वन विभाग की चाकरी करने के बाद अब मजदूरी के लिए कार्यालयों का लगा रहे चक्कर, मजदूरों ने कहा- हम नहीं मांग रहे भीख…
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- मरवाही वनमण्डल में पेड़ों की कटाई, अवैध उत्खनन, वन्य जीव पलायन के मामलों के बाद अब वन विभाग पर मजदूरी भुगतान में उदासीनता का आरोप लग रहा है. मजदूरी करने के बाद मजदूरी के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर मजदूरों का कहना है कि हम मजदूरी मांग रहे भीख नहीं.
लंबित मजदूरी के लिए बड़ी संख्या में वनमंडल कार्यालय पेंड्रारोड पहुंचे मजदूरों ने बताया तकरीबन 80 मजदूरों को अब तक मजदूरी नहीं मिली है. कुछ लोगों को मजदूरी देकर विभाग ने औपचारिकता तो निभा ली, लेकिन बाकी मजदूरों को मजदूरी देने के नाम पर बार-बार कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है, लेकिन मजदूरी नहीं दी जा रही है. उनका कहना है कि हम रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं, रोज-रोज के चक्कर लगाना हमारे लिए संभव नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें कि वनमंडल के खोडरी रेंज में साल भर पहले हुए कूप कटिंग में ग्रामीणों ने मजदूरी की थी, और लगभग चार महीने चले इस काम में काम करने के बाद अब उस काम के मजदूरी भुगतान के लिए मजदूर लगभग सालभर से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, कभी रेंज ऑफिस, तो कभी डीएफओ ऑफिस. मजदूरों का आरोप है कि अधिकारी बस उन्हें इस ऑफिस से उस ऑफिस भेज रहे, हम मजदूरी से जीवन यापन करने वाले लोग कब तक अपने ही पैसों के लिए ऐसे कार्यालयों के चक्कर लाएंगे….

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- मरवाही वनमण्डल में पेड़ों की कटाई, अवैध उत्खनन, वन्य जीव पलायन के मामलों के बाद अब वन विभाग पर मजदूरी भुगतान में उदासीनता का आरोप लग रहा है. मजदूरी करने के बाद मजदूरी के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर मजदूरों का कहना है कि हम मजदूरी मांग रहे भीख नहीं.
रायपुर- छत्तीसगढ़ का पहला मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के तौर पर डॉ अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साव बुधवार को करेंगे. रायपुर के कमल विहार में स्थित इस 20 बिस्तरों वाले हॉम्पिटल में पैन पाइल्स, पंचकर्म, पीडिया, गायनी व स्किन संबंधी समस्त रोगों के उपचार के साथ फिजियोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
कांकेर- परलकोट क्षेत्र के ग्राम शारदानगर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने “नारी-सुरक्षा और सम्मान” के तमाम सरकारी दावों की पोल खोल दी है. दरअसल, ग्राम शारदानगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में गांव की एक महिला जो अर्धनग्न अवस्था में अपने कपड़ों को हाथों में लेकर दौड़ रही है और गांव का ही एक युवक उसका पीछा कर अश्लील वीडियो बना रहा है. महिला युवक से वीडियो न बनाने की गुहार लगाती रही लेकिन युवक ने न केवल महिला का अश्लील वीडियो बनाया बल्कि उस वीडियो को वायरल भी कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद महिला पखांजूर थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर 48 विद्यार्थियों ने भिलाई के सेसिंबल आईटी साफ्टवेयर साल्यूशन एंड एकेडमी का शैक्षिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों को संस्था के निदेशक पीयूष जैन ने साफ्टवेयर निर्माण, कम्पनी के लाइव प्रोजेक्ट को दिखाया। इस दौरान उन्होंने तकनीकी और कम्प्यूटर से सम्बंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया। विद्यार्थियों ने भिलाई के मैत्री बाग में भ्रमण किया जहां पर चिड़ियाघर को देखा। प्राकृतिक और वन्यजीवों के साथ विद्यार्थियों ने अपनापन महसूस किया। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने रतनपुर के देवी धाम में मां महामाया का दर्शन किया। सेसिंबल आईटी साफ्टवेयर साल्यूशन एन एकेडमी के साथ श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। शैक्षिक भ्रमण को नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान सहायक प्राध्यापक नीतू सिंह, श्वेता वर्मा, दीपा तिवारी, सुमन मिंज, राहुल कुंडू तथा हेमंत देवांगन रहे।
बिलासपुर- प्रो कबड्डी शुरू होने के बाद एक बार फिर देश के युवाओं में कबड्डी को लेकर आकर्षण बढ़ा है. छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ कबड्डी को गांव-गांव तक पहुंचाकर इस खेल की पुरानी प्रसिद्धि वापस लौटाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
रायपुर- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिटन और रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर की ओर से ‘डबल योर प्रॉफिट’ विषय पर 15 नवंबर को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है. यह सभी आयु वर्ग के उद्यमियों के लिए एक अनोखा शिक्षण कार्यक्रम होगा.
रायपुर- रैगिंग के मामले में पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सेकंड ईयर के पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. 2023 बैच के पांच छात्रों एक महीने तक कक्षाओं और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल नहीं होंगे. यह कार्रवाई एंटी रैगिंग कमेटी में सुनवाई के बाद हुई है.
कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल में जय श्रीराम कहने या टीका लगाने पर बच्चों को शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. शिक्षक ने दो छात्रों की जमकर पिटाई भी कर दी. शिक्षक के इस व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर अब ग्रामीण प्रदर्शन की तैयारी में है. यह घटना पाली पड़निया गांव की है.
रायपुर- अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी फैजान खान को पंडरी इलाके से गिरफ्तार किया है. फैजान खान पर 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस को कॉल कर शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप है. फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस फैजान को मुंबई पुलिस थोड़ी देर में कोर्ट में पेश करेगी। बातचीत करते हुए फैजान ने कहा, यह गिरफ्तारी गलत है.
Nov 12 2024, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k