मनमानी वसूली करने में लगे हुए हैं पोस्टमार्टम वाले और एंबुलेंस कर्मी
अयोध्या। अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी रितेश मिश्रा के कार्यों की सराहना अयोध्या वासी तो करते ही है साथ ही साथ अन्य जिलों और राज्यो के भी लोगो द्वारा की जाती है । इस दौरान समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि हमारी अयोध्या में एक सूरदास बाबा जिनका नाम कल्लू उर्फ गंगाराम है यह अयोध्या हनुमानगढ़ी की सीढ़िया पर 20 साल से मंजीरा बजाकर अपना जीवन यापन करते थे । किन्हीं कारण वश इनकी मौत हो गई । रामजन्मभूमि थाने की पुलिस ने लावारिस अवस्था में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया फिर परिवार को जानकारी हुई । परिवार जिला नेवाणी ग्राम मणीया थाना पीथी के रहने वाले हैं ।
उन्होंने बताया कि यह परिवार अयोध्या पहुंचकर अपने सूरदास को वारिस के रूप में पोस्टमार्टम हाउस से लिया लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में शव पैकिंग के नाम पर 1200 रूपए ले लिए गये फिर सरकार की क्या पैकिंग की व्यवस्था है सरकार का तो निशुल्क सेवा है । उन्होंने बताया कि फिर पोस्टमार्टम हाउस से अयोध्या शमशान घाट डेड बॉडी पहुंचाने में 2000 रूपए ले लिए गये । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने इस मामले में कहा कि मैं अयोध्या के सीएमओ साहब एवं जिले के जिला अधिकारी से मांग एवं निवेदन करता हूं कि एंबुलेंस का भाड़ा आप लोग तय करा दें क्योंकि पोस्टमार्टम हाउस में प्राइवेट एंबुलेंस बहुत लूटते हैं ।
उन्होंने बताया कि अयोध्या जिले में काफी यात्री श्रद्धालु आते हैं किन्हीं कारणवश उनकी मृत्यु हो जाती है डेड बॉडी बाहर ले जाने में कहीं पर कोई रेट नहीं लिखा रहता है और मनमाना पैसा एंबुलेंस वाले लेते हैं । उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस पर तय हो कि कितने रुपए किलो मीटर एंबुलेंस कहां जाएगी । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा की टीम का नंबर लिखा था उसको सभी लोगों ने मिटवा दिया है । उन्होंने बताया कि नाम और नंबर कोई भी मिटा सकता है लेकिन किसी का कार्य कोई मिटा नहीं सकता । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि बहुत जल्द ही अयोध्या के जिला अधिकारी से मिलकर अयोध्या पोस्टमार्टम हाउस के बारे में गवाह और सबूत के साथ पेश आऊंगा । उन्होंने बताया कि वहां पर जो दलाली हो रही है वह रूक सके बाहर के भी यात्री लूटे जाते हैं और हमारे अयोध्या के जिन लोगों का पोस्टमार्टम होता है वह भी लोग लूटे जाते हैं और उनका परिवार संकट में रहता है । उन्होंने कहा कि वहां पर लोग और संकट में डाल देते हैं ।
Nov 22 2024, 18:29