जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

अयोध्या।बोर्ड परीक्षा से पहले जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या डॉक्टर पवन तिवारी द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

बोर्ड परीक्षा से पहले ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किए गए गहन निरीक्षण में विद्यालय में व्यवस्था सबकुछ चुस्त दुरुस्त मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रसन्न दिखाई पड़े। इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों की एक बैठक हुई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी को पूरे मनोयोग से छात्र छात्राओं को पढ़ाना चाहिए । मासिक टेस्ट कराकर बच्चों में कंपटीशन की भावना का विकास करना चाहिए। शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा से पहले सभी बच्चों का हौसला बढ़ाकर बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना चाहिए।तथा जितना संभव गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षण सामग्री देकर मदद भी करनी चाहिए ।

ऐसा करने से विद्यालय का माहौल खुशनुमा रहता है। और शिक्षक और छात्र के बीच लगाव बना रहता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन कुमार तिवारी को शाल ओढ़ाकर तथा सरस्वती जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर रमेश पाठक,अरविंद वर्मा , राजकुमार कारूष,विनीत मिश्रा, सच्चिदानंद शुक्ला , संत सिंह,मनोज दुबे, सुनील दूबे, राधेश्याम वर्मा,अरुण दुबे ,प्रभात गुप्ता, अमित तिवारी ,अमित मिश्रा,उमेश वर्मा, सुनील वर्मा प्रधान लिपिक अरविंद कुमार, रंगनाथ पांडेय ,,रघुनाथ निषाद, विजय सेन, आदि उपस्थित रहे।

मनमानी वसूली करने में लगे हुए हैं पोस्टमार्टम वाले और एंबुलेंस कर्मी

अयोध्या। अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी रितेश मिश्रा के कार्यों की सराहना अयोध्या वासी तो करते ही है साथ ही साथ अन्य जिलों और राज्यो के भी लोगो द्वारा की जाती है । इस दौरान समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि हमारी अयोध्या में एक सूरदास बाबा जिनका नाम कल्लू उर्फ गंगाराम है यह अयोध्या हनुमानगढ़ी की सीढ़िया पर 20 साल से मंजीरा बजाकर अपना जीवन यापन करते थे । किन्हीं कारण वश इनकी मौत हो गई । रामजन्मभूमि थाने की पुलिस ने लावारिस अवस्था में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया फिर परिवार को जानकारी हुई । परिवार जिला नेवाणी ग्राम मणीया थाना पीथी के रहने वाले हैं ।

उन्होंने बताया कि यह परिवार अयोध्या पहुंचकर अपने सूरदास को वारिस के रूप में पोस्टमार्टम हाउस से लिया लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में शव पैकिंग के नाम पर 1200 रूपए ले लिए गये फिर सरकार की क्या पैकिंग की व्यवस्था है सरकार का तो निशुल्क सेवा है । उन्होंने बताया कि फिर पोस्टमार्टम हाउस से अयोध्या शमशान घाट डेड बॉडी पहुंचाने में 2000 रूपए ले लिए गये । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने इस मामले में कहा कि मैं अयोध्या के सीएमओ साहब एवं जिले के जिला अधिकारी से मांग एवं निवेदन करता हूं कि एंबुलेंस का भाड़ा आप लोग तय करा दें क्योंकि पोस्टमार्टम हाउस में प्राइवेट एंबुलेंस बहुत लूटते हैं ।

उन्होंने बताया कि अयोध्या जिले में काफी यात्री श्रद्धालु आते हैं किन्हीं कारणवश उनकी मृत्यु हो जाती है डेड बॉडी बाहर ले जाने में कहीं पर कोई रेट नहीं लिखा रहता है और मनमाना पैसा एंबुलेंस वाले लेते हैं । उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस पर तय हो कि कितने रुपए किलो मीटर एंबुलेंस कहां जाएगी । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा की टीम का नंबर लिखा था उसको सभी लोगों ने मिटवा दिया है । उन्होंने बताया कि नाम और नंबर कोई भी मिटा सकता है लेकिन किसी का कार्य कोई मिटा नहीं सकता । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि बहुत जल्द ही अयोध्या के जिला अधिकारी से मिलकर अयोध्या पोस्टमार्टम हाउस के बारे में गवाह और सबूत के साथ पेश आऊंगा । उन्होंने बताया कि वहां पर जो दलाली हो रही है वह रूक सके बाहर के भी यात्री लूटे जाते हैं और हमारे अयोध्या के जिन लोगों का पोस्टमार्टम होता है वह भी लोग लूटे जाते हैं और उनका परिवार संकट में रहता है । उन्होंने कहा कि वहां पर लोग और संकट में डाल देते हैं ।

समाजसेवी रितेश मिश्रा ने की जिला प्रशासन से की यह मांग

अयोध्या। अयोध्या बस स्टैंड के सामने हाईवे पर बस और डीसीएम में बहुत ही भयानक टक्कर हो गया था । हाईवे पर जाम लग रहा था स्थानीय लोगों ने अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को जानकारी दिया । सूचना मिलते ही समाजसेवी रितेश मिश्रा ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर 112 नंबर को बुलाकर बस और डीसीएम को किनारे कराया और चोटिल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया । इस दौरान समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि अयोध्या हाईवे पर दुर्घटना काफी लोग का हो रहा पुलिस के पास संसाधन रहता नहीं हाईवे पर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो एंबुलेंस वाले ले नहीं जाते ।

अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने बताया कि एक एंबुलेंस अपने व्यक्तिगत पैसे से खर्च करके लाश उठाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस अयोध्या जिले में चलेगा बहुत जल्द ही घायल लोगों के लिए भी एक एंबुलेंस की व्यवस्था किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अगर मैं अयोध्या से बाहर होता तो वहां की जनता जनार्दन वहां के जनप्रतिनिधि भी मदद करते हमारे अयोध्या के जनप्रतिनिधि किसी काम के नहीं है गरीबों के लिए उनसे मैं चिट्ठी लिखवाता हूं कि सरकार के पास पहुंच जाए और गरीब व्यक्ति का इलाज के लिए पैसा मिल जाए वह जनप्रतिनिधि कर नहीं पाते

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति (शासी निकाय) की बैठक विकास भवन में आहूत की गई। बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समिति में उपलब्ध धनराशि का विवरण संशोधित रूप में वर्तमान स्थिति को पुन: प्रस्तुत करने का निर्देश दिये। योग वेलनेस सेंटर के द्वारा योग विधा का प्रचार-प्रसार तथा योग प्रशिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया। सी0डी0ओ0 ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आशा/ए०एन०एम० की सम्बद्वता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से उचित वातार्लाप के हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया। मिलावटी दवाओं के रोकथाम हेतु की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक सैम्पलिग कराने का निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने किराये पर संचालित चिकित्सालयों हेतु निकटवर्ती सी०एच०सी०/पी०एच०सी० सेन्टर पर स्थानान्तरण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से उचित वातार्लाप के हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया तथा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आयुष चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती अलग-अलग स्थान पर किये जाने का निर्देश दिये। आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों का उच्चीकरण, ब्रांडिग तथा योग प्रशिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध, योग वेलनेस सेंटर में कार्यरत योग प्रशिक्षकों की परफार्मेन्स आधारित वार्षिक मानदेय वृद्धि के सम्बन्ध में, पार्क में योग की स्थिति, आयुष ग्राम शिविर, आयुष औषधि प्राप्त रख-रखाव एवं वितरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया श्री ऋषभ देव दिगम्बर जैन मन्दिर एंव चित्रगुप्त मन्दिर का निरीक्षण

अयोध्या। संतोष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा मो० हैदरगंज स्थित चित्रगुप्त मन्दिर तथा बडी मूर्ति, न्यू कालोनी रायगंज, अयोध्या स्थित श्री ऋषभदेव दिगम्बर जैन मन्दिर का निरीक्षण धीरज श्रीवास्तव, व पी०एन० सिंह, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के साथ किया गया । निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार मिश्रा अवर अभियंता मनोज कुमार मौर्य एवं चित्रगुप्त मन्दिर के केयरटेकर सोमनाथ श्रीवास्तव व श्री ऋषभदेव दिगम्बर जैन के पीठाधीश रविन्द्र कीर्ति स्वामी जी व डा० जीवन प्रकाश जैन व अनेक संभ्रात नागरिक स्थल पर मौजूद रहे ।

चित्रगुप्त मन्दिर, हैदरगंज: स्थल पर उपस्थित केयरटेकर श्री सोमनाथ श्री वास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि यह मन्दिर श्री चित्रगुप्त मन्दिर सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है पूर्व में यह भूमि नजूल की थी जिसका वाद मे मन्दिर ट्रस्ट के पक्ष में विक्रयपत्र निश्पादित करा लिया गया है।प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद अयोध्या द्वारा प्रेषित कार्य योजनाओं में से निदेशालय द्वारा पर्यटन सुविधाओ के विकास हेतु हैदरगंज स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर के आसपास के क्षेत्र को विकसित करने हेतु स्वीकृति / अनुमोदन प्राप्त हुआ है. जिसकी कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी.एल० द्वारा परियोजना का डी०पी०आर तैयार कर निदेशालय को प्रेषित किया गया है इसमें मन्दिर के आने का मार्ग, साइनेज, शौचालय, स्टेयरर्स तथा मन्दिर के ऊपरी भाग में श्रद्वालुओ के बैठने हेतु एक हाल तथा फर्श आदि का प्राविधान किया गया ।

स्थल पर उपस्थित सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अजय मिश्रा को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर श्रद्वालुओ के बैठने हेतु उचित व्यवस्था, आने जाने का मार्ग, साइनेज, शौचालय, फर्श, तथा फर्श का कार्य कराया जाये। इसके साथ ही मन्दिर समिति से सम्पर्क कर मन्दिर के स्वामित्व सम्वन्धी विलेख को प्राप्त कर लिया जाये। ऋषभदेव दिगम्बर जैन मन्दिर: सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि श्री ऋषभदेव दिगम्बर जैन मन्दिर के वाहय भाग में ही कार्य का डी०पी०आर० जिसमें सड़क, प्रकाश, व श्रद्वालुओ के बैठने की व्यवस्था किये जाने का प्राविधान किया गया है। क्योंकि मन्दिर के आन्तरिक भाग में इनकी संस्था द्वारा अपने धर्म के मन्दिरों का निर्माण स्वयं कराया जा रहा है।

श्री ऋषभदेव दिगम्बर जैन मन्दिर के पीठाधीश रविन्द्र कीर्ति स्वामी जी द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि उनकी संस्था द्वारा निर्मित मन्दिरों में माडर्न फसाड प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराया जाये तो उचित रहेगा। स्थल पर उपस्थित सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि

निदेशालय स्तर पर प्रेषित डी.पी.आर. में यदि संशोधन सम्भव हो तो एक बार वार्ता की जा सकती है। इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण, उचित प्रकाश व्यवस्था श्रद्वालुओ के बैठने हेतु बेंचेज, स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था परिषद का साइनएज आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर करायें जाये।

भाजपा नेता का हार्ट अटैक से निधन

फाइल फोटो

अयोध्या। भाजपा नेता व पूर्व नामित पार्षद राम कुमार सिंह राजू की गुरूवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनकी वजीरगंज जप्ती स्थित आवास पर शोक संवेदना देने वालों का तांता लगा। गुरूवार की शाम स्वास्थ्य खराब होने के बाद एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां रात 8.45 पर उन्होनें अंतिम सांस ली। जमथरा घाट पर शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके भतीजे शिवम् ने उन्हें मुखाग्नि दी। वर्तमान में वह भाजपा महानगर की कमेटी में महामंत्री का दायित्व संभाल रहे थे। नगर निगम के पहले कार्यकाल में उन्हें पार्षद नामित बनाया गया था।

जमथरा घाट पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, नगर निगम के उपसभापित जय नारायण सिंह रिंकू, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, सुनील तिवारी शास्त्री, मनोज श्रीवास्तव, मनमोहन जायसवाल, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, रोहित पाण्डेय, क्षत्रिय बोर्डिंग के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, सुधीर सहित अन्य पदाधिकारी, भाजपा महानगर कार्यसमिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकतार्ओं ने उन्हे नम आंखों से विदाई दी।

दीपोत्सव के बाद एक बार फिर अयोध्या में शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या में पर्यटन की दृष्टि से जबरदस्त विकास हो रहा है। अयोध्या को पर्यटन की वैश्विक नगरी बनाने के लिए तमाम परियोजनाएं यहां उतारी गई हैं। इसी में से एक रही सरयू में वाटर मेट्रो बोट चलाने की योजना। सरयू में पानी आने के बाद दीपोत्सव से इसका संचालन फिर शुरू कर दिया गया है। 50 सीटर वाली मेट्रो नया घाट से तुलसी घाट के बीच चलने लगी है।

सैलानियों को आकर्षित कर रहा वॉटर मेट्रो

अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्हें पर्यटन की दृष्टि से अधिक से अधिक अयोध्या में रोके रखने के लिए लगातार नई-नई योजनाएं उतारी जा रही हैं। इसी में से एक वाटर मेट्रो का संचालन शामिल है। अभी तक ऐसी वाटर मेट्रो का संचालन काशी के में ही किया जा रहा था। अब इसका संचालन यहां फिर शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को यह काफी आकर्षित कर रहा है।

जानिए क्या है खासियत

इस क्रूज में लगभग 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अभी प्रतिदिन तीन से चार बार तुलसीदास घाट से नया घाट क्षेत्र में 30 मिनट के सफर को पूरा करती है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें एलसीडी और साउंड लगे हुए हैं, जिसमें अक्सर भजन चला करते हैं।

अभी 150 रुपये है किराया

पर्यटन विभाग के बोर्ड क्लब के मेंबर और क्रूज के कैप्टन अनवर सिंह के मुताबिक अभी इसका संचालन नया घाट से तुलसीदास घाट क्षेत्र के बीच ही हो रहा है। वयस्कों के लिए 150 व बच्चों के लिए 100 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। आगे संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक इसका संचालन किया जाएगा।

प्रभु हनुमान जी की स्तुति मात्र से जन्म जनमंतार के कष्ट दूर हो जाते : नंदिनी शरण

अयोध्या । अयोध्या के लक्ष्मण घाट स्थित सिद्ध पीठ हनुमत निवास में श्री रामचरितमानस का तीन दिवसीय अखंड संगीत में पाठ की बहेगी गंगा, सौ अधिक भक्ति मय मधुर संगीत में रामचरितमानस का करेंगे सामूहिक पाठ, अयोध्या सैकड़ो संत इस महा अनुष्ठान में होंगे सम्मिलित। सुबह 10 बजे आचार्य कुमार गौरव द्वारा भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ आरंभ होगा, जिसमें मुराबाबाद, कानपुर, में वाराणसी और रायबरेली के 100 से ज्यादा भक्त मधुर सामूहिक पाठ करेंगे। श्री हनुमत निवास के महंत डां मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि आज से शाम 7 बजे राम जन्मोत्सव होगा। अयोध्या आरण्य, किष्किन्धा और सुंदरकांड पाठ 21 ने नवंबर को होगा। 

22 नवंबर को सुबह 10 बजे श्रीराम राज्याभिषेक । और शिव स्तुति दोपहर 3 बजे, पाठ रात्रि विश्राम और प्रवचन शाम 7 बजे के बाद आरती और प्रसाद शाम आठ बजे होगा। यह पूरा समारोह 50 साल से राम चरित मानस का सस्वर सामूहिक पाठ कर रहे भक्तों की टीम करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक मुरादाबाद के रामभक्त सीएल गुप्ता और उनके परिवार की शिखा गुप्ता और राघव गुप्ता हैं। कानपुर निवासी प्रसिद्ध वकील योगेश भसीन जो कार्यक्रम के समन्वयक और प्रमुख गायक हैं। रायबरेली के स्वामी विज्ञानानंद महाराज और मनोज मिश्र अपनी टीम के साथ आ रहे हैं।

 इसके अलावा आगरा के योगेश शर्मा और मुरैना के राजेश ठाकुर के साथ देश के प्रसिद्ध गायक भोला तिवारी वाराणसी भी राम चरित मानस के सस्वर गायन करेंगे। आचार्य पीठ लक्ष्मण किला के महंत महंत मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वयं में अनूठा और परम आनंद देने वाला होता है। प्रभु हनुमान जी की स्तुति मात्र से जन्म जनमंतार के कष्ट दूर हो जाते हम संतों और राम भक्तों को इसका पूरे साल इंतजार रहता है। भक्तों से अनुरोध है कि इस पाठ को सुनकर आनंद की प्राप्ति अवश्य करें।

मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

अयोध्या। महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने आज मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन अयोध्या के राजकीय बालिका इण्टर कालेज ग्राउंड में किया गया। इस मौके पर विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, मां कामाख्या देवी चेयरमैन शीतला पांडेय, परिक्षेत्रीय/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय राकेश मोहन सहित अन्य गणमान्य महानुभावों ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

प्रदर्शनी में अयोध्या के रामजनम यादव किचन वेयर, इंटरनेशनल मार्केटिंग प्रा0लि0 व ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय, गोंडा से अवध ग्रामोद्योग मण्डल, खादी ग्रामोद्योग आश्रम, देवनिधि समग्र महिला विकास संस्थान, पूर्वांचन एण्ड रेडीमेड गारमेंट, बस्ती के मीना हैण्डीक्राप्ट, हाथरस के यर्ष ग्रामोद्योग संस्थान, मथुरा के अनुपमा अगरबत्ती उद्योग, गोरखपुर के ए0एस0 हर्बल, भारद्वाज खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान व आकाश ग्रामोद्योग संस्थान कानपुर, कन्नौज के राधा ग्रामोद्योग व चन्दन फेस पाउडर, फतेहपुर से शिव ग्रामोद्योग, अमेठी के महाराजा हस्तकला केन्द्र, प्रयागराज से पांडेय ग्रामोद्योग, सुल्तानपुर से प्रवेश कुमार ग्रामोद्योग, आजमगढ़ के इकबाल साड़ी उद्योग, लखनऊ के ब्राहा्रन ग्रामोद्योग सेवा समिति, हरिद्वार से जे0बदरी ग्रामोद्योग, जय बद्री ग्रामोद्योग व जूता चप्पल, पटियाला पंजाब के रवि कुमार पंजाबी जूती व मदन राठौर पंजाबी जूती, राजस्थान के जोधपुर बन्धन गृह हस्तकला आदि के स्टॉल लगाये गये है।

इस अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये वहां लगे स्टॉल को देखा । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षत्रों में कार्यरत परम्परागत कारीगरों के चिन्हित उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ बिक्री हेतु महत्वपूर्ण/वृहद आकार उपलब्ध कराने तथा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित करने तथा सामान्य नागरिकों को भी खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्कृष्ठ उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। प्रदर्शनी के आयोजन से नवयुवक/नवयुवतियाँ को स्वरोजगार स्थापना की दिशा में सार्थक प्रेरणा प्राप्त होगी।

इस दौरान विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव ने प्रदर्शनी का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया । उन्होने वहां लगे स्टॉलों का अवलोकन करते हुये स्टॉल के व्यक्तियों से वार्ता की । उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के संस्थागत/व्यक्तिगत इकाइयों के साथ साथ राजस्थान पंजाब, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर के उद्यमियों द्वारा उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामग्री के इकाइयों के उत्पादन सामग्री को स्टॉलों पर प्रदर्शित किया गया है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि हमारा देश की अधिकांश आबादी गांवों में निवास करती है। प्राचीन काल से ही देश के कुटीर उद्योग धंधों की बहुतायत थी। जैसे दर्जीगिरी, छापीगिरी, बढई, लोहारगिरी, चर्मकारी, हस्तनिर्मित, खादी एवं रेशम के वस्त्र आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वयं तैयार करते थे और जनमानस उपयोग करता था। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसमें 50 लाख रुपए तक के ऋण पर 25 से 35 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा जनपद अयोध्या में उ०प्र० माटीकला बोर्ड की योजना के तहत् माटीकला से जुड़े प्रजापति समाज के शिल्पियों को विद्युत चालित चाक का नि:शुल्क वितरण विगत 05 वर्षो से किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विगत 04 वर्षों में 90 शिल्पियों को नि:शुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया जा चुका है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 35 शिल्पियों का चयन नि:शुल्क विद्युत चालित चाक वितरण हेतु किया गया है। विभिन्न प्रान्तों के ग्रामीण कारीगरों द्वारा उत्पादित खादी, ऊनी, कम्बल, रेशम, जड़ी बूटियों से निर्मित औषधियां, फल, प्रशोधन, काष्टकला, चर्मकला आदि विभिन्न उत्पादन प्रदर्शनी में लगाये गये है। मण्डल के निवासियों को शुद्व खादी ग्रामोद्योगी सामान इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त होगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग आकर प्रदर्शनी का लाभ उठायें। यह प्रदर्शनी 04 दिसम्बर 2024 तक जीजीआई के ग्राउंड में चलेगी।

प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

अयोध्या। गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 6 दिसंबर को दिए जाने की प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग जिलाधिकारी को पत्र लिखा है । इस दौरान उत्तर प्रदेसीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय आॅडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती के साथ जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर अवकाश संशोधन किए जाने की मांग रखी ।

इस दौरान श्री त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय जिलाधिकारी अयोध्या से निर्गत अवकाश तालिका में 24 नवंबर को अवकाश दिया गया है जबकि वास्तव में तिथि के हिसाब से 6 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस मनाया जाएगा। वहीं जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस तिथि के आधार पर राम विवाह के दिन होता है और गुरुद्वारा कमेटी के माध्यम से भी अवगत कराया गया है कैलेंडर में भी 6 दिसंबर का अवकाश दिया गया है अत: 24 नवंबर के अवकाश का कोई औचित्य नहीं बनता जिसे संशोधित किया जाना चाहिए । इस आशय से संबंधित पत्र संघ के प्रतिमंडल ने जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर दिया है।