गया में 50 लाख की शराब जब्त: एक कंटेनर से भरी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
गया/डोभी। गुप्त सूचना पर डोभी पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारस से झारखंड होते हुए डोभी की ओर आ रही एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। जिसकी कुल 845 कार्टन में 7426 लीटर रॉयल पार्टी नामक शराब बरामद किया गया है। इस मामले का उद्भेदन करते हुए शेरघाटी-दो के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी शनिवार शाम करीब पांच बजे दिया है।
इस दौरान डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी मौजूद थे। बताया जाता है कि बरामद शराब की अनुमानित मूल्य 50 लाख से भी ज्यादा की है। इस मामले में आसाम के रहने वाले ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, इसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। झारखंड की तरफ से एक ट्रक कंटेनर में शराब लेकर डोभी की ओर आ रहा है जिसे लेकर डोभी पुलिस और शेरघाटी- 2 डीएसपी के नेतृत्व में मटन मोड़ के पास छापेमारी किया गया। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक कंटेनर को चालक भगाने का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चालक की पहचान असम राज्य के गुवाहाटी जिला के सत गांव थाना अंतर्गत बोंदा निवासी स्व गणेश सोनार का पुत्र बिट्टू सोनार को गिरफ्तार किया गया। चालक ने बताया कंटेनर मालिक सह चालक कमलेश के द्वारा मुझे चतरा में शराब भरी वाहन को ले जाने के लिए दिया था। शराब को आरा पहुंचने की थी योजना।
मालूम हो बिहार झारखंड की सीमा पर डोभी चतरा सड़क मार्ग पर बहेरा थाना की जांच चौकी एवं उत्पाद विभाग का चेकपोस्ट भी है। इसके बावजूद यह कारवाई वरीय पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना पर सघन वाहन जांच के दौरान यह सफलता डोभी पुलिस को मिली है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
6 hours ago