तमिलनाडु एसआरएलएम के लिए जीविका द्वारा बोधगया में "इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम का किया गया आयोजन

गया/बोधगया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) के तहत आज बोधगया में इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (आईएलई) प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जो गया के बोधगया एवं मानपुर प्रखंड में भ्रमण कार्यक्रम के साथ 22 नवंबर को पटना ने एक डीब्रेफिंग के साथ समाप्त होगा।

आज इस कार्यक्रम में तमिलनाडु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) के अधिकारयों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सहित जीविका, बीआरएसी एवं बंधन कोन्नगर के अधिकारियों ने बोधगया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

तमिलनाडु एसआरएलएम के अधिकारी बिहार सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन के लिए कल्याणकारी योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से गरीबी उन्मूलन एवं ग्रामीण विकास पहलों से सीखने के उद्देश्य से गया आये हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन आज 19 नवंबर, 2024 को बोधगया में एक प्री-इमर्शन ब्रीफिंग बैठक के साथ आरंभ हुआ।

प्रतिनिधिमंडल में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती अन्य  सुश्री मुथुमीनल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम को समझने का प्रयास किया।

श्री आचार्य मम्मट, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, श्री हितेंद्र सिंह (वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, बीआरएसी इंटरनेशनल), श्री विशाल सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने संवाद कर कई प्रश्नों के जबाव दिए।

जीविका और एसजेवाई के विषय में एक पीपीटी के माध्यम से सुश्री पायल घोषालकर, युवा प्रोफेशनल, जीविका द्वारा प्रस्तुति दी गई।

“योजना के अनुभव से ज्ञान का आदान-प्रदान ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाने के लिए दोनों राज्यों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है,” श्री आचार्य मम्मट, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका ने कहा। यह आयोजन सतत जीविकोपार्जन योजना के कार्यान्वयन में तकनीकी भागीदार, बंधन कोन्नगर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 

इमर्शन और लर्निंग एक्सचेंज कार्यक्रम तमिलनाडु एसआरएलएम को बिहार की सफल ग्रामीण विकास रणनीतियों से प्रेरित समाधान अपनाने का अवसर प्रदान करता है। यह सहयोग ग्रामीण गरीबों के बीच आजीविका सुधार और सुदृढ़ता बढ़ाने के लिए एक साझा दृष्टि को प्रकट करता है।

यह चार दिवसीय कार्यक्रम फील्ड विजिट के माध्यम से योजना अंतर्गत लाभार्थियों से संवाद, सामुदायिक सदस्यों के साथ संवाद और ज्ञान साझा करने वाले सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को एसजेवाई के सफल क्रियान्वयन और अत्यंत गरीब परिवारों को सतत आजीविका की ओर ले जाने के प्रयासों को समझने का अवसर प्रदान करेगा।

आज अधिकारियों ने मास्टर रिसोर्स पर्सन्स (एमआरपी) के साथ संवाद कर क्षेत्र के अनुवावों को जानने का प्रयास किया।

कल से कार्यक्रम के दौरान अधिकारी बोधगया और मनपुर (इलरा और नानौक) का दौरा करेंगे। इस दौरान योजना लाभार्थियों से संवाद कर उनके अनुभव को जानने का प्रयास होगा।

ओटीए कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को किया रवाना, एनसीसी का मूल सिद्धांत युवक और युवतियों को मनोबल बढ़ाना

गया। गया पहाड़पुर स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में एनसीसी दिवस के अवसर पर 6 बिहार बटालियन एवं 27 बिहार बटालियन सहित सभी गया ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित बिहार झारखंड डिस्ट्रीक साइकिल रैली 2024 का शुभारंभ किया गया। रैली में गया,आरा,बक्सर,बिहार शरीफ औरंगाबाद और सासाराम के कुल 12 युवक युवतियां कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर अफसर प्रशिक्षण अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया(सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल)शामिल हुए।इसके अलावे अफसर प्रशिक्षण अकादमी के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल जाय विश्वास, गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश,6 बिहार बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र),27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर,एडम अधिकारी कर्नल रोहित चौहान, 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल डीएस मलिक, सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल मौजूद थे।

साइकिल रैली को मुख्य अतिथि अफसर प्रशिक्षण अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया।साइकिल रैली गया से शुरू होकर औरंगाबाद, सासाराम,बक्सर होते हुए आरा में करीब 270 किलोमीटर की यात्रा तय कर 24 नवंबर को समाप्त होगी। रास्ते में कैडेट्स स्वच्छता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण को बचाने, प्रदूषण कम फैलाने,सड़क सुरक्षा व राष्ट्रीय एकता का संदेश देकर लोगों को जागरूक करेंगे।इस मौके पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने बताया कि एनसीसी का मूल सिद्धांत युवक और युवतियों को मनोबल बढ़ाने के साथ राष्ट्रीय एकता और आत्मविश्वास बढ़ना है।इन युवाओं के कंधे पर ही देश आगे प्रगति करेंगे।इस रैली कार्यक्रम में 670 कैडेट्स शामिल थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जिलाधिकारी ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स व्यापार मंडलों द्वारा किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा किए

गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष बैठक में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स-व्यापार मंडलों द्वारा किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा जिला टास्क फोर्स की बैठक में की गई। उक्त बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 312 पैक्स-व्यापार मण्डल द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2024 से शुरू किया गया है। अधिप्राप्ति में 294 पैक्स एवं 18 व्यापार मंडल शामिल है।

अभी तक कुल 17 किसानों से 88 मे0 टन धान की खरीद की गई है। जिला पदाधिकारी, गया द्वारा निदेश दिया गया कि प्रबंध निदेश, मगध सेंटल को० बैंक लिमिटेड, गया एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति में संलग्न शत् प्रतिशत किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी, गया द्वारा प्रतिवेदन के अवलोकनोंपरांत धान अधिप्राप्ति हेतु ऑन लाईन आवेदन करनेवाले किसानों के संबंध में नाराजगी व्यक्त की गई एवं निदेश दिया गया कि व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे। ज्ञातव्य हो कि गया जिलार्नात धान अधिाप्राप्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन करनेवाले किसानों की कुल संख्या 2372 है। जिसमें 1476 रैयत किसान एवं 896 गैर रैयत किसान है।

आज की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चयनित सभी समितियों को कैश क्रेडिट उपलब्ध कराया गया है जिससे धान अधिप्राप्ति का कार्य उन समितियों द्वारा किया जा रहा है। संबंधित समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य की समीक्षा जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा की गई। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, गया द्वारा राईस मिल सत्यापन की जानकारी देते हुए बताया गया की 19 मिलों का सत्यापन किया जा चुका है।

जिलाधिकारी द्वारा राईस मिल एवं पैक्स की संबंद्धता के लिए निदेश दिया गया। डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में छोटे किसानों को प्राथमिकता पर धान क्रय किया जाए। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार काफी गंभीर है धान अधिप्राप्ति को लेकर। हर सप्ताह प्रगति संबंधित उच्च स्तरीय बैठक भी हो रही है। अधिप्राप्ति में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी। अभी इनिशियल पीरियड है किसानों से धान खरीद का, उसे अच्छा से करवाये। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के अधिप्राप्ति में जो पैक्स या व्यापार मंडल डिफॉल्टर हुए हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें एवं पिछले वर्ष जो भी मिल गड़बड़ किए हैं उसे इस वर्ष नहीं जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि पैक्स गोदाम और सीएमआर गोदाम की अनुमंडल पदाधिकारी स्तर से नियमित जांच करवाया जाए।

किसान जितना मात्रा में धान दे रहे हैं, उसी वजन के अनुरूप किसानों को भुगतान करें, उस से कम भुगतान नही करें। धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, शेरघाटी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) गया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, गया, सहायक निबंधक, स०स०, शेरघाटी, प्रबंध निदेशक, मगध सेंटल को० बैंक लि० के प्रतिनिधि, सभी प्रखण्डों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया में रेजांगला अहिर शौर्य दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अहीर रेजिमेंट बनाने का उद्घोष

गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में रेजांगला अहिर शौर्य दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन रामचंद्र यादव मगहिया ने किया। 

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का शुरूआत सर्वप्रथम भारत और चीन के बीच हुए युद्ध में शहीदों की याद में अहिर धाम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर युद्ध में शहीद हुए 114 जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया से अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर उद्घोष किया गया। अगले साल पटना के गांधी मैदान में भव्य तरीके से रेजांगला अहिर शौर्य दिवस मनाया जायेगा। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये रामेश्वर प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि रेजांगला की लड़ाई दुनिया में अनूठी लड़ाई थी। भारत चीन युद्ध 1962 में दक्षिण लद्दाख के रेजांगला के कक्षा में तैनात 13वीं कुमाऊं रेजीमेंट के चार्ली कंपनी जिसे अहिर कंपनी भी कहा जाता था, क्योंकि इसमें अहिर जवान भर्ती किए जाते थे जिसने चीनियों के छक्के छुड़ा दिए थे। 

गौरतलब है कि रेजांगला में तैनात चार्ली कंपनी के120 जवानों ने ना सिर्फ चीनी सेना के सैलाब को रोका। बल्कि आगे बढ़ने से रोक दिया और डटकर मुकाबला किया। इस लड़ाई में जहां भारतीय सैनिकों के पास पुराने हथियार थे जो अंग्रेजों द्वारा छोड़े गए थे। वहीं अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब करीब 3000 चीनी सैनिक सूखी नदी के तल से होते हुए भारतीय सरहद की ओर बढ़ते हुए जब खुले में आए तो भारतीय जवानों ने डटकर मुकाबला किया तथा चीनी सैनिकों को आगे बढ़ने से रोक दिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में पगलाए सियार का आतंक, भीड़ में आकर कर रहा हमला, 3 महिला समेत सात घायल, एक की स्थिति नाजुक

गया. बिहार के गया में पगलाए सियार का आतंक देखा जा रहा है. अब तक कई बार सियार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. भीड़ से भी यह नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा. अब तक सियार के हमले में तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

गया में सियार का आतंक, लगातार ग्रामीणों को बना रहा निशाना

गया में सियार का आतंक बना हुआ है. सियार ग्रामीणों पर लगातार हमला कर रहा. सोमवार को मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों को भी निशाना बनाया. मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों को पर हमला कर चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, इसके कुछ घंटे बाद वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान लगी भीड़ के बीच भी आकर सियार ने हमला कर दिया. भीड़ से घिरे होने के बावजूद सियार के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं. वही, बताया जा रहा है, कि इस तरह के कई हमले सियार के द्वारा ग्रामीणो पर किए जा रहे हैं, जिससे घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.

वन विभाग की रेस्क्यू के बीच भी किया हमला 

यह मामला गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत गोटीबांध, तेलियाडीह इलाके का है. वही, सियार के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. वन विभाग की टीम ने डुमरिया के गोटीबांध तेलियाडीह में सियार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है. किंतु बताया जा रहा है, की गोटीबांध में रेसक्यू के दौरान भीड़ होने के बावजूद सियार ने अचानक हमला बोला और तीन लोगों को घायल कर दिया. रेस्क्यू टीम के सामने इस तरह सियार के हमले के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

संभवत: सियार पागल हुआ है 

वही, वन विभाग के अधिकारी की माने, तो संभवत सियार पागल हो गया है. रेस्क्यू के दौरान स्टाॅफ उसे घेरे हुए थे, लेकिन अचानक वह अचानक आकर हमला कर दे रहा है, जिससे कई लोग घायल हुए हैं. अब तक सियार के हमले में सात लोगों के गंभीर रूप से घायल हो जाने की सूचना है, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायल लोगों में अभी तक जिनके नाम आए हैं, उसमें चिंता देवी की स्थिति गंभीर है. उसे गंभीर हालत में गया में भर्ती कराया गया है. वही, कलावती देवी, लालू साव, अरुण प्रसाद के अलावे तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सियार के हमले में सात लोगों के अब तक घायल होने की सूचना: वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी 

वही, इस संबंध में इमामगंज वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कुलदीप चौहान ने बताया है, कि सियार अचानक हमला कर रहा है. संभवत वह डिस्टर्ब है. यही वजह है, कि भीड़ के बावजूद वह हमला कर रहा. तेेलियाडीह गांव में मॉर्निंग वॉक पर गए चार लोगों को सियार ने हमला कर घायल कर दिया. वहीं, गोटीबांध के समीप वन विभाग की रेस्क्यू टीम पर भी हमला किया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है।

चंदौती थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।।गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रंजन कुमार, पिता रामजी यादव चंदौती थाना क्षेत्र के चिरैया टांड का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को शाम 5:00 प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि चंदौती थाना में 09 नवंबर को वादी के द्वारा फर्द बयान दिया गया था कि जब हम मोटरसाइकिल से जा रहे थे तो रास्ते में रंजन कुमार कुछ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगा और जब इसका विरोध किया गया, तो जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर देने की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस संबंध में चंदौती थाना में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद चंदौती थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

कुम्हार उत्थान कमेटी के संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदत्त प्रजापति ने किया प्रेस वार्ता, बोले-16 जनवरी को गांधी मैदान से निकाली जायेगी यात्रा

गया। गया शहर के अंबेडकर मार्केट में कुम्हार उत्थान कमेटी जिला गया के संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदत्त कुमार प्रजापति ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहां की कुम्हार समाज के उत्थान के लिए जागरुक और संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2025 को गांधी मैदान से यात्रा निकाली जाएगी।

यह यात्रा में कुम्हार समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और इस यात्रा को सफल बनाने में सहभागिता निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य यह है कि कुम्हार समाज के लोगों को समाज के प्रति उत्थान के लिए जागरूक करना और संविधान के बारे में उन्हें जानकारी उपलब्ध कराना। इस दौरान यात्रा के माध्यम से गांव गांव जाकर संविधान का किताब देने का भी हम लोग काम करेंगे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बोकारो ट्रांसपोर्ट में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की संपत्ति जलकर हो गया राख, 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

गया। बिहार के गया एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बोकारो ट्रांसपोर्ट में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि ऊपर रेडीमेड कपड़े के गोदाम में आग लग गई। अगलगी में कई लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मजार के पास की है।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। आग पर काबू पाने के लिए दमकर की 14 गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट कार्यालय में शहर के व्यापारियों का लाखों रुपए का कॉस्मेटिक का सामान था।

अगलगी की इस घटना में सभी सामान जलकर खाक हो गए हैं फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है कि कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण का भी अभी पता नहीं चल सका है कैसे आग लगी है। आसपास के घरों को भी अगलगी से नुकसान हुआ है। लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

गया में 50 लाख की शराब जब्त: एक कंटेनर से भरी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

गया/डोभी। गुप्त सूचना पर डोभी पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारस से झारखंड होते हुए डोभी की ओर आ रही एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। जिसकी कुल 845 कार्टन में 7426 लीटर रॉयल पार्टी नामक शराब बरामद किया गया है। इस मामले का उद्भेदन करते हुए शेरघाटी-दो के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी शनिवार शाम करीब पांच बजे दिया है।

इस दौरान डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी मौजूद थे। बताया जाता है कि बरामद शराब की अनुमानित मूल्य 50 लाख से भी ज्यादा की है। इस मामले में आसाम के रहने वाले ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, इसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। झारखंड की तरफ से एक ट्रक कंटेनर में शराब लेकर डोभी की ओर आ रहा है जिसे लेकर डोभी पुलिस और शेरघाटी- 2 डीएसपी के नेतृत्व में मटन मोड़ के पास छापेमारी किया गया। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक कंटेनर को चालक भगाने का प्रयास किया।

लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चालक की पहचान असम राज्य के गुवाहाटी जिला के सत गांव थाना अंतर्गत बोंदा निवासी स्व गणेश सोनार का पुत्र बिट्टू सोनार को गिरफ्तार किया गया। चालक ने बताया कंटेनर मालिक सह चालक कमलेश के द्वारा मुझे चतरा में शराब भरी वाहन को ले जाने के लिए दिया था। शराब को आरा पहुंचने की थी योजना।

मालूम हो बिहार झारखंड की सीमा पर डोभी चतरा सड़क मार्ग पर बहेरा थाना की जांच चौकी एवं उत्पाद विभाग का चेकपोस्ट भी है। इसके बावजूद यह कारवाई वरीय पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना पर सघन वाहन जांच के दौरान यह सफलता डोभी पुलिस को मिली है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

साइबर थाना के पुलिस ने अंतरराज्यीय ठगी गिरोह के दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, पैसे दोगुने करने का लालच देकर करते थे ठगी

गया। गया के साइबर थाने की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। शेरघाटी के सूर्यमणि होटल से गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है और दूसरा शेरघाटी का है। इनके अन्य साथी फिलहाल फरार है,

जिनकी तलाश जारी है।

साइबर डीएसपी साक्षी राय ने जानकारी दी कि ये ठग खुद को इन्वेस्टमेंट कंपनी के कर्मचारी बताकर लोगों को पैसे दोगुने करने का लालच देते थे। ठगी की यह योजना पूरी तरह से ऑनलाइन थी। लेकिन, पैसे सीधे फोन पे जैसे एप के जरिए मंगवाए जाते थे। रकम मिलते ही यह गिरोह पैसे तुरंत निकाल लेते थे। 5 एटीएम कार्ड-6 मोबाइल फोन जब्त डीएसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर की गई।

कार्रवाई में ठगों के पास से 5 एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल

फोन, 17 एसबीआई निकासी फॉर्म, 3 अकाउंट ओपनिंग फॉर्म और 10 हजार नकद बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने शेरघाटी के करीब 15 लोगों से ठगी की। महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने भी इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब-तक की जांच में 80 हजार रुपए की ठगी का मामला स्पष्ट हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना उन साथियों के नाम उजागर किए हैं। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार