पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विनोद तावड़े और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की एक साथ फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर किए लिखा है कि महाराष्ट्र के वसई में एक होटल में विनोद तावड़े पैसे बांटते पाए गए हैं. तावड़े अपने ‘मनपसंद’ बैग में पैसा भरकर लाए थे, और लोगों को बुला-बुलाकर बांट रहे थे. वो भी पुलिस सुरक्षा में!
पूर्व मुख्यमंत्री के इस पोस्ट के जवाब में मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने अपने पोस्ट में पूर्व छग पीएससी चेयरमैन सोनवानी के जरिए हमला करते हुए कहा कि टामन सिंह सोनवानी अपने ‘सौम्य’ बैग में भर-भर कर रकम ‘एटीएम’ तक पहुंचा रहे थे. कल ही गिरफ्तार हुए हैं बेचारे. पोलिटिकल मास्टर तक कितना बैग पहुंचा, पता तो कर ही लेगी सीबीआई. संज्ञान ले चुकी है एजेंसियां.

						
  बलौदाबाजार-   बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में संलिप्तता पाए जाने परे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिलीप मिरी को पहले भी उनकी गतिविधियों को देखकर कोरबा कलेक्टर ने 14 नवंबर 2024 को जिलाबदर किया था. बता दें कि आरोपी दिलीप मिरी पेशे से अधिवक्ता हैं.
 

बिलासपुर-  बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के गर्ल्स हॉस्टल में इंटर्न डॉक्टर के सुसाइड मामले नई जानकारी सामने आई है। मामले कि जांच में पता चला है, कि डॉक्टर ने सुसाइड करने से पहले अपने प्रेमी और दोस्तों को मैसेज किया था। दोस्तों को किये गए मैसेज में उसने लिखा कि मैं सभी को धोखा दे रही हूं। इसके साथ ही अपने प्रेमी डॉक्टर को मैसेज कर लिखा कि मैं तुम्हारे लायक नहीं हूं, मुझे माफ कर देना। इस मैसेज के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस डॉक्टर के मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर-    बिलासपुर में नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा और सरकंडा थाना पुलिस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। तहसीलदार ने थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग और पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, फर्जी केस में फंसाने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इस घटना के विरोध में आज छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस ने तहसीलदार और उनके भाई पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है।
बलरामपुर-  एसपी कार्यालय के पास स्थित व्यस्त बाजार से दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया है. एक व्यापारी साप्ताहिक बाजार जाने के लिए अपनी इको वाहन से निकला. इस दौरान एक किराना दुकान के पास सामान लेने के लिए वह रुका तभी अज्ञात आरोपियों ने वाहन से नगदी एक लाख रुपये ले उड़े. इसके साथ ही आरोपी खाता-बही भी ले गए है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
   
  रायपुर-  महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के पैसे बांटने की खबर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ओर मुख्यमंत्री साय पर हमला किया है, तो वहीं दूसरी ओर सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पीएसपी के पूर्व चेयरमैन सोनवानी की गिरफ्तारी की खबर के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
  
रायपुर-       उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य जल्द ही ओडीएफ प्लस में मॉडल स्टेट बनने जा रहा है। राज्य में 36 लाख परिवारों के यहां शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। वहीं 13137 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। श्री शर्मा आज अपने निवास कार्यालय से विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों से वर्चुअली सम्बोधित कर रहे थे।
रायपुर-       छत्तीसगढ़ राज्य में मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले को मत्स्य पालन के क्षेत्र में देश में बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए चुना गया है। कांकेर जिले को यह राष्ट्रीय अवार्ड 21 नवंबर विश्व मात्स्यिकीय दिवस के अवसर पर मिलेगा। केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम यह सम्मान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल एवं जॉर्ज कुरियन भी उपस्थित होंगे।
रायपुर-      उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दूसरे दिन आज बीजापुर में सड़क और पुल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों का भी जायजा लिया। श्री साव ने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने बीजापुर एजुकेशन सिटी में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ‘समर्थ’ का भ्रमण कर बच्चों से मुलाकात की और उनके समूह नृत्य की प्रस्तुति भी देखी। श्री साव ने जैतालूर स्थित गारमेंट फैक्ट्री में महिलाओं का काम देखा। वे मिनी स्टेडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक में भी शामिल हुए। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक और प्रमुख अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल भी कार्यों के निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

  रायपुर-    गोधराकांड पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स-फ्री किया जा रहा है. आज इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की.
  
    
Nov 19 2024, 19:49
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0.1k