुरू किया व्हाट्सअप नंबर जिस पर जनता अपनी शिकायत और समस्या को सीधे उपायुक्त से व्हाट्सअप से अवगत कराएंगे और उस पर उपायुक्त कारबाई कर सकेंगे.

इसी सिलसिले में कल रांची जिले में लोगों की शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की समीक्षा की. समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

व्हाट्सअप पर आयी शिकायत की कि विभागबार समीक्षा

उपायुक्त द्वारा आमजनों की शिकायतों के तत्काल समाधान हेतु जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर प्राप्त शिकायतों की विभागावार समीक्षा की गई. संबंधित विभाग के पदाधिकारी से शिकायत के निष्पादन के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए.

प्राप्त कई शिकायतों का किया गया निष्पादन

व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से संबंधित 80 शिकायत प्राप्त हुए। इनमें 42 का निष्पादन कर दिया गया. शेष 38 के निष्पादन के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि व्हाट्सएप नंबर का प्रचार-प्रसार पंचायत स्तर तक करें, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंचा सकें.

उपायुक्त का निर्देश,अबुआ आवास योजना पर करें फोकस

अबुआ आवास योजना से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी बीडीओ को योजना अंतर्गत आवास की पूर्णतः पर फोकस करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. श्री भजन्त्री ने कहा कि अच्छी संख्या में योजना अंतर्गत आवास पूर्ण होने पर लाभुकों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाएगा.

अवैध माइनिंग की शिकायत की जानकारी ली

समीक्षा के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा माइनिंग के संबंध में प्राप्त शिकायतों की भी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी से ली गई. जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कोई भी मामला अवैध हो तो नियमसंगत कार्रवाई करें. उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया.

जनता से सीधे जुड़े पदाधिकारी : उपायुक्त

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों को जनता से सीधे जुड़ने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड एवं अंचल स्तर पर उन्होंने संबंधित बीडीओ/सीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें. बाहरी व्यक्तियों का कार्यालय में जमावड़ा ना हो, यह हर हाल में सुनिश्चित करें.

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आए तो उसके निष्पादन के लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें. रांची नगर निगम से संबंधित शिकायतों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने लाइट, साफ सफाई फॉगिंग, अवैध पार्किंग, स्ट्रीट लाइट से संबंधित सभी शिकायतों के निष्पादन के निर्देश दिए.

पदभार सम्भालते ही स्वास्थ मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने की बड़ी घोषणा


अब निजी अस्पताल मृत मरीज का शव नहीं रोक सकेंगे, बिना बील चुकाये करना होगा उसे परिजन को शव सुपुर्द

Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड डेस्क 

राँची । सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के पहले ही इरफान अंसारी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान यदि किसी मरीज की मौत होती है तो बिना बिल चुकाए शव परिजनों को सौंपना होगा. 

ऐसा नहीं करने वाले अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई होगी. मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली प्राथमिकता होगी. इतना ही नहीं निजी अस्पतालों के मनमाने रवैये पर लगाम लगाने का काम करेंगे.मंत्रालय की ओर से डीसी और एसपी को पत्र भेजा जाएगा.

 निजी अस्पताल को चाहे जितना भी नुकसान हो, उसे वहन करना होगा. पहले अस्पताल का बिल चुकाएं, फिर शव दें, हम इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

 सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों को दिल्ली से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.यह बातें उन्होंने धनबाद के गोविंदपुर फकीरडीह चौक पर कही. इसके बाद जामताड़ा पहुंचने पर मंत्री ने कहा "जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं, उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा. 

उन्होंने कहा है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में काम करने का मौका दिया जाएगा.