बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में 651 मतदान केंद्रों पर उपचुनाव का वोटिंग शुरू: मतदाताओं में उत्साह का माहौल
गया। बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 651 मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदान शुरू हुआ है। सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। हालांकि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 15 बूथों पर शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी। शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय है। वही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। खास कर वैसे युवा मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वे काफी उत्साहित हैं। पहली बार वोट देने वाले मतदाता रौशन कुमार का कहना है कि भारतीय संविधान में मत देने का जो अधिकार मिला है, उसका प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे।
बेलागंज विधानसभा के कुजाप पंचायत के बूथ पर मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं। मतदाता ने बताया कि फिर इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है। इसी तरह बुजुर्ग व दिव्यांग मतादाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह है। मतदाता का कहना है कि वह प्रत्येक चुनाव में वोट दिया है। लोगों का कहना है कि विधानसभा उपचुनाव का चुनाव कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है। इमामगंज और बेलागंज ग्रामीण इलाकों के अलावा सुदूरवर्ती इलाकों के मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सुदूरवर्ती इलाकों में कई दिनों से पारा मिलिट्री फोर्स व अन्य सुरक्षा बलों की टीम सक्रिय है।
वहीं इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 लाख 4 हजार 171 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें इमामगंज विधानसभा से 3 लाख 15 हजार 389 और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 88 हजार 782 मतदाता शामिल हैं
Nov 13 2024, 13:23