प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने किया जेपीएन सदर अस्पताल का भ्रमण, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं व क्रियाकलापों को विस्तार से जाना

गया। जिला के बीपार्ड सेंटर में प्रशिक्षण के लिए आये 24 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं, योजनाओं तथा विभिन्न क्रियाकलापों को समझा। जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सोमवार को प्रशिक्षु आएएस अधिकारियों को जेपीएन सदर अस्पताल तथा कटारी हिल रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कराया गया।

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग के बाद सभी आइएएस अधिकारियों ने ओपीडी, सर्जरी विभाग, पेथोलॉजी सहित अन्य विभागों का भ्रमण कर ​विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के विषय में जाना। इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने प्रसव वार्ड में सेवाओं तथा सीजेरियन तथा सामान्य प्रसव से संबंधित सेवाओं तथा परिवार नियोजन संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराने के लिए कटारी हिल यूपीएचसी का भ्रमण कराया गया। वहां प्रशिक्षुओं ने स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जरूरी सवाल भी पूछे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की परिकल्पना को धरातल पर ​उतारे जाने पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि शहरी क्षेत्र में पचास हजार की आबादी पर एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है जहां ओपीडी सहित आवश्यक जांच व गर्भवती व शिशु के टीकाकरण की व्यवस्था होती है। डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षुओं के साथ स्वास्थ्य विभाग से उज्जवल कुमार, उत्तम कुमार तथा पीएसआई से अजय कुमार आदि ने स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जरूरी जानकारी दी।

खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव और जिलाधिकारी ने प्लस टू जनता उच्च विद्यालय करपी में मनरेगा से नवनिर्मित खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण

गया। संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय भारत सरकार सुचेता चतुर्वेदी एवं जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा खिजरसराय प्रखंड के जमुआ पंचायत के करपी ग्राम में प्लस टू जनता उच्च विद्यालय करपी में मनरेगा से नवनिर्मित खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर गया जिले के पूर्व उप विकास आयुक्त विनोद दूहन उपस्थित थे। श्रीमती सुचेता चतुर्वेदी द्वारा खेल स्टेडियम को काफी सराहा गया और उनके द्वारा बताया गया कि इस मॉडल के संबंध में वे भारत सरकार को अवगत करवाएंगी और अन्य राज्यों में भी लागू कराने की बात भारत सरकार से करेंगी। संयुक्त सचिव द्वारा उपस्थित मुखिया, प्रमुख अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जनता, खिलाड़ियों, स्कूल प्रबंधन एवं स्कूल के बच्चों आदि से खेल और स्टेडियम के संबंध में बातें की एवं जानकारियां प्राप्त किया। 

उपस्थित स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों एवं स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ियों द्वारा बताया गया के स्टेडियम बन जाने से उनको खेलने में सुविधा हो गई है। संयुक्त सचिव द्वारा आशा व्यक्त किया गया कि इस स्टेडियम से खेल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी उभरेंगे और इस स्टेडियम का नाम रोशन करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा खिजरसराय मॉडल को अपनाते हुए राज्य के सभी पंचायत में एक-एक खेल स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया है और इस पर कार्रवाई काफी तेज गति से हो रही है । गया जिला में भी 200 से अधिक खेल स्थलों का चयन किया गया है जहां नरेगा से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। 

इसके पश्चात डीएम ने उन्हें मानपुर ओवरब्रिज से गया जी डैम को दिखाया और डैम की विशेषताओं को बताया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 के पहले तीर्थ यात्री नदी में अर्थात बालू पर बैठकर पिंडदान करते थे, चुकी फल्गु नदी पितृपक्ष मेला अवधि में ज्यादातर सूखी रहती थी, परंतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2022 में गया जी डैम का निर्माण कराया और व्यवस्था की गई कि सालों भर इस नदी में पानी रहे। इस भगीरथ प्रयास से सभी तीर्थयात्री काफी प्रसन्न दिखे हैं, जो उन्हें अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु फल्गु का पानी मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों को देवघाट से सीता कुंड जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता था इसे देखते हुए उन्होंने गया जी डैम को पूल से जोड़ते हुए सीतापथ का निर्माण करवाया जहां लोग अब आसानी से देवघाट से सीता कुंड जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि साल दर साल तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष नए-नए व्यवस्थाओं का आयाम लाया जा रहा है। इस वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विष्णुपद का लोकार्पण किया इस पथ के निर्माण होने से तीर्थयात्री जाम की समस्या से बचते हुए बाईपास पुल से सीधे घाट पर आ रहे और मंदिर दर्शन भी कर रहे। मुख्यमंत्री के भगीरथ प्रयास के कारण गया एवं बोधगया के हर घरों तक एवं सभी पिंड वेदी स्थल पर गंगाजल पहुंचाया गया है, जिससे लोग काफी प्रसन्न है। संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती सुचेता चतुर्वेदी ने इन सभी कार्यो को देख कर माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।

गया पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में एक वांछित कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में एक वांछित कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। वांछित कुख्यात नक्सली संजय यादव उर्फ़ रामजनम यादव, पिता- भरत यादव को गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के गाँव नैईकाडीह का रहने वाला है।

29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एच के गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि वांछित कुख्यात नक्सली संजय यादव उर्फ़ रामजनम यादव अपने गांव आया है। सूचना के बाद गया पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाकर वांछित कुख्यात नक्सली संजय यादव उर्फ़ रामजनम यादव को गिरफ्तार किया गया।

उक्त नक्सल के विरुद्ध थाना- डुमरिया, जिला गया के अपराध सं-14/14 दिनांक 27/03/2014, धारा-147/148/149/435/436/120(B), भा०द०स० 3/4 एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट के तहत वांछित था। गिरफ्तार नक्सली को थाना- डुमरिया में अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप गया है। 

 

 

 

शेरघाटी थाने के पुलिस टीम ने मछली गाड़ी लूटने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाने के पुलिस टीम ने मछली गाड़ी लूटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने सोमवार को समय करीब 5 बजे प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि वर्ष 2022 में थाना क्षेत्र के पथलकट्टी गांव के पास मछली गाड़ी लूटने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसमे टूनटून बाबा उर्फ समशेर कुरैशी को नाम जद अभियुक्त बनाया गया था। जिसे झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को थाने में लाकर पूछताछ किया जा रहा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बेलागंज में पुरानी अंदाज में लालू यादव ने चुनावी मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को ललकारा

गया। बिहार के गया में बेलागंज में लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने अंदाज में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह को मंच से ललकारा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को मूली को उखाड़ कर फेंक देना है। लालू यादव ने कहा कि बेलागंज उपचुनाव से महागठबंधन प्रत्याशी विश्वनाथ प्रसाद सिंह को भारी बहुमत से एकजुट हो करके जीतने का काम कीजिए।

आप अपनी ताकत से इस बार दिखला दीजिए डरने की कोई बात नहीं है। हमने बहुत लोगों को देखा है। इंडिया गठबंधन को बेलागंज से उखार फेंक देना है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही ने फांसी के फंदे लगाकर कर ली आत्महत्या, एसएसपी पहुंचकर लिए जायजा

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक महिला सिपाही विभा कुमारी ने फांसी के फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला सिपाही विभा कुमारी गया पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्त थी। महिला सिपाही की आत्महत्या करने के बाद पुलिस लाइन के क्वार्टर में हड़कंप मचा।

तरह-तरह के चर्चे भी हो रहे हैं। बताया जाता है कि महिला सिपाही विभा कुमारी डिप्रेशन में थी और खुद को फांसी के फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती पुलिस लाइन घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किए है और एफएसएल और तकनीकी टीम को बुला कर जांच कराई जा रही है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है कि महिला सिपाही किस कारण से खुद को फांसी के फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि रामपुर थाना के पुलिस भी मौके पर भी पहुंची और महिला सिपाही विभा कुमारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल भेजी है। महिला सिपाही के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

रामपुर थाना में मामला को दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महिला पुलिस केंद्र में महिला सिपाही विभा कुमारी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। स्वंय घटना स्तर पर पहुंचकर निरीक्षण किए है। महिला सिपाही के परिजनों को जानकारी दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा गया। रामपुर थाना में मामला को दर्ज किया गया और इस दुखद समय में गया पुलिस शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बालू लदे वाहन से रूपया मांगने वाला 2 महिला सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी को SSP ने किया सस्पेंड

गया। बिहार के गया में बालू लदे वाहन से पुलिस का गश्ती दल रुपए मांग रहा था. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने बड़ी कार्रवाई की है। गया एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

यह मामला महकार थाना से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार महकार थाना अंतर्गत कुड़वा बाजार के निकट बालू लोड ट्रैक्टर वाहन से महकार थाना के गश्ती दल द्वारा रुपए मांगे जा रहे थे। इस तरह की सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच एसडीपीओ नीमचक बथानी से कराई. जांच में सामने आया, कि यह लोग बालू लोड ट्रैक्टर के चालक से पैसे मांग रहे थे. गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को गलत आचरण का दोषी पाया गया।

सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में महकार थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार राय, महिला सिपाही 1292 खुशबू कुमारी, महिला सिपाही 2817 पिंकी कुमारी और सैप का रहा वाहन का चालक संतोष कुमार शामिल है. एसएसपी के द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. वहीं, इसके साथ ही महकार थानाध्यक्ष से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

गया के एसएससी आशीष भारती ने बताया कि महकार थाना अंतर्गत कुड़वा बाजार के निकट बालू लोड ट्रैक्टर से महकार थाना के गश्ती दल द्वारा पैसे मांगने की सूचना मिली थी. इसकी जांच कराई गई. जांच में गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को गलत आचरण का दोषी पाया गया. चारों को सस्पेंड कर दिया गया है और थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। 

गया सिविल कोर्ट के समीप एक स्कॉर्पियो वाहन डायवर्शन पर चढ़ा, एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे चालक और बैठे लोग

गया। बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट के समीप रविवार की देर शाम 7 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन डायवर्शन पर चढ़ने से एक्सीडेंट हो गई। इस दौरान स्कॉर्पियो वाहन में सवार चालक और बैठे लोग बाल-बाल बच गये।

इस दौरान कुछ देर के लिए गया सिविल कोर्ट के समीप आने-जाने वाले वाहनों की दोनों तरफ से लंबी लाइन लग गई। इस घटना में स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि समाहरणालय मोड की ओर से स्कॉर्पियो वाहन आ रही थी, गया सिविल कोर्ट पहुंचते ही सड़क पर लाइट नहीं रहने से कार चालक ने असंतुलित खो दिया और स्कॉर्पियो वाहन डायवर्शन पर जाकर फंस गया।

इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई और लोग बचाने में लग गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर सिविल लाइन थाना और डायल 112 की पुलिस पहुंची लेकिन देखने के बाद वह चल गए। हालांकि फंसे स्कॉर्पियो वाहन को निकलवाने के लिए क्रेन को बुलानी पड़ी, तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो वाहन को निकाला गया। इस तरह से आए दिन सिविल कोर्ट के समीप सड़क पर लाइट की रोशनी नहीं रहने से चालक अचंभित हो जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

शेरघाटी पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ 28 बोतल अंग्रेजी शराब को किया जब्त, एक तस्कर पकड़ाया

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाने के पुलिस टीम ने शेरघाटी शहर के रिंग रोड़ से 28 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार ने रविवार को समय करीब 6 बजे प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर झारखंड से अंग्रेजी शराब आ रहा है।

सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस को देख पर शराब कारोबारी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। मोटरसाइकिल से 28 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है साथ ही मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना में लाकर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया जिला में 15 एकड़ जमीन में टेक्नोलॉजी सेन्टर का होगा निर्माण: डीएम ने ऐरु पंचायत पहुंच कर जमीन का किया निरीक्षण

गया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के तहत गया जिला में भी टेक्नोलॉजी सेन्टर का निर्माण किया जाना है। इसके लिये झिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम वजीरगंज के ऐरु पंचायत पहुँच कर जमीन का निरीक्षण किया है। टेक्नोलॉजी सेन्टर का निर्माण के 15 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, और यहां जमीन उपयुक्त मिला है।

ज़िलाधिकारी ने बताया कि टेक्नोलॉजी सेन्टर का निर्माण होने से बिहार सहित गया ज़िला के विकास में और तेजी आएगी। इस टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण होने से यहां अनेको प्रकार की रिसर्च की व्यवस्था होगी। टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही आसपास के क्षेत्र का तीव्रता से विकास होगा। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से जानकारी लिया कि सड़क कनेक्टिविटी, बिजली की उपलब्धता, ग्राउंड वाटर या सरफेस वाटर की स्पॉट पर पहुचाने की व्यवस्था इत्यादि की गहनता से देखा एव जानकारी लिया।

डीएम ने कहा कि टेक्नोलॉजी सेंटर का मकसद एमएसएमई को तकनीकी, व्यावसायिक, और ऊष्मायन सहायता देना होता है। इन केंद्रों से जुड़ी कुछ और खास बातें यह है कि एमएसएमई की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ती है। कुशल जनशक्ति को रोज़गार मिलने में मदद मिलेगी। निरीक्षण में अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, अंचलाधिकारी वजीरगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।