आश्वासन समिति का अस्थाई सभापति नियुक्त
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सपा नेता सदस्य विधान परिषद, उप नेता सदन प्रतिपक्ष जासमीर अंसारी को उत्तर प्रदेश सचिव विधान परिषद मुनेश कुमार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति का अस्थाई सभापति नियुक्त किया।
उपसचिव विधान परिषद मुनेश कुमार ने मंगलवार को पत्र जारी कर मोहम्मद जासमीर अंसारी को आश्वासन समिति के सभापति बलराम यादव के अस्वस्थ होने के कारण अस्थाई सभापति का दायित्व निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया। मोहम्मद जास्मीर अंसारी को एक और दायित्व मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें मुबारकबाद दी। इस मौके पर हर्ष व्यक्त करने वालों में अखिलेंद्र यादव, पूर्व सभासद उमेश मल्होत्रा, आमिर अंसारी, हाशिम अंसारी प्रमुख थे।
Dec 05 2024, 19:22