बड़ी घटना: गया में दो युवक जिंदा जले, ट्रक की टक्कर के बाद बाइक की टंकी ब्लास्ट और लगी आग, एक की स्थिति नाजुक
गया। बिहार के गया में बड़ी घटना सामने आई है. सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है. वहीं, एक की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है. बताया जा रहा है, कि ट्रक के धक्के के बाद बाइक की टंकी में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. आग से बाइक सवार दो युवक जिंदा जल गए. दो युवकों की जहां मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से झुलसा है. चिंताजनक स्थिति में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गया के अतरी थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार अतरी थाना अंतर्गत टेउसा -मानपुर मुख्य सड़क पर सीढ शिवाला के समीप बीती देर रात्रि को एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी, कि बाइक सवार तीनों युवक चपेट में आ गए. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर रूप से झुलसे युवक को चिंताजनक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक के परखच्चे उड़ गए
घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ी. बाइक की टंकी में विस्फोट और आग लगने से काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा. ग्रामीण जब तक कुछ कर पाते, दो युवकों की आग की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से झुलसने से मौत हो गई थी. वहीं, तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. वही, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
मृतकों की हुई पहचान
वही, मृतकों की पहचान अतरी थाना के पाली गांव के निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार, बंधु बीघा गांव के रविंद्र मिस्त्री के बेटे अमरजीत कुमार और घायल की पहचान राजू कुमार पाली गांव निवासी के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
दो युवकों की सड़क हादसे में हुई है मौत: थानाध्यक्ष
इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. वही, एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक को उसका चालक भगा ले जाने में सफल रहा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Nov 30 2024, 18:55