गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, 253 वाहनों से ₹1,31,500 का जुर्माना वसूला गया

गया। गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें 253 वाहनों से उल्लंघन करने के मामले में ₹1,31,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शुक्रवार को 1 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले 253 वाहनों से कुल ₹1,31,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

गया में महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, जीजा ने ही रची थी साजिश, जीजा, उसका दोस्त और होने वाला पति गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में एक बड़ा ही खुलासा किया है। बीते 11 नवंबर को पुलिस लाइन केंद्र के बैरक से एक महिला सिपाही का फंदे से लटकता शव मिला था. इसका कनेक्शन महिला सिपाही विभा कुमारी के जीजा टिंकू कुमार से जुड़ गया है. महिला सिपाही का इस मामले में गुरुवार (14 नवंबर) को गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी.

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आत्महत्या के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि महिला सिपाही विभा कुमारी अपने जीजा टिंकू कुमार से बातचीत करती थी. इस बीच विभा कुमारी की शादी नालंदा के रहने वाले बृजमोहन कुमार से तय हो गई. शादी तय होने के बाद उसकी साली महिला सिपाही से उसकी बातचीत कम होने लगी. इस आत्महत्या के पीछे का कारण यहीं से शुरू हुआ.

'रिश्ता तोड़ लो... लड़की ठीक नहीं है'

एसएसपी ने बताया कि टिंकू कुमार ने परेशान होकर अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाइल फोन से अपनी साली (विभा कुमारी) के होने वाले पति को व्हाट्सएप कॉल किया. फोन कर उसने बृजमोहन को कहा कि वह शिवम दारोगा बोल रहा है. जिस लड़की से शादी तय हुई है वह लड़की ठीक नहीं है. उसने कहा कि वह रिश्ता तोड़ ले. 

जीजा, उसका दोस्त और होने वाला पति गिरफ्तार

इतना कहने के बाद बृजमोहन कुमार अपनी होने वाली पत्नी (महिला सिपाही) को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया. इससे परेशान होकर विभा कुमारी ने फांसी लगा ली. बताया गया कि इस मामले में आरोपित जीजा टिंकू कुमार, उसके दोस्त चैतन्य कुमार और होने वाले बृजमोहन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आज के युवा वर्ग को पंडित नेहरू के आदर्शो पर चलने की है जरुरत: ज्योत्सना

गया/वज़ीरगंज। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और चाचा नेहरू के नाम से मशहूर पंडित जवाहर लाल नेहरू की 135वी जयंती गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में विद्यालय प्रभारी ज्योत्सना शाही के देखरेख में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने चाचा नेहरू की तश्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं इनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

छात्रों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी शिक्षिका ज्योत्सना शाही ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, जिन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी बुलाते थे|। 14 नवंबर को उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। चाचा नेहरू ने 1947 से 1964 तक देश का नेतृत्व किया| विभाजन और आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए भारत को आजादी के बाद के दौर में आगे बढ़ाया। आज के युवा वर्ग को इनके आदर्शो पर चलने की जरुरत है।

इस दौरान विद्यालय के छात्र आकाश कुमार, सलोनी कुमारी, साक्षी कुमारी, लाडन कुमारी आदि बच्चों ने इनकी जीवनी का बखान किया एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत की। इस मौके पर शिक्षिका मधु,शिक्षक रविरंजन कुमार, प्रभाकर कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्राए उपस्थित थे।

गया समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल रहेगा स्थगित

गया। गया शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कल स्थगित रहेगा।

इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने गुरुवार को शाम 5 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगाया गया है, जिसको लेकर डीएम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।

जिसको लेकर कल शुक्रवार को डीएम का आयोजित होने वाला जनता दरबार स्थगित रखा गया है। इसलिए गया जिले वासियों से अपील किया गया है कि कल के जनता दरबार में नहीं आएं।

पति का खौफनाक कदम: पत्नी ने 3 बार लड़की जन्म दिया तो भतीजे के साथ मिलकर पति ने कर दी हत्या, भतीजे के साथ पति गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में एक पति की खौफनाक कदम सामने आया है। पत्नी ने लगातार तीन बार लड़की को जन्म दिया तो भतीजे के साथ मिलकर पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए शव को खेत में ले जाकर फेंक दिया। इसके बाद खेत में लावारिस अवस्था में महिला का शव मिले जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले पति सहेंद्र मिस्त्री और भतीजे अंकित कुमार को 5 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

इसकी खुलासा गुरुवार को इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर की है। इमामगंज डीएसपी ने बताया कि इमामगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि इमामगंज थाना अंतर्गत मोहनपुर ग्राम में एक महिला का शव हत्या कर खेत में फेंक दिया गया, इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। इस संबंध में वादिनी के फर्द ब्यान के आधार पर इमामगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले को तहकीकात किया गया और गांव में जाकर पूछताछ किया गया तो पता चला कि पति और भतीजे ने मिलकर महिला की हत्या की है। महिला लगातार तीन बार लड़की को जन्म दे रही थी जिस कारण से ही पति ने भतीजे के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। 

 

इस संबंध में पूछताछ में दोनों पकड़ाया पति ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए बताया कि पत्नी लगातार तीन बार लड़की को ही जन्मदिन दे रही थी। लड़का एक बार भी नहीं हुआ जिसके कारण से हम लोग काफी नाराज चल रहे थे और इसलिए भतीजे के साथ मिलकर हमने हत्या करने का प्लान बनाया और हत्या करने के बाद शव को खेत में ले जाकर फेंक दिए, ताकि हम लोग पुलिस से पकड़े नहीं जाएं और बच जाय. लेकिन, पुलिस ने पकड़ ही लिया। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

कुजापी पंचायत के युवा वोटरों में है खासा उत्साह, बोले युवा- इस बार कुशवाहा समाज बेलागंज की बदल देगा तस्वीर

गया। जिले के बेलागंज विधानसभा के कुजापी पंचायत के युवा वोटरों में खासा उत्साह है. युवा मतदाता अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरे लोगों को भी मतदान करने के लिये जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान कुजापी गांव निवासी उत्तम कुशवाहा ने कहा कि इस बार कुशवाहा समाज बेलागंज की तस्वीर बदल देगा. विगत 35 सालों का जंगलराज खत्म हो जाएगा.

अब तक जो विधायक रहे, उन्होंने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया. सड़क की स्थिति बदतर है. कचनामा जो कि कुशवाहा समाज का गांव है, वहां ना तो सड़क है और ना ही कोई अन्य सरकारी सुविधा. अब तक जो बेलागंज से विधायक रहे उन्होंने कुछ जाति विशेष के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया.

वैसे लोगों को इस बार कुशवाहा समाज करारा जवाब देगा. हमलोगों ने मन बना लिया है कि जो लोग हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे, हमलोग उन्हें के साथ जाएंगे. विकास के मुद्दे के साथ हम लोग वोट कर रहे हैं और दूसरे लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सड़क की मांग को लेकर डड़मा गांव के लोगों ने किया वोट बहिष्कार, बोले ग्रामीण- 35 सालों में नहीं बनी एक किलोमीटर सड़क

गया: जिले के बेलागंज विधानसभा के डड़मा गांव में लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है. डड़मा गांव के बूथ संख्या 24 पर लोगों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया. इस दौरान डड़मा गांव पहुंचे बीडीओ को ग्रामीणों ने खरी-खोटी भी सुनाई. लोगों का कहना था की सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान ग्रामीण पैदल ही गांव से लेकर मुख्य सड़क तक समस्या को दिखाते हुए पहुंचे.

वहीं स्थानीय ग्रामीण धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव तक एक किलोमीटर सड़क विगत 35 सालों में नहीं बनी. 35 सालों से जो यहां विधायक है, उन्होंने सड़क बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. कई बार उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन शिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि डड़मा गांव में बूथ संख्या 24 है, जहां हमलोगों ने वोट बहिष्कार किया है. हमलोग वोट नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है. नहर में पुल नहीं रहने के कारण पानी ज्यादा होने पर आवागमन बाधित हो जाता है. मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. कई लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में भी काफी परेशानी होती है.

मजबूर होकर हमलोगों ने वोट बहिष्कार किया है.वहीं ग्रामीण कुंदन कुमार ने बताया कि एक किलोमीटर सड़क आज तक नही बनी. जिस कारण गांव में वाहनों के आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है. कई जगह गड्ढे हो गए थे, जिस स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों ने भरा है लेकिन सड़क नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. 35 साल से जो विधायक हैं, उन्होंने सिर्फ वोट लेने का काम किया लेकिन सड़क नहीं बनी. कई बार उन्हें इस संबंध में बताया गया. स्थानीय प्रशासन को भी आवेदन दिया गया लेकिन शिवाय टाल-मटोल के कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद आज हमलोगों ने वोट बहिष्कार किया है. हम चाहते हैं कि गांव की सड़क बने ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में सहूलियत हो.

बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में 651 मतदान केंद्रों पर उपचुनाव का वोटिंग शुरू: मतदाताओं में उत्साह का माहौल

गया। बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 651 मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदान शुरू हुआ है। सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। हालांकि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 15 बूथों पर शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी। शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय है। वही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। खास कर वैसे युवा मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वे काफी उत्साहित हैं। पहली बार वोट देने वाले मतदाता रौशन कुमार का कहना है कि भारतीय संविधान में मत देने का जो अधिकार मिला है, उसका प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे।

बेलागंज विधानसभा के कुजाप पंचायत के बूथ पर मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं। मतदाता ने बताया कि फिर इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है। इसी तरह बुजुर्ग व दिव्यांग मतादाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह है। मतदाता का कहना है कि वह प्रत्येक चुनाव में वोट दिया है। लोगों का कहना है कि विधानसभा उपचुनाव का चुनाव कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है। इमामगंज और बेलागंज ग्रामीण इलाकों के अलावा सुदूरवर्ती इलाकों के मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सुदूरवर्ती इलाकों में कई दिनों से पारा मिलिट्री फोर्स व अन्य सुरक्षा बलों की टीम सक्रिय है। 

वहीं इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 लाख 4 हजार 171 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें इमामगंज विधानसभा से 3 लाख 15 हजार 389 और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 88 हजार 782 मतदाता शामिल हैं

राजद प्रत्याशी के लिए नोट बांटते राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को पुलिस ने दबोचा, दो-दो सौ के लिफाफा जब्त

गया। बिहार के चार सीटों पर कल उपचुनाव होना है। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडे अपना रहे हैं। गया जिले के दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होना है। हालांकि बेलागंज विधानसभा सीट हाॅट सीट माना जा रहा है।

बेलागंज विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और जन सुराज पार्टी से मो. अमजद भाग्य आजमा रहे है। जीत हासिल करने के लिए अब नोट के बदले वोट लेने का भी सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी के लिए नोट बांटते राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को पुलिस ने धर-दबोचा है। साथ ही हिरासत में लिया गया आरोपी के पास से पुलिस ने दो-दो सौ के लिफाफा भी जब्त किया है।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी आशीष भारती ने जांच का आदेश दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव में राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को मतदाताओं के बीच पैसा बांटते ग्रामीणों ने पकड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि गोविंद यादव कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए 200-200 रुपये के लिफाफे बांट रहे थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंची और गोविंद यादव को हिरासत में ले लिया।

आरोपी गोविंद यादव के पास से पुलिस ने दो-दो सौ रुपये के कुल 20 लिफाफे जब्त किया। लोगों ने बताया कि वोट खरीदने के उद्देश्य से पैसा बांटा जा रहा था। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश दिया। फिलहाल बेलागंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आईआईएम बोधगया और पीसीआई इंडिया के बीच हेल्थकेयर प्रबंधन शिक्षा को उन्नत करने के लिए सहयोग

गया/बोधगया। आईआईएम बोधगया ने पीसीआई इंडिया के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। आईआईएम बोधगया ने 2023 में 2-वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए- हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एमबीए-एचएचएम) शुरू किया। कार्यक्रम को बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य बीमा, फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य सेवा उद्योग की समग्र सराहना प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया । संस्थान पीसीआई इंडिया के साथ इस सहयोग के माध्यम से उद्योग और शिक्षा जगत के बीच अंतर को कम करके स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन शिक्षा में अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहा है। 

आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता सहाय और पीसीआई इंडिया के सीईओ श्री इंद्रजीत चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि यह सहयोग रणनीतिक और भविष्यवादी है, जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और सामाजिक प्रभाव पैदा करने में एमओयू महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आईआईएम बोधगया से एमबीए-एचएचएम के चेयरपर्सन प्रो स्वप्नराग स्वैन के अनुसार, यह सहयोग एक जीत की स्थिति है जिसके माध्यम से छात्रों को सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जानकारी मिलेगी एवं वे परियोजना कार्यान्वयन के लिए संभावित समाधान लेकर आएंगे।

इस एमओयू के तहत, एमबीए-एचएचएम कार्यक्रम में नामांकित छात्र 2 सप्ताह लंबी सामुदायिक इमर्शन परियोजना का हिस्सा बनेंगे, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य में एक व्यापक शिक्षा का अनुभव प्रदान करना है। इसके अलावा, पीसीआई इंडिया के विषय विशेषयज्ञों द्वारा प्रासंगिक विषयों पर व्याख्यान देने के साथ ही संस्थान एमबीए-एचएचएम के छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करेगा। एमबीए-एचएचएम कार्यक्रम के तहत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 4 महीने की लंबी अवधि की है जो कार्यक्रम में विशिष्टता लाती है, इसके अतिरिक्त आईआईएम बोधगया और पीसीआई इंडिया स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन क्षेत्र में प्रासंगिक मुद्दों पर ज्ञान-साझाकरण, नवाचार और चर्चा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त अनुसंधान और राउंड टेबल, सेमिनार, कार्यशालाएं और सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमत हुए हैं। 

आईआईएम बोधगया स्वास्थ्य सेवा उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए लगातार रणनीतिक कदम उठा रहा है और खुद को स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।