राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित, पत्रकारों को डीएम ने गुलाब का फूल देकर किया सम्मानित
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं डीपीआरओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा किमीडिया प्रजातंत्र का सशक्त प्रहरी है। न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका के बाद मीडिया को चौथा स्तंभ के रूप में जाना जाता है।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार लेखनी के माध्यम से समाज को न केवल दिशा देते हैं बल्कि समस्याओं एवं गड़बड़ियों को उजागर भी करते हैं। इस दौरान आज के डिजिटल जिंदगी में पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर भी पत्रकारों ने अपनी बातों का रखा।
इस दौरान रजिस्ट्री ऑफिस के समीप बने प्रेस क्लब को पत्रकारों को दिए जाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर गया ज़िले के तमाम प्रिंट एव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया के पत्रकार शामिल रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Nov 16 2024, 18:23