धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह
पूराबाजार अयोध्या। पूरा बाजार के मड़ना में स्थित राजबली यादव स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरूआत शांति और उल्लास का प्रतीक गुब्बारे छोड़कर की गई, जिसमें विशिष्ट अतिथि शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। बाल मेले के दौरान उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस प्रकार के मेलों के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ महत्वपूर्ण शिक्षा भी मिलती है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इन आयोजनों से बच्चों के समग्र विकास में मदद मिलती है। छात्रों में हिमांशु पाण्डेय, मुन्ना यादव, किरन कश्यप, प्रखर मिश्रा, रीता, इन्दु मिश्रा, शायरा बानों, रविन्द्र वर्मा, अफसाना, प्रिया, संगीता सहित अन्य बच्चों की प्रस्तुति ने सबका दिल जीता। समारोह में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लड्डू लाल यादव और प्रशासक प्रज्ञा यादव ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंत में संस्था के प्रबंध निदेशक रवी यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Nov 14 2024, 19:56