0 से 5 वर्ष तक बच्चों को दो बूंद जिंदगी पोलियो की दवा पिलाई गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के 95 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को दो बूंद जिंदगी पोलियो की दवा पिलाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्षेत्र के 95 प्राथमिक विद्यालयों के बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई, उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है जिन बच्चों को रविवार को पोलियो ड्राप नहीं पिलाया गया है, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सोमवार 9 दिसंबर से घर-घर आगामी शुक्रवार 13 दिसंबर तक दवा पिलाई जाएगी वह उसके बाद छूटे हुए बच्चों को आगामी सोमवार 16 दिसंबर को दवा पिलाई जाएगी।
सुपरवाइजर पल्स पोलियो आशा मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय कुलताजपुर में बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के कुलताजपुर, मोहिउद्दीनपुर, बस्ती पुरवा, अनिया कलां, सुलतानपुर हरिप्रसाद आदि बूथों का निरीक्षण किया और पोलियो ड्रॉप पिलाने के कार्य में तेजी लाने व कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप से वंचित न रह जाए इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Dec 09 2024, 15:54