*अवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्रों ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया जिसमें शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर अपने विचार प्रस्तुत किए। एमसीजे समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 04 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई और इसने 16 नम्बर, 1966 से विधिवत् कार्य प्रारम्भ कर दिया। इसी दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारों को सशक्त बनाने व जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी को दर्शाता है। मीडिया का नैतिक कर्तव्य है कि वह सच बताए। सच के अलावा कुछ भी नही। वर्तमान में कृत्रिम बुद्धिमता ने सूचना और मनोरंजन के तरीके ही बदल दिए। इसलिए आज मीडिया संगठनों व विशेषज्ञों को सूचनाओं से सावधान व सतर्क रहना होगा। विभाग के शिक्षक डाॅ0 आरएन पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता के सामने चुनौतियां बहुत है। इसके उच्च आदर्शों को बनाये रखना जरूरी है। पत्रकारिता की विषयवस्तु समाज व लोकहित की होनी चाहिए जो सभी की आवाज बन सके। पत्रकारिता के आदर्शों व मापदण्डों को बचाये रखने में पत्रकारों के ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसका सही ढ़ग से निवर्हन कर रहें है।

कार्यक्रम में विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़चढ कर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रा सुगन्धा तिवारी ने कहा कि प्रेस को नैतिक पहरी के रूप में कार्य करना होगा। गौरव त्रिपाठी ने कहा कि प्रेस को एक जिम्मेदार के रूप में देखा जाता है। विवेक वर्मा ने कहा कि मीडिया को पक्षपाती खबरों से बचना चाहिए। शगुन जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम में सोनिका ने कहा कि प्र्रेस परिषद प्रहरी के रूप में कार्य करता है। शाम्भवी गुप्ता ने कहा कि मीडिया की निगरानी के लिए प्रेस परिषद एक एजेंसी के रूप में कार्य करती है। स्नेहा चैधरी ने कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता का क्षरण होना चिन्ता का विषय है। इससे ऊबरने की जरूरत है। नीरज मौर्य ने कहा कि ईमानदार प्रेस की मौजूदगी का अहसास प्रेस परिषद कराता है। करन दूबे ने कहा कि नागरिकों को सटीक व सही सूचना देना पत्रकारिता का धर्म है। मानसी शुक्ला ने कहा कि प्रेस की स्वतंख्ता को बनाये रखना होगा।

कार्यक्रम में छात्रा निहारिका सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा करना पत्रकारिता का प्रथम धर्म है। शिवांगी पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों व आदर्शों को बनाये रखना मीडिया का परम कर्तव्य है। कामिनी चैरसिया ने कहा कि जनता को जागरूक करना ही पत्रकारिता का प्रथम ध्येय होना चाहिए। दिवाकर चैरसिया ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए ही प्रेस परिषद है। मिशन के रूप में कार्य करना होगा। कार्यक्रम का संचालन सुगन्धा व विवेक द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने तहसील सदर में की जनसुनवाई, मामलों का तत्काल निस्तारण का दिया निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर, समझ कर सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय।

तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता हृदयराम पुत्र माता प्रसाद, ग्राम मेंदनीपुर विकासखण्ड मयाबाजार द्वारा चकमार्ग पर अवैध कब्जा की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने बी0डी0ओ मय पुलिस प्रशासन के साथ अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिये व शिकायतकर्ता राम दयाल यादव ग्राम राजेपुर (मूड़ाडीहा) विकासखण्ड पूरा द्वारा बैनामा शुद्व भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को समुचित रूप से जांचकर आख्या प्रस्तुत करने को कहा। एक अन्य शिकायतकर्ता परवेज अहमद पुत्र स्व0 मो0 सईद नगर पंचायत गोसाईगंज द्वारा अवैध निर्माण के सम्बंध में शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 81 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*पत्रकारों को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक पेजा संघर्ष करेगा-गिरीश कुशवाहा*

अयोध्या- प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या मंडल की बैठक 16 नवंबर को सप्त सागर स्थित मारुति नंदन धाम पैलेस अयोध्या में प्रदेश महासचिव एवं अयोध्या मंडल प्रभारी चंद्र मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लखनऊ से आए एसोसिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकार एवं सम्मान शासन एवं प्रशासन से दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक पत्रकारों की लड़ाई प्रमुखता से लड़कर उन्हें नैतिक अधिकार दिलाने का काम संगठन करेगी।

पत्रकारों की बैठक में प्रदेश महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने अयोध्या मंडल के सुल्तानपुर अमेठी बाराबंकी अंबेडकर नगर अयोध्या के जिला अध्यक्षों को अपने अपने जनपद में सदस्यता अभियान चलाकर जिला कार्यकारिणी गठन करने के आदेश निर्गत करते हुए कहा सभी जिला अध्यक्ष 30 नवंबर तक अपने-अपने जनपद की जिला इकाई का गठन कर लें बैठक में प्रभारी ने कहा 22 दिसंबर को एसोसिएशन का 26 व प्रांतीय अधिवेशन लखनऊ में होने जा रहा है जिसमें अयोध्या मंडल के पत्रकार सादर आमंत्रित हैं।

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आचार्य स्कंध मौर्य के तत्वाधान में जिला इकाई की बैठक उपरोक्त होटल में संपन्न हुई जिसमें पत्रकारों को सदस्यता ग्रहण किए जाने पर चर्चा की गई बैठक में अधिक से अधिक पत्रकारों को जोड़ने पर विचार व्यक्त किया उपरोक्त बैठक में अधिक से अधिक पत्रकारों को लखनऊ चलने का आवाहन कियागया बैठक में चंद्र मोहन श्रीवास्तव आचार्य स्कंद दास परमजीत कौर संजय यादव ओम प्रकाश सैनी विश्वनाथ शुक्ला चंद्रधर द्विवेदी हरिओम तिवारी बृजेश सेन अजय कुमार दुबे कमल जीत रूबी सोनी आदि पत्रकार बैठक में मौजूद रहे।

*भारतीय किसान यूनियन का धरना समाप्त*

अयोध्या- भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर अयोध्या द्वारा किसान समस्याओं के समाधान को लेकर शहीद उद्यान तहसील परिसर बीकापुर के प्रांगण में चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रामखेलावन के साथ हुई बिंदुवार वार्ता एवं आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया।

बता दें कि 9 नवंबर से बीकापुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा चकमार्गों तथा सरकारी भूमियों पर हुए अवैध कब्जे को हटाने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने, जबरदस्ती फसल जोत कर नष्ट करने की एफआईआर दर्ज करने आदि दर्जनों मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा था।

छठवें दिन धरने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा एवं सुरेश यादव पहुंचे तत्पश्चात तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह ,नायब तहसीलदार रामखेलावन धरना स्थल पर पहुंचकर बिंदवार समस्याओं पर लंबी वार्ता किया और समाधान का आश्वासन दिया तत्पश्चात अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया ।धरने पर एवं वार्ता में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य,मस्तराम वर्मा, बुधीराम मौर्य, मंजय वर्मा, राहुल वर्मा, शेष्मनि तिवारी, संतोष वर्मा, शिवबरन वर्मा, विवेक पटेल, भागीरथी वर्मा आदि लोग शामिल रहे।

*कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने झोंकी ताकत*

कटेहरी - भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में भीटी मंडल के शक्ति केंद्र रोहनपारा के कद्रियावां बूथ पर आयोजित विशाल चौपाल को मा० प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कटेहरी उपचुनाव के प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह जी तथा अवध क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष कमलेश मिश्र जी के साथ संबोधित कर हर एक वोट भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान कमल के फूल पर देकर कटेहरी की तरक्की-उन्नति हेतु भाजपा को देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील किया।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी जी, प्रत्याशी धर्मराज निषाद जी, मंडल प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ब्लॉक प्रमुख मया,ब्लॉक प्रमुख बीकापुर, ब्लॉक प्रमुख तारून, संचालन के के मिश्रा जी, मण्डल अध्यक्ष भीटी सुशील तिवारी , प्रधान शीतांशु तिवारी, कृपाशंकर पाण्डेय शिवसहाय तिवारी , विनोद तिवारी , ब्रह्मदत्त तिवारी , दिनेश उपाध्याय , जयप्रकाश तिवारी , मुकेश मिश्रा जी, मुकेश पाठक , कपिलदेव तिवारी राजेश तिवारी जी, बूथ अध्यक्ष राम सागर प्रजापति जी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित का हुआ आगमन

रहीमपुर बदौली अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र की रहीमपुर बदौली ग्राम सभा निवासी जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत और सोहावल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार के पारिवारिक सदस्य शिक्षक सूरज कुमार के विवाहोपरांत आयोजित भव्य आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित का आगमन हुआ ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत और सोहावल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार ने अपनी ग्रामसभा में इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने के लिए आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित का अपने परिवारीजनो की तरफ से स्वागत किया ।

इस अवसर पर पत्रकार धर्मपाल सिंह संतोष कुमार सिंह गुड्डू दिलीप सिंह वेद कुमार सिंह हरिश्चंद्र प्रियदर्शी बाबू लाल प्रियदर्शी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने गन्ना बोआई का लिया जायजा

रौजागांव अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने सोहावल छेत्र के ग्राम दिगम्बरपुर में कृषक राम सूरत पटेल के खेत पर गन्ना बोआई कार्य का जायजा लिया । इस अवसर पर चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने चीनी मिल पी गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह के साथ किसान राम सूरत पटेल समेत अन्य कई गन्ना किसानों के खेतो पर जाकर हो गई बुआई कार्य का जायजा लिया और आवश्यक जानकारियां दी । इस अवसर पर प्रजाति Colk - 14201 सिंगल रो 4 फिट विधि से रकबा 0.300 बीज शोधन करके बुआई कार्य का जायजा लिया और मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक जानकारी दिया । इस अवसर पर चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में किसानो की मौजूदगी रही।

महंत सत्यभारती जी के प्रयास से अमौनी मठ पूरे देश में चर्चित : दयानंद शुक्ला

मवई अयोध्या । विकास खंड मवई के ग्राम अमौनी में गुरुवार की रात को जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया।जवाबी कीर्तन सुनने के लिए आस पास के गांवों बड़ी संख्या में लोग कीर्तन सुनने पहुंचे।जवाबी कीर्तन का उदघाटन कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ला ने किया।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आपस में प्रेम और सौहार्द का वातावरण पैदा होता है।दयानंद शुक्ला ने अमौनी मठ के महन्त सत्यभारती जी महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाराज जी के कुशल दिशा निर्देश में आज अमौनी धाम पूरे देश में चर्चित है।

महाराज जी के नेतृत्व में आए दिन अमौनी मठ में धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं।श्री शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सर्व समाज में सदभाव और भाईचारे का माहौल बनता है।उन्होंने कहा कि आज अमौनी मठ के आस पास जो विकास कार्य हुए हैं वह श्री सत्य भारती जी महाराज के प्रयास का ही प्रतिफल है।जवाबी कीर्तन कानपुर के लालमन चंचल तथा मध्यप्रदेश के भिण्ड की कल्पना दूबे के बीच हुआ।जवाबी कीर्तन में कल्पना दुबे का पलड़ा भारी दिखा।कीर्तन गुरुवार रात साढ़े नौ बजे शुरू हुआ और शुक्रवार की भोर पौने पांच बजे तक चला।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक जन्नू मिश्रा,प्रधान प्रतिनिधि परमानंद भाजपा नेता महेंद्र पांडेय पप्पू,शुक्ला,रामपुर जनक के प्रधान राजेश यादव, रज्जन लाल मिश्रा,अनूप शुक्ला,गुड्डू मिश्रा,राजेश सिंह,लालू कनपुरिया आदि लोग उपस्थित थे ।

रालोद अवध जोन अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने अपने 45 वें जन्मदिन के अवसर पर पटेल प्रगति समिति युवा मंच के महानगर अध्यक्ष डा0 माता प्रसाद वर्मा की अगुवाई में साथियों के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया। शहर में मौजूद अयोध्या चैरिटेबल रक्तकोष में श्री पटेल के साथ पटेल प्रगति समिति युवा मंच ग्रामीण क्षेत्र अध्यक्ष प्रधान मोहतसिमपुर अनूप कुमार वर्मा व पूर्व प्रधान अवनपुर सरोहा अजीत वर्मा एवं इंदू स्कैन के मैनेजर जे एन वर्मा ने भी रक्तदान किया इस अवसर पर डा0 माता प्रसाद वर्मा ने श्री चौधरी रामसिंह पटेल को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान के साथ साथ बहुत ही पुनीत कार्य है ।

मरीज सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है चौधरी रामसिंह पटेल किसान राजनीति से जुड कर किसानों के साथ साथ समाज की भी सेवा करते रहते हैं आज पटेल जी व साथियों ने रक्तदान करके मरीज सेवा का भी काम किया जो काबिले तारीफ है।इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा, युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा,डा0 एस के वर्मा,डा0 ए के मौर्या,डा0 सतीश चन्द्र वर्मा,डा0 एस पी पटेल, विनय वर्मा एडवोकेट, सहदेव वर्मा, जे एन वर्मा,राम प्रताप वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सोहावल बाजार में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले के नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज बाजार में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा हृदय को कैसे स्वस्थ रखा जाए इसको लेकर एक सत्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुचें सुचित्तागंज चौकी प्रभारी चंद्रहास मिश्रा ने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूवात किया । इस दौरान मुख्य वक्ता महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित माधवबाग अस्पताल में कार्यरत डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे ।

उन्होने मौजूद सभी लोगो को हृदय रोग से बचने और जीवनशैली को अच्छा करने के लिए जरूरी सुझाव दियें और मौजूद लोगो के सवालों का जवाब दिया । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पवन पटेल द्वारा मुख्य अतिथि और डॉक्टर साहब का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । इस दौरान सभासद आशीष श्रीवास्तव ने पूछा क्या व्यक्ति हार्ट का मरीज होने पर भी व्यायाम कर सकता है ? जिस पर डॉक्टर साहब ने जवाब दिया व्यायाम हर उम्र में किसी भी प्रिस्थिति में लाभदायक है लेकिन ये व्यायाम उतना ही करना चाहिए जितनी शरीर की क्षमता हो ! क्षमता से अधिक व्यायाम हमारे हृदय के लिए घातक साबित हो सकता है ।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहावल बाजार वीरभद्र गुप्ता, अधिवक्ता दीपक सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता, विजय आर्ट, कंचन सोनी, योग गुरु आलोक मिश्रा, डॉ राहुल गुप्ता, रुद्र प्रकाश गुप्ता, दरबारी कौशल, पंकज पांडेय, सुरेंद्र कोरी, मुन्नीलाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रवीण सिंह, सियाराम गुप्ता, अभिषेक दूबे, श्रीचंद कौशल, पूर्व प्रधान खिरौनी राम नरेश रावत, माधवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।