भर भरा कर गिरी विद्यालय की मानक विहीन दीवार टला बडा हादसा

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विद्यालय की नव निर्मित दीवार गिरी टला बडा हादसा ग्राम पंचायत से बनवायी गयी थी दीवार जिसमें लगाई गई थी मानक विहीन सामग्री |विकास खंड सकरन के उच्च प्राथमिक विद्यालय तरपारा की करीब 50 मीटर बाउन्ड्रीवाल सोमवार की रात भरभरा कर गिर गई जिसका निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2023/24 में कराया गया था पंचायत से इसी सत्र में निर्मित चार दिवारी का न तो अभी प्लास्टर हुआ था और न ही रंगाई पुताई कंप्लीट नहीं करवाई गई थी ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पूर्व विद्यालय में बनाई गई दीवार में पीला ईंटो का प्रयोग किया गया था तथा मानक विहीन सामग्री लगवाई गई थी ।

इस दीवार का निर्माण करीब 5.50 लाख रूपये की लागत से कराया गया था शुक्र है कि दीवार रात में गिरी है अगर यही दीवार दिन में गिरती तो बहुत बडा हादसा हो सकता था क्योंकि सर्दियों में विद्यालय के छात्र - छात्राओं को बाहर ही बिठा कर अध्यापक शिक्षण कार्य करते है विद्यालय टाइम दीवार गिरने से बहुत बडी घटना घटित हो सकती थी ग्रामीणों ने बताया कि बिद्यालय के काया कल्प के लिए आयी लाखों की धनराशि का दुरूपयोग कर लिया गया अभी तक विद्यालय की न तो रंगाई पुताई करवायी गई और न ही टायल लगवाए गए है |

पंचायत सचिव अजय गौतम ने बताया कि पूर्व में तैनात सचिव व प्रधान द्वारा निर्माण कराया गया था मामला जानकारी में आया है ग्राम प्रधान राजकिशोर ने बताया कि रात में अराजक तत्वों द्वारा ट्रैक्टर से विद्यालय की दीवार गिरा दी गई है जिसे कल बनवा दिया जाएगा |

ओवरलोड ट्रक की टक्कर से दो बच्चों सहित युवक की दर्दनाक मौत

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बिसवां थाना क्षेत्र सकरन खुर्द मोड़ के पास बाइक सवार युवक के साथ दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम मुर्थना निवासी सफीकुन निशा पत्नी फिरोज उम्र 30 वर्ष अपने देवर अफरोज 20 वर्ष व पुत्र अनस 6 वर्ष और अट्टू 3 वर्ष के साथ सोमवार को करीब 1 बजे थाना क्षेत्र बिसवां के गांव सरैया बारासिंघा को बाइक से अपने मायके जा रही थी। तभी थाना बिसवां क्षेत्र सकरन खुर्द के पास बेलवा से बिसवां मिल को जा रहे। गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक की टक्कर से अनस उम्र 6 वर्ष और अट्टू 3 वर्ष पुत्र फिरोज के साथ अफरोज 20 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं सफीकुन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा ले जाया गया। जहां से हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा इतना गम्भीर था कि ट्रक की चपेट में आई बाइक करीब 20 मीटर घसीटती चली गई। हादसे को देखकर ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर बिसवां कोतवाली की पुलिस मौजूद रही। क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया शवों को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया घायल महिला का जिलचिकित्सालय में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही मौके पर स्थिति सामान्य है।

आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज के अध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला का आकस्मिक निधन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज के अध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला के रविवार को आकस्मिक निधन पर सोमवार को विद्यालय परिसर में शोक सभा कर, दी गई विनम्र श्रद्धांजलि। सोमवार को विद्यालय के खुलने पर अध्यक्ष दिलीप शुक्ला के निधन की सूचना पर विद्यालय प्रबंध समित व विद्यालय परिवार शोक में डूब गया और विद्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।

जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने 2 मिनट का मौन रख कर अश्पूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी ने दुखद घटना का समाचार पाते ही अमेरिका से एक शोक संदेश भेजकर गहरा दुख प्रकट किया और समस्त विद्यालय परिवार ने उनके आवास पर जाकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। सोमवार को विद्यालय में शोक सभा के उपरांत दिवंगत अध्यक्ष दिलीप शुक्ला के सम्मान में अवकाश कर दिया गया।

प्रमुख सचिव के निर्देश पर सीएमओ की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के निर्देश पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ एम बी सिंह तथा डॉ. ए पी सिंह ने बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खुशी की बात है।

शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ यहां मिल रहा है उन्होंने अधीक्षक बिसवां अमित कपूर के साथ चिकित्सालय की साफ सफाई जेएसवाई वार्ड आयुष्मान वार्ड इमरजेंसी टीवी यूनिट लैब तथा एक्सरे लैब का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा बिसवां जैसी जगह में चिकित्सालय द्वारा इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का प्रसव आपरेशन द्वारा कराया जा रहा है और उन्हें सारी सुविधाएं दी है रही है।

जिससे ऐसी महिलाओं के प्रसव के ऊपर ख़र्च होने वाली हजारो रुपयों की बचत हो रही है और महिलाएं इसका लाभ पा रही है बहुत ही अच्छा कार्य है डॉ. कपूर ने बिसवां में जांच के लिए नई जांच लैब की निर्माण तथा महिला रोगियों के लिए एक बड़े वार्ड के निर्माण की मांग भी की जिसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

गौरतलब है तीन माह पूर्व प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था और उन्होंने यहां के कार्यों की प्रशंसा की थी इसी को नजीर बनाते हुए उन्होंने सीएमओ लखनऊ को चिकित्सालय को देखने के लिए टीम भेजी थी।मजेदार बात यह है कि मंत्री महोदय ने उनके साथ आये जिलाधिकारी एवं विधायक निर्मल वर्मा से अस्पताल के लिए प्रस्ताव बना कर शासन को भेजने के लिए निर्देश दिए थे।परंतु आज तक यह कार्य नही हो सका ।निरीक्षण के दौरान सुमित मेहरोत्रा सहित सभी चिकित्सक मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी को देश के विकास के साथ लोगों की सुरक्षा की भी है चिंता :अचिन मेहरोत्रा

सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात रेडियो शो के 116वें एपिसोड में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती, एनसीसी दिवस, गयाना यात्रा, लाइब्रेरी जैसे मुद्दे पर बात की। प्रधानमंत्री को देश के विकास के साथ देश की सुरक्षा के बीच चिंता रहती है।

यह बात निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने सीतापुर नगर मंडल 1 के शक्ति केंद्र तामसेनगंज बूथ संख्या 243 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के दौरान कहीं।निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि पिछली बार की तरह पीएम मोदी ने कहा- हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह एक खुला झूठ और लोगों को फंसाने की साजिश है।115वें एपिसोड में उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही थी।पीएम ने एनसीसी डे पर कहा कि जब हम एनसीसी का नाम सुनते हैं, हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं।

मैं खुद एनसीसी कैडेट रह चुका हूं, इसलिए मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि उससे मिले अनुभव मेरे लिए अमूल्य हैं। वर्ष 2024 तक एनसीसी से 20 लाख से ज्यादा युवा जुड़े हैं। पहले की तुलना में, 5 हजार नए स्कूलों और कॉलेजों में एनसीसी का प्रावधान किया गया है। पहले एनसीसी में लड़कियों की संख्या सिर्फ 25 प्रतिशत थी। अब यह बढ़कर लगभग 40 प्रतिशत हो गई है, जो एक बड़ा बदलाव है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना विकसित करती है। जब भी कहीं आपदा होती है, चाहे वह बाढ़ हो, भूकंप हो या कोई अन्य दुर्घटना, एनसीसी कैडेट वहां मदद के लिए जरूर मौजूद रहते हैं।स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस को लेकर प्रधानमंत्री ने देश को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 2025 स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के रूप में मनाया जाएगा । इसे खास तरीके से मनाने की तैयारी है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का एक महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। इसका नाम 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' रखा गया है। देश में 1 लाख ऐसे नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, गन्ना ट्रक से टकराई 3 कारें, ई रिक्शा दबा, एक घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर तंबौर मार्ग पर स्थित शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बने वैकल्पिक मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, गन्ना ट्रक से टकराई 3 कारें, ई रिक्शा दबा, एक घायल। जानकारी के अनुसार रविवार को लहरपुर-तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के शारदा नहर रेगुलेटर पुल के निकट बने वैकल्पिक मार्ग पर गन्ने से भरा ओवरलोड ओवरहाइट ट्रक तंबौर की तरफ से आ रहा था ट्रक चालक व सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक व ट्रक चालक के मध्य वाहन निकालने को लेकर कहासुनी होने लगी।

तभी अचानक ट्रक पीछे की तरफ बैक होने लगा और ट्रक को चालक कंट्रोल नहीं कर पाया, ट्रक को बैक होते हुए देखकर भगदड़ मच गई और ट्रक की चपेट में पीछे चल रहा एक ई रिक्शा आ गया जिसमें ई रिक्शा में सवार आसिफ पुत्र अनीश 18 वर्ष निवासी ग्राम गौरिया गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, ट्रक की टक्कर से एक कार उसके पिछले हिस्से के नीचे दब गई और उसी के पीछे चल रही है दूसरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, दुर्घटना से बचने के लिए भागते समय एक कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया जिससे आवागमन बहाल हो सका। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराने के बाद हर जाति धर्म का सम्मान करने का काम किया: सांसद राकेश राठौर

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। कांग्रेस पार्टी द्वारा मधवापुर चौराहे लहरपुर रोड पर आयोजित जनमिलन समारोह में बोलते हुए सांसद सीतापुर राकेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराने के बाद हर जाति धर्म का सम्मान करने का काम किया है।पार्टी ने कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नही की यही कारण है कि आज राहुल गांधी आम जन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निधान करने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं भाजपा संविधान को नष्ट कर लोगों को जाति धर्म मे बांट कर सत्ता में बनी रहना चाहती है।

उन्होंने 2027 के चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील भी की।प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह साम्प्रदायिक पार्टी बनकर रह गई है।उनको आम जनता से कोई सरोकार नहीं है।भाजपा में भूमाफिया सक्रिय है महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है किसान परेशान है व्यापारी को ठगा जा रहा है पूरे देश को भाजपा ने बेचने का काम किया है ।अब समय आ गया है कि हम एक जुट होकर भाजपा को हराने का काम करें कार्यक्रम में भाजपा छोड़कर आयी मछरेहटा से जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी, सपा छोड़कर आये आदर्श वैश्य ,रिजवान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम के संयोजक नगर अध्यक्ष अमर मेहरोत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम को अब्दुल अतीक खां, अब्दुल करीम अंसारी, काशीराम भार्गव, रामदास भार्गव, रिजवान अहमद,मुजीब खां, रईस प्रधान ,सुनीता चौधरी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन संतोष भार्गव ने किया।

*ब्लॉक संसाधन केंद्र में नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम व मेले का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- ब्लॉक संसाधन केंद्र में नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम व मेले का आयोजन किया गया। खण्डशिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि कक्षा शिक्षण में नवाचार एवं प्रभावी और आकर्षक शिक्षण सामग्री का बेहतर उपयोग से बच्चों को सीखने में आसानी होगी तथा बच्चों की विद्यालय में उपस्थित भी बेहतर होगी। इस मौके पर मौजूद शिक्षकों का उन्होंने आह्वान किया कि सभी शिक्षक आगामी 25 और 26 नवंबर को होने वाली निपुण आकलन परीक्षा को बहुत ही गम्भीरता के साथ विभागीय निर्देशों के अनुसार सुचारू रूप से सम्पन्न कराएं। निपुण आकलन परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि विगत कई सप्ताह से ओ 0एम 0आर 0शीट पर बच्चों का अभ्यास इसलिए कराया जा रहा है ताकि बच्चे और शिक्षक परीक्षा से सम्बन्धित तकनीकी बारीकियों को समझ लें और परीक्षा के समय किसी भी तरह का कोई कन्फ्यूजन न रहे। शिक्षक परीक्षा के बाद ओ 0एम 0आर0 शीट की स्कैनिंग सावधानी से करें, परीक्षा को सफल बनाने हेतु अभिभावकों और समुदाय से सहयोग ले कर अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में ए आर पी सुरेश कुमार शिक्षक मुशीर अहमद, सरोज कुमार वर्मा, रागिनी देवी, अल्पना वर्मा, नूर सबा खातून ऋषिकेश बाजपेई, भगवती प्रसाद आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

*कोतवाली परिसर में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निभाने की अपील*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर शनिवार को कोतवाली परिसर में झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुलिस ने झंडे को सम्मान पूर्वक सलामी दी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत और कर्तव्य निष्ठ रहने के लिए निर्देशित किया और पुलिस झंडा दिवस का संदेश पढ़कर सुनाया।

इस मौके पर सभी को फ्लैग लगाया गया। कोतवाली प्रभारी ने झंडा दिवस के अवसर पर झंडे के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी से अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा पूर्वक करने के लिए निर्देशित किया इस मौके पर कोतवाली क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद हरकत में आया अग्निशमन विभाग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद हरकत में आया अग्निशमन विभाग।नगर के छावनी पुलिया स्थित मेडिकेयर हस्पिटल में टीम ने आग से बचाव के लिए लगाए गए सुरक्षा उपकरणों की जांच कर आग लगने पर कैसे सुरक्षा करें इसके लिए जागरूक किया ।

शुक्रवार को फायर सर्विस के आरक्षी समरजीत राव व राजकुमार ने नगर के मोहल्ला छावनी पुलिया के निकट स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी की जांच की और फायर सेफ्टी से संबंधित सभी उपकरणों को हर समय क्रियाशील रखने एवं किसी भी आपात स्थिति में आग से कैसे सुरक्षा की जाए इसके लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद अलीम सहित अस्पताल में भर्ती मरीज व फायर कर्मी उपस्थित थे।