गया में शराब के नशे में पुलिस जमादार गिरफ्तार, शेरघाटी के डीएसपी ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज
गया/शेरघाटी। बिहार के गया में शराब के नशे में पुलिस जमादार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ड्यूटी करने वाले एक पुलिस जमादार को शेरघाटी के डीएसपी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
नशेबाज पुलिस अधिकारी की पहचान अजय कुमार तिवारी के रूप में हुई है। वह इआरएसएस-2 (डायल-112) आमस में तैनात थे। उनके खिलाफ आमस थाने में शराबबंदी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी की गई है।
पिछले 40 दिनों के भीतर शेरघाटी अनुमंडल में शराब की लत को लेकर कार्रवाई का शिकार बनने वाला यह दूसरा पुलिसकर्मी है। डीएसपी की ताजा कार्रवाई से शराब का शौक रखने वाले पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।
इससे पूर्व बांकेबाजार थाने के एक पुलिस ड्राइवर विशाल कुमार को भी शेरघाटी के डीएसपी ने गत 18 अक्तूबर की आधी रात में शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। शेरघाटी में बतौर डीएसपी तैनात युवा आइपीएस अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने नवीनतम मामले को लेकर बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे जमादार को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह डायल-112 की गाड़ी के साथ शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय के करीब इमामगंज मोड़ पर मौजूद थे। इससे पूर्व डीएसपी को एएसआइ के नशे में होने की पक्की सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि ब्रेथ एनलाइजर से जांच के दौरान पुलिसकर्मी के शरीर में 359 एमजी अल्कोहल पाया गया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इधर गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया गया है कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने और सबके लिए समान कानून सुनिश्चित करने के लिए गया पुलिस प्रतिबद्ध है। एसएसपी ने बताया कि शराब के नशे रहे पुलिस अधिकारी के खिलाफ आमस थाने में मद्यनिषेध एंव उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Nov 28 2024, 22:57