तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू

अयोध्या।जिले में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हुई । इस अवसर पर एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध सिंह ने पिस्टल से निशाना लगा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

जिला रायफल कल्ब में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत से आए हुए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर शुक्रवार को करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इस दौरान आयोजक शनि कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से से करने के लिए जैनुल खान बृजेश अशरफ सपना मेहविश श्रेया प्रखर सुरजन सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

महंत राजू दास को मिली धमकी

अयोध्या ।हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को जान से मारने की धमकी मिली है । बताया जाता है कि सनातन के समर्थन में बोलने को लेकर धमकी मिली है । बताया जाता है कि व्हाट्सएप कॉल और नॉर्मल कॉल करके अज्ञात व्यक्ति ने राजूदास को जान से मारने की धमकी दिया है । इस अवसर पर महंत राजू दास ने बताया कि बीते दिनों राम मंदिर को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई थी । उन्होंने इस मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

अयोध्या। मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोकसभा प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। 4 सितम्बर से ब्लाक स्तर पर प्रारम्भ हुई प्रतियोगिताओं में विजेता तथा उपविजेता टीमों का फाइनल लोकसभा स्तर पर खेला गया। वॉलीबाल, रस्साकसी, कबड्डी, एथलेटिक्स में दौड़, फुटबाल तथा क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व सांसद लल्लू सिंह के संयोजन में हुआ।  

समापन सत्र के मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों को शुरू करवाया।

 खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महापौर का माल्यापर्ण कर तथा रामनामा पहना कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया।

लोकसभा स्तर पर खेले गए प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के मुकाबलों में वालीबाल प्रतियोगिता में मिल्कीपुर प्रथम तथा दर्शन नगर द्वितीय स्थान पर रहा। रस्साकसी में पूराबाजार प्रथम विजेता तथा पूराबाजार द्वितीय उपविजेता बना। कबड्डी के मैच में मसौधा विजेता तथा सोहावल उपविजेता रहा। फुटबाल की प्रतियोगिता में अलस्टार क्लब ने एक्स आर्मी क्लब को पराजित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कबीर नगर ने हनुमत नगर को हराया। 

दौड़ प्रतियोगिताओं में 100 मी. में प्रवीन तिवारी विजेता तथा आदित्य उपाध्याय उपविजेता रहे। 200 मी. में अर्पित सिंह ने धीरेन्द्र सिंह को हराया। 400 मी. में अवनीश यादव ने प्रथम स्तर प्राप्त किया। सोनू यादव दूसरे स्थान पर रहे। 800 मी की प्रतियोगिता में राज लोधी प्रथम तथा राकेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मी में राकेश यादव विजेता बने। उपविजेता आयुषा यादव रहे। 

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि खेल का महत्व जीवन के हर क्षेत्र में है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि एक बेहतर और संतुलित जीवन जीने के लिए आवश्यक गुणों का विकास भी करता है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। 

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं। यह न केवल शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाए रखने का एक साधन है, बल्कि मानसिक विकास और चरित्र निर्माण में भी मदद करता है। खेल हमारे जीवन में अनुशासन, सहयोग, और नेतृत्व जैसी महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं।

इस दौरान कमला शंकर पांडे, अवधेश पांडे बादल, ओम प्रकाश सिंह, बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा गौड, करुणाकर पांडे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अशोक कसौधन सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल
अयोध्या। अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत और 15 घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया हैं। वहीं ट्रैवलर में सवार 15 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि कूड़ा सादात कट पर ट्रक घूम रहा था , घूमते हुए ट्रक में ट्रैवलर व कार टकराई। कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई और ट्रैवलर सवार 15 यात्री घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों का सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया, जहाँ इलाज चल रहा है। दोनों युवतियां देवरिया के रहने वाली थी।
भारतीय पादप कार्यकी संगठन के नार्थ जोन सचिव बने डा. आलोक

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में भारतीय पादप कार्यकी संगठन के द्विवर्षीय चुनाव में डॉ आलोक कुमार सिंह जोनल सेक्रेटरी पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने नार्थ जोन सचिव हेतु अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ गीतिका श्रीहंडी से 3 गुना अधिक मत प्राप्त किया है। इस जीत का श्रेय उन्होंने कुलपति व कृषि अधिष्ठाता को दिया।

डॉ आलोक एक अच्छे शिक्षक वैज्ञानिक के साथ-साथ सोशल वर्कर होने के नाते अब साइंटिफिक संगठन में भी अपना शानदार स्थान स्थापित किया। कुशल मार्गदर्शन व सहयोग से आठ राज्यों का यह चुनाव सफलतपूर्वक लड़ा व जीत हासिल किया । डॉ सिंह ने बताया कि आने वाले समय में सोसाइटी से विश्वविद्यालय में सेमिनार सिंपोजियम, कॉन्फ्रेंस, साथ ही साथ आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के नाम को शीर्ष पर ले जाने के लिए कार्य किया जाएगा।

नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए फसल कार्यकी के फील्ड में हो रहे शोध कार्यों का आदान-प्रदान और विश्वविद्यालय स्तर पर कैसे उसकी गुणवत्ता को और बढ़ाया जाए तथा देश के अन्य बैज्ञानिकों का भी ध्यान आकृष्ट किया जाए इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। डॉ. सिंह की इस सफलता पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। विश्वविद्यालय के सहकर्मियों, कर्मचारियों ने डा. आलोक की इस सफलता पर बधाई दी है।

धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह

पूराबाजार अयोध्या। पूरा बाजार के मड़ना में स्थित राजबली यादव स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरूआत शांति और उल्लास का प्रतीक गुब्बारे छोड़कर की गई, जिसमें विशिष्ट अतिथि शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय भी शामिल हुए।

मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। बाल मेले के दौरान उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस प्रकार के मेलों के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ महत्वपूर्ण शिक्षा भी मिलती है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इन आयोजनों से बच्चों के समग्र विकास में मदद मिलती है। छात्रों में हिमांशु पाण्डेय, मुन्ना यादव, किरन कश्यप, प्रखर मिश्रा, रीता, इन्दु मिश्रा, शायरा बानों, रविन्द्र वर्मा, अफसाना, प्रिया, संगीता सहित अन्य बच्चों की प्रस्तुति ने सबका दिल जीता। समारोह में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लड्डू लाल यादव और प्रशासक प्रज्ञा यादव ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंत में संस्था के प्रबंध निदेशक रवी यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

26वे भरत कुंड महोत्सव में महायोगीराज सम्मान पत्रकार ओमप्रकाश वर्मा को

भरतकुण्ड अयोध्या। मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी के अनुज योगीराज भरत जी के तपोस्थली भरतकुण्ड पर पर आयोजित हो रहे भरतकुंड महोत्सव में प्रत्येक वर्ष निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे एक लोगों को महायोगीराज भरत सम्मान दिया जाता है, इस 26वे भरतकुण्ड महोत्सव में यह सम्मान इस बार पत्रकार ओमप्रकाश वर्मा को दिया गया यह सम्मान उद्योगपति पवन जीवनी,यूको बैंक की जोनल हेड मिलन दूबे,संस्था के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय ,संस्थापक सचिव अम्बरीष कुमार पांडेय ने दिया।

भाजपा ने बूथ स्तर तक तेज किया बैठको का सिलसिला

अयोध्या। भाजपा के बूथ स्तर पर सांगठनिक चुनावों की तैयारियों को लेकर सभी मंडलों में कार्यशाला आयोजित हुई। पूरा मंडल की कार्यशाला अवध पैलेस पूरा बाजार में हुई। अयोध्या मंडल की कार्यशाला श्री परमहंस महाविद्यालय विद्याकुंड, करिअप्पा मंडल की कार्य शाला पार्टी कार्यालय सहादतगंज, देवकाली मंडल की कार्यशाला सिविल लाइन पार्टी कार्यालय पर हुई। कार्यशाला में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महानगर सह चुनाव प्रभारी तिलकराम मौर्या, शैलेन्द्र कोरी ने शक्ति केन्द्र चुनाव प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यता अभियान के प्रथम चरण सामान्य व सक्रिय सदस्यता के उपरान्त द्वितीय चरण में बूथ अध्यक्ष तथा बूथ समितियों का चुनाव होना है। सदस्यता महाअभियान में सदस्य बनने से लेकर बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है।महानगर सह चुनाव प्रभारी तिलकराम मौर्या ने बताया कि बूथ समितियों को चुनाव 18 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगें। जिसको लेकर शक्ति केन्द्र पर चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए है। जो बूथों पर जाकर वहां की समिति का चुनाव सम्पन्न कराएंगे। बूथ पर अध्यक्ष सहित कुल 12 सदस्यीय टीम का चुनाव होना है। बूथ स्तर के चुनाव सम्पन्न होने के बाद मंडल स्तर के चुनाव होंगे।

कार्यशालाओं में पूरा मंडल के चुनाव अधिकारी डॉ राकेश मणि त्रिपाठी, अयोध्या मंडल काशीराम रावत, करिअप्पा मंडल अनीता सिंह तथा देवकाली मंडल के रामप्रीत वर्मा मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, बालकृष्ण वैश्य, अनुराग त्रिपाठी, मंडल प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सहित शक्ति केन्द्रों के चुनाव प्रभारी व मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।

पंडित जवाहरलाल नेहरु जयंती पर एच सी जे अकादमी में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। अयोध्या शहर के नाका देवकाली बाईपास के जनौरा स्थित एचसीजे अकादमी में बाल दिवस एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जयंती धूमधाम के साथ मनाई गईं..इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं संस्कृत कार्यक्रम और मेले का आयोजन किया गया.. जिसमें बच्चों और अध्यापक, अध्यापकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

इस मौके पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शिक्षा जैन एग्जीक्यूटिव आॅफिस उमेश जैन ने सभी को बाल दिवस और पंडित प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी जन्म दिवस पर ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दी.. विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर हमारे यहां के शिक्षकों ने बच्चों की खुशी के लिए एक मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए फूड स्टॉल उनके गेम्स एरिया बनाए गए जहां वह खेल खेल सकते हैं विक्रय के लिए कुछ पुस्तक भी रखी गई.. बच्चों को अच्छी लगी और टैलेंट शो का भी एक आयोजन किया गया।

सभी बच्चों ने अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं का आयोजन किया.. जो बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड प्रतिभागी थे उनको पुरस्कृत भी किया गया इसी तरह से बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया.. वही प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर एक मेले का आयोजन किया गया इस मेले में बच्चों ने सभी अध्यापक अध्यापिकाएं सभी ने मिलजुल कर प्रतिभाग किया और कंपटीशन भी रखा गया इस कंपटीशन में बच्चों को गिफ्ट भी दिया गया उसके साथ साथ बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया गया मेले में आए हुए सभी अभावक और हमारे समस्त स्टाफ को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।

कुर्मी महाकुंभ की तैयारी जोरों पर

अयोध्या । कुर्मी महाकुंभ की तैयारी बैठक सोहावल ब्लाक के रामलखन पटेल महाविद्यालय में आयोजित हुई कार्यक्रम का संचालन के के पटेल ने किया।बैठक में सोहावल ब्लाक के सभी गांवों के कुर्मी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। आगामी 29 दिसम्बर को पूरा काशीनाथ स्थित लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मैदान में कुर्मी महाकुंभ के नाम से एक बड़ी सभा होगी। पिछले माह 18 अक्टूबर को प्रेस क्लब में अयोध्या के कुर्मी समाज के लोगों ने बैठक करके यह कार्यक्रम तय किया था जिसकी ब्लाक वार तैयारी बैठक चल रही है।

पूरा बाजार, मसौधा, बीकापुर व सोहावल ब्लाकों की बैठक होने के बाद अगली तैयारी बैठक 17 नवम्बर को 12 बजे परशुराम वर्मा स्मारक महिला महाविद्यालय तारून में आयोजित होगी। ब्लाक वार तैयारी बैठकों में भारी संख्या में कुर्मी समाज के लोग पहुंच रहे हैं। कुर्मी महाकुंभ के प्रति कुर्मी समाज में भारी उत्साह है। इस मौके पर जयकरन वर्मा, शिवप्रसाद वर्मा, स्वामीनाथ वर्मा, चौधरी रामसिंह पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, सत्रोहन वर्मा, अशोक वर्मा, रामशंकर वर्मा, अनूप वर्मा, रामजनम वर्मा, कृष्ण देव वर्मा, रामभरोस वर्मा, , ईश्वरलाल वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, दिग्विजय पटेल, रामप्रकाश वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा,अमृतलाल वर्मा, अनिल वर्मा, राममिलन वर्मा, सूर्यभान वर्मा, बसंतलाल वर्मा, अयोध्या प्रसाद वर्मा, जगजीवन पटेल, देवराज वर्मा,जनकलाल वर्मा,राजकरन वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, केशरी प्रसाद वर्मा,राम अभिलाख वर्मा,पवन वर्मा, विकास वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।