नवादा :- जिला के 15 बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता के लिए उपलब्ध कराया गया टूलकिट एवं स्टडीकिट
नवादा बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय कार्यालय के द्वारा जिले के 15 बेरोजगार युवाओं को नियोजन




सहायता के क्रम टूलकिट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त श्रम भवन नियोजनालय, में किया गया। ‘‘नियोजन सेवा का विस्तार‘‘ कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 15 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टूलकिट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही ‘‘नियोजन- सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम’’ के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय रू0 1,80,000.00 से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 43 अभ्यर्थियों को स्टडीकिट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम में टूलकिट एवं स्टडीकिट का वितरण जिला नियोजन पदाधिकारी श्रम अधीक्षक, प्राचार्य, आई0टी0आई, प्राचार्य, महिला आई0टी0आइ, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया। उपस्थित लाभार्थियों को संबोधन के क्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, प्राचार्य, आई0टी0आई, नवादा, प्राचार्य, महिला आई0टी0आइ, नवादा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, नवादा द्वारा टूलकिट एवं स्टडीकिट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में उपयोगी बताया। प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टूलकिट का उपयोग स्वरोजगार के रूप में करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उपविकास आयुक्त ने की आवास व मनरेगा की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,


इंदिरा आवास योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की। दिनांक 5.12.2024 को प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत लंबित आवास की पूर्णता और लाभुकों को पहला,दूसरा एवं तीसरे किस्त के भुगतान की समीक्षा की । समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को लंबित आवास की पूर्णता सुनिश्चित करने और लाभुकों को आवास की स्थिति के अनुसार बिना विलंब के किश्त का भुगतान करने का निदेश दिया । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत लंबित आवास का सर्वेक्षण आवास सहायक और आवास पर्यवेक्षक के माध्यम से कराने का निदेश दिया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ई- रिक्शा और पैडल रिक्शा की मरम्मती कराने का निदेश 15वीं वित्त राशि से सभी संबंधित अधिकारी को कराने का निर्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त सभी डब्ल्यू और सीएससी का सर्वे कर उसे कार्यशील करने का निदेश सभी बीडीओ और बीसी को दिया गया । बैठक में डायरेक्टर श्री धीरज कुमार के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीसी उपस्थित थे ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 43 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 04 दिसम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, मद्य निषेध में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 38 कुल 43 गिरफ्तारियां हुई। वारंट के निष्पादन की संख्या 21 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 04 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 624 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 94 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01 बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई धान अधिप्राप्ति की बैठक
आज जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा किए जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा जिला टास्कफोर्स की बैठक में की गई।




बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नवादा जिला अंतर्गत कुल 158 पैक्स और 10 व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य माह 15.11.2024 से शुरू किया गया है। अभी तक कुल 219 किसानों के माध्यम से 1396 एमटी धान अधिप्राप्ति किया गया है। जिला पदाधिकारी नवादा द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रबंध निदेशक को-ऑपरेटिव बैंक एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति में संलग्न शत-प्रतिशत किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक किसानों का निबंध करना सुनिश्चित करेंगे। नवादा जिला अंतर्गत आवेदन करने वाले कुल किसाने की संख्या 15032 है, जिसमें 10939 रैयत किसान एवं 493 गैर रैयत किसान है। जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए 168 समितियों का चयन किया गया है। 16 मिल को चयन किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छोटे एवं मंझले किसानों को प्राथमिकता देते हुए धान क्रय किया जाए। चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित प्रबंध कारिणी द्वारा तीन दिनों के अंदर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने के लिए विधिवत रूप से प्रस्ताव जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। ऐसा नहीं करने वाले समितियों को चिन्हित करते हुए धान अधिप्राप्ति से वंचित करते हुए विधि संवत कार्रवाई की जाएगी एवं उसे पंचायत को अन्य पंचायत के साथ टैग कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पुराने अध्यक्ष या प्रबंधकारिणी सदस्यों के द्वारा नए नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले को चिन्हित करते हुए विधिवत रूप से कार्रवाई की जाएगी। आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाद्यपूर्ति का उठाव ससमय करना सुनिश्चित करेंगे एवं आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के बारे में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवादा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी नवादा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा एवं डीएम एसएफसी के साथ-साथ प्रखंड के बिसीओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता कराने के लिए टूलकिट एवं स्टडीकिट का किया गया वितरण
बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा कार्यालय के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को


नियोजन सहायता कराने के क्रम टूलकिट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय, नवादा में किया गया। ‘‘नियोजन सेवा का विस्तार‘‘ कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 15 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टूलकिट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही ‘‘नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम’’ के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय रू0 1,80,000.00 से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 43 अभ्यर्थियों को स्टडीकिट के रूप में निःशूल्क उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम में टूलकिट एवं स्टडीकिट का वितरण जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा, श्रम अधीक्षक, नवादा, प्राचार्य, आई0टी0आई, नवादा, प्राचार्य, महिला आई0टी0आइ, नवादा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, नवादा द्वारा किया गया। उपस्थित लाभार्थियों को संबोधन के क्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा, श्रम अधीक्षक, नवादा, प्राचार्य, आई0टी0आई, नवादा, प्राचार्य, महिला आई0टी0आइ, नवादा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, नवादा द्वारा टूलकिट एवं स्टडीकिट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में उपयोगी बताया। प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टूलकिट का उपयोग स्वरोजगार के रूप में करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आज उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना से संबंधित बैठक आयोजित की
नवादा :- आज उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,


इंदिरा समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को लंबित आवास की पूर्णता सुनिश्चित करने और लाभुको को आवास की स्थिति के अनुसार बिना विलंब के किस्त का भुगतान करने का निदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहयता योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत लंबित आवास का सर्वेक्षण आवास सहायक और आवास पर्यवेक्षक के माध्यम से कराने का निदेश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ई- रिक्शा और पैडल रिक्शा की मरम्ति कराने का निदेश 15वीं वित्त के राशि से सभी संबंधित अधिकारी को कराने का निर्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त सभी डब्ल्यू और सीएससी का सर्वे कर उसे कार्यशील करने का निदेश सभी बीडीओ और बीसी को दिया गया । आज इस बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर श्री धीरज कुमार के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीसी उपस्थित थे ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 33 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 03 दिसम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति /जनजाति में 01, मद्य निषेध में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 27 कुल 33 गिरफ्तारियां गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 126 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 38 है । वाहन जॉच के क्रम में कुल 562 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 97 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत टोटो 01 बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा के तत्वाधान में नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम’’
स्कीमन्तर्गत प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को स्टडी किट एवं नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत




अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुरूप स्वरोजगार हेतु टूल किट दिनांक- 05.12.2024 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय, नवादा में वितरण किया जायेगा। स्टडी किट एवं टूल किट आवदेन करने वाले वैसे सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला नियोजनालय नवादा के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जा चुकी है । चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वितरण तिथि को ससमय निर्धारित स्थान पर पहुँचने का कष्ट करेंगे। विभागीय निदेशानुसार इन योजनाओं के पात्र वैसे अभ्यर्थी हो सकते है जिनका निबंधन NCS पोर्टल पर छः माह पूर्व किया गया हो। निबंधन की वरीयता को ही प्राथमिकता का आधार बनाया गया है। इसलिए इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना निबंधन NCS पोर्टल पर यथा शीघ्र कराकर आगामी टूल किट एवं स्टडी किट योजनाओं हेतु खुद को तैयार रखे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु जिले के थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के मार्गदर्शन में आशुतोष कुमार झा जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,



नवादा के निर्देश के आलोक में दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में दिनांक 04.12.2024 को जिले के थाना अध्यक्षों / थाना प्रभारियों एवं डिफेंस अधिवक्तागण के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया।उपस्थित थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक नोटिसों का तामिला करवायें एवं पक्षकारों को उपस्थित होने के लिए पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पहल किया जाए क्योंकि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के शतप्रतिशत तामिला पर बल दें। बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके। सचिव महोदया द्वारा उपस्थित जिले के थाना अध्यक्षों/ थाना प्रभारियों एवं डिफेंस अधिवक्तागण को आपस में सामंजस्य बनाकर वादों के निष्पादन में सुलह करने का निर्देश दिया गया। संबंधित थानों को माप एवं तौल वादों से संबंधित सूची दी गयी। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त नवादा जिले के विभिन्न थाना यथाः नगर थाना, नवादा, मुफस्सिल, नारदीगंज, नरहट, रजौली, अकबरपुर, काशीचक, मेसकौर, रोह, गोविन्दपुर, कौवाकोल, परना डाबर, कादिरगंज, सीतामढ़ी, थाली, नेमदारगंज, रूपौ, धमौल, शाहपुर, बुंदेलखंड, पकरीबरामा, सिरदला, हिसुआ के थाना के थाना अध्य क्ष/थाना प्रभारी एवं पैनल अधिवक्तागण /डिफेंस लॉयर तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित हुए। नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मगध प्रमंडल आयुक्त ,श्री प्रेम सिंह मीणा द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत आज नवादा मे द्वितीय भ्रमण किया गया
द्वितीय भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम सिरदला प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया ।


उन्होंने रजौली अनुमंडल में संबंधित प्रखंडों में सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जांच की गई । आयुक्त महोदय के द्वारा रोह ,वारसलीगंज के सभी सहायक निर्वाची अधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जांच एवं समीक्षा की गई । उन्होंने नवादा सदर डीसीएलआर के कोर्ट का भी समीक्षा किया । इसके उपरांत नवादा सदर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 365 एवं 243 का भी निरीक्षण किया । उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम विशेष कर महिला एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों का नाम जुड़वाने के लिए विशेष बल दिया एवं सभी पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !