प्रभु की रास लीला एवं रुकमिणी विवाह से भक्त गण रहे उत्साहित
![]()
बीकापुर अयोध्या । विकासखड क्षेत्र के करहिया बसंतपुर गांव में आयोजित की जा रही सप्त दिवसीय संगीत मई श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार की रात कथा व्यास प्रेमधर जी महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण व माता रूकमिणी विवाह, सहित सभी विवाह का वर्णन बडे मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करके रसिक भक्तों का मन मोह लिया।
संगीतमय कथा के दौरान धार्मिक प्रसंगों को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने से सभी पुण्य सफल हो जाते हैं और पाप नष्ट हो जाते है। कहा कि सभी को अपने जीवन में किसी भी एक नेक कार्य को पूरी लगन और मन से करना चाहिए जिससे खुद का मन प्रफुल्लित हो। कथा के दौरान भगवान श्री कृष्णा और रुक्मणी विवाह का प्रसंग काफी रोचक रहा रुक्मणी और श्री कृष्ण विवाह की मनमोहन धार्मिक झांकी निकाली गई। भगवान श्री कृष्ण और माता रुक्मणी का विवाह संपन्न होने के बाद महिलाओं द्वारा बधाई और सोहर गीत गया गया।आरती और प्रसाद वितरण के बाद छठे दिन की कथा को विश्राम दिया गया। कथा के दौरान मुख्य अजमान पारस नाथ मिश्रा, सुशीला देवी, सुशील, डॉक्टर दिनेश तिवारी राजनाथ मिश्रा, अमरनाथ, डा अम्बिका मिश्रा, पारस नाथ पाठक, मृतुन्जय पाठक, अजय मिश्रा, अरविंद मिश्रा, रविंद्र कुमार, राघवेंद्र मिश्रा सहित तमाम श्रोता मौजूद रहे।





Nov 13 2024, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k