जस्टिस संजीव खन्ना ने ली 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ


जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ भी मौजूद थे।

डीवाई चंद्रचूड़ के बाद संभाला पद

पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ के रविवार, 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना ने सीजेआई के रूप में पदभार संभाला। शुक्रवार, 8 नवंबर को अपने अंतिम कार्य दिवस पर अपने विदाई भाषण में, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस खन्ना के भविष्य के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया, अपने उत्तराधिकारी को 'गरिमापूर्ण, स्थिर और न्याय के लिए गहराई से प्रतिबद्ध' बताया था।

1 मई 2025 तक होगा कार्यकाल

पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने 17 अक्टूबर को अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्र ने 24 अक्टूबर को जस्टिस खन्ना की नियुक्ति को आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया। सीजेआई संजीव खन्ना 6 महीने से थोड़ा अधिक का कार्यकाल पूरा करेंगे और 1 मई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।

वकालत के पेशे से जुड़ा परिवार

दिल्ली के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस खन्ना दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस देव राज खन्ना के बेटे और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एच आर खन्ना के भतीजे हैं। जज संजीव खन्ना को 18 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में प्रोमोट किया गया था। वह लंबित मामलों को कम करने और न्याय मुहैया कराने में तेजी लाने पर जोर देते रहे हैं।

हैदराबाद में भीषण धमाका, होटल ध्वस्त, चार झोपड़ियां नष्ट, एक महिला घायल


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में बड़ा धमाका हुआ. इसका असर पड़ोस की बस्तियों पर पड़ा. धमाके की तेज आवाज से स्थानीय लोग सहम उठे अधिकारियों ने बताया कि जुबली हिल्स रोड नंबर 1 पर तेलंगाना स्पाइस किचन नाम का होटल में रविवार की सुबह फ्रिज का कंप्रेसर अचानक फट गया. ब्लास्ट से होटल पूरी तरह नष्ट हो गया।

धमाके के कारण पत्थर उड़कर 100 मीटर दूर दुर्गा भवानी नगर बस्ती में गिरे, जिससे चार झोपड़ियां भी नष्ट हो गईं. बिजली के कई खंभे भी टूट गए. इस घटना में एक महिला घायल हो गई.ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद जुबली हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. डीसीपी विजय कुमार और जुबली हिल्स एसीपी वेंकट गिरी ने होटल प्रबंधन से बात की.

होटल मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि उसे विस्फोट के कारणों का पता नहीं है. खैरताबाद विधायक दाना नागेंद्र ने घटनास्थल का मुआयना किया. स्थानीय लोगों से बात कर जानकारी ली.

वहीं, जांच टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा. आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बाद में बताया कि होटल में रेफ्रिजरेटर कंप्रेसर में विस्फोट हो गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है.

आज है परिवहन और विज्ञान दिवस, इसी दिन पेश की गई थी पहली मोटरसाइकिल, जानिए 10 नवंबर से जुड़े घटनाएं

नयी दिल्ली : आज के भारत में परिवहन दिवस और दुनिया में विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इतना ही नहीं आज के दिन दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की गई थी.

दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने के बीच आपके ये जान लेना बहुत जरूरी है कि आज के दिन यानी 10 नवंबर को परिवहन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी के साथ यूनेस्को (UNESCO) की तरफ से आज के दिन पूरी दुनिया में 'शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस' मनाया जाता है. 

देश में मनाया जाता है परिवहन दिवस

परिवहन दिवस के तौर पर इस दिन को मनाने की बात करें सड़क, रेल, हवा और जल परिवहन के विस्तार को जहां विकास से जोड़कर देखा जाता है तो वहीं पर्यावरण पर इसके दुष्प्रभाव भी इससे छिपे नहीं 

10 नवंबर के दिन और क्या-क्या हुआ था...

1659: शिवाजी ने प्रतापगढ़ किले के निकट अफजल खान को मार गिराया

1698: कलकत्ता को ईस्ट इंडिया कंपनी को बेच दिया गया था

1848: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सुरेंद्रनाथ बनर्जी का जन्म हुआ था

1885: गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की थी

1908: कन्हाई लाल दत्त ने भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झुलकर शहादत दी थी

1920: राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता और भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी का जन्म हुआ था

1983: बिल गेट्स ने विंडोज 1.0 सार्वजनिक रूप से पेश किया था

1990: चंद्रशेखर भारत के 8वें प्रधानमंत्री बने थे

2000: गंगा-मेकांग संपर्क परियोजना का कार्य शुरू हुआ.इसमें भारत म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम शामिल हैं।

2001: भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था।

2006: श्रीलंका के तमिल समर्थक सांसद एन रविराज की हत्या।

2008: भारत कतर संबंधों को रणनीतिक गहराई देते हुए दोनों देशों ने मस्कट में रक्षा और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

2013: राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा का निधन हुआ।

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा,एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत

नई दिल्ली:- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ है. एक्सप्रेसवे पर खराब पड़ी ट्रक में पीछे से एक कार जा घुसी. 

स्थानीय लोगों के अलावा स्थानीय पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला. ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने दम तोड़ दिया था, जबकि अन्य चार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उपचार की समुचित व्यवस्था करने को कहा था. सीएम योगी ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की. 

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह थाना नॉलेजपार्क के सेक्टर 146 के पास खराब खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.

इससे पहले शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. 

घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49 पर घटी, जब मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई. बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे. सवार लोगों में अधिकांश परिजन और उनके रिश्तेदार शामिल थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।

एएआई में अप्रेंटिस पदों पर हो रही भर्ती, एप्लीकेशन प्रॉसेस, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

नई दिल्ली:- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से आईटीआई अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 नवंबर 2024 तय की गई है। ऐसे में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से NATS पोर्टल nats.education.gov.in (ग्रेजुएट/ डिप्लोमा अप्रेंटिस) एवं पोर्टल apprenticeshipindia.org (ITI अप्रेंटिस) पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

पात्रता यहां से करें चेक

इस भर्ती में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय फुल टाइम डिग्री या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया हो। इसके अलावा आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

ध्यान रखें कि इस भर्ती में भारत के नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं और साथ ही इन अभ्यर्थियों ने ग्रेजुएशन या डिप्लोमा 2021 या 2021 के बाद किया हो।

आयु सीमा

अप्रेंटिसशिप भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

अभ्यर्थी ध्यान रखने की उम्र की गणना आवेदन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से आईटीआई अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 30- 30 पद आरक्षित हैं।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

इस भर्ती में आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15000 हजार रुपये प्रतिमाह एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इन पदों पर चयन क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन/ इंटरव्यू/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5647 पदों के लिए 3 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली:- रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 5647 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से NFR की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

फॉर्म भरने से पहले चेक करें पात्रता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th, 12th, ITI (NTC/STC) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में रेलवे के नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

उम्मीदवार ध्यान रखें की उम्र की गणना आवेदन की लास्ट डेट 3 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको NOTIFICATION FOR ENGAGEMENT OF ACT APPRENTICES OVER N.F.RAILWAY FOR THE YEAR 2023-24 & 2024-25 Click Here to Apply पर क्लिक करना है।

अब नए पेज पर हाउ टू अप्लाई में Step-1 Register Yourself पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।

इसके बाद Step-2 Log in पर क्लिक करें और अन्य जानकारी अपलोड करें।

अंत में अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक पप्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन करने पर आपको 50 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा।

लेक्चरर के 237 पदों पर निकली भर्ती, कल से करें आवेदन, ये रही अन्य अहम डिटेल


नई दिल्ली:- हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) में विभिन्न विषयों में लेक्चरर पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर संबंधित वैकेंसी से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक करके अप्लाई कर सकते हैं।

HPSC Lecturer Recruitment 2024: एचपीएससी लेक्चरर भर्ती वैकेंसी डिटेल्स 

एचपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 237 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 07 नवंबर, 2024 से शुरू होगी, जो कि 27 नवंबर, 2024 तक चलेगी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी यही है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि तय डेडलाइन के भीतर ही अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें।

हरियाणा लोक सेवा आयोग लेक्चरर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत करने की तिथि- 07.11.2024

हरियाणा लोक सेवा आयोग लेक्चरर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म करने की अंतिम तिथि- 27.11.2024 शाम ​​5:00 बजे तक

हरियाणा लोक सेवा आयोग लेक्चरर भर्ती के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 27.11.2024 शाम ​​5:00 बजे तक

ये देनी होगी फीस 

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी श्रेणी के पुरुष आवेदकों और अन्य सभी राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों, अन्य सभी राज्यों की महिला उम्मीदवारों, एससी / बीसी-ए के पुरुष / महिला उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। हरियाणा के बीसी-बी/ईएसएम श्रेणी को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। हरियाणा के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

 हरियाणा लोक सेवा आयोग लेक्चरर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा लोक सेवा आयोग लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर विज्ञापन टैब पर जाएं। लेक्चरर पदों के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

 हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अगर ऑनलाइन आवेदन के संबंध में किसी मार्गदर्शन चाहिए तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 1800 180 043 1 पर संपर्क कर सकते हैं या किसी भी कार्य दिवस पर ईमेल आईडी पर ईमेल कर कर सकते हैं। 

पीजीसीआईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन, आज है अंतिम तिथि


नई दिल्ली:- पीजीसीआईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 06 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की ओर से आज इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पीजीसीआईएल की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 47 ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 21 पद अनारक्षित श्रेणी, ईडब्लूएस के लिए 04, ओबीसी एनसीएल 12, और एससी कैटेगिरी में 3 पद आरक्षित किए गए हैं। एसटी श्रेणी में 3 पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा और फीस सहित अन्य की जानकारी नीचे दी जा रही है।

पीजीसीआईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 6 नवंबर, 2024 तक 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

पीजीसीआईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल विभाग में पूर्णकालिक बीई/ बीटेक/ बीएससी की डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास GATE परीक्षा 2024 में वैध स्कोर भी होना चाहिए।

पीजीसीआईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए देनी होगी ये फीस

आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व-एसएम/डीईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

पीजीसीआईएल ट्रेनी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पीजीसीआईएल ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं। अब होमपेज पर करियर टैब पर जाएं। अब GATE 2024 के माध्यम से PESL के लिए ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) की भर्ती पर क्लिक करें। लॉगिन करने के लिए विवरण भरें। सभी शैक्षणिक दस्तावेज जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

नोएडा के जीआईपी मॉल में महिला ने कूदकर दी जान,पति से विवाद के चलते थी तनाव में

नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 38 A में स्थित जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से बुधवार रात एक महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने फायर एग्जिट गेट की सीढ़ियों से छलांग लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, करावल नगर दिल्ली की रहने वाली आकांक्षा सूद (36) ने जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आकांक्षा के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई-भाभी ने बताया कि वे लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। आकांक्षा की शादी वहीं पर हुई थी। नोएडा से कोई संबंध नहीं है। 

शादी के 15 दिन बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसका तलाक का केस चल रहा था। इस कारण आकांक्षा मानसिक तनाव में रहती थी। इसी के चलते आकांक्षा ने आत्महत्या कर ली। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रकरण के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया, "कल रात 9:30 बजे के बाद जीआईपी मॉल के गेट नंबर-3 के पास फायर एग्जिट की सीढ़ियों से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला के पास मिले आधार कार्ड और पैन कार्ड से पता चला कि वह करावल नगर की रहने वाली थी। उसके भाई और भाभी ने बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी और उसका तलाक का केस चल रहा है। वह हमेशा तनाव में रहती थी और उसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली।"

आज का इतिहास:आज ही के दिन चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा था भारत का चंद्रयान-1

नयी दिल्ली : 8 नवंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 2008 में आज ही के दिन भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-1 चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा था। 

2016 में 8 नवंबर को ही भारत सरकार ने बड़े नोटों को विमुद्रीकरण किया और इसमें 500 व 1000 के नोटों का चलन बंद कर दिया गया था.

2016 में 8 नवंबर को ही भारत सरकार ने बड़े नोटों को विमुद्रीकरण किया और इसमें 500 व 1000 के नोटों का चलन बंद कर दिया गया था।

2008 में आज ही के दिन भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चंद्रयानन-1 चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा था।

1999 में 8 नवंबर को ही राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट मैच में 331 रन की साझेदारी कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था।

1992 में आज ही के दिन जर्मनी की राजधानी बर्लिन में नस्लवाद के खिलाफ हुए प्रदर्शन में तीन लाख लोगों ने हिस्सा लिया था।

1990 में 9 नवंबर को ही आयरलैंड में पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं।

1967 में आज ही के दिन अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।

1957 में 9 नवंबर के दिन ही ब्रिटेन ने क्रिसमस द्वीप समूह के समीप परमाणु परीक्षण किया था।

1956 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र (संरा) ने तत्कालीन सोवियत संघ से यूरोपीय देश हंगरी से हटने की अपील की थी।

1933 में 9 नवंबर के दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलीन रूजवेल्ट ने 40 लाख लोगों का रोजगार देने के लिए सिविल वर्क्स एडमिनिस्ट्रेशन का गठन किया था।

8 नवंबर को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1920 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी का जन्म हुआ था।

1922 में 9 नवंबर के दिन ही दक्षिण अफ्रीकी सर्जन क्रिस्चियान बर्नार्ड का जन्म हुआ था।

1929 में आज ही के दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का जन्म हुआ था।

8 नवंबर को हुए निधन

1959 में आज ही के दिन प्रसिद्ध साहित्यकार लोचन प्रसाद पांडेय का निधन हुआ था।

1960 में 9 नवंबर के दिन ही भारत के पहले वायु सेना प्रमुख सुब्रतो मुखर्जी का निधन हुआ था।

1977 में आज ही के दिन दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी का निधन हुआ था।