*अभिभावकों और छात्रों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सेंट बिलाल इंटर कॉलेज में शनिवार को अभिभावकों और छात्रों के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन। टूर्नामेंट के मख्य अतिथि पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्सावर्धन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से हमें जहां ऊर्जा मिलती है वहीं आपस में मेल मिलाप व सद्भावना मिलती है। सभी को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व खेल भावना के साथ खेलों को खेलना चाहिए।

क्रिकेट टूर्नामेंट तीन मैच खेले गए। जिसमें पहले मैच में अभिभावकों ने 51 रन से विजय प्राप्त की। दूसरे मैच में छात्रों ने विजय श्री हासिल की। फाइनल मैच में अभिभावक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए छात्रों की टीम मात्र 78 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार अभिभावकों की टीम टूर्नामेंट में विजयी रही। विजयी टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

*मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह धानापुर ब्लॉक में इस दिन संपन्न होगा, ऐसे करें आवेदन*

श्रीप्रकाश यादव

धानापुर- ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना अंतर्गत 14 दिसंबर 2024 को सामूहिक विवाह सुनिश्चित किया जायेगा। लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना चलाई हुई है। यूपी शादी अनुदान योजना में वित्तीय सहायता के साथ-साथ चिकित्सा सहायता भी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

इस योजना का नाम पहले शादी-बीमारी योजना था जिसे अब बदल कर शादी अनुदान योजना कर दिया गया है। यूपी में Shadi Anudan Yojana 2024 प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना को आगे बढ़ाने में बहुत सहायक है। यूपी शादी अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले सभी लोग आवेदन कर सकते है।

उत्तर प्रदेश विवाह हेतू अनुदान योजना राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं में से एक वित्तीय सहायता योजना है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत लड़कियों के विवाह के लिए दी जाने वाली 51,000 रूपये की वित्तीय सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण किया गया। इसकी जानकारी विकास खण्ड अधिकारी धानापुर विजय कुमार ने दी।

*कॉलेज में मनी फ्रेशर पार्टी, फैशन शो ने मोहा मन*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- क्षेत्र स्थित महुअर कला राहुल नालेज सीटी में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन वाणिज्य विभाग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चहनिया खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू व डायरेक्टर डॉ शशिभूषण तिवारी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम में द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत किया। लाइव प्रदर्शन, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और एक भव्य फैशन शो ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। विजेता "अश्विन" मिस्टर फ्रेशर 2024 व "सोनल" मिस फ्रेशर 2024 बने।

छात्रों को बधाई देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल एजुकेशनल ग्रुप हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने संस्थान की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बताया।

वहीं कॉलेज के प्रबंधक सोनू तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान ने अपनी नवीन शिक्षण पद्धतियों, शैक्षणिक कौशल, और जीवंत छात्र समुदाय के माध्यम से निरंतर प्रगति की है। उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व मिस फ्रेशर्स को प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू ने अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर शशि भूषण तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, प्रेमलता मौर्य,लाल बहादुर तिवारी, श्वेता सिंह, राम आशीष राय, रमेश यादव, साधना सिंह तथा समस्त शिक्षक गणमौजूद रहे।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का किया गया शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पारा सरांय स्थित मां कमला देवी श्री पीतांबरा विद्यापीठ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का किया गया शुभारंभ। शिविर का शुभारंभ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि, स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से हमें प्रेरणा मिलती है कि हमें अनुशासित होकर कार्य करना चाहिए।

ध्वज शिष्टाचार के साथ एम के डी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, विद्यालय निरंतर गांव की प्रतिभाओं का पलायन रोकने के लिए प्रयासरत है और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं की शिक्षा के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से के पी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अंशुमान सिंह, सीओ सावंत कुमार रोहिला, प्राचार्य ऐश्ववर्य प्रताप सिंह एवं संस्थान के प्रवक्ता सुनील कुमार यादव, लालता प्रसाद, राजीव कुमार वर्मा, शिवपूजन सिंह, मुकेश चंद्र, वेद प्रकाश, प्रखर सत्येंद्र सहित गणमान्य नागरिक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। स्काउट गाइड शिविर का संचालन हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट सिक्योरिटी जनरल डॉ मनोज कुमार सिंधी के निर्देशन में किया गया जिसमें डीएलएड वह इ.ए िके 150 प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं यह शिविर आगामी 7 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा।

खण्ड शिक्षा अधिकारी छात्रों को गुड़ और रामदाने की गजक का वितरण किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। छात्रों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विद्यालयों में प्रत्येक बृहस्पतिवार को पी एम पोषण योजना के तहत छात्रों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री के रूप में गजक , गुड़ चना,बाजरे की मीठी टिकिया,रामदाने की पट्टी आदि का वितरण किया जा रहा है, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बृहस्पतिवार को छात्रों को गुड़ और रामदाने की गजक का वितरण किया।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि, सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है इसीलिए समय - समय पर बच्चों के स्वास्थ्य और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से सम्बंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, सोमवार को फल, बुधवार को दूध और अब बृहस्पतिवार को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री वितरित होने से जहां बच्चों में खुशी व्याप्त है वहीं इस योजना के शुरू होने से उनकी उपस्थिति भी बेहतर हो रही है।

इस मौके पर मौजूद अभिभावक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने पी एम पोषण योजना की तारीफ करते हुए कहा कि, इस योजना से जहां एक ओर बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा वहीं किसान मोटा अनाज एवं अन्न श्री की श्रेणी में आने वाले अनाजों के उत्पादन में रूचि लेंगे।इस मौके पर 132 बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री का वितरण किया गया। पीएम पोषण योजना के तहत जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर में एक सौ तेरह बच्चों को गुड़ की गजक ,जूनियर हाईस्कूल शादी फतेहपुर में गुड़ चना तथा जूनियर हाईस्कूल मानपुर में एक सौ पचासी छात्रों को गुड़ चना वितरित किया गया।

आश्वासन समिति का अस्थाई सभापति नियुक्त

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सपा नेता सदस्य विधान परिषद, उप नेता सदन प्रतिपक्ष जासमीर अंसारी को उत्तर प्रदेश सचिव विधान परिषद मुनेश कुमार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति का अस्थाई सभापति नियुक्त किया।

उपसचिव विधान परिषद मुनेश कुमार ने मंगलवार को पत्र जारी कर मोहम्मद जासमीर अंसारी को आश्वासन समिति के सभापति बलराम यादव के अस्वस्थ होने के कारण अस्थाई सभापति का दायित्व निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया। मोहम्मद जास्मीर अंसारी को एक और दायित्व मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें मुबारकबाद दी। इस मौके पर हर्ष व्यक्त करने वालों में अखिलेंद्र यादव, पूर्व सभासद उमेश मल्होत्रा, आमिर अंसारी, हाशिम अंसारी प्रमुख थे।

परिवार नियोजन की सफलता के लिए पुरुषों की भागीदारी जरूरी: डॉ. प्रखर

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मिश्रिख विकास खंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक का आयोजन पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया एवं मोवियस फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के तहत किया गया।

बैठक में इस परियोजना के नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

परिवार नियोजन जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम तभी पूरी तरह से सफल हो सकेगा, जब उसमें पुरुषों की समान रूप से भागीदारी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के साथ ही माता-पिता के साथ विवाह की सही उम्र और उससे होने वाले शारीरिक और सामजिक लाभों को लेकर सामूहिक रूप से चर्चा किए जाने की जरूरत है। इसके लिए हम सभी को एक साझा प्रयास करना होगा।

पीएफआई के राम बरन यादव ने उम्मीद परियोजना के अन्तर्गत अभी तक हुये कार्यों एवं आगामी कार्यो की रूप रेखा के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि उम्मीद परियोजना हमारी आकार परियोजना का ही एक महत्वपूर्ण भाग है। यह परियोजना वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आठ जिलों, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और सीतापुर चलायी जा रही हैं।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की जागरूकता और स्वीकार्यता को समुदाय में बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर विभागीय ब्लॉक समन्वय समिति की बैठकों में बाल विवाह, लैंगिक असमानता तथा किशोरियों की स्वास्थ के प्रति स्वच्छता से सबंधित समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर पीएफआई संस्था की पूर्णिमा चौधरी ने संस्था के द्वारा समूह के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीद परियोजना के तहत सीएचसी पर उम्मीद परिवार नियोजन परामर्श केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इसके बाद पीएचसी स्तर पर भी इन परामर्श केंद्रों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के मिश्रिख, बिसवां, परसेंडी, ऐलिया, महमूदाबाद, खैराबाद, सिधौली, कसमंडा और गाेंदलामऊ विकास खंडों में उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है। यह जिले की छठीं बैठक है। बैठक में एडीओ पंचायत अमित चतुर्वेदी, सीएचसी के बीपीएम शैलेश वैश्य, अर्श काउंसलर लक्ष्मी गुप्ता, फैमली वेलफेयर काउंसलर स्नेहलता, आईसीडीएस विभाग की सुपरवाइजर रागिनी मिश्रा, उर्मिला पाल, बेसिक शिक्षा विभाग से अमिताभ दुबे और एनआरएलएम से वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए अभिभावकों व किशोरियों के साथ चर्चा जरूरी : शैलेंद्र

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। परिवार नियोजन सेवा की पहुंच एवं गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोबियस फाउंडेशन और पॉप्युलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) द्वारा उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है।

इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी सभागार में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ ब्लॉक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग (नोडल विभाग), पंचायती राज विभाग,शिक्षा विभाग, आईसीडीएस व आजीविका मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक मे खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सभी विभागों के साझा प्रयास द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ समुदाय में बेहतर रूप से पहुंचे इसके लिए इस बैठक की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने किशोर स्वास्थ्य एवं बाल विवाह के विरूद्ध विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर देते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय सहित अन्य कॉलेजों में शिक्षिकाओं को किशोरियों के अभिभावकों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूक करने को लेकर चर्चा करने की जरूरत है।

स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी स्तर पर प्रयास करने और सभी विभाग के समन्वय से ही प्रभावी जानकारी के माध्यम से जागरूक करना आवश्यक है, तभी परिवार नियोजन कार्यक्रम के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को भी बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कह उम्मीद परियोजना के संचालन से किशोर स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य,परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों की मांग, कुल प्रजनन दर में सुधार आने की संभावना है।

पीएफआई संस्था की पूर्णिमा चौधरी ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उद्देश्य जनपद मेें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन परामर्श केंद्र की स्थापना करने, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर और उपकेंद्रों को परिवार नियोजन किट प्रदान करना, उच्च गुणवत्ता वाली सेवा और परामर्श के लिए स्वास्थ सेवा प्रदाताओं, आशा साथ ही संबंधित विभागों आईसीडीएस की आंगनबाड़ी आदि को प्रशिक्षित करना, व्यवहार परिवर्तन टूल के माध्यम से प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए उनके कौशल में सुधार करना और समुदाय मे परिवार नियोजन जागरूकता और स्वीकृति बढ़ाना है।

पीएफआई संस्था के राम बरन यादव ने कहा कि उम्मीद परियोजना के तहत कम उम्र में विवाह, किशोर गर्भावस्था,परिवार नियोजन कार्यक्रम पर जागरूकता और पुरुष सहभागिता सहित गर्भनिरोधक विकल्पों के बारे में जागरुकता अभियान आयोजित करना है। बैठक में जीजीआईसी की प्राचार्या शिवानी पांडेय, जीआईसी के प्राचार्य संतोष श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, सुपरवाइजर अनीता यादव, ब्लॉक समंवयक पवन सिंह आदि मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

जिसमें विशिष्ट आवश्यकताओं वाले छात्रों को उनकी सुविधा के अनुसार विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में शामिल करके उन्हें सम्मान का एहसास कराया गया। ग्राम सभा खैरूल्ला पुर में मस्तिक पक्षाघात से ग्रस्त छात्र सौरभ कुमार के आवास पर जाकर मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने उसे फूल माला पहनाकर सम्मानित किया व मिठाई खिलौने आदि भेंट किये तथा अभिभावक से बच्चे के सीखने की प्रगति की जानकारी ली।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मौजूद विशेष शिक्षकों का आवाहन किया कि,वह दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखते हुए उन्हें सीखने की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करें तथा अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चे को बोझ न समझें क्योंकि सरकार और विभाग ऐसे बच्चों की परवरिश, शिक्षा और विकास के लिए संवेदनशील है। इस मौके पर विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला, राजीव कुमार, इंदू देवी, दुर्गेश कुमार तथा शिक्षक सरोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवागांव नेवादा, जीता मऊ प्रथम, दोस्त पुर तथा खानपुर सादात आदि में भी दिव्यांग छात्रों की जलेबी दौड़ , वस्तुएं पहचानो, कविता एवं सब्जी एवं फल पहचानो आदि का अभ्यास कराया गया तथा दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य सेविका के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। महिला एवं बाल विकास विभाग परसेंडी के तत्वावधान में  मुख्य सेविका के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई  समारोह का किया गया आयोजन।   ब्लॉक सभागार परसेंडी में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि मनोज कुमार राव जिला कार्यक्रम अधिकारी सीतापुर ने सेवा निवृत मुख्य सेविका लालमति सिंह को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर उषा रावत बाल विकास परियोजना अधिकारी परसेंडी, सीमा शर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी  मछरेहटा, डॉ अनूप कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी खैराबाद, भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने भी उनकी कार्य के प्रति लगन और ईमानदारी की सराहना की।  इस मौके पर ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी परिवार के द्वारा भी उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित  किया गया और उनके उज्जैन भविष्य की कामना की गई।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसागर गुप्ता, आकाश, विशाल, रघुराज, डॉक्टर कलीम अहमद, शालिनी, निशा, पल्लवी,  कल्पना त्रिवेदी,  कुसुम लक्ष्मी सहित  ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती  उपस्थित थीं।