किसानों के खलिहानों में आग से लाखों का नुकसान: थाना प्रभारी को जांच के लिए सौंपा आवेदन, मुआवजे के लिए लगाई गुहार

पथरिया-     मुंगेली जिले के ग्राम परसदा के गंगद्वारी में आज पांच अलग-अलग किसानों के खलिहानों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों रुपए का धान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, किसानों ने खेतों से काटा हुआ धान खलिहानों में रखा हुआ था। तभी अज्ञात कारणों से खलिहानों में आग लग गई, जिसने तेजी से पूरे क्षेत्र को चपेट में ले लिया।

बता दें कि आग इतनी तीव्र थी कि किसानों को कुछ समझने या बचाव का मौका नहीं मिला। आगजनी से हुए भारी नुकसान को लेकर किसानों ने पथरिया थाना प्रभारी को आवेदन दिया है और इस मामले की जांच के साथ मुआवजे की मांग की है।

राज्य में 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी का महाअभियान शुरू हो चुका है। 14 नवम्बर से अब तक मात्र तीन दिन की खरीदी में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का आकड़ा 3 लाख टन के पार पहुंच गया है। राज्य सरकार प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 2739 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। चालू विपणन वर्ष में 160 लाख टन धान उपार्जन का अनुमान है।

मुख्यमंत्री ने विश्व बाल अधिकार दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर-    मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर सभी बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल भविष्य की कामना की है। विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि वयस्कों के समान बच्चों को भी कुछ अधिकार दिए गए हैं। हर बच्चे को जीने के अधिकार के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, समानता और पोषण पाने सहित कई अधिकार हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। बच्चों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी हैं। बच्चों को स्वस्थ,सुपोषित,शिक्षित और सुरक्षित जीवन देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बाल अधिकार दिवस ऐसा ही अवसर है, जब हम बच्चों के लिए अपनी जिम्मेदारियों और प्रतिबद्धताओं को फिर से दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी की कोशिश हो कि प्रत्येक बच्चे को विकास के लिए सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण मिल सके। श्री साय ने बच्चों को ढेर सारा प्यार देते हुए ईश्वर से अपनी कृपा सभी बच्चों पर बनाए रखने की प्रार्थना की है।

तीन दिन की धान खरीदी में आकड़ा 3 लाख टन के पार, किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका भुगतान

रायपुर-     खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी का महाअभियान शुरू हो चुका है। 14 नवम्बर से अब तक मात्र तीन दिन की खरीदी में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का आकड़ा 3 लाख टन के पार पहुंच गया है। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि धान खरीदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 2739 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। चालू विपणन वर्ष में 160 लाख टन धान उपार्जन का अनुमान है।

देव-दीवाली 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी महापर्व के 6वें दिन तक 3.09 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य के 68,668 किसान अब तक धान बेच चुके हैं। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत् 502.53 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह महाअभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। खाद्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 20,296 किसानों से 93 हजार 581 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। राज्य में धान बेचने के लिए इस साल 27.68 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल है। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर के लिए कुल 23791 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 19934 टोकन जारी किए गए है।

मंत्री श्री बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों के माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा दी है, इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसान बेहद प्रसन्न है।

मंत्री दयाल दास बघेल ने बताया कि दूसरे राज्यों से धान के अवैध आवक/परिवहन की रोकथाम के लिए बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी रखने के लिए चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। धान खरीदी व्यवस्था पर निगरानी के लिए अलग अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो लगातार इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

महाविद्यालय के कोष में प्राचार्यों ने लगाई सेंध: लाखों का किया हेरफेर, उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबन का आदेश किया जारी

रायपुर-  उच्च शिक्षा विभाग ने दो अलग-अलग जिलों के महाविद्यालयों में पदस्थ प्रभारी प्राचार्यों को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबित किया है। उच्च शिक्षा संचालनालय के प्रभारी अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।

बता दें कि डौंडीलोहारा के शासकीय एकलव्य महाविद्यालय के तत्कालिक प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजू लाल कोसरे पर जनभागीदारी मद की राशि से सामग्री क्रय करने में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने और लेखा संधारण में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया हैं। इसके अलावा कवर्धा के आचार्य पंतश्री गंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग 50 लाख रुपये के जनभागीदारी मद के गबन और लेखा संधारण में लापरवाही का मामला सामने आया था। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान पर आरोप है कि उन्होंने शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही बरती और नियमों की अवहेलना की, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय दुर्ग संभाग कार्यालय, उच्च शिक्षा रायपुर में निर्धारित किया गया है।

देखें आदेश –

तखतपुर CHC को मिली सोनोग्राफी मशीन, अब मरीजों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बिलासपुर, शव वाहन की भी मिलेगी सुविधा

तखतपुर-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर को सोनोग्राफी मशीन और शव वाहन की सौगात मिलने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है. लगातार तखतपुर क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग रही है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराया जाए, जिससे ग्रामीणों को सोनोग्राफी के लिए प्राइवेट अस्पताल में मोटी रकम ना चुकाना पड़े और ना ही बिलासपुर का चक्कर लगाना पड़े.

ग्रामीणों की मांग को देखते हुए तखतपुर विधायक डॉ. धर्मजीत सिंह की सक्रियता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाया गया. इससे अब तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं का सोनोग्राफी होगा और उनको इलाज करवाने में सहूलियत होगी. वहीं एक शव वाहन भी दिया गया है, जिससे किसी व्यक्ति की अस्पताल या दुर्घटना में मौत हो जाने पर शव ले जाने में सुविधा होगी. शव वाहन नहीं होने पर पहले शव को घर ले जाने में परिजनों को काफी परेशानी होती थी. वहीं निजी वाहन मालिक को मोटी रकम चुकानी पड़ती थी.

तखतपुर विधायक डॉ. धर्मजीत ने बताया कि तखतपुर में सोनोग्राफी मशीन नहीं होने के कारण हमारी गर्भवती माताओं को काफी परेशानी होती थी और बिलासपुर जाकर सोनोग्राफी करवाना पड़ता था. मैंने बिलासपुर कलेक्टर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सोनोग्राफी मशीन की मांग की. मांग की गंभीरता और लोगों को सुविधा को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराई गई है.

सप्ताह में दो दिन होगी सोनोग्राफी जांच : खन्ना

प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने बताया कि तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन की मांग काफी समय से थी. इसे देखते हुए तखतपुर विधायक और कलेक्टर की मदद से पहले एक रूम को सोनोग्राफी रखने लायक बनाया गया. इसके बाद आज सोनोग्राफी मशीन को वहां व्यवस्थित किया गया. अब दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से यहां इलाज करवाने आए ग्रामीणों को काफी मदद मिलेगी. सप्ताह में दो दिन सोनोग्राफी से जांच की जाएगी.

DRM ने ली 25 लाख की रिश्वत… CBI ने किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से जुड़ा पूरा मामला

रायपुर-      केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 25 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पूर्वी तट रेलवे (वॉल्टेयर डिवीजन) के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सौरभ प्रसाद और मुंबई तथा पुणे स्थित दो फर्मों के मालिकों को गिरफ्तार किया. सौरभ प्रसाद भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (1991 बैच) के अधिकारी हैं. डीआरएम पिछले दिनों जगदलपुर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने बताया था कि उक्त कंपनी पर करीब 3 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि जगदलपुर, विशाखापट्नम रेल मंडल के अधिन आता है.  

ये है पूरा मामला

सीबीआई के अनुसार, यह मामला एक निजी फर्म द्वारा अनुबंध कार्य में देरी के कारण रेलवे द्वारा लगाई गई भारी जुर्माने की राशि को कम करने से जुड़ा है. रेलवे के पास इस फर्म के 3.17 करोड़ रुपये के बिल लंबित थे. आरोप है कि इस जुर्माने को कम करने के बदले सौरभ प्रसाद ने 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. शनिवार को मुंबई में सीबीआई ने एक ट्रैप ऑपरेशन के दौरान सौरभ प्रसाद और मुंबई स्थित फर्म के मालिक एस. राठौड़ को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा. इसके अलावा पुणे स्थित फर्म के मालिक ए. भगत को भी मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया. 

सीबीआई ने क्या-क्या बरामद किया ?

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 87.6 लाख रुपये नकद (भारतीय और विदेशी मुद्रा), 72 लाख रुपये के आभूषण, कलाईन (ठाणे) में फ्लैट में निवेश से संबंधित दस्तावेज, लॉकर की चाबियां और बैंक खातों में भारी धनराशि बरामद की. 

सीबीआई ने रेलवे अधिकारी और दोनों व्यापारियों सहित अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार के आरोपों में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि अनुबंध में देरी के चलते रेलवे द्वारा जुर्माना लगाया गया था. इस भारी जुर्माने से बचने के लिए मुंबई और पुणे स्थित फर्मों के मालिकों ने डीआरएम से संपर्क किया और रिश्वत की पेशकश की. 

सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी डीआरएम ने हस्तक्षेप किया, जिससे जुर्माने की राशि कम कर दी गई और फर्म के बिल का भुगतान किया गया. इसके बाद, मुंबई की फर्म के मालिक ने 25 लाख रुपये की रिश्वत देने की व्यवस्था की, जिसे सौरभ प्रसाद ने शनिवार को मुंबई में प्राप्त किया. 

राजधानी में डबल मर्डर के बाद मचा बवाल: मृतक के परिजनों ने नेशनल हाइवे किया जाम, TI को निलंबित कर माफी मांगने की मांग पर अड़े

रायपुर-    राजधानी रायपुर में सोमवार की रात हुए डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। मृतक हरीश साहू के परिजनों ने मंगलवार की शाम राजधानी में विधानसभा रोड स्वर्णभूमि के पास रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है, जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारे लग गई है। पीड़ित परिवार के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनसे बदसलूकी की और जाती सुचक गाली दी है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस अपने कृत्य के लिए माफ़ी नहीं मांग लेती और थाना प्रभारी को निलंबित नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मृतक हरीश साहू के परिजन पन्ना लाल साहू ने कहा कि पुलिस को आरोपियों हत्यारों पर कार्रवाई करना चाहिए लेकिन पीड़ित परिवार को पुलिस अंदर करके रात भर प्रताड़ित किया है अभद्रता की गई है। वहीं लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा कि पीड़ित परिवार से अभद्रता करते हुए पुलिस ने समाज वालों को जातिगत गाली दी है, ये हम सहन नहीं करेंगे। दोषी थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। इसके अलावा भारत साहू ने कहा कि यहां पर ये लड़ाई झगड़े का मुख्य अड्डा शराब भट्ठी है, इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए, जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी हम यहां से नहीं हटेंगे।

बता दें कि सोमवार 18 नवंबर की शाम विधानसभा थाना इलाके में स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास गैंगवॉर हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इससे पता चला कि हरीश साहू और उसके साथियों ने रोहित सागर पर चाकू और लाठियों से हमला किया। इस हमले में रोहित सागर की मौत हो गई। उसकी हत्या की खबर लगते ही रोहित गैंग के लड़के भी भड़क गए। आरोपी बड़ी संख्या में हरीश साहू के घर पहुंच गए। उन्होंने हरीश को घर से घसीटकर बाहर निकाला और उसे किडनैप कर करीब सवा तीन किलोमीटर दूर खालबाड़ा की ओर ले गए। जहां आरोपियों ने हरीश को यहां एक कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया। इस दौरान उस पर चाकू से भी हमले किए, जिससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस डबल मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। आज पुलिस ने 11 लोंगो हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई जारी है। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

रायपुर-   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बीजापुर जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बस्तर संभाग के नारायणपुर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित बीजापुर जिले में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री साव ने बैठक में अंदरूनी इलाकों में सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेट-लतीफी करने वाले और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने वाले ठेकेदारों के कार्यों को निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने को कहा। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री साव ने बैठक में बीजापुर के आवापल्ली, बासागुड़ा, जगरगुंडा मार्ग की प्रगति की जानकारी ली और इसका निर्माण कार्य आगामी दिसम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 किलोमीटर लंबाई के नेलसनार-गंगालूर मार्ग के शेष बचे 11 किलोमीटर का निर्माण कार्य भी जल्दी पूरा करने को कहा। श्री साव ने बीजापुर से भोपालपटनम मार्ग में मोदकपाल के पास सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के कार्यों को दिसम्बर-2024 तक पूर्ण करने को कहा। उन्होंने बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत तीन चरणों के सर्वे कार्य को जल्द पूरा करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर एवं बस्तर संभाग सुदूरवर्ती एवं दूरस्थ क्षेत्र है। यहां काम करने में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। चुनौतियों के बीच काम करने का अनुभव अलग होता है। आप लोगों को बस्तर के सरल-सहज आदिवासी भाई-बहनों के विकास और कल्याण के कार्य करने का मौका मिला है। आप लोग संवेदनशीलता के साथ बस्तरवासियों की तकलीफों को समझें और उनसे प्रेमपूर्वक बातें कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। बीजापुर के कलेक्टर संबित मिश्रा ने बैठक में विकास योजनाओं और जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, जिला पंचायत के सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ रामाकृष्णा रंगानाथा वाय., इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के उप निर्देशक संदीप बल्गा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, अरविंद कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर कंपनी के ठिकानों पर मारा छापा

रायपुर-     स्टेट GST विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है. जीएसटी विभाग की टीम ने अरविंद कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई रायपुर के पिरदा रोड स्थित जोरा और भानुप्रतापपुर में की गई.

कार्रवाई में स्टेट GST के असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम शामिल है, जो कंपनी के दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है. विभाग को कंपनी पर बड़े पैमाने पर GST चोरी और फर्जी बिल जारी करने की शिकायतें मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. फिलहाल, रेड कार्रवाई जारी है.

बलौदाबाजार हिंसा : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी गिरफ्तार, पहले भी हो चुके हैं जिलाबदर
बलौदाबाजार-   बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में संलिप्तता पाए जाने परे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिलीप मिरी को पहले भी उनकी गतिविधियों को देखकर कोरबा कलेक्टर ने 14 नवंबर 2024 को जिलाबदर किया था. बता दें कि आरोपी दिलीप मिरी पेशे से अधिवक्ता हैं.