सरकार की योजनाओं व उसके सफल क्रियान्वय से किसान हुए हैं समृद्धशाली- आलोक सिंह

अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने साधन सहकारी समिति बघौड़ा अमानीगंज में धान की तौल की शुरूआत की। यह सेंटर धान तौल के लिए कट गया था। आस-पास के किसानों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह से इसकी शिकायत करते हुए पुन: धान तौल प्रराम्भ कराए जाने का अनुरोध किया गया था। शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रयास करके पुन: इस केन्द्र पर धान की तौल प्रारम्भ कराई गई है। धान की तौल प्रारम्भ होने से आस-पास के किसानों को धान की तौल के लिए दूर नही जाना होगा। तौल प्रारम्भ होने से स्थानीय किसानों में प्रसन्नता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में किसानों कोे आर्थिक सबल बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है। किसान सम्मान निधि से सीधे किसानों के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। सरकार की योजनाओं व उसके सफल क्रियान्वय से किसान समृद्धशाली हुए है। उन्होंने बताया कि बघौड़ा साधन सहकारी समिति में धान की तौल बंद होने की शिकायत स्थानीय किसानों द्वारा की गई थी। प्रशासन से वार्ता करके पुन धान की तौल को प्रारम्भ कराया गया है। मौके पर समिति के सचिव सतीश कुमार पाण्डेय सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय किसानों की उपस्थिति रही।

कमिश्नर गौरव दयाल और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया सम्मानित

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह तथा ज्वाइंट मजिस्टेज्ट स्वाती शर्मा के साथ आयुक्त सभागार में दीपोत्सव मेला 2024 के अन्तर्गत एक साथ 1100 लोगों द्वारा सरयू आरती कर नया कीर्तिमान बनाने के लिए लगायी गयी टीमों के ग्रुप लीडर,खण्ड विकास अधिकारीगण, एन0आर0एल0एम0 के अधिकारियों/कर्मचारियों जो इस कार्य को सफल बनाने में अपने योगदान दिया, को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि बहुत ही कम समय में आप सभी के अथक प्रयासों से ही सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, जो सराहनीय है आप सभी बधाई के पात्र है। इस दौरान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरयू आरती के दृश्य बहुत ही विहंगम थे जिसे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी शेयर किया गया जो अयोध्या के लिए बहुत ही गरिमा और हर्ष का विषय है यह सब आप सबके प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सरयू आरती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी सम्बन्धित उपस्थित रहे।

राज्य महिला आयोग सदस्य ऋतु शाही ने सुनी समस्या

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही की उपस्थिति में आज सर्किट हाउस अयोध्या में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान लगभग 11 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 10 प्रकरणों के समाधान के लिए ऋतु शाही द्वारा मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा एक प्रकरण की सूचना अपूर्ण होने के कारण उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान 05 प्रकरण मार-पीट, 03 प्रकरण पुलिस विभाग से सम्बंधित, 02 कब्जे से सम्बंधित व एक दहेज उत्पीड़न से सम्बंधित प्राप्त हुये, जिनको मा0 सदस्य ने प्रत्येक आवेदनों को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनवायी की गयी।

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि जनसुनवाई के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं की सहायता करते हुये उनको न्याय व उत्पीड़न से बचाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणों के सुनवाई एवं निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्यों द्वारा प्रत्येक जनपद में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है, जिसमें महिला स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायतें बता सकती है। इसके उपरांत सदस्य द्वारा जिला जेल की महिला बैरक का निरीक्षण किया गया एवं महिला कैदियों से मुलाकात कर उनसे वातार्लाप किया गया। इसके उपरांत सदस्य द्वारा अभी अन्य निरीक्षण किये जा रहे है। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, पुलिस उपाधीक्षक योगेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित शिकायतकर्ता व उनके परिजन उपस्थित रहे।

रुदौली नगर में तीन स्थानों पर चल रही है श्रीमद्भागवत कथा

रुदौली अयोध्या ।रुदौली नगर में तीन स्थानों में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की त्रिवेणी में श्रोता गोता लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं । नगर के स्टेशन मार्ग काजीपुरा में राम कुमार कसौधन श्याम जी कसौधन के आयोजन में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास रोहित मिश्रा जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को अपनी इच्छाओं को वश में रखना चाहिए, यदि इच्छाओं पर मनुष्य ने नियंत्रण कर लिया तो वही सच्चा योगी है , सांसारिक मोह माया को त्याग कर जो प्राणी सत्य एवं धर्माचरण करता है वही जन्म ,मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है। सर्वे भवन्तु सुखिना की भावना की से ईश्वर की आराधना में लीन होने वाले मनुष्य को सच्चे ईश्वर की प्राप्ति होती। कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य को जन्म से मृत्यु तक किस प्रकार धर्माचरण का पालन करना चाहिए यह हमारे ग्रंथ सिखाते है ।

डाक बंगले रुदौली में घनश्याम यादव एवं राजकुमारी यादव द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास आलोकानंद जी महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा राजा दशरथ को पुत्र की कामना के लिए पुत्रेष्ठ यज्ञ करना । मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार के माता पिता के श्राप के कारण राजा दशरथ को पुत्र का वियोग सहना पड़ा । कृष्ण जी के जन्म के समय बासुदेव देवकी को जेल की यातना सहनी पड़ी ।

कथा व्यास ने कहा कि सुखदेव महाराज ने राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा सुना कर उनका जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त कराया हरि अनंत हरि कथा अनंता । व्यास जी ने राजा उग्रसेन के नौ पुत्र पांच पुत्री के बारे में बताते हुए कहा कि पवन रेखा और महाराज उग्र सेन के पुत्र कंस जन्म काल से ही बहुत उद्दंड, अत्याचारी था अपने पिता को बंदी बनाकर राज्य पर कब्जा कर धर्माचरण बंद कर कर साधु संतों का उत्पीड़न, गौ हत्या करता था जिससे श्री कृष्ण जी ने उनका वध किया । तीसरी कथा अमानीगंज मार्ग मोहल्ला मलिक ज्यादा में श्रीमती कांति देवी संतोष कुमार कसौधन के आयोजन में कथा व्यास जी ने कहा की नारी हम सभी लोगों के लिए आदर्श एवं नर की जन्मदात्री है सबको नारियों का पूरा सम्मान करना चाहिए नारी के सम्मान न करने से बहुत बड़ा अनर्थ हुआ था। द्रोपदी के अपमान से महा भयंकर युद्ध हुआ जिसकी परिणति में हजारों लोग मारे गए। व्यास जी ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा श्री कृष्ण जी का जन्म अष्टमी की तिथि में हुआ उसे समय पूर्ण रूप से अंधेरा था आकाश में बादल गरज रहे थे ईश्वरी प्रेरणा से ही वासुदेव जी महाराज ने नवजात श्री कृष्ण जी को नंद के घर पहुंचा और वहीं पर उनका लालन-पालन हुआ बाल्यावस्था से युवावस्था तक श्री कृष्ण जी ने तमाम राक्षसों का संघार किया अंत में कंस का वध कर धर्म की रक्षा की ।

नगर क्षेत्र की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता समपन्न, कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज- 2 बना ओवरआॅल चैंपियन

अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में संचालित परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में समपन्न हुई ! ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर शिक्षा अधिकारी यशस्वी श्री तारकेश्वर पांडेय के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण कर किया गया ।

कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय सहादतगंज व पुलिस लाइन के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना और स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । खेल प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज सेकेंड ने सर्वाधिक अंक पाकर ओवरआॅल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता दौड़ 100 मी. बालक वर्ग में मानस प्राथमिक विद्यालय बछड़ा ने प्रथम तथा युवराज रामनगर ने द्वितीय तथा अगम जनौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस दौरान 100 मी. बालिका वर्ग की दौड़ में माधुरी कटरा 1 ने प्रथम प्राची हैदरगंज 2 ने द्वितीय तथा सुनयना जनौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

पूर्व माध्यमिक स्तर की 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में निहाल सहादतगंज सेकंड प्रथम, जुनेद हैदरगंज डायट द्वितीय, अनुभव सोनखरकुंड तृतीय रहे। बालिका वर्ग 200मी. में नंदिनी हैदरगंज, राधिका जनौरा शिफा कटरा क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और सभी को पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है खेलों से हम मन मस्तिष्क का विकास ही नहीं बल्कि समाज का भी विकास करते हैं।

हम सभी को सदैव एक न एक खेल से अवश्य जुड़े रहना चाहिए जो कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव कम करने की एक महत्वपूर्ण औषधि है। कार्यक्रम का संचालन शिप्रा श्रीवास्तव एआरपी योगेश्वर सिंह ने किया।प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु निर्मित समितियों में वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद सुऐब, प्रधानाध्यापक प्राणेश रावत, अरविंद पाठक अध्यक्ष, गीता वर्मा ,आनंद गुप्ता, जुबेर शाहिद,शशिधर द्विवेदी, विनोद सिंह,रामानंद दास मौर्य, मीना सिंह,शाहिदा ,विनीता, दिवाकर,रजनी श्रीवास्तव,रजनीश पाण्डेय, रविन्द्र विक्रम,शरद श्रीवास्तव तहसीन बानो, चरनाधार मौर्य, रविन्द्रर मिश्र,कंचन यादव,अनीता श्रीवास्तव,लालबाबू, अंजलि ,फिजियोथैरेपिस्ट विवेक , स्पेशल एजुकेटर गणेश सिंह, विकास,रामसजन ,शिवम् अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

भाजपा 25 नवंबर को जारी करेगी सक्रिय सदस्यों की सूची

अयोध्या। भाजपा सदस्यता अभियान में सक्रिय सदस्यों के सत्यापन का दूसरा चरण सोमवार को पार्टी कार्यालय सहादतगंज में सम्पन्न हुआ। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा सत्यापन अधिकारी श्रावस्ती के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्र ओम ने सदस्यों का सत्यापन किया। सक्रिय सदस्यता के सत्यापन का प्रथम चरण 5 नवंबर को सम्पन्न हुआ था। दूसरे चरण सम्पन्न होने के उपरान्त 25 नवंबर को सक्रिय सदस्यों की सूची पार्टी कार्यालय में चस्पा की जाएगी।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्राथमिक सदस्यों को 50 सदस्य बनाना आवश्यक था। जिन प्राथमिक सदस्यों ने 50 सदस्य बन कर तय फार्मेट में पार्टी कार्यालय में जमा किया उनके सत्यापन के बाद सूची जारी की जाएगी। सक्रिय सदस्य सत्यापन का आखिरी चरण सोमवार को सम्पन्न हुआ।

सत्यापन अधिकारी महेश मिश्र ओम ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत बढ़ी संख्या में कार्यकतार्ओं ने 50 सदस्य बना कर उनकी सूची कार्यालय में जमा कराई थी। जिसका सोमवार को सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रक्रिया में सह चुनाव अधिकारी तिलकराम मौर्य, राकेश मणि त्रिपाठी, रामप्रीत वर्मा, मंडल अध्यक्ष वरूण चौधरी, बाल कृष्ण वैश्य, अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

योगी पहले डरे हुए थे, अब हिले हुए नजर आ रहे: अखिलेश
अयोध्या/ अंबेडकरनगर । समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अम्बेडकरनगर के कटहरी में विधानसभा उपचुनाव में जनसभा के लिए महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा जान चुकी थी कि वह मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव हारने जा रही है। इसी कारण चुनाव कैंसिल करा दिया है। भाजपा ने सर्वे भी कराया था, जिसमें पार्टी को यह बात पता चल गई थी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह वही भाजपा है जो वन नेशन वन इलेक्शन कराने का दावा करती है, लेकिन परीक्षा नहीं करा पाती है।

आज नौकरी और परीक्षा के लिए छात्रों को सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोगों ने मन बना लिया है। भाजपा को जनता हटा देगी। झांसी अग्निकांड की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये दुखद है कि किस तरह की घटना आज के समय पर हो रही है। उन्हें तभी सावधान हो जाना चाहिए था। जब गोरखपुर में आॅक्सीजन की कमी से बच्चों की जान गई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कभी भी ये लोग निरीक्षण पर जाते हैं या औचक निरीक्षण करते हैं, तो पूरा इंतजाम सही सलामत मिलता है, लेकिन जैसे ही अधिकारी या मंत्री हटते हैं।अस्पताल वैसे ही हो जाते हैं।

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी पहले डरे हुए थे, अब हिले हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वस्त्र से नहीं विचार से संत बनना होगा। सीएम पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) से घबराए हुए हैं इसलिए नए-नए नारे दे रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने झांसी की घटना को लेकर कहा कि सरकार की लापरवाही और नजअंदाजी की वजह से 10 बच्चों की जान गई है। इसके बाद अखिलेश यादव ने रविवार को कटेहरी में कहा कि दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। इनके नारे तक टकरा रहे हैं। इसी के चलते डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। दिल्ली दरअसल किसी और को चाहती है।

अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि संत, मुनि और ऋषि कम बोलते हैं लेकिन कलयुग में कटुता की बातें की जा रही हैं। कहा कि इनके इंटरनल सर्वे में हार की बात आई है। इसलिए चुनाव टाल दिया। इनको लगा कि छठ पर्व मनाने जो लोग घर आयेंगे वो इनके खिलाफ ही वोट करेंगे। उन्होंने पहले खाद की बोरी का वजन कम होने की याद दिलाते हुए कहा कि अब तो खाद ही गायब हो जा रही है। सभा को सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
शैक्षिक भ्रमण के लिए 500 छात्र-छात्राएं लखनऊ रवाना


कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी सात महाविद्यालयों से लगभग 500 छात्राएं शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना हुए। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर। बस को रवाना किया। यह सभी छात्र-छात्राएं लखनऊ में चल रहे कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाकुंभ कृषि भारत 2024 में हिस्सा लेंगे। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि के इस महाकुंभ में छात्र-छात्राएं कृषि की नवीनतम तकनीकियों से रूबरू होंगे।

छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ेगी साथ ही साथ उद्यमिता स्थापित करने में भी सहयोग मिलेगा। डॉ विभा परिहार ने बताया कि कृषि मेले में मोटे अनाजों से बने नूडल, आॅर्गेनिक विधि से तैयार हल्दी एवं जैविक व प्राकृतिक खेती से तैयार विभिन्न नए-नए उत्पादों को देखने का भी अवसर मिलेगा। विभिन्न वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।छात्र-छात्राओं को भ्रमण के लिए रवाना करने के दौरान नोडल अधिकारी डॉ डी.नियोगी, कुलसचिव डॉ पी.एस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह, अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह, डॉ सुबोध सचान, डॉ सीएन. राम, डॉ विभा परिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा सांगठनिक चुनाव अधिकारियों को बांटी गई किट

अयोध्या। भाजपा के बूथ स्तर सांगठनिक चुनाव अधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय सहादतगंज में आयोजित हुई। बैठक में चुनाव अधिकारियों को किट का वितरण किया गया। बूथ स्तर के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी 56 शक्ति केन्द्रों पर चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बूथ स्तर के चुनाव में बूथ समिति के साथ पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है। पार्टी में सभी कार्यकताओं को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। बूथ समितियों के चुनाव 18 से 26 नवम्बर तक आयोजित होगें। जिसमें बूथ अध्यक्ष मंत्री, दस सदस्य व पन्ना प्रमुख चुनें जाएंगें। जिसमें बूथ में रहने वाले सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व रहेगा। बूथ पर निवास करने वाले सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को पन्ना प्रमुख बनाया जाएगा।

युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास को आत्मसात करते हुए चुनाव अधिकारी बूथ समितियों में सभी वर्गों को शामिल करें। जिला सत्यापन अधिकारी महेश मिश्र ओम ने कहा कि बूथ समिति ही संगठन का मूल आधार है। चुनाव अधिकारी बूथ समितियों में ऊर्जावान कार्यकताओं को शामिल करें।

बैठक में सह चुनाव अधिकारी तिलकराम मौर्या, राकेश मणि त्रिपाठी, रामप्रीत वर्मा, आलोक सिंह रोहित, आशा गौड़, अनीता सिंह, अरविंद सिंह, रामकुमार सिंह राजू, काशीराम रावत, सहित सभी शक्ति केन्द्रों के चुनाव अधिकारी व महानगर पदाधिकारी मौजूद रहे।

चार वयस्क युवतियों के साथ सात सदस्यों वाले परिवार ने भूखे पेट खुले आसमान के नीचे बिताई रात

मिल्कीपुर अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के जोरिया भीखी का पुरवा गांव निवासी रश्मिकांत पांडे पुत्र रामचंद्र पांडे अपनी चार बेटियों पत्नी और एक बेटे के साथ रात भर अपने ही घर में ताला बंद होने के कारण खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर रहे। दिनभर पुलिस की पंचायत से कोई हल निकलने पर पूरी रात भूख प्यास परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर हुआ। रश्मिकांत पांडे की पत्नी की आंखों से बह रहे आंसू देख कर भी स्थानीय पुलिस और प्रशासन का दिल नहीं पसीजा जबकि उनकी बड़ी बेटी चांदनी जिसकी शादी पड़ोसी जनपद बाराबंकी के भिटरिया थाना क्षेत्र से तय है को भी मारा पीटा गया।

बताते चलें कि रामचंद्र पांडे की दो शादियां हुई थी जो भारत संचार निगम लिमिटेड में गुजरात के राजकोट में सेवारत थे उनकी मृत्यु के बाद उनकी दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के नाम पर ही पेंशन लेना प्रारंभ कर दिया जबकि दूसरी पत्नी की बेटे रविकांत को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी भी मिल चुकी है पहली पत्नी के संतान रश्मि कांत पांडे राजकोट में रहकर अपने परिवार की रोजी-रोटी की व्यवस्था करते हैं जहां उनके चार बेटियां और एक बेटे तथा पत्नी साथ में ही रहते हैं बीच-बीच में वह अपने पैतृक गांव आते रहते हैं भारतीय कानून के अनुसार उन्हें अपनी पैतृक संपत्ति में आधे हिस्से का हकदार बताया जाता है जबकि उनके पैतृक घर में उनके चार सौतेले भाइयों और उनकी सौतेली मां ने जबरन ताला बंद कर लिया है जिसे लेकर हुई कहा सुनी में उनके सौतेले भाइयों मां और परिजनों ने रश्मिकांत पांडे के परिवार में उनकी लड़कियों और पत्नी की पिटाई भी कर दी इसके बाद डायल 112 आई और सभी पक्षों को लेकर खंडासा चौकी चली गई जहां दिनभर पंचायत होने के बाद भी मामले का कोई हल नहीं निकल सका और परिवार भूखा प्यासा खुले आसमान के नीचे सड़क पर रहने को मजबूर हो गया।

14नवंबर को घर पहुंच रश्मिकांत पांडे का परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था और शादी के सामान की व्यवस्था कर घर में रख रहा था इसी बीच जब वह लोग खरीदारी के लिए गए थे और घर में बच्चियों मौजूद थी तभी सौतेली मां और भाइयों ने हमला कर बच्चियों से मारपीट शुरू कर दी और घर के अंदर ताला बंद कर दिया यह घटना शनिवार 16 नवंबर की बताई गई है इसके बाद खांडसा चौकी के पुलिस में पूरे दिन मामले में पंचायत की और देर रात परिजनों को घर वापस भेज दिया इस बात को लेकर ग्रामीणों में भी साफ-साफ आक्रोश दिखाई पड़ा ग्राम वासियों का कहना था कि रश्मिकांत पांडे को उनके ही घर में नहीं रहने दिया जा रहा है जबकि बेटी के शादी के लिए ग्रामीण भी चिंता में दिखाई दिए ।

ग्रामीणों का कहना था कि बेटी की शादी के लिए वे अपना घर उपलब्ध कराने से पीछे नहीं हटेगें वहीं ग्रामीण स्थानीय पुलिस के रवैया से भी आहत दिखे और उनका कहना था कि प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए रश्मिकांत पांडे को उनके घर में रहने का अवसर उपलब्ध कराना चाहिए क्योंकि रजनीकांत पांडे बचपन से ही अपने घर में रहते आ रहे हैं और वह उनका पैतृक घर भी है वहीं दूसरी ओर खंडासा पुलिस की कार्यशाली से क्षेत्र में तरह-तरह की चचार्एं प्रारंभ हो गई हैं क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर ने पत्रकारों को बताया कि दोषी पुलिस कर्मियों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और खुले आसमान के नीचे रह रहे परिवार को आज ही उसके घर में प्रवेश दिलाया जाएगा अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में आज क्या कार्रवाई कर पता है। जबकि पीड़ित परिवार आज पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलकर अपनी आपबीती बताने की तैयारी कर रहा है ।