भारतीय पादप कार्यकी संगठन के नार्थ जोन सचिव बने डा. आलोक
कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में भारतीय पादप कार्यकी संगठन के द्विवर्षीय चुनाव में डॉ आलोक कुमार सिंह जोनल सेक्रेटरी पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने नार्थ जोन सचिव हेतु अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ गीतिका श्रीहंडी से 3 गुना अधिक मत प्राप्त किया है। इस जीत का श्रेय उन्होंने कुलपति व कृषि अधिष्ठाता को दिया।
डॉ आलोक एक अच्छे शिक्षक वैज्ञानिक के साथ-साथ सोशल वर्कर होने के नाते अब साइंटिफिक संगठन में भी अपना शानदार स्थान स्थापित किया। कुशल मार्गदर्शन व सहयोग से आठ राज्यों का यह चुनाव सफलतपूर्वक लड़ा व जीत हासिल किया । डॉ सिंह ने बताया कि आने वाले समय में सोसाइटी से विश्वविद्यालय में सेमिनार सिंपोजियम, कॉन्फ्रेंस, साथ ही साथ आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के नाम को शीर्ष पर ले जाने के लिए कार्य किया जाएगा।
नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए फसल कार्यकी के फील्ड में हो रहे शोध कार्यों का आदान-प्रदान और विश्वविद्यालय स्तर पर कैसे उसकी गुणवत्ता को और बढ़ाया जाए तथा देश के अन्य बैज्ञानिकों का भी ध्यान आकृष्ट किया जाए इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। डॉ. सिंह की इस सफलता पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। विश्वविद्यालय के सहकर्मियों, कर्मचारियों ने डा. आलोक की इस सफलता पर बधाई दी है।
Nov 15 2024, 11:25