गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता: चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में भोलू खान पर शूटरों ने मारी थी गोलियां, 3 शूटरों को पुलिस ने दबोचा
गया। बिहार के गया में गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र में गैंगवार के तहत बीते महीने हुए गोलीकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनसे 2 देसी कट्टे, 1 देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। इस खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे इंग्लिश गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने कार सवार एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। अपराधियों ताबड़तोड़ 18 गोलियां कार के ऊपर बरसाई थीं। इससे कार सवार भोलू खान घायल हो गया था। उसे दो गोली लगी थी। इलाज के दौरान मौत हालांकि, इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर पटना के PMCH रेफर किया गया था।
![]()
लेकिन 3 दिन पहले उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बयान पर चंदौती थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। भोलू खान लोजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर अनवर हत्या कांड के मुख्य आरोपी फोटू खान को जमानत के बाद पटना छोड़ने गया था और देर रात वह पटना से गया को लौट रहा था। फोटू खान और मृतक अनवर के परिजन बीच लम्बे समय से अदावत चल रही है। फोटू खान पर शेरघाटी कोर्ट में पेशी के दौरान भी जानलेवा हमला हुआ था। लेकिन उस समय फोटू बच गया था।
![]()
SSP आशीष भारती ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम में चंदौती थाने की पुलिस और DSP रवि प्रकाश शामिल थे। इस मामले में तकनीकी जांच और सूचनाओं के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गई। सूचना मिली कि अभियुक्त डोभी से पटना की ओर जा रहे हैं। इंग्लिश गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की कार देख टीम सतर्क हो गई। कार में सवार तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों में सुधीर यादव नवरतनपुर, चतरा, मो. तालिब खान गजवा, चतरा, मनौवर मलहारी, गया शामिल है। इनके पास से दो देसी कट्टे एक देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल सफेद रेनॉल्ट कार बरामद की गई है।
एसएसपी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें वारदात को अंजाम देने के लिए हायर किया गया था। पकड़े गए सभी अपराधी के ऊपर पूर्व से ही हत्या, लूट, रेप और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज है। सुपारी किलर को कितने में हायर किया गया था इस बात का खुलासा नही हुआ है। एसएसपी ने बताया कि दुश्मनी के कारण ही मृतक पर हमला किया और पटना में एक और हत्या की साजिश रच रहे थे।।

गया। बिहार के गया में गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र में गैंगवार के तहत बीते महीने हुए गोलीकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनसे 2 देसी कट्टे, 1 देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। इस खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।


गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड के महज 5 पंचायतो में प्रस्तावित पैक्स चुनाव का नामांकन का आज आखिरी दिन था। अध्यक्ष पद के लिए महज 9 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा जिनमे 2 महिला अभ्यार्थी शामिल है।
गया। गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह का वीडियो वायरल का मामला गया एसएसपी के पास पहुंचा। एसएसपी आशीष भारती ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब हो, कि गया सेंट्रल जेल में मोबाइल से फोन कर धमकी देने के मामले आते रहे हैं,लेकिन जिला पुलिस और प्रशासन की छापेमारी में कोई मोबाइल बरामद नहीं हो पाती है। ऐसे में कहीं न कहीं कहा जा सकता है, कि जेल प्रशासन को जिला पुलिस- प्रशासन के छापेमारी की भनक पहले ही लग जाती है। ऐसे में जेल में छापेमारी की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
गया। इंक़लाब छात्र के सदस्यों ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और जिला पदाधिकारी गया को मगध विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के समक्ष ओवरब्रिज और ट्रैफिक की उचित व्यवस्था करवाने की मांग किया । छात्र नेता दीपक कुमार दांगी के बताया कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया का मुख्य प्रवेश द्वार जो कि NH-83 से जुड़ा हुआ है।

गया। पैक्स निर्वाचन 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं पैक्स निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांति वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना अध्यक्ष के साथ बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

गया/बोधगया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) के तहत आज बोधगया में इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (आईएलई) प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जो गया के बोधगया एवं मानपुर प्रखंड में भ्रमण कार्यक्रम के साथ 22 नवंबर को पटना ने एक डीब्रेफिंग के साथ समाप्त होगा।

गया। गया पहाड़पुर स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में एनसीसी दिवस के अवसर पर 6 बिहार बटालियन एवं 27 बिहार बटालियन सहित सभी गया ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित बिहार झारखंड डिस्ट्रीक साइकिल रैली 2024 का शुभारंभ किया गया। रैली में गया,आरा,बक्सर,बिहार शरीफ औरंगाबाद और सासाराम के कुल 12 युवक युवतियां कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष बैठक में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स-व्यापार मंडलों द्वारा किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा जिला टास्क फोर्स की बैठक में की गई। उक्त बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 312 पैक्स-व्यापार मण्डल द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2024 से शुरू किया गया है। अधिप्राप्ति में 294 पैक्स एवं 18 व्यापार मंडल शामिल है।

गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में रेजांगला अहिर शौर्य दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन रामचंद्र यादव मगहिया ने किया।
Nov 20 2024, 16:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
309.2k