मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए भूमि चिन्हित करें अधिकारी: डीएम
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस, परिवहन, नगर निकाय, लोक निर्माण व वन विभाग को निर्देश दिया कि बड़ी सड़क दुर्घटना होने पर मौके पर जाकर तत्काल परीक्षण एवं निरीक्षण कर फोटोग्राफी सहित आख्या उपलब्ध करायें जिसमें उक्त स्थान पर विगत 05 से 07 वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं का विवरण भी शामिल होना चाहिए। डीएम ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि सड़क की पटरियों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। डीएम ने परिवहन व लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि वाहनों के सुरक्षित स्थान पर खड़े हों इसके लिए आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि जिले में हिट एवं रन के मामलों से प्रभावित परिवारों को प्रदान की गई सहायता का विवरण उपलब्ध कराएं।
स्कूल के बच्चों के सुरक्षित रूप से स्कूल पहुंचाने हेतु डीएम ने एडीएम व परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों के साथ बैठक करें। डीएम ने कहा कि नगर में विभिन्न स्थानों पर संचालित स्टैण्ड की वैधता की जांच की जांच कर ली जाय। शहर के अन्दर संचालित स्टैण्ड को बाहर शिफ्ट कराने हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में जुलूस वाले मार्गाे को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित कर इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम बनाया जाएं साथ ही इन स्थानों पर एनाउन्समेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाये जिसमें भीड़/अतिक्रमण इत्यादि के समय इन स्थानों पर निगरानी रखी जा सके।
डीएम ने विद्युत एवं नगर निकाय को निर्देश दिया कि विकास भवन/पुलिस लाइन/जिला अस्पताल एवं डीएम आवास के सम्मुख मार्ग पर स्थित ट्रान्सफार्मर को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जाय तथा जिन स्थानों पर हाईमास्ट लाईट भी स्थापित की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस द्वारा वाहनों के चालान के पश्चात सम्बन्धित वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किया जाय। यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि अवैध पार्किंग हेतु दो पहिया वाहनों हेतु रू. 200=00 मात्र तथा चार पहिया वाहनों हेतु 500=00 प्रति वाहन निर्धारित है, परन्तु क्रेन द्वारा उठाये जाने वाले वाहनों के लिए जुर्माना धनराशि निर्धारित नहीं है।
डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद स्थित विभिन्न तिराहों यथा मरीमाता तिराहा, आसाम तिराहा, दुनक्का तिराहा एवं पुलिस लाइन तिराहा इत्यादि पर रोड रिफलेक्टर लगे बोर्ड लगाये जायें तथा इन तिराहों पर भारी वाहनों के ठहरने पर प्रभावी रोक लगाई जाये। नगर क्षेत्र में टू व्हीलर एवं वाहनों हेतु बहुखण्डीय मल्टीलेबल/अण्डर ग्राउण्ड पार्किग हेतु स्थान चयन की कार्यवाही की जाये तथा भवष्यि में इस कार्य में गति लाये जाने के भी निर्देश दिये गये। डीएम ने नगर क्षेत्र में रोड सेफ्टी कार्नर की स्थापना करने तथा नागरिकों को रोड सेफ्टी सम्बन्धित चित्र के माध्यम से संकेतकों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिये गये निर्देशों पालन सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर आख्या उपलब्ध करा दें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित केे विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक का संचालन जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव/अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, ई.ओ. नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा समिति के सदस्य श्यामकरण टेकड़ीवाल, मनीष मल्होत्रा, मनोज गुप्ता व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Nov 13 2024, 19:23