*बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का सत्संग का आयोजन, शाकाहार अपनाने का आह्वान*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम नवीनगर शिवाला बाजार में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का एक सत्संग कार्यक्रम व विशाल भंडारे का किया गया आयोजन। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का सत्संग कार्यक्रम ग्राम नवीनगर शिवाला बाजार में आयोजक सुशील गुप्ता के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राजबहादुर, सुरेन्द्र व गोवर्धन ने कहा कि, सभी लोग शाकाहारी व सदाचारी बनें, मांस मदिरा का प्रयोग ना करें जिसके लिए लगातार बाबाजी के अनुयाई शाकाहारी धर्म का प्रचार प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मनुष्य शाकाहारी रहकर ही भगवान को पा सकता है, उन्होंने कहा कि देव दुर्लभ मानव शरीर हमको बड़े भाग्य से मिला है इसलिए सदाचार शाकाहार अपनाकर अपने जीवन को सफल बनायें, उन्होंने कहा कि मानव शरीर भगवान का बनाया हुआ एक मंदिर है इसलिए मांस मदिरा आदि का सेवन कर इस  मंदिर को गंदा ना करें। इस मौके पर एक भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने प्रतिभाग पर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सुशील गुप्ता,राज बहादुर सुरेंद्र कुमार, गोवर्धन सहित  भारी संख्या में जय गुरुदेव के अनुयाई व भक्तगण मौजूद थे।

बालिकाओं एवं महिला अभिभावकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन। महिला आरक्षी मनीषा सिंह एवं शिक्षिकाओं के द्वारा बालिकाओं एवं महिला अभिभावकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए एवं महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन के आर पी अनवर अली ने किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर ने एक पेड़ मां के नाम का भी रोपण किया और उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को रोपित किए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय ने कहा कि शांति और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है अपराध और भय मुक्त वातावरण स्थापित करने में मिशन शक्ति अभियान बहुत उपयोगी है सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को बेख़ौफ़ हो कर अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने कहा कि विधालय मे मीना मंच, ,बाल सांसद तथा पिंक बाक्स के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्ति किया जा रहा है। आरक्षी मनीषा सिंह ने उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, वीमेन पॉवर लाइन 1090,एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 तथा हेल्पलाइन नंबर 108 - 102 - 112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक जुबेर वारिस रामावती वर्मा, सुनीता, मीरा देवी, आशा बहू प्रेमा देवी, भोली, अनीता, प्रियांशी संगीता, लल्ली देवी ,मैना देवी सहित भारी संख्या में महिला अभिभावक उपस्थित थीं।

स्काउट गाइडों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बहलोलपुर में भारत स्काउट एण्ड गाइड व जमीयत यूथ क्लब के तत्तावधान में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट गाइडों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को भारत स्काउट्स और गाइड्स व जमीअत यूथ क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें लहरपुर और तंबौर के स्काउट गाइडों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें रंगों की पहचान, दूरी और ऊंचाई का अनुमान लगाना, नक्शे की मदद से रास्ते खोजना और अन्य व्यावहारिक कौशल शामिल रहे, टेंट पिचिंग, कलर पार्टी, मार्च पास्ट, फर्स्ट एड फिजिकल डिसप्ले का प्रदर्शन, कैंप क्राफ्ट पॉयोनियरिंग, कैंप फायर के प्रदर्शनों ने उपस्थित लोगों को आश्चर्य-चकित कर दिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुफ्ती अब्दुल रहमान ने युवाओं से कहा कि, आप ही देश और समाज का भविष्य हैं यदि आप मजबूत होंगे, तो हम सभी मजबूत होंगे इसलिए, यह आपकी जिÞम्मेदारी है कि आप अपनी ऊर्जा, क्षमताओं और चरित्र को इस तरह से व्यवस्थित करें कि आप दूसरों के लिए एक उदाहरण बन सकें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे विकास का आधार है यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को बेहतर इंसान बनाने के लिए उन्हें शिक्षा की रोशनी से सुशोभित करें उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से अपनी बहनों और बेटियों को संदेश देना चाहता हूं कि शिक्षा प्राप्त करें, अपनी क्षमता को पहचानें और समाज की भलाई के लिए कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुफ्ती हिलाल ने अपने संबोधन में युवाओं के साहस और उत्साह की सराहना की और कहा कि इसे कल्याण के कार्यों और राष्ट्र निर्माण के लिए खर्च करे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

मौलाना नूरुल बशर लखीमपुरी,मौलाना अब्दुल हक तंबौरी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हसीन खान, अरुण सिंह आचार्य, एडवोकेट जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पैरंट्स कौंसिलिंग कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की, पैरंट्स कौंसिलिंग कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा संचालन संकुल शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर न्याया पंचायत जीतामऊ एवं करसेउरा आदि के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा एवं उमेशचंद्र ने अतिथियों को फूल माला अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पैरंट्स कौंसिलिंग में मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय ने कहा कि, दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह परवरिश पाने तथा जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अधिकार है, सरकार की ओर से दिव्यांग बच्चों के विकास के लिएबहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ प्राप्त कर के दिव्यांग बच्चे भी तरक्की कर सकते हैं। समाज के लोगों को चाहिए कि वह दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें और उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखें।

खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि, दिव्यांग बच्चों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए विद्यालय मे विभिन्न गतिविधियों में उनकी सुविधा के अनुसार शामिल करने से उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और जीवन की मुख्य धारा से स्वयं को जोड़ने में सक्षम होंगें। विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला एवं राजीव कुमार वर्मा ने दिव्यांग बच्चों से सम्बंधित सहायक उपकरणों के रखरखाव और उसके प्रयोग के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों के साथ एम डी एम का भोजन भी गृहण किया। कार्यक्रम में समाज सेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट, संकुल शिक्षक जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, अनवर अली,यामीन अंसारी, रामावती वर्मा राजीव कुमार, श्री निवास, पंकज वर्मा, आदि मौजूद थे।

भूमि का एग्रीमेंट कर प्लाटिंग करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के भू-कारोबारियों पर भू-माफिया जैसी कार्यवाही करें : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। महर्षि दधीचि सभागार पुलिस लाइन सीतापुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में अभियोजन एवं शांति व कानून व्यवस्था कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा कानूनी कार्यवाहियों एवं एवम उपलब्धियों से संबंधित जानकारी दी गई। विभिन्न वादों की स्थिति पर चर्चा कर अपीलों पर गुणवत्तापूर्ण पैरवी करने के निर्देश प्रदान किया। विभिन्न वादों के अभियोजन अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। महिला एवं पॉक्सों वादों में कार्यवाही एवं स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित को प्रदान किये।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने टॉप-10 अपराधियो के विरूद्ध तीव्र एवं विशेष अभियोजन करने के निर्देश संयुक्त निदेशक अभियोजन संजय कुमार को प्रदान किये। कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने विभिन्न वादों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बवालियों एवं अशांति फैलानें वालों को निरुद्ध करते हुए विधिक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने निर्देश दिया कि अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनका इतिहास खंगालकर जिलाबदर करने के साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिन अपराधियों पर तीन या अधिक मुकदमें दर्ज हैं, उनको चिन्हित कर गुंडा एवं गैंगेस्टर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे ई-रिक्शा एवं चालकों को चिन्हित करें, जो स्कूली बच्चों को लाते ले जाते हैं, उन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। जो वाहन चालक जो एक से अधिक बार बार दुर्घटना कर रहे हैं, उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाये। एक अभियान चलाकर गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाए जाये।

जमीन के ऐसे कारोबारी जो पेशेवर गवाह है, उनको चिन्हित किया जाये। जमीन की बिना रजिस्ट्री कराये अग्रीमेंट के तहत प्लाटिंग करने वाले भू-कारोबारियों को चिन्हित कर उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जाये,उन पर भू-माफिया जैसी कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

जनपद में अवैध खनन करने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जाये। उनका आपराधिक इतिहास खंगालते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। खनन व भूमाफिया से संबंधित शिकायतों पर त्वरित मुकदमा पंजीकृत किया जाये एवं गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि एक किसान जो अपनी जमीन से अपने काम के लिए मिट्टी ले जा रहा है, मानक व नियम सीमा के अंतर्गत उन पर कार्यवाही न की जाये किंतु ऐसे खनन माफिया जो खुद को किसान बताकर प्रसाशन को गुमराह कर अपने निजी काम के बहाने खनन के कार्यों में संलिप्त है उनको चिन्हित कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कच्ची शराब उत्पादन एवम बिक्री में संलिप्त लोगो को अभियान चलाकर चिन्हित करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ऐसे शराब ठेके जो शराब में मिलावट करते हैं, उन पर निगरानी रखी जाए, चिन्हित किया जाये एवं उन पर कड़ी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के सभी शराब ठेकों का निरीक्षण करें। ठेके की निगरानी करें, विशेष रूप से मिलावटी शराब व मानक मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जनपद में शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनका इतिहास खंगाल लिया जाये एवं उन पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। अवैध टैक्सी स्टैंडों पर कार्यवाही की जाये।

नकली दवाइयों के उत्पादन एवं बिक्री करने वालों को भी चिन्हित किया जाए। मेडिकल स्टोरों पर निरंतर निगरानी रखी जाए। नकली दवाइयों के कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार एवम दक्षिणी डॉ0 प्रवीण रंजन सिंह, सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई ए

वं अभियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

दर्दनाक हादसा : बहन की थी शादी, भाई की हादसे में हुई मौत

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। कभी कभार कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं जो कि अंदर तलक झकझोर कर रख देते हैं। गुरुवार को प्रातः इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के सीतापुर-गोला मार्ग पर नौवा अम्बरपुर गांव के निकट एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसे सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया। बताया जाता है कि शाहजहांपुर के ग्राम निमिचा थाना बंडा निवासी विजय मिश्रा की पुत्री की आज लखनऊ के एक निजी गेस्ट हाउस में शादी थी। बहन की शादी की व्यवस्था देखने के लिए एकलौता भाई सचिन मिश्रा (35) अपने चचेरे भाई दीपक मिश्रा (28) पुत्र सुरेन्द्र मिश्रा के साथ बाइक से लखनऊ जा रहे थे।

तभी रास्ते मे इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के नौवा अम्बरपुर गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सचिन व दीपक दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सचिन मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर हालत को देखते हुए दीपक मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं शादी को लेकर फ़िलहाल सस्पेंस बना हुआ है, परिजन कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थे।

91 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पारासरायं धोधीं स्थित केपी सिंह मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना टैबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत 91 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए।

इस मौके पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि, टेक्नोलॉजी के इस दौर में टैबलेट और कंप्यूटर का सदुपयोग आपको निश्चित ही उच्च शिखर पर ले जाएगा, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार करना और ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ना है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा अनुरूप के पी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी पारा सराय धोधीं में बी फार्मा व डी फार्मा के 91 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वतंत्र पत्रकार व लेखक विभू पुरी ने अपने संबोधन में बताया जिस देश का युवा शिक्षित और जागरूक होता है निश्चित ही वह देश सफलता की ओर अग्रसर होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के चेयरमैन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की उन्होंने कहा कि, आप सभी लाभान्वित छात्र छात्राएं सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट से अपने ज्ञान को बढ़ाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीयां कर सफलता प्राप्त करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर अनूप सरवैय्या , वैशाली मंगलानी तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों में फिजिकल वैलेट सिस्टम शुरू करने की याचिका को किया खारिज

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। आज सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनावों में पेपर वैलेट सिस्टम को फिर से लागू करने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता डॉ0 केए पाल के ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को खारिज कर दिया, जिसमें उन नेताओं की असंगतता को उजागर किया गया, जो ईवीएम की विश्वसनीयता पर तभी सवाल उठाते हैं, जब वे चुनाव हार जाते हैं।

याचिका को खारिज करते हुए पीठ ने टिप्पणी की अगर आप चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होती है। जब आप चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम से छेड़छाड़ होती है। इस प्रकार अतंतोगत्वा न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पी.बी. वराले की पीठ ने याचिकाकर्ता डॉ0 केए पाल की दलीलों को खारिज करते हुए जनहित याचिका को खारिज कर दिया।

भारतीय चुनावों में पेपर बैलेट प्रणाली को फिर से शुरू करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सुप्रीम कोर्ट ने आज उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें भारतीय चुनावों में पेपर बैलेट प्रणाली को फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायालय ने याचिकाकर्ता के ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को खारिज कर दिया और उन नेताओं की असंगति को उजागर किया जो केवल चुनाव हारने पर ही ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं।

याचिका खारिज करते हुए पीठ ने टिप्पणी की कि ह्लक्या होता है, यदि आप चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जाती है। जब आप चुनाव हारते हैं तो ईवीएम से छेड़छाड़ की जाती है।' जब चंद्रबाबू नायडू हार गए तो उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। अब इस बार जगन मोहन रेड्डी हार गए तो उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।

पीठ में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और पी.बी. शामिल हैं। वराले को याचिकाकर्ता डॉ0 कौल के तर्कों में कोई योग्यता नहीं मिली। न्यायमूर्ति नाथ ने टिप्पणी की, ह्लराजनीतिक दलों को इस प्रणाली से कोई समस्या नहीं है।

ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन। प्रशिक्षक रितेश मेहरोत्रा व इंद्रेश भार्गव ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत एवं फैमिली केयर गिवर हेतु ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों को टीबी मुक्त पंचायत के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर टीबी मुक्त पंचायत के सर्वे के लिए पंचायतो की तैयारी व ग्राम पंचायतों के विकास योजनाओ मे जीपीडीपी में शामिल किए जाने व समुदाय को टीबी के लक्षण रोकथाम व भ्रंथियो को दूर करना, नियमित उपचार व सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओ के बारे मे जागरूक किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों और सचिवों को टीबी के लक्षणों की विस्तार से जानकारी दी गई व अपील की गई कि यदि टीबी से ग्रसित कोई रोगी है तो उसे अस्पताल भेजकर उचित इलाज कराए। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत जय विकास वर्मा, राजकुमार वर्मा, अवर अभियंता सतीश चंद्र, पंचायत सचिव शारदा प्रसाद राणा, कुलदीप कुमार, इंद्रबली, सत्तार, सहित ग्राम प्रधान व सचिव उपस्थित थे।