प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने किया जेपीएन सदर अस्पताल का भ्रमण, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं व क्रियाकलापों को विस्तार से जाना
गया। जिला के बीपार्ड सेंटर में प्रशिक्षण के लिए आये 24 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं, योजनाओं तथा विभिन्न क्रियाकलापों को समझा। जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सोमवार को प्रशिक्षु आएएस अधिकारियों को जेपीएन सदर अस्पताल तथा कटारी हिल रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कराया गया।
सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग के बाद सभी आइएएस अधिकारियों ने ओपीडी, सर्जरी विभाग, पेथोलॉजी सहित अन्य विभागों का भ्रमण कर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के विषय में जाना। इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने प्रसव वार्ड में सेवाओं तथा सीजेरियन तथा सामान्य प्रसव से संबंधित सेवाओं तथा परिवार नियोजन संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराने के लिए कटारी हिल यूपीएचसी का भ्रमण कराया गया। वहां प्रशिक्षुओं ने स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जरूरी सवाल भी पूछे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की परिकल्पना को धरातल पर उतारे जाने पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि शहरी क्षेत्र में पचास हजार की आबादी पर एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है जहां ओपीडी सहित आवश्यक जांच व गर्भवती व शिशु के टीकाकरण की व्यवस्था होती है। डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षुओं के साथ स्वास्थ्य विभाग से उज्जवल कुमार, उत्तम कुमार तथा पीएसआई से अजय कुमार आदि ने स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जरूरी जानकारी दी।
Nov 12 2024, 19:35