जान जोखिम में डालकर 13 वर्षीय राजन दिखा रहा करतब, मदद को आगे आए लोग
        

        सोनपुर मेला में 13 साल का राजन अपने परिवार के साथ आया है। यहां वो प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर करतब दिखाता है।


               विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में लोग मनोरंजन और खरीदारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं 13 साल के राजन के संघर्ष की कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से आए इस परिवार की कमाई का एकमात्र जरिया खतरनाक करतब हैं, जिन्हें दिखाकर वे अपने परिवार का पेट भरने की कोशिश कर रहे हैं।

          राजन मेले में हर दिन रस्सी पर चलने और हवा में कलाबाजी जैसे खतरनाक करतब दिखाता है।लोग उसकी कला को देखकर मदद के तौर पर उसे 10, 20 या 50 रुपए तक देते हैं।

       राजन की मां बताती हैं कि उनके पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं है, इसलिए मजबूरी में वह अपने बच्चों के साथ विभिन्न मेलों में जाकर खतरनाक करतब दिखाती हैं। वो कहती हैं, "हमारे पास न तो जमीन है, न कोई स्थायी रोजगार. पेट पालने के लिए बच्चों के साथ यह जोखिम भरा काम करना हमारी मजबूरी है।"

            सोनपुर मेले में राजन और उसके परिवार की हालत देखकर कई लोग उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग उसके काम की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ उसकी सुरक्षा और भविष्य को लेकर चिंता जता रहे हैं। राजन जैसे कई और कलाकार हैं जो सोनपुर मेले में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण के बाद मीडिया का बदला है स्वरूप : डीएम
             पत्रकारों के लिए जर्नलिस्टिक इंटीग्रिटी जरूरी मीडिया कवरेज में बेहतरी के लिए प्रशिक्षण और अध्ययन जरूरी : पुलिस अधीक्षक वैशाली


   जिला में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह

हाजीपुर।

        राष्ट्रीय प्रेस दिवस का समारोह शनिवार को जिला परिषद के सभागार में मनाया गया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, डीडीसी शम्स जावेद अंसारी और साहित्यकार सुरेंद्र मानपुरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रेस के बदलते स्वरूप पर परिचर्चा हुई। 


            जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रोफेशन में अनुशासन और सत्यनिष्ठा (इंटीग्रिटी) बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक में उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण के बाद मीडिया के स्वरूप में बदलाव आया। प्रेस के समक्ष कुछ चुनौतियां भी हैं। बाजारवाद और टीआरपी जैसे अनेक चुनौतियां हैं। डीजिटलाईजेशन   से बाजार में प्रतिस्पर्धा भी आया हैं।

       इसका सामना मीडिया को सूझ-बूझ और समन्वय के साथ करना है। प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बने रहने के लिए एक जिम्मेदार मीडिया का रोल अदा करना होगा।

              मीडिया को रिपोर्टिंग में संतुलन दिखाना चाहिए:       
         
           एसपी पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने कहा कि पहले मीडिया एक मिशन के रूप में था। लेकिन अब सबसे पहले और सबसे तेज खबर देने या कई बार टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में समाज की क्षति हो जाती है। पत्रकारों को इससे बचना चाहिए। सामाजिक सरोकार के नाते भी मीडिया को रिपोर्टिंग में संतुलन दिखाना चाहिए। दोनों पक्ष की तथ्यपरक बातें जांच के बाद रखनी चाहिए। साथ ही मीडिया क्षेत्र में आ रहे नए युवाओं को खूब अध्ययन और मास कम्युनिकेशन का समचित प्रशिक्षण भी लेना चाहिए।

        रिपोर्टर को रिपोर्टिंग की  समुचित प्रशिक्षण भी लेना चाहिए। इससे रिपोर्टिंग की गुणवत्ता बढ़ेगी। खबर लेखन में संतुलन और ब्रॉडकास्टिंग में सावधानी अति आवश्यक है। खबरों के प्रकाशन या प्रसारण के पहले सत्यापन जरूरी है। संवाददाता के व्यक्तित्व से ही खबरों की पहचान होती है। मीडिया इथिक्स का पालन भी जरूरी हैं।

         वरिष्ठ पत्रकार रहे मानपुरी ने अनुभव साक्षा किया वरिष्ठ पत्रकार रहे सुरेंद्र मानपुरी ने अपने पांच दशक के पत्रकारिता के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में ही प्रेस की स्वतंत्रता निहित है। उन्होंने कहा कि बाजारवाद ने प्रेस में प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है।

           डीपीआरओ ने विषय प्रवेश कराया इसके पहले विषय प्रवेश कराते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज ने कहा कि प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाने का उद्देश्य यह है कि हम समाज के लिए एक स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस के लिए लगातार प्रयासरत रहे।


           16 नवंबर, 1966 से प्रेस काउंसिल आफ इंडिया काम करने लगा था। नीरज ने कहा डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया आदि के आ जाने से प्रेस के स्वरूप में बदलाव आया है। अब खबरें पल भर में दुनिया में फैल जा रही है।  इसलिए मीडिया की जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है।

              खबरों के चयन, लेखन और प्रसारण में पत्रकारिता के मानकों का ख्याल रखना जरूरी होता है।

             राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अवसर पर लम्बे समय तक पत्रकार रहे सुरेंद्र मानपुरी को जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। परिचर्चा के दौरान एक खुला सत्र भी चला। इसमें कई मीडिया कर्मियों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए।

        कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राखी केसरी, अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह के साथ कई पदाधिकारी एवं जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।
आमलोगों की सुविधा के लिए 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक सोनपुर मेले में लगेगा सिक्का मेला

            14 प्रमुख बैंकों के राज्य प्रमुखों के साथ एमएसएमइ के लिए 68वीं अधिकार प्राप्त समिति की बैठक शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत अरविंद ने की।

   बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक एसबी साहनी, पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर सुधांशु शेखर दास, सिडबी की महाप्रबंधक अनुभा प्रसाद, 'महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टेट हेड रंजीत सिंह सहित अन्य विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों और उद्योग संघों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल थे.

             बैठक का संचालन रंजीता चौधरी, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, पटना द्वारा किया गया.

         बैठक के दौरान, एमएसएमइ क्षेत्र के संपार्श्विक-मुक्त ऋण, तनावग्रस्त परिसंपत्तियों, गैर- निष्पादित परिसंपत्तियों को उधार देने में खंडवार प्रगति और सरकार प्रायोजित योजनाओं के तहत बैंकों के प्रदर्शन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.

        क्षेत्रीय निदेशक महोदय ने कम प्रदर्शन करने वाले बैंकों को क्रेडिट योग्य एमएसएमइ को संवितरण को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल कदम उठाने की सलाह दी.

          उन्होंने निजी क्षेत्र के बैंकों से सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत अपने प्रदर्शन को बढ़ाने, क्रेडिट गारंटी योजना के तहत कवरेज प्रदान करने और उद्यमों को औपचारिक सूक्ष्म उद्यमों को औपचारिक रूप देने का भी आग्रह किया।

       बैंकों को आम जनता के लाभ के लिए 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक सोनपुर मेले के दौरान प्रतिदिन सिक्का मेला आयोजित करने और नोट विनिमय की सुविधा के लिए भी निर्देशित किया गया।
कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था का उमड़ा सैलाब लाखों लोगों ने संगम में लगायी डुबकी

      कार्तिक पूर्णिमा पर हरिहर क्षेत्र में आस्था का सैलाब उमड़ आया।

           गंगा स्नान के लिए नदी घाटों पर लोगों के आने का सिलसिला शुक्रवार की दोपहर तक जारी रहा। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर शहर के कोनहारा घाट से लेकर तमाम स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हरि गोविंद के गीत और जयकारे से क्षेत्र का पूरा माहौल गोविंदमय बना रहा।

            अनुमान हैं हाजीपुर और सोनपुर को मिलाकर हरिहर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने गंगा और गंडक नदी में डुबकी लगायी। स्नान-ध्यान के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना करते हुए सुख- शांति और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दान- पुण्य भी किये।

             देश के प्रमुख तीर्थ स्थानों में एक हरिहर क्षेत्र के मोक्षधाम कौनहारा घाट का धार्मिक व पौराणिक दृष्टि से विशेष महत्व होने के कारण हर साल कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सर्वाधिक भीड़ इसी घाट पर होती है। गंगा स्नान के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से  श्रद्धालुओं का हरिहर क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला देवोत्थान एकादशी से ही शुरू हो गया था।

             साधु-संत भी उसी दिन से आने लगे थे. गुरुवार की देर  रात तक लाखों श्रद्धालुओं ने यहां के  विभिन्न घाटों पर डेरा जमा लिया था । मध्य रात बीतने के बाद घाटों पर लोगों ने संगम में डुबकी लगानी शुरु कर दी।

              शुक्रवार की अहले सुबह  से गंगा स्नान - का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह शाम - तक चलता रहा। दोपहर 12 बजे तक तो जबरदस्त भीड़ रही। नगर के कौनहारा घाट, नमामि गंगे घाट, महेश्वर घाट, कौशल्या घाट, सीढ़ी घाट, पुराना गंडक पुल घाट, चित्रगुप्त घाट, कदम घाट, बालादास घाट समेत अन्य घाटों के अलावे गंडक नदी के उस पार सोनपुर के काली घाट, गजेंद्र मोक्ष घाट,  मंदिर घाट, साधु गाछी घाट, पुल घाट समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान-ध्यान किया।

            नदी के घाटों से लेकर मठ-मंदिरों और देवालयों में हे गोविंद राखों शरण, अब तो जीवन हारे तथा हरि गोविंद, बोलो गोपाल हर हर.. के जयघोष और गंगा मैया के गीत गूंज रहे थे।
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दौरान नारायणी में डूबा युवक, तलाश जारी लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक का मामला
लालगंज नगर

        लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को नारायणी नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक नदी के गहरे पानी में डूब गया। युवक के नदी में डूबते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब तक मौके पर जुटे लोग उसे बचाने का प्रयास करते, वह नदी के गहरे पानी में जा चुका था।

           इसकी सूचना लालगंज थाना की पुलिस और सीओ को दी गयी। नदी में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और बीडीओ नीलम कुमारी मौके पर पहुंची।

          घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर भी मौके पर पहुंच गये और नदी में डूबे युवक की तलाश में जुट गये। 

     शुक्रवार की शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था।

          नदी में डूबा युवक शहदुल्लाहपुर गांव के
स्वर्गीय राजकुमार ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र रत्नेश कुमार बताया गया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
  
        
          समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व उपमुखिया शशिभूषण कुमार, सुरेश पासवान, रंजीत कुमार यादव, टिंकू पासवान आदि ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।
घर का ताला काटा कर साढ़े तीन लाख नकद और 15 लाख के जेवरात की चोरी
            
               जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली पंचायत के टोटहां गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी बैंक कर्मी विनोद कुमार सिंह के बंद घर के मेन गेट तथा कमरे का ताला काटकर घर में रखा सारा सामान चोरी कर ले गया।
         
             चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। बताया गया कि चोरों ने कीमती सामान, कपड़ा, लगभग 15 लाख का आभूषण, आवश्यक कागजात, पीतल, तांबा और स्टील का बर्तन, चांदी का बर्तन साढ़े तीन लाख रुपया नकद चुरा कर ले गए।

        कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अपने घर पहुंचे गृहस्वामी ने घर का मेन गेट खुला देख स्तब्ध रह गए, पति पत्नी जब घर के अंदर जा कर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घर की मालकिन माला देवी के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

       माला देवी ने बताया की उनका दो बेटा पवन कुमार सिंह तथा विकास कुमार सिंह बैंककर्मी है। वे अपने पूरे परिवार के साथ बाहर रहते है। दोनों पति पत्नी घर बंद कर अपने बेटे के यहां गए थे।
    
                शुक्रवार को गंगा स्नान में हमलोग घर आए तो देखा की घर के मेन गेट का ताला काटकर घर में रखा सारा कीमती व आवश्यक सामान चोरी हो गया। लगभग 20 लाख रुपए की क्षति हुई है।

    चोरी की घटना की सूचना पर एसआई धनंजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।

            इस संबंध में लालगंज थनाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के टोटहां गांव में एक बंद घर में चोरी की सूचना मिली थी । पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कूड़ा-कचरा जलाने पर लगेगी रोक, प्लास्टिक कचरे से हाजीपुर शहर को किया जायेगा मुक्त
        डीएम यशपाल मीणा ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

              शहर की लगातार जहरीली होती हवा व एक्यूआइ लेवल 400 पार चले जाने के बाद अब जिला प्रशासन शहर की हवा की सेहत सुधारने की कवायद में जुट गया है। ठंड बढ़ने के साथ धुंध भी बढ़ रही है और वायु प्रदूषण की मात्रा पहले की अपेक्षा बढ़ी है। गुरुवार को डीएम यशपाल मीणा ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनायी गयी रणनीति पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
       
          क्षेत्रीय पदाधिकारी, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना ने बताया कि हाजीपुर शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 10 एवं पीएम 2.5 की मात्रा में वृद्धि है, जो अत्यधिक आधारभूत संरचनाओं एवं सड़क निर्माण एवं यहां के जलोडिय मिट्टी के कारण हो सकती हैं अन्य कारणों में खुले में कूड़े-कचरे का जलना, सड़क की नियमित सफाई न होना, आधारभूत निर्माण सामग्रियों का बिना ढके परिवहन, अत्यधिक यातायात जाम की समस्या, औद्योगिक क्षेत्र में उत्पन्न वायु प्रदूषण की समस्या आदि हो सकते हैं।

            डीएम ने भारत के नक्शे पर एक्यूआई इंडेक्स का मैप दिखाया गया। उन्होंने बताया कि बिहार में हाजीपुर शहर से लेकर उत्तर एवं पूर्वी बिहार रेड जीन में दिखाई दे रहे है तथा वायु प्रदूषण के मामले में अत्यंत ही संवेदनशील है। बीते दिनों हाजीपुर शहर का एक्यूआई इंडेक्स 440 के पार चला गया। इसे शीघ्र ही नियंत्रित करना अतिआवश्यक है।
     
     प्रदूषण कम करने के लिए दिया गया टास्क

     डीएम ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर में अवस्थित सीएएक्यूएमएस मशीन की जांच करने, सभी निर्माणाधीन स्थलों पर फॉग कैनन माशीन से नियमित छिडकाव कराने, शहर में भारी वाहनों के प्रदूषण की सघन जांच करने, निर्माण सामग्रियों की दुकानों पर लोडिंग-अनलोडिंग एवं परिवहन को ग्रीन शीट से ढक कर कराने।

        कूड़ा-कचड़ा को जलाने पर सख्ती से रोक लगाने, जिन कारखानों उद्योगों में वॉयलर एवं चिमनी का उपयोग होता है उसका औचक निरीक्षण कर उस पर रोक लगाने, जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सर्विस रोड को जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश दिया गया, डीएम ने हाजीपुर शहर को प्लास्टिक कचड़ा मुक्त करने के लिए शहर की प्रत्येक दुकानों के आगे एक डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने,  उसका नियमित उठावभी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

             इसके लिए अक्षयवट राय स्टेडियम से स्वच्छता अभियान चलाने के लिए  नगर परिषद पदाधिकारी, हाजीपुर को निर्देश दिया गया। बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, उद्योग, नगर विकास, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड, पथ निर्माण आदि विभिन्न विभागों एवं निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
  


आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाजीपुर

              वैशाली थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से दो अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। दोनों बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे। बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, एक देसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।पुलिस इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।

            यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी। गिरफ्तार अपराधी का पूर्व में मुथूट फाइनेंस से 32 किलो सोना लूट, एटीएम गार्ड की हत्या, बैंक लूट समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।
एसपी ने बताया कि प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत कुख्यात एवं वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है।

          गिरफ्तार बदमाश की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी श्याम नारायण ठाकुर के पुत्र रंजीत कुमार तथा बेलसर थाना क्षेत्र के झिटकहियां गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र मुरारी कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
      
    एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रंजीत कुमार ठाकुर के विरुद्ध महुआ थाना में आर्म्स एक्ट, डकैती, छिनतई के तीन मामले, नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलम ज्वेलर्स से लूट एवं हत्या मामले में एक, बिदुपुर थाना में छिनतई के एक सराय थाना   क्षेत्र में एटीएम गार्ड की गोली मारकर हत्या एवं आर्म्स एक्ट मामले में एक, मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना में मुथूट फाइनेंस से 32 किलो सोना लूट मामले में एक, बक्सर नगर थाना में आर्म्स एक्ट के एक, समस्तीपुर नगर थाना में डकैती छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज पाए गए है।

    वहीं मुरारी कुमार के विरु‌द्ध वैशाली थाना में लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट एवं डकैती मामले में तीन तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक में लूट मामले में एक कांड दर्ज पाया गया है।
 
      
      एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रंजीत कुमार ने नगर थाना क्षेत्र में बीते 11 जनवरी को हुई युवक की गोली मारकर हत्या मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस मामले में वह नगर थाना की पुलिस का वांछित था। उसने बताया कि वह लूट, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसी दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

       गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर जा रहे थे।

       
रंगारंग कार्यक्रम के बीच ऐतिहासिक सोनपुर मेले का हुआ शुभारंभ
     
   सोनपुर मेला एप व मेला दर्पण का हुआ लोकार्पण कलाकारों ने बांधा समा

               हरिहर क्षेत्र सोनपुर में बुधवार की देर शाम ऐतिहासिक सोनपुर मेले का उद्घाटन हो गया।  उद्घाटन किये जाने के उपरांत मेला दर्पण पत्रिका का विमोचन हुआ। मेले से संबंधित एक एप भी लॉन्च किया गया। इस बार सोनपुर मेले में 50 लाख लोगों के आने की संभावना है।

           डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा व सम्राट चौधरी द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। डीएम अमन समीर ने अतिथियों का स्वागत किया और उद्घाटन के बाद मेले का रंगारंग आगाज हो गया।

        विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि  उन्होंने मेला विकास प्राधिकार बनाने की मांग की और कहा कि आज मेले को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरिहर क्षेत्र मेला पशु मेला और कृषि मेला के रूप में विख्यात था, लेकिन आज क्या है इसे देखने की जरूरत है। सोनपुर के लोगों की आशा और अपेक्षा पूरी करने का काम सरकार के मंत्री करेंगे ऐसी पूरी उम्मीद है।

        मेला धार्मिक, अध्यात्मिक, सांस्कृतिक महत्व का है, तो रोजी-रोटी से भी जुड़ा हुआ है। पिछले साल तेजस्वी यादव आये थे तो उन से भी मेले के लिए लड़ने का काम किया था। मेले का एक भी विज्ञापन नहीं देखने को मिला है।
      
           सोनपुर मेले में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एक विरासत है। इस विरासत को बचाकर रखना सरकार की जिम्मेदारी है। जब पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करता हूं तो उम्मीद करता हूं कि पिछले वर्ष से बेहतर हो। सरकार के मंत्री होने के कारण यह कबूल करता हूं कि पहले से कमी आयी है। मेले के ऐतिहासिक विरासत को वापस लाया जायेगा। व्यवस्था में कमी है तो सुधार किया जायेगा।

        मंत्री पर्यटन एवं उद्योग नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार की छवि को सवारने की जिम्मेदारी हमारे विभाग पर है। हमारे संस्कार में है अतिथि देवो भवःहैं। हम विचार कर रहे है कि मेले को किस तरह राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएं। पर्यटन विभाग से जो सम्भव होगा वह विभाग के तरफ से किया जायेगा। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकासात्मक कार्य हो रहा है। सुझाव देने के लिए साल भर समय है। उ‌द्घाटन समारोह का समय सुझाव देने का समय नही है।

      उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलन के दौरान मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दिलीप जायसवाल, मंत्री पर्यटन विभाग नीतीश मिश्रा, मंत्री सूचना एवं विज्ञान प्रावैधिकी सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, तरैया विधायक जनक सिंह, एमलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, निदेशक पर्यटन विनय राय, प्रमंडलीय आयुक्त सारण गोपाल मीणा, डीआइजी नीलेश कुमार, एसपी डॉ कुमार आशीष आदि मौजूद रहे।



शादी से आठ दिन पहले महुआ की रहने वाली सिपाही ने फंदे से लटक कर दी जान
        
        
        समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में पुलिस के डायल 112 वाहन ईवीआर छह में कार्यरत एक महिला सिपाही ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। बुधवार दोपहर बाद थाना भवन के द्वितीय तल पर महिला बैरक में बाथरूम के अंदर फंदे से झूलता उसका शव मिला । सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी पहुंची।

        पुलिस पदाधिकारियों ने बैरक में सहकर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस की एफएसल की टीम ने साक्ष्य एकत्र किये हैं। मृतक के परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी गयी। देर शाम पुलिस मृतका की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची।

             मृतक महिला पुलिसकर्मी की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मकसूदपुर ताज गांव के सुरेश पंडित की 23 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। वह बिहार पुलिस में 2023 बैच की सिपाही थी। समस्तीपुर जिला बल में सिपाही संख्या 768 पर चांदनी का नाम अंकित है। थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि करीब छह माह से सिपाही संख्या 768 चांदनी कुमारी मुसरीघरारी थाने में ईवीआर पदस्थापित थी और वह मुसरीघरारी थाना भवन में ही महिला बैरक में रहती थी।

       बुधवार शाम करीब तीन बजे महिला बैरक में उसकी एक सहकर्मी महिला सिपाही शौच के लिए बाथरूम में गयी. दरवाजा खोलते ही देखा कि अंदर लोहे के हैंगर में दुपट्टे से शव झूल रहा था. शोर मचाकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

        एएसपी संजय पांडेय ने घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल व महिला बैरक की जांच की ।  इस क्रम में महिला बैरक में मृतका चांदनी कुमारी के बिछावन में सिरहाने के अंदर एक प्लास्टिक का फंदा व 15 कॉपी बरामद हुआ हैं।  बरामद कॉपी में मृतका खुद को मोटिवेट करने के लिए  अंतद्वंद की बात लिखी है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हैं। परिजनों  को घटना की जानकारी दी गयी। वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर आगे  कार्रवाई की जाएगी।
    
     22 नवंबर को तय थी शादी

             चांदनी कुमारी की आगामी 22 नवंबर को शादी तय हुई थी। घर परिवार में हंसी - खुशी का माहौल था। इधर, बुधवार को उसकी मौत के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिछले छह माह से चांदनी मुसरीघरारी थाने में ईवीआर छह पर कार्यरत थी।

15 दिनों के अंतराल में दूसरी घटना:

        जिले में 15 दिनों के अंतराल में दो महिला पुलिसकर्मियों ने खुदकुशी कर ली। 31 अक्टूबर को महिला पुलिस केंद्र स्थित महिला बैरक में बाथरूम के अंदर सिपाही वंदना कुमारी ने गले में प फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसके बाद बुधवार को मुसरीघरारी है थाना भवन में महिला बैरक में बाथरूम के अंदर महिला सिपाही चांदनी कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पूर्व 2023 में नगर थाना परिसर स्थित वायरलेस भवन में संचालित कंट्रोल रूम के अंदर महिला सिपाही अर्चना कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।पुलिस अनुसंधान में खुदकुशी के मामलों में महिलाओं पुलिसकर्मियों के मानसिक अवसाद या पारिवारिक कलह की बात सामने आयी है।