सच्ची लगन ही सफलता की कुंजी- धर्मेंद्र कुमार सिंह
अयोध्या । खेलो इंडिया मिशन के तहत डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेंदुआमाफी बीकापुर में किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार बीकापुर रहे। श्री शिवकरण सिंह पर्यवेक्षक , डॉ0 रमेश प्रताप सिंह पर्यवेक्षक का सु साकेत महाविद्यालयअयोध्या, श्री परमेंद्र सिंह टीम मैनेजर उर्मिला महाविद्यालय अयोध्या सुश्री स्वाति उपाध्याय कोच डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या बृजेश पांडेय टीम मैनेजर देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या तथा निर्णायक मंडल में विनय कुमार सिंह,राजीव रंजन,उमेश गुप्ता,देवेंद्र सिंह,कृष्ण मोहन जायसवाल,सचिन यादव, दीपक वर्मा रहे। फाइनल मैच डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं उर्मिला महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें उर्मिला महाविद्यालय विजयी घोषित हुआ।
उर्मिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय खिलाड़ी दिया ने सर्वाधिक 11 गोल किया आराधना त्रिपाठी ने चार गोल किया वहीं और विश्वविद्यालय परिसर की छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी राजपति ने तीन गोल किया इसके अलावा ट्रायल मैच के लिए झाम बाबा महाविद्यालय की दो छात्रा ग्रामोदय महाविद्यालय की एक छात्रा शिव सावित्री महाविद्यालय की एक छात्राउपस्थिति रही ।कार्यक्रम के समापन के समय श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार बीकापुर ने कहा कि सच्ची लगन ही सफलता की कुंजी है, एक गलती से जीवन का लक्ष्य बदल जाता है महाविद्यालय संरक्षक संस्थापक श्री धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं ऐसे विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए आयोजन समिति से आग्रह किया।कार्यक्रम में डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ अतुल चंद्र शुक्ला, पुरुषोत्तम पाण्डेय रंजीत झा, हेमंत पाण्डेय,सूर्य प्रकाश मिश्रा,सुनील गुप्ता,डॉ गायत्री उपाध्याय,पूनम शुक्ला,कृष्ण चंद्र मिश्रा,अजय तिवारी, संतोष दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
Nov 21 2024, 18:46