*मां सरयू के पावन जल से होगा बाबा पशुपतिनाथ महादेव का जलाभिषेक - महंत गणेश राय दास*
अयोध्या- संपूर्ण विश्व के कल्याण व श्रीमद्भागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाये जाने की धर्म गुरुओं की हार्दिक इच्छा पूर्ण हो इस उद्देश्य को लेकर शीघ्र ही अयोध्या से बाबा पशुपतिनाथ महादेव तक की धर्म यात्रा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग व मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, उक्त बातें चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग रामनगर अयोध्या पर स्थित ओम् शिवालय दरबार के महंत गणेश राय दास ने श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कही।
महंत गणेश राय दास जी ने कहा कि "श्री अयोध्या धाम ॐ शिवालय सेवा ट्रस्ट पंजी." के संयोजन में अयोध्या जी से बाबा पशुपति नाथ (काठमांडू) नेपाल की यह दूसरी जलाभिषेक यात्रा है जो धर्म प्रेमी अनुशासित महादेव भक्तों की सजग कमेटी के नेतृत्व में आयोजित की जायेगी।
इक्यावन महादेव भक्तों के दल के साथ इस यात्रा को करने का लक्ष्य शुरुआत में रखा जा रहा है। पर यात्रा में शामिल होने की इच्छा व पात्रता पूर्ण करने वालों से इसकी संख्या में वृद्धि भी समिति सदस्यों की सहमति से की जा सकती है। जल्द ही ॐ शिवालय परिवार मंदिर से आरम्भ होगी जिसमें सम्मिलित सैकड़ों भक्त मां सरयू जी के पवन जल से बाबा पशुपति नाथ जी का जलाभिषेक करेंगे। मंदिरों की देवभूमि काठमांडू नेपाल में अनेकों पवित्र मंदिर व धर्म स्थलों का दर्शन लाभ भी यात्रा में शामिल भक्त प्राप्त कर सकेंगे।
इस शुभ व पवित्र उद्देश्य से की जाने वाली यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के उत्साह में वृद्धि के लिए हरी झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ कराने हेतु शिवालय परिवार के एक प्रतिनिधि मंडल ने लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय बृजेश पाठक जी से लखनऊ जाकर शिष्टाचार भेंट कर उनसे बतौर मुख्य अतिथि इस यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह भी किया। तो जनकपुर गये अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी के वापस अयोध्या आने पर उनसे भी मिल कर यात्रा के शुभारंभ करने का भी अनुरोध करेंगे।
पूज्य महंत श्री गणेश राय दास जी द्वारा उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी को इस यात्रा में शामिल सभी भक्तों को प्रदेश सरकार द्वारा अन्य धार्मिक यात्राओं की तरह अनुदान देने का अनुरोध किया कि जिससे आम श्रद्धालु भी इस यात्रा में शामिल हो सके। महंत गणेश राय दास की इस भावना से खासे प्रसन्न माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने तुरंत अनुदान हेतु अनुमति प्रदान किया।
अब इस विशेष तथ्य यह है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा वर्जित होगा, जिसका कड़ाई से पालन करने वाले ही यात्रा में शामिल होने की अपेक्षा की गई है। महंत जी द्वारा जल्द ही यात्रा पदाधिकारियों की घोषणा भी होगी, जिसमें जहां सिंधी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश (ओमी) प्रमुख दायित्व में होंगे। महंत गणेश राय दास ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश (रुपम) जी को भी महत्वपूर्ण दायित्व में आकर मार्गदर्शन का अनुरोध किया है।
Dec 07 2024, 19:33