भाजपा नेता का हार्ट अटैक से निधन

फाइल फोटो

अयोध्या। भाजपा नेता व पूर्व नामित पार्षद राम कुमार सिंह राजू की गुरूवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनकी वजीरगंज जप्ती स्थित आवास पर शोक संवेदना देने वालों का तांता लगा। गुरूवार की शाम स्वास्थ्य खराब होने के बाद एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां रात 8.45 पर उन्होनें अंतिम सांस ली। जमथरा घाट पर शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके भतीजे शिवम् ने उन्हें मुखाग्नि दी। वर्तमान में वह भाजपा महानगर की कमेटी में महामंत्री का दायित्व संभाल रहे थे। नगर निगम के पहले कार्यकाल में उन्हें पार्षद नामित बनाया गया था।

जमथरा घाट पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, नगर निगम के उपसभापित जय नारायण सिंह रिंकू, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, सुनील तिवारी शास्त्री, मनोज श्रीवास्तव, मनमोहन जायसवाल, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, रोहित पाण्डेय, क्षत्रिय बोर्डिंग के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, सुधीर सहित अन्य पदाधिकारी, भाजपा महानगर कार्यसमिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकतार्ओं ने उन्हे नम आंखों से विदाई दी।

दीपोत्सव के बाद एक बार फिर अयोध्या में शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या में पर्यटन की दृष्टि से जबरदस्त विकास हो रहा है। अयोध्या को पर्यटन की वैश्विक नगरी बनाने के लिए तमाम परियोजनाएं यहां उतारी गई हैं। इसी में से एक रही सरयू में वाटर मेट्रो बोट चलाने की योजना। सरयू में पानी आने के बाद दीपोत्सव से इसका संचालन फिर शुरू कर दिया गया है। 50 सीटर वाली मेट्रो नया घाट से तुलसी घाट के बीच चलने लगी है।

सैलानियों को आकर्षित कर रहा वॉटर मेट्रो

अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्हें पर्यटन की दृष्टि से अधिक से अधिक अयोध्या में रोके रखने के लिए लगातार नई-नई योजनाएं उतारी जा रही हैं। इसी में से एक वाटर मेट्रो का संचालन शामिल है। अभी तक ऐसी वाटर मेट्रो का संचालन काशी के में ही किया जा रहा था। अब इसका संचालन यहां फिर शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को यह काफी आकर्षित कर रहा है।

जानिए क्या है खासियत

इस क्रूज में लगभग 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अभी प्रतिदिन तीन से चार बार तुलसीदास घाट से नया घाट क्षेत्र में 30 मिनट के सफर को पूरा करती है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें एलसीडी और साउंड लगे हुए हैं, जिसमें अक्सर भजन चला करते हैं।

अभी 150 रुपये है किराया

पर्यटन विभाग के बोर्ड क्लब के मेंबर और क्रूज के कैप्टन अनवर सिंह के मुताबिक अभी इसका संचालन नया घाट से तुलसीदास घाट क्षेत्र के बीच ही हो रहा है। वयस्कों के लिए 150 व बच्चों के लिए 100 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। आगे संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक इसका संचालन किया जाएगा।

प्रभु हनुमान जी की स्तुति मात्र से जन्म जनमंतार के कष्ट दूर हो जाते : नंदिनी शरण

अयोध्या । अयोध्या के लक्ष्मण घाट स्थित सिद्ध पीठ हनुमत निवास में श्री रामचरितमानस का तीन दिवसीय अखंड संगीत में पाठ की बहेगी गंगा, सौ अधिक भक्ति मय मधुर संगीत में रामचरितमानस का करेंगे सामूहिक पाठ, अयोध्या सैकड़ो संत इस महा अनुष्ठान में होंगे सम्मिलित। सुबह 10 बजे आचार्य कुमार गौरव द्वारा भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ आरंभ होगा, जिसमें मुराबाबाद, कानपुर, में वाराणसी और रायबरेली के 100 से ज्यादा भक्त मधुर सामूहिक पाठ करेंगे। श्री हनुमत निवास के महंत डां मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि आज से शाम 7 बजे राम जन्मोत्सव होगा। अयोध्या आरण्य, किष्किन्धा और सुंदरकांड पाठ 21 ने नवंबर को होगा। 

22 नवंबर को सुबह 10 बजे श्रीराम राज्याभिषेक । और शिव स्तुति दोपहर 3 बजे, पाठ रात्रि विश्राम और प्रवचन शाम 7 बजे के बाद आरती और प्रसाद शाम आठ बजे होगा। यह पूरा समारोह 50 साल से राम चरित मानस का सस्वर सामूहिक पाठ कर रहे भक्तों की टीम करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक मुरादाबाद के रामभक्त सीएल गुप्ता और उनके परिवार की शिखा गुप्ता और राघव गुप्ता हैं। कानपुर निवासी प्रसिद्ध वकील योगेश भसीन जो कार्यक्रम के समन्वयक और प्रमुख गायक हैं। रायबरेली के स्वामी विज्ञानानंद महाराज और मनोज मिश्र अपनी टीम के साथ आ रहे हैं।

 इसके अलावा आगरा के योगेश शर्मा और मुरैना के राजेश ठाकुर के साथ देश के प्रसिद्ध गायक भोला तिवारी वाराणसी भी राम चरित मानस के सस्वर गायन करेंगे। आचार्य पीठ लक्ष्मण किला के महंत महंत मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वयं में अनूठा और परम आनंद देने वाला होता है। प्रभु हनुमान जी की स्तुति मात्र से जन्म जनमंतार के कष्ट दूर हो जाते हम संतों और राम भक्तों को इसका पूरे साल इंतजार रहता है। भक्तों से अनुरोध है कि इस पाठ को सुनकर आनंद की प्राप्ति अवश्य करें।

मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

अयोध्या। महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने आज मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन अयोध्या के राजकीय बालिका इण्टर कालेज ग्राउंड में किया गया। इस मौके पर विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, मां कामाख्या देवी चेयरमैन शीतला पांडेय, परिक्षेत्रीय/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय राकेश मोहन सहित अन्य गणमान्य महानुभावों ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

प्रदर्शनी में अयोध्या के रामजनम यादव किचन वेयर, इंटरनेशनल मार्केटिंग प्रा0लि0 व ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय, गोंडा से अवध ग्रामोद्योग मण्डल, खादी ग्रामोद्योग आश्रम, देवनिधि समग्र महिला विकास संस्थान, पूर्वांचन एण्ड रेडीमेड गारमेंट, बस्ती के मीना हैण्डीक्राप्ट, हाथरस के यर्ष ग्रामोद्योग संस्थान, मथुरा के अनुपमा अगरबत्ती उद्योग, गोरखपुर के ए0एस0 हर्बल, भारद्वाज खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान व आकाश ग्रामोद्योग संस्थान कानपुर, कन्नौज के राधा ग्रामोद्योग व चन्दन फेस पाउडर, फतेहपुर से शिव ग्रामोद्योग, अमेठी के महाराजा हस्तकला केन्द्र, प्रयागराज से पांडेय ग्रामोद्योग, सुल्तानपुर से प्रवेश कुमार ग्रामोद्योग, आजमगढ़ के इकबाल साड़ी उद्योग, लखनऊ के ब्राहा्रन ग्रामोद्योग सेवा समिति, हरिद्वार से जे0बदरी ग्रामोद्योग, जय बद्री ग्रामोद्योग व जूता चप्पल, पटियाला पंजाब के रवि कुमार पंजाबी जूती व मदन राठौर पंजाबी जूती, राजस्थान के जोधपुर बन्धन गृह हस्तकला आदि के स्टॉल लगाये गये है।

इस अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये वहां लगे स्टॉल को देखा । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षत्रों में कार्यरत परम्परागत कारीगरों के चिन्हित उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ बिक्री हेतु महत्वपूर्ण/वृहद आकार उपलब्ध कराने तथा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित करने तथा सामान्य नागरिकों को भी खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्कृष्ठ उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। प्रदर्शनी के आयोजन से नवयुवक/नवयुवतियाँ को स्वरोजगार स्थापना की दिशा में सार्थक प्रेरणा प्राप्त होगी।

इस दौरान विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव ने प्रदर्शनी का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया । उन्होने वहां लगे स्टॉलों का अवलोकन करते हुये स्टॉल के व्यक्तियों से वार्ता की । उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के संस्थागत/व्यक्तिगत इकाइयों के साथ साथ राजस्थान पंजाब, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर के उद्यमियों द्वारा उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामग्री के इकाइयों के उत्पादन सामग्री को स्टॉलों पर प्रदर्शित किया गया है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि हमारा देश की अधिकांश आबादी गांवों में निवास करती है। प्राचीन काल से ही देश के कुटीर उद्योग धंधों की बहुतायत थी। जैसे दर्जीगिरी, छापीगिरी, बढई, लोहारगिरी, चर्मकारी, हस्तनिर्मित, खादी एवं रेशम के वस्त्र आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वयं तैयार करते थे और जनमानस उपयोग करता था। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसमें 50 लाख रुपए तक के ऋण पर 25 से 35 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा जनपद अयोध्या में उ०प्र० माटीकला बोर्ड की योजना के तहत् माटीकला से जुड़े प्रजापति समाज के शिल्पियों को विद्युत चालित चाक का नि:शुल्क वितरण विगत 05 वर्षो से किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विगत 04 वर्षों में 90 शिल्पियों को नि:शुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया जा चुका है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 35 शिल्पियों का चयन नि:शुल्क विद्युत चालित चाक वितरण हेतु किया गया है। विभिन्न प्रान्तों के ग्रामीण कारीगरों द्वारा उत्पादित खादी, ऊनी, कम्बल, रेशम, जड़ी बूटियों से निर्मित औषधियां, फल, प्रशोधन, काष्टकला, चर्मकला आदि विभिन्न उत्पादन प्रदर्शनी में लगाये गये है। मण्डल के निवासियों को शुद्व खादी ग्रामोद्योगी सामान इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त होगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग आकर प्रदर्शनी का लाभ उठायें। यह प्रदर्शनी 04 दिसम्बर 2024 तक जीजीआई के ग्राउंड में चलेगी।

प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

अयोध्या। गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 6 दिसंबर को दिए जाने की प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग जिलाधिकारी को पत्र लिखा है । इस दौरान उत्तर प्रदेसीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय आॅडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती के साथ जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर अवकाश संशोधन किए जाने की मांग रखी ।

इस दौरान श्री त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय जिलाधिकारी अयोध्या से निर्गत अवकाश तालिका में 24 नवंबर को अवकाश दिया गया है जबकि वास्तव में तिथि के हिसाब से 6 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस मनाया जाएगा। वहीं जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस तिथि के आधार पर राम विवाह के दिन होता है और गुरुद्वारा कमेटी के माध्यम से भी अवगत कराया गया है कैलेंडर में भी 6 दिसंबर का अवकाश दिया गया है अत: 24 नवंबर के अवकाश का कोई औचित्य नहीं बनता जिसे संशोधित किया जाना चाहिए । इस आशय से संबंधित पत्र संघ के प्रतिमंडल ने जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर दिया है।

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मुबारकगंज अयोध्या। नेपाल मिश्र का पुरवा में कलश यात्रा निकाली गई।इस दौरान यजमान श्रीधर मिश्र और पत्नी इंद्रावती मिश्र मौजूद रहे ।कथा वाचक सतीश चंद्र शास्त्री महाराज द्वारा कथा का विधि विधान पूर्वक शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलश यात्रा निकाली गई नेपालमिश्र पुरवा कलाफरपुर घाट होते हुए वापस आई ।

इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।इस अवसर पर मनोज मिश्रा अरुण मिश्रा संदीप मिश्र डा उत्तम प्रसाद वर्मा गणेश शंकर पांडेय सुधीर कुमार पांडेय केशरी प्रसाद वर्मा लक्ष्मी नारायण मिश्रा बिठुल पांडेय राहुल पांडेय राजू पांडेय विकास मिश्रा मोनू अंश मिश्र अक्की मिश्र आदि समेत काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही। बताया जाता है कि इस दौरान सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

सच्ची लगन ही सफलता की कुंजी- धर्मेंद्र कुमार सिंह

अयोध्या । खेलो इंडिया मिशन के तहत डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेंदुआमाफी बीकापुर में किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार बीकापुर रहे। श्री शिवकरण सिंह पर्यवेक्षक , डॉ0 रमेश प्रताप सिंह पर्यवेक्षक का सु साकेत महाविद्यालयअयोध्या, श्री परमेंद्र सिंह टीम मैनेजर उर्मिला महाविद्यालय अयोध्या सुश्री स्वाति उपाध्याय कोच डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या बृजेश पांडेय टीम मैनेजर देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या तथा निर्णायक मंडल में विनय कुमार सिंह,राजीव रंजन,उमेश गुप्ता,देवेंद्र सिंह,कृष्ण मोहन जायसवाल,सचिन यादव, दीपक वर्मा रहे। फाइनल मैच डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं उर्मिला महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें उर्मिला महाविद्यालय विजयी घोषित हुआ।

उर्मिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय खिलाड़ी दिया ने सर्वाधिक 11 गोल किया आराधना त्रिपाठी ने चार गोल किया वहीं और विश्वविद्यालय परिसर की छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी राजपति ने तीन गोल किया इसके अलावा ट्रायल मैच के लिए झाम बाबा महाविद्यालय की दो छात्रा ग्रामोदय महाविद्यालय की एक छात्रा शिव सावित्री महाविद्यालय की एक छात्राउपस्थिति रही ।कार्यक्रम के समापन के समय श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार बीकापुर ने कहा कि सच्ची लगन ही सफलता की कुंजी है, एक गलती से जीवन का लक्ष्य बदल जाता है महाविद्यालय संरक्षक संस्थापक श्री धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं ऐसे विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए आयोजन समिति से आग्रह किया।कार्यक्रम में डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ अतुल चंद्र शुक्ला, पुरुषोत्तम पाण्डेय रंजीत झा, हेमंत पाण्डेय,सूर्य प्रकाश मिश्रा,सुनील गुप्ता,डॉ गायत्री उपाध्याय,पूनम शुक्ला,कृष्ण चंद्र मिश्रा,अजय तिवारी, संतोष दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में किसान पंचायत

मिल्कीपुर अयोध्या। पूर्व घोषणा के अनुसार भारतीय किसान यूनियन द्वारा मिल्कीपुर तहसील प्रांगण में आयोजित किसान महापंचायत में तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर दलबल के साथ पहुंचकर बिन्दुवार समस्याओं पर वार्ता करके कई समस्याओं का समाधान किया और कुछ का आश्वासन दिया तत्पश्चात किसान महापंचायत समाप्त हुई महापंचायत में अमानीगंज विकासखंड की ज्यादा समस्याएं लंबित होने के कारण 9 दिसंबर को अमानीगंज विकासखंड परिसर में किसान पंचायत करने की घोषणा की गई।

किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 14 माह पहले उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह द्वारा वायदा किया गया था की एक-एक समस्याओं का समाधान कर देंगे तहसील परिसर में पंचायत लगाने की जरूरत नहीं है परंतु 14 माह बीत जाने के बाद भी उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा एक भी समस्याओं का समाधान न करना बहुत ही चिंता जनक मामला है और समस्या समाधान करने के बजाय किसानों को जेल भेजने की धमकी देना और भी चिंताजनक है घनश्याम वर्मा ने कहा कि हम सारे लोग पूरी तैयारी के साथ कपड़ा बिस्तर लेकर आए हैं और जेल जाना चाहते हैं, घनश्याम वर्मा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु, मान सम्मान स्वाभिमान से जीने के लिए प्रत्येक विकासखंड में 50 लठैतों की टोली तैयार किया जाए।

मामला गरम देखकर तहसीलदार मिल्कीपुर, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर लगभग आधा दर्जन कानूनगो व लेखपाल के साथ पहुंचकर समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करके समाधान का प्रयास करने लगे काफी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और मौके पर जाकर निस्तारित करने की तिथि भी निश्चित किया, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ति निरीक्षक ने 15 दिन का मौका लिया है, नाली चक मार्ग व छुट्टा जानवरों से संबंध में खंड विकास अधिकारियों से बातचीत हुई है।पंचायत को मध्यांचल जोन सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, भोला सिंह टाइगर, राजदेव यादव, संतोष वर्मा, राजेश मिश्रा, रवि शंकर पांडे, वेद प्रकाश पांडे, बाबूराम तिवारी, मस्तराम वर्मा, जितेंद्र कुमार, राम सुमेर भारती, बुधराम मौर्य,देवी प्रसाद वर्मा, विवेक पटेल, रविंद्र मौर्य, उर्मिला निषाद, जमुना देवी दर्जनों लोगों ने संबोधित किया । अंत में कार्यकारिणी में तहसील प्रशासन के आश्वासन पर विश्वास करते हुए किसान महापंचायत को समाप्त कर दिया और समस्या समाधान न होने की स्थिति में 09 दिसंबर को अमानीगंज विकासखंड के प्रांगण में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया।

नगर रुदौली में दो स्थानों पर हो रही श्रीमद् भागवत से श्रोता हुए पुलकित

रुदौली अयोध्या । श्री कृष्ण जी का जन्म रक्ष सो का बध करने के लिए ही हुआ था बाल्यावस्था में उन्होंने अनेक बलशाली राक्षसो का बध किया पूतना बध की रोचक कथा की कहते हुए स्टेशन मार्ग स्थित पूरे काजी रुदौली में राम कुमार कसौधन द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा में कथा ब्यास रोहित मिश्र जी महाराज ने कहा जब कृष्ण की आयु कुछ सप्ताह की ही थी कंस ने मायावी राक्षसी पूतना को आसपास के सभी गांवों के नवजात शिशुओं का अंत करने का आदेश दिया। पूतना जब गोकुल में आई तब उसने कृष्ण को अपना विषभरा दूध पिलाकर मारने की योजना बनाई।

पूतना एक सुंदर स्त्री का रूप लेकर नंद जी के घर पहुंची थी और यशोदा से उसके नवजात शिशु को अपना दुध पिलाने का आग्रह करने लगी पूतना एक मायावी राक्षसी हैं और वो शिशु की हत्या की योजना बनाकर पहुंची है इस बात से  माता यशोदा अनजान थी और यशोदा ने पूतना का आग्रह स्वीकार कर लिया और श्री कृष्ण को उनको दे दिया पूतना विकराल रूप में आकर स्तन पान करने लगी तभी श्री कृष्ण ने विकराल पूतना का बध कर दिया सारे गोकुल वासी हतप्रभ रह गए इसी प्रकार से श्री कृष्ण जी ने कंस द्वारा भेजे गए बकासुर शकरासुर,त्रिनावत ,अघासुर ,धेनुकासुर प्रलंबासुर, अरिष्टासुर,केशी आदि राक्षस का बध किया ।श्री कृष्ण जी के बाल लीला का बहुत ही मनोहारी रूप से चित्रण किया ।

डाक बंगला रुदौली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस ( विराम दिवस) में श्री अयोध्याधाम से पधारे कथाप्रवक्ता सनातन संवाहक आलोकानंद व्यास जी महाराज श्री ने भगवान श्रीकृष्ण के अन्य विवाह, भगवान कृष्ण के संतति का वर्णन,जरासंध वध, नृग उपख्यान, श्री सुदामा चरित्र, व परीक्षित मोक्ष की कथा का वर्णन करके श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया,पूज्य व्यास जी ने कहा की संसारिक वस्तुवें नाश्वान हैँ,ईश्वर ही हमारे लिए सब कुछ हैँ,इसीलिए हमें निरंतर प्रभू की भक्ति करते रहना चाहिए। कथा का श्रवण करने के लिए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भी पहुंचे ।

कथा के मुख्य यजमान घनश्याम यादव ,राजेश यादव,श्रीमती राजकुमारी यादव, श्रीमती जायत्री देवी, श्रीमती रायत्री देवी, आशीष शर्मा ,पंकज शर्मा , विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्र , नीरज मिश्रा व हजारों श्रोताओं की उपस्थिति रही। मोहल्ला मलिकजादा में श्रीमती कांति देवी एवं संतोष कुमार कसौधन के आयोजन में सप्त दिवसीय श्री मद भागवत पुराण कथा के समापन के बाद जगन्नाथ जी भंडारा आयोजित किया गया जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया विधायक राम चंद्र यादव ने कहा की ऐसे आयोजन से सामाजिक सम रस ता बढ़ती है एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करने से सद भाव की भावना जागृत होती है धार्मिक परिचर्चा से ज्ञान की वृद्धि होती है सदाचरण बढ़ता है ।कार्यक्रम का संचालन शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने किया।

गोमती नदी में छोड़े गए 50 हजार मछलियों के बीज

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विश्व मात्सियकी दिवस के अवसर पर गोमती नदी के थौरी घाट में 50 हजार मछलियों का बीज डाला गया। कुलसचिव डॉ पी.एस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह व अधिष्ठाता डॉ सी.पी सिंह की मौजूदगी में गोमती नदी में मछलियों का बीज डाला गया। इस मौके पर प्राकृतिक जल स्रोतों में बीज संचयन के महत्व की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में बीज संचयन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिसमें बढ़-चढ़कर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

विश्व मात्सियकी दिवस के अवसर पर पोस्टर, रंगोली, लोगो तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में माही ने प्रथम, मोइरा द्वीतीय तथा उत्तम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ क्विज प्रतियोगिता में अनिल सिंह प्रथम, अभिषेक घरई द्वीतीय तथा अमलजीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में दृष्टि, अंचल और रेशम ग्रुप प्रथम तथा ब्रजेश और निरंजन ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा। लोगो प्रतियोगिता में अविरुक पॉल, धीरज मीणा एवं रणविजय राजभर ग्रुप को प्रथम तथा अनिल सिंह एवं विकास कुशवाहा ग्रुप को द्वीतीय तथा करण प्रजापति को तृतीय स्थान मिला। डॉ शशांक सिंह तथा डॉ ज्योति सरोज के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ राधाकृष्णन, डा. दिनेश कुमार, एस.के वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार मौर्य, डॉ सुमन डे, डॉ सुमित कुमार, अजय कुमार यादव कुमारी आर्या सिंह मौजूद रहे।