अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

जिसमें विशिष्ट आवश्यकताओं वाले छात्रों को उनकी सुविधा के अनुसार विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में शामिल करके उन्हें सम्मान का एहसास कराया गया। ग्राम सभा खैरूल्ला पुर में मस्तिक पक्षाघात से ग्रस्त छात्र सौरभ कुमार के आवास पर जाकर मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने उसे फूल माला पहनाकर सम्मानित किया व मिठाई खिलौने आदि भेंट किये तथा अभिभावक से बच्चे के सीखने की प्रगति की जानकारी ली।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मौजूद विशेष शिक्षकों का आवाहन किया कि,वह दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखते हुए उन्हें सीखने की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करें तथा अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चे को बोझ न समझें क्योंकि सरकार और विभाग ऐसे बच्चों की परवरिश, शिक्षा और विकास के लिए संवेदनशील है। इस मौके पर विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला, राजीव कुमार, इंदू देवी, दुर्गेश कुमार तथा शिक्षक सरोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवागांव नेवादा, जीता मऊ प्रथम, दोस्त पुर तथा खानपुर सादात आदि में भी दिव्यांग छात्रों की जलेबी दौड़ , वस्तुएं पहचानो, कविता एवं सब्जी एवं फल पहचानो आदि का अभ्यास कराया गया तथा दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य सेविका के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। महिला एवं बाल विकास विभाग परसेंडी के तत्वावधान में  मुख्य सेविका के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई  समारोह का किया गया आयोजन।   ब्लॉक सभागार परसेंडी में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि मनोज कुमार राव जिला कार्यक्रम अधिकारी सीतापुर ने सेवा निवृत मुख्य सेविका लालमति सिंह को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर उषा रावत बाल विकास परियोजना अधिकारी परसेंडी, सीमा शर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी  मछरेहटा, डॉ अनूप कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी खैराबाद, भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने भी उनकी कार्य के प्रति लगन और ईमानदारी की सराहना की।  इस मौके पर ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी परिवार के द्वारा भी उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित  किया गया और उनके उज्जैन भविष्य की कामना की गई।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसागर गुप्ता, आकाश, विशाल, रघुराज, डॉक्टर कलीम अहमद, शालिनी, निशा, पल्लवी,  कल्पना त्रिवेदी,  कुसुम लक्ष्मी सहित  ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती  उपस्थित थीं।
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीमों को किया गया प्रशिक्षित।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई के  नेतृत्व में सोमवार को   ट्रेनर एस के चौधरी व धर्मेन्द्र मौर्य  ने आगामी 8  दिसंबर से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को  सफल बनाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,एनम व स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया।

डॉ अरविंद वाजपेई ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 75 टीमों का गठन किया गया है जिसके तहत आशा , आंगनबाड़ी, एनम तथा स्वयं सेवकों  को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर प्रमुख  रूप से डब्लू एच ओ मॉनिटर विजय अवस्थी, बीपीएम गौरव सक्सेना, बीसीपीएम मनोज वर्मा सहित आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व स्वास्थ्य कर्मी  उपस्थित थे।
इंडिया पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिक उत्सव अराइज फेस्ट धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिक उत्सव अराइज फेस्ट 2024 धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ विद्यालय परिसर में संपन्न। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी 27वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक बबीता साहू थीं। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सेनानायक बबीता साहू ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे उपस्थित अभिभावक व दर्शकों ने कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। 

 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बबीता साहू ने छात्रों के विकास में उनके माता-पिता और अभिभावकों के महत्व को जहां महत्वपूर्ण बताया वहीं अध्यापकों की श्रेष्ठ भूमिका को भी सराहा। विद्यालय की डायरेक्टर पूनम गोयल ने अपने उद्बोधन में छात्रों , अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन तंत्र एवं शिक्षकों की महती भूमिका को परिभाषित किया। संस्था के संस्थापक एवं निर्देशक वीरेंद्रपुरी ने विद्यालय की प्रगति व शैक्षिक उत्थान के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में बढ़ रही बच्चों की अभिरुचि के लिए विद्यालय के पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस मौके पर आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व सराहनीय प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं व नन्हे मुन्ने बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संयोजन व आयोजन विद्यालय के निदेशक डॉक्टर हर्ष पुरी, अदिति पुरी व संस्थान के प्रधानाचार्य कमल शर्मा के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आनंद प्रकाश कपूर , निशीथ गोयल, हरिनाम सिंह, सुनील खरे, हरीश रस्तोगी, अरुण सिंह आचार्य, मोहम्मद हसीन अंसारी, मोहम्मद हाशिम अंसारी, आकाश सिंह, अंकित अवस्थी सहित भारी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

द मिलेनियम एकेडमी के छात्र-छात्राएं ने खो खो और कबड्डी प्रतियोगिता में जीती विनर ट्रॉफी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। क्षेत्र की द मिलेनियम एकेडमी के छात्र-छात्राएं ने खो खो और कबड्डी प्रतियोगिता में जीती विनर ट्रॉफी ।

जनपद खीरी के हरपाल सिंह मेमोरियल अकादमी सिकंदराबाद गोला में आयोजित सेकंड कार्निवल में मिलेनियम एकेडमी विद्यालय के छात्राओं ने अंडर 14 गर्ल्स खो खो और अंडर 14 बॉयज कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय का परचम फहराते हुए रनर ट्रॉफी अपने नाम करते हुए कीर्तिमान मनाया।

विद्यालय के छात्र अर्श खान,फरमान खान ,हर्षित , शिवांश,प्रशांत ,मोहम्मद शोएब ,आयुष ,शोभित ,आशीष, आशुतोष ,मुकेश, पुष्कर ,मोहम्मद आबिद जैद और,खो खो खो गर्ल्स में अंशिका, अनामिका, फिरदौस, रुबा,दिव्या ,मुस्कान वर्मा , अलीश, हमना , सौम्या ,खुशमन ,सृष्टि ,आरुषि, मुस्कान, ने कबड्डी और खो खो प्रतियोगिता प्रतिभाग करते हुए रनर ट्रॉफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

विद्यालय के डायरेक्टर तरनजीत सिंह ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के पी.टी.आई मोबीन अहमद, आकांक्षा, कशिश गुप्ता ,सरजीत सिंह, आकाश शुक्ला,नौशाद, अमित मिश्रा, नीरज शुक्ला व अन्य शिक्षकों,ने खेलों को महत्व प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की।

साप्ताहिक बंदी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज अहमद के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह से नगर की इमामबाड़ा मार्केट में ई रिक्शा की एंट्री के चलते होने वाली परेशानियों व शनिवार की साप्ताहिक बंदी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की ।

इस मौके पर नवागत कोतवाल का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया । इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू, नगर महामंत्री हरीश रस्तोगी, कोषाध्यक्ष हरीश जायसवाल, उपाध्यक्ष हाशिम अंसारी, सरोज कुमार जायसवाल, जावेद अंसारी, शियाराम जायसवाल, सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

*बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का सत्संग का आयोजन, शाकाहार अपनाने का आह्वान*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम नवीनगर शिवाला बाजार में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का एक सत्संग कार्यक्रम व विशाल भंडारे का किया गया आयोजन। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का सत्संग कार्यक्रम ग्राम नवीनगर शिवाला बाजार में आयोजक सुशील गुप्ता के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राजबहादुर, सुरेन्द्र व गोवर्धन ने कहा कि, सभी लोग शाकाहारी व सदाचारी बनें, मांस मदिरा का प्रयोग ना करें जिसके लिए लगातार बाबाजी के अनुयाई शाकाहारी धर्म का प्रचार प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मनुष्य शाकाहारी रहकर ही भगवान को पा सकता है, उन्होंने कहा कि देव दुर्लभ मानव शरीर हमको बड़े भाग्य से मिला है इसलिए सदाचार शाकाहार अपनाकर अपने जीवन को सफल बनायें, उन्होंने कहा कि मानव शरीर भगवान का बनाया हुआ एक मंदिर है इसलिए मांस मदिरा आदि का सेवन कर इस  मंदिर को गंदा ना करें। इस मौके पर एक भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने प्रतिभाग पर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सुशील गुप्ता,राज बहादुर सुरेंद्र कुमार, गोवर्धन सहित  भारी संख्या में जय गुरुदेव के अनुयाई व भक्तगण मौजूद थे।

बालिकाओं एवं महिला अभिभावकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन। महिला आरक्षी मनीषा सिंह एवं शिक्षिकाओं के द्वारा बालिकाओं एवं महिला अभिभावकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए एवं महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन के आर पी अनवर अली ने किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर ने एक पेड़ मां के नाम का भी रोपण किया और उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को रोपित किए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय ने कहा कि शांति और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है अपराध और भय मुक्त वातावरण स्थापित करने में मिशन शक्ति अभियान बहुत उपयोगी है सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को बेख़ौफ़ हो कर अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने कहा कि विधालय मे मीना मंच, ,बाल सांसद तथा पिंक बाक्स के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्ति किया जा रहा है। आरक्षी मनीषा सिंह ने उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, वीमेन पॉवर लाइन 1090,एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 तथा हेल्पलाइन नंबर 108 - 102 - 112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक जुबेर वारिस रामावती वर्मा, सुनीता, मीरा देवी, आशा बहू प्रेमा देवी, भोली, अनीता, प्रियांशी संगीता, लल्ली देवी ,मैना देवी सहित भारी संख्या में महिला अभिभावक उपस्थित थीं।

स्काउट गाइडों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बहलोलपुर में भारत स्काउट एण्ड गाइड व जमीयत यूथ क्लब के तत्तावधान में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट गाइडों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को भारत स्काउट्स और गाइड्स व जमीअत यूथ क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें लहरपुर और तंबौर के स्काउट गाइडों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें रंगों की पहचान, दूरी और ऊंचाई का अनुमान लगाना, नक्शे की मदद से रास्ते खोजना और अन्य व्यावहारिक कौशल शामिल रहे, टेंट पिचिंग, कलर पार्टी, मार्च पास्ट, फर्स्ट एड फिजिकल डिसप्ले का प्रदर्शन, कैंप क्राफ्ट पॉयोनियरिंग, कैंप फायर के प्रदर्शनों ने उपस्थित लोगों को आश्चर्य-चकित कर दिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुफ्ती अब्दुल रहमान ने युवाओं से कहा कि, आप ही देश और समाज का भविष्य हैं यदि आप मजबूत होंगे, तो हम सभी मजबूत होंगे इसलिए, यह आपकी जिÞम्मेदारी है कि आप अपनी ऊर्जा, क्षमताओं और चरित्र को इस तरह से व्यवस्थित करें कि आप दूसरों के लिए एक उदाहरण बन सकें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे विकास का आधार है यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को बेहतर इंसान बनाने के लिए उन्हें शिक्षा की रोशनी से सुशोभित करें उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से अपनी बहनों और बेटियों को संदेश देना चाहता हूं कि शिक्षा प्राप्त करें, अपनी क्षमता को पहचानें और समाज की भलाई के लिए कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुफ्ती हिलाल ने अपने संबोधन में युवाओं के साहस और उत्साह की सराहना की और कहा कि इसे कल्याण के कार्यों और राष्ट्र निर्माण के लिए खर्च करे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

मौलाना नूरुल बशर लखीमपुरी,मौलाना अब्दुल हक तंबौरी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हसीन खान, अरुण सिंह आचार्य, एडवोकेट जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पैरंट्स कौंसिलिंग कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की, पैरंट्स कौंसिलिंग कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा संचालन संकुल शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर न्याया पंचायत जीतामऊ एवं करसेउरा आदि के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा एवं उमेशचंद्र ने अतिथियों को फूल माला अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पैरंट्स कौंसिलिंग में मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय ने कहा कि, दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह परवरिश पाने तथा जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अधिकार है, सरकार की ओर से दिव्यांग बच्चों के विकास के लिएबहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ प्राप्त कर के दिव्यांग बच्चे भी तरक्की कर सकते हैं। समाज के लोगों को चाहिए कि वह दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें और उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखें।

खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि, दिव्यांग बच्चों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए विद्यालय मे विभिन्न गतिविधियों में उनकी सुविधा के अनुसार शामिल करने से उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और जीवन की मुख्य धारा से स्वयं को जोड़ने में सक्षम होंगें। विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला एवं राजीव कुमार वर्मा ने दिव्यांग बच्चों से सम्बंधित सहायक उपकरणों के रखरखाव और उसके प्रयोग के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों के साथ एम डी एम का भोजन भी गृहण किया। कार्यक्रम में समाज सेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट, संकुल शिक्षक जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, अनवर अली,यामीन अंसारी, रामावती वर्मा राजीव कुमार, श्री निवास, पंकज वर्मा, आदि मौजूद थे।