पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जयंती समारोह पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा संचालन सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी में अभूतपूर्व आत्मबल और दृढ़ इच्छा शक्ति थी। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आर्थिक, राजनीतिक तथा सैन्य दृष्टि से बहुत मजबूत बनाया और वैश्विक स्तर पर भारत की एक मजबूत छवि प्रस्तुत की।सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने कहा श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में उच्च आय वाले भारतीयों पर मध्यम कर वृद्धि, बैंक राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति और गरीबी हटाओ जैसी योजनाएं प्रमुख थी । महानगर उपाध्यक्ष करन त्रिपाठी ने कहा स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधीजी ने प्रधान मंत्री के रूप में तीन पंचवर्षीय योजनाओं की अध्यक्षता की, जिनमें से दो पंचवर्षीय योजनाये लक्षित विकास को पूरा करने में सफल रहीं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय ,बृजेश रावत, कवीन्द्र साहनी, विशाल दुबे ,सतीश सिंह, आदि उपस्थित रहे।

बच्चों ने लिया कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा

अयोध्या।स्पोर्ट्स कराटे संघ के तत्वाधान मे कलर बेल्ट टेस्ट बेल्ट प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अकादमी के 70 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपना खेल दिखाया सोमवार को नतीजे घोषित किए गए जिसमें 50 बच्चों ने सफलता अर्जित की जिसके कलर बेल्ट सेरेमनी में पहुंचे

मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र और बेल्ट वितरित की और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए प्रोत्साहित भी किया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने बताया कि सफलता पाना हो या फिर किसी लक्ष्य को हासिल करना हो इसके लिए नियमित अभ्यास करना जरूरी है । विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष स्पोर्ट्स कराटे संघ राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी के अंदर चुस्ती फुर्ती निगाहों की तेजी और नए-नए टेक्निक्स को जानने की इच्छा होनी चाहिए।हरिओम शर्मा सचिव स्पोर्ट्स कराटे संघ अयोध्या ने बताया कि कराटे में कलर बेल्ट टेस्ट में अलग-अलग बेल्ट के लिए हुई परीक्षा में वाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में श्रेयांशी सिंह, आराध्या सिंह, समीक्षा मिश्रा, प्रभाव, युवराज, आराध्य, कीर्ति, शिवांशी, आराध्या, वैभव, शैलजा, श्रेया अलंकृता, रितिका, प्रज्वल, दुर्गेश आजाद, स्वाति, मिस्टी, साबित, सारबिल, सुमित, वामिका, तेजस, अक्षत सोनी, काव्या, संस्कृति, रुद्रांश, आस्था, वेदांशी, अवनीत, शिवांश व अथर्व ने येलो बेल्ट हासिल किया ।

येलो बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट को

अविका, अनन्या, दिव्यांका श्रीवास्तव, रेयांश विश्वकर्मा, कार्तिक, अनिकेत,अनन्या व हर्ष राज ने हासिल किया ।

ऑरेंज बेल्ट से ब्लू बेल्ट को

मानसी, अंशिका, वैष्णवी, वंश, सिद्धार्थ शर्मा, आदित्य रावत व दिव्यांश पांडे ने प्राप्त किया।

ब्लू बेल्ट से ग्रीन बेल्ट को

श्रेष्ठ पांडे, रौनक त्रिपाठी व अरिहंत सिंह ने प्राप्त किया ।

ग्रीन बेल्ट से पर्पल बेल्ट को

आदित्य पांडे, तेजस राय, रुद्र व अधित पटेल ने प्राप्त किया

पर्पल बेल्ट से ब्राउन बेल्ट को

अर्पण कांत व प्रशांत विक्रम ने हासिल किया ।

प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा परखने का काम नेशनल रेफरी हरिओम शर्मा ने किया उन्होंने प्रतियोगिताओं से विभिन्न प्रकार के किक ब्लॉक पंच और सेल्फ डिफेंस के बारे में भी सवाल पूछे बेल्ट सेरेमनी में प्रखर उपाध्याय चंदन कुमार प्रशांत मौर्य एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।

मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में बुधवार को होगा आगमन

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिनांक 20 नवम्बर 2024 को जनपद अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 02 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन होगा।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी व प्रभु श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात सुग्रीव किला पर आगमन होगा । जहां सुग्रीव किला द्वार का उद्घाटन करते हुए संत सम्मेलन व दर्शन पूजन किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री योगी जनपद बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मुख्यमंत्री कमाण्ड सेन्टर द्वारा सीएम डेसबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की माह अक्टूबर 2024 की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण सम्बंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई । इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

अच्छी स्किल है तो हर जगह मांग: दुर्गेश त्रिपाठी

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर ग्रोथ एवं जागरूकता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आईसीएफएआई ग्रुप के ब्रांच मैनेजर दुर्गेश त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉन्फिडेंस डेवलप करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए। इससे कॅरियर में 100 प्रतिशत सफलता मिलनी निश्चित है।

उन्होंने कहा कि अध्ययन का जीवन में बहुत महत्व है। सैद्धांतिक के साथ व्यवहारिक ज्ञान रखना होगा। इसके साथ ही आपकी स्किल अच्छी होगी। तो हर जगह आपकी मांग होगी। इस कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि कॅरियर के लिये हमेशा जागरूक रहना होगा। यदि इसके प्रति जागरूक नही है तो आगे सफलता मिलना निश्चित नही है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ 0अनीता मिश्रा, डॉ0 अंशुमान पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।

सरकार की योजनाओं व उसके सफल क्रियान्वय से किसान हुए हैं समृद्धशाली- आलोक सिंह

अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने साधन सहकारी समिति बघौड़ा अमानीगंज में धान की तौल की शुरूआत की। यह सेंटर धान तौल के लिए कट गया था। आस-पास के किसानों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह से इसकी शिकायत करते हुए पुन: धान तौल प्रराम्भ कराए जाने का अनुरोध किया गया था। शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रयास करके पुन: इस केन्द्र पर धान की तौल प्रारम्भ कराई गई है। धान की तौल प्रारम्भ होने से आस-पास के किसानों को धान की तौल के लिए दूर नही जाना होगा। तौल प्रारम्भ होने से स्थानीय किसानों में प्रसन्नता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में किसानों कोे आर्थिक सबल बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है। किसान सम्मान निधि से सीधे किसानों के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। सरकार की योजनाओं व उसके सफल क्रियान्वय से किसान समृद्धशाली हुए है। उन्होंने बताया कि बघौड़ा साधन सहकारी समिति में धान की तौल बंद होने की शिकायत स्थानीय किसानों द्वारा की गई थी। प्रशासन से वार्ता करके पुन धान की तौल को प्रारम्भ कराया गया है। मौके पर समिति के सचिव सतीश कुमार पाण्डेय सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय किसानों की उपस्थिति रही।

कमिश्नर गौरव दयाल और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया सम्मानित

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह तथा ज्वाइंट मजिस्टेज्ट स्वाती शर्मा के साथ आयुक्त सभागार में दीपोत्सव मेला 2024 के अन्तर्गत एक साथ 1100 लोगों द्वारा सरयू आरती कर नया कीर्तिमान बनाने के लिए लगायी गयी टीमों के ग्रुप लीडर,खण्ड विकास अधिकारीगण, एन0आर0एल0एम0 के अधिकारियों/कर्मचारियों जो इस कार्य को सफल बनाने में अपने योगदान दिया, को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि बहुत ही कम समय में आप सभी के अथक प्रयासों से ही सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, जो सराहनीय है आप सभी बधाई के पात्र है। इस दौरान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरयू आरती के दृश्य बहुत ही विहंगम थे जिसे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी शेयर किया गया जो अयोध्या के लिए बहुत ही गरिमा और हर्ष का विषय है यह सब आप सबके प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सरयू आरती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी सम्बन्धित उपस्थित रहे।

राज्य महिला आयोग सदस्य ऋतु शाही ने सुनी समस्या

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही की उपस्थिति में आज सर्किट हाउस अयोध्या में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान लगभग 11 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 10 प्रकरणों के समाधान के लिए ऋतु शाही द्वारा मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा एक प्रकरण की सूचना अपूर्ण होने के कारण उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान 05 प्रकरण मार-पीट, 03 प्रकरण पुलिस विभाग से सम्बंधित, 02 कब्जे से सम्बंधित व एक दहेज उत्पीड़न से सम्बंधित प्राप्त हुये, जिनको मा0 सदस्य ने प्रत्येक आवेदनों को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनवायी की गयी।

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि जनसुनवाई के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं की सहायता करते हुये उनको न्याय व उत्पीड़न से बचाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणों के सुनवाई एवं निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्यों द्वारा प्रत्येक जनपद में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है, जिसमें महिला स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायतें बता सकती है। इसके उपरांत सदस्य द्वारा जिला जेल की महिला बैरक का निरीक्षण किया गया एवं महिला कैदियों से मुलाकात कर उनसे वातार्लाप किया गया। इसके उपरांत सदस्य द्वारा अभी अन्य निरीक्षण किये जा रहे है। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, पुलिस उपाधीक्षक योगेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित शिकायतकर्ता व उनके परिजन उपस्थित रहे।

रुदौली नगर में तीन स्थानों पर चल रही है श्रीमद्भागवत कथा

रुदौली अयोध्या ।रुदौली नगर में तीन स्थानों में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की त्रिवेणी में श्रोता गोता लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं । नगर के स्टेशन मार्ग काजीपुरा में राम कुमार कसौधन श्याम जी कसौधन के आयोजन में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास रोहित मिश्रा जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को अपनी इच्छाओं को वश में रखना चाहिए, यदि इच्छाओं पर मनुष्य ने नियंत्रण कर लिया तो वही सच्चा योगी है , सांसारिक मोह माया को त्याग कर जो प्राणी सत्य एवं धर्माचरण करता है वही जन्म ,मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है। सर्वे भवन्तु सुखिना की भावना की से ईश्वर की आराधना में लीन होने वाले मनुष्य को सच्चे ईश्वर की प्राप्ति होती। कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य को जन्म से मृत्यु तक किस प्रकार धर्माचरण का पालन करना चाहिए यह हमारे ग्रंथ सिखाते है ।

डाक बंगले रुदौली में घनश्याम यादव एवं राजकुमारी यादव द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास आलोकानंद जी महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा राजा दशरथ को पुत्र की कामना के लिए पुत्रेष्ठ यज्ञ करना । मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार के माता पिता के श्राप के कारण राजा दशरथ को पुत्र का वियोग सहना पड़ा । कृष्ण जी के जन्म के समय बासुदेव देवकी को जेल की यातना सहनी पड़ी ।

कथा व्यास ने कहा कि सुखदेव महाराज ने राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा सुना कर उनका जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त कराया हरि अनंत हरि कथा अनंता । व्यास जी ने राजा उग्रसेन के नौ पुत्र पांच पुत्री के बारे में बताते हुए कहा कि पवन रेखा और महाराज उग्र सेन के पुत्र कंस जन्म काल से ही बहुत उद्दंड, अत्याचारी था अपने पिता को बंदी बनाकर राज्य पर कब्जा कर धर्माचरण बंद कर कर साधु संतों का उत्पीड़न, गौ हत्या करता था जिससे श्री कृष्ण जी ने उनका वध किया । तीसरी कथा अमानीगंज मार्ग मोहल्ला मलिक ज्यादा में श्रीमती कांति देवी संतोष कुमार कसौधन के आयोजन में कथा व्यास जी ने कहा की नारी हम सभी लोगों के लिए आदर्श एवं नर की जन्मदात्री है सबको नारियों का पूरा सम्मान करना चाहिए नारी के सम्मान न करने से बहुत बड़ा अनर्थ हुआ था। द्रोपदी के अपमान से महा भयंकर युद्ध हुआ जिसकी परिणति में हजारों लोग मारे गए। व्यास जी ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा श्री कृष्ण जी का जन्म अष्टमी की तिथि में हुआ उसे समय पूर्ण रूप से अंधेरा था आकाश में बादल गरज रहे थे ईश्वरी प्रेरणा से ही वासुदेव जी महाराज ने नवजात श्री कृष्ण जी को नंद के घर पहुंचा और वहीं पर उनका लालन-पालन हुआ बाल्यावस्था से युवावस्था तक श्री कृष्ण जी ने तमाम राक्षसों का संघार किया अंत में कंस का वध कर धर्म की रक्षा की ।

नगर क्षेत्र की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता समपन्न, कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज- 2 बना ओवरआॅल चैंपियन

अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में संचालित परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में समपन्न हुई ! ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर शिक्षा अधिकारी यशस्वी श्री तारकेश्वर पांडेय के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण कर किया गया ।

कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय सहादतगंज व पुलिस लाइन के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना और स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । खेल प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज सेकेंड ने सर्वाधिक अंक पाकर ओवरआॅल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता दौड़ 100 मी. बालक वर्ग में मानस प्राथमिक विद्यालय बछड़ा ने प्रथम तथा युवराज रामनगर ने द्वितीय तथा अगम जनौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस दौरान 100 मी. बालिका वर्ग की दौड़ में माधुरी कटरा 1 ने प्रथम प्राची हैदरगंज 2 ने द्वितीय तथा सुनयना जनौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

पूर्व माध्यमिक स्तर की 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में निहाल सहादतगंज सेकंड प्रथम, जुनेद हैदरगंज डायट द्वितीय, अनुभव सोनखरकुंड तृतीय रहे। बालिका वर्ग 200मी. में नंदिनी हैदरगंज, राधिका जनौरा शिफा कटरा क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और सभी को पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है खेलों से हम मन मस्तिष्क का विकास ही नहीं बल्कि समाज का भी विकास करते हैं।

हम सभी को सदैव एक न एक खेल से अवश्य जुड़े रहना चाहिए जो कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव कम करने की एक महत्वपूर्ण औषधि है। कार्यक्रम का संचालन शिप्रा श्रीवास्तव एआरपी योगेश्वर सिंह ने किया।प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु निर्मित समितियों में वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद सुऐब, प्रधानाध्यापक प्राणेश रावत, अरविंद पाठक अध्यक्ष, गीता वर्मा ,आनंद गुप्ता, जुबेर शाहिद,शशिधर द्विवेदी, विनोद सिंह,रामानंद दास मौर्य, मीना सिंह,शाहिदा ,विनीता, दिवाकर,रजनी श्रीवास्तव,रजनीश पाण्डेय, रविन्द्र विक्रम,शरद श्रीवास्तव तहसीन बानो, चरनाधार मौर्य, रविन्द्रर मिश्र,कंचन यादव,अनीता श्रीवास्तव,लालबाबू, अंजलि ,फिजियोथैरेपिस्ट विवेक , स्पेशल एजुकेटर गणेश सिंह, विकास,रामसजन ,शिवम् अग्रहरि आदि मौजूद रहे।