*अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने अयोध्या परिक्रमा मेला में लगाया शिविर*

अयोध्या- अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा करने आये श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह जगह शिविर लगाए गए हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अयोध्या के नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा अपने प्रतिष्ठान RBS HOTEL& LAWN, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग,जनौरा पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा भगवान श्रीराम जी की पूजा करके किया गया।

इसके अतिरिक्त सन्त निरंकारी सत्संग समागम,रानोपाली एवं एस वी एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा लगाए गए सेवा शिविर का शुभारंभ राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह, जिला संरक्षक आर डी सिंह,नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,जिला कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, जिला सचिव सुरेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह, दुर्गेश सिंह, शिवप्रताप सिंह,विपिन सिंह, त्रिभुवन सिंह (गुरुदेव होटल) अर्जुन सिंह,विनोद सिंह,जितेंद्र सिंह मुन्ना लखौरी,विश्वनाथ सिंह, मुन्ना सिंह पूरा तथा रुदौली विधायक रामचंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सेवा कार्य करने वाले लोग उपस्थित रहे।

विद्युत विभाग के कार्यों की लोग कर रहे प्रशंसा

अयोध्या- विद्युत विभाग द्वारा दुर्गा पूजा व दीपोत्सव पर्व सकुशल संपन्न कराते हुए 14 कोसी परिक्रमा जैसे महत्वपूर्ण पर्व को भी सकुशल व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया है। इंजीनियर अशोक कुमार चौरसिया मुख्य अभियंता अयोध्या क्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन में सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलों पर प्लास्टिक कवर टेढ़े पोल व ढीले तारों को सही करने व व्यवस्थित करने का कार्य एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की गई। जिसकी आम जनमानस द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

*सांगठनिक चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन*

अयोध्या- भाजपा सांगठनिक चुनाव की तैयारियों को लेकर सहादतगंज पार्टी कार्यालय पर जिले के पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि चुनाव अधिकारी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रणजीत सिंह कुशवाहा रहे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें बूथ समिति से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होता है। पार्टी में पूर्ण आंतरिक लोकतंत्र है। पार्टी का छोटा से छोटा कार्यकर्ता पार्टी के प्रति अपने समर्पण से उच्च पदों तक पहुंच सकता है। जब कि सपा, कांग्रेस तथा बसपा में कोई लोकतंत्र नही है। इन पार्टी में तय है कि एक ही परिवार का सदस्य पार्टी का अध्यक्ष होगा।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में बूथ समिति, बूथ अध्यक्ष तथा पन्ना प्रमुख का चुनाव होगा। यह चुनाव 30 नवम्बर तक पूरे हो जाएंगे। बूथ समिति के पदाधिकारियों के चुनाव के उपरांत मंडल तथा जिले का चुनाव होगा। पार्टी में सांगठनिक चुनाव लोकतांत्रिक होता है। बैठक में जिले के सभी 20 मंडलों के चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए।

रूदौली विधान सभा के बाबा बाजार सरयू दुबे, मवई सर्वजीत सिंह, रूदौली देहात चन्द्रबली सिंह, रूदौली नगर जनार्दन मौर्या, शुजागंज ऋषिकेश वर्मा को मंडल चुनाव अधिकारी बनाया गया है। मिल्कीपुर विधान सभा के अमानीगंज मंडल शिवगोविन्द पाण्डेय, हैरिंग्टनगंज अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, कुचेरा मंडल विजय लक्ष्मी जायसवाल, मिल्कीपुर शिवम् सिंह, कुमारगंज अशोक कसौधन, बीकापुर विधानसभा में सोहावल पश्चिमी दान बहादुर सिंह, सोहावल पूर्वी राधेश्याम त्यागी, भरतकुण्ड किशोरी लाल भारती, रानीबाजार धर्मेन्द्र सिंह, बीकापुर राघवेन्द्र पाण्डेय, गोसाईगंज विधान सभा के तारून मंडल विजय बहादुर तिवारी, हैदरगंज मंडल सुनील मिश्र, चौरे बाजार कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, मया बब्लू पासी, गोसाईगंज भूपेन्द्र सिंह को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।

बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक अमित सिंह चौहान, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पांडे, अवधेश पांडे बादल सह चुनाव अधिकारी अशोक मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, डॉ. विजय लक्ष्मी जायसवाल, सरजू दुबे, राम मोहन भारती सहित मोर्चा व मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

श्री लक्ष्मी चेरी टेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर और जलपान का आयोजन

अयोध्या- श्री लक्ष्मी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 14 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के लिए एक निशुल्क चिकित्सा शिविर और जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था की संरक्षक लक्ष्मी देवी ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष जितेंद्र प्रजापति, राहुल श्रीवास्तव, अर्जुन प्रजापति, राम आशीष, रिंकी यादव, राज प्रजापति, गीता देवी सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

स्वदेश कन्या अनुदान की अध्यक्ष प्रतिभा यादव, अरुण यादव और सुभाष वर्मा ने भी इस कार्यक्रम में अहम योगदान दिया और आयोजन को सफल बनाने में मदद की।

कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगा आयुर्वेदिक चिकित्सा कैम्प

अयोध्या- कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धांलुओं के लिए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अयोध्या द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया जो राजकीय तुलसी उद्यान में आयोजित किया गयाl चिकित्सा स्वास्थय शिविर में लगभग 400 रोगियों की चिकित्सा एवं परामर्श दिया गया।

चौदह कोसी परिक्रमा मेले का विभिन्न कैम्पों का संवाददाता निरीक्षण करने पहुँचे तो देखा कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के शिविर में मेला प्रभारी डॉ सतेंद्र कुमार पूरी तन्मयता के साथ मेलार्थियों का उपचार करने में लगे हुए है। डॉ0 सतेंद्र कुमार ने बताया कि मानवता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं। अयोध्या आने वाले लोगों की सेवा करने का मुझे पर सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

डॉ कुमार ने कहा कि आज लोगों का विश्वास आयुर्वेदिक दवाओं पर बहुत हो रहा है। जिससे तमाम प्रकार की बीमारियों का सटीक इलाज हो रहा है। आयुर्वेदिक दवाओं के ऊपर विश्वास के चलते लगभग 400 लोगों का उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ0 सत्येंद्र कुमार, फार्मासिस्ट राकेश कुमार सिंह, वार्ड बॉय आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।

*आर डी इंटर कालेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के आर डी इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अभियान का शुभारंभ का शुभारंभ नायब तहसीलदार रिशु जैन ने किया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी लोगो को आवश्यक जानकारी दिया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षको छात्रों समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*आर डी इंटर कालेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के आर डी इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अभियान का शुभारंभ का शुभारंभ नायब तहसीलदार रिशु जैन ने किया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी लोगो को आवश्यक जानकारी दिया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षको छात्रों समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*अयोध्या मंडल के पूर्व उप सूचना निदेशक और हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह का कार्य सराहनीय

अयोध्या - अयोध्या मंडल के पूर्व उप सूचना निदेशक और हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह ने सराहनीय कार्य करते हुए सभी जरूरतमंदों को यथोचित विविध जानकारी देने का संकल्प लिया है । उसी कड़ी में डा मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन नियमावली 1941 में संशोधन करने का निर्देश दिया गया।

इस नियमावली के अनुसार रिटायर कर्मचारियों को लगभग 40% पेंशन बेचकर नगदी कारण लिया जाता था तथा उसकी रिकवरी 15 साल में होती थी । इसको उच्च न्यायालय ने 10 साल 11 माह में इस वसूली को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया है क्योंकि इसमें 12% कर्मचारियों से ब्याज दर लिया जाता है ऐसा निर्णय उच्च न्यायालय गुजरात माननीय उच्च न्यायालय पंजाब हरियाणा द्वारा पहले ही दिया जा चुका है। इस संबंध में किसी कर्मचारी को कर्मचारियों को किसी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो पूर्व अधिकारी एवं वर्तमान अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ मुरलीधर शास्त्री से जानकारी ले सकता है। इस दौरान सरकार द्वारा द्वारा एवं न्यायालय से अनुरोध करके आवश्यक कार्रवाई कराया जाएगा।

*आक्टा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दी शुभकामना*

अयोध्या - शिक्षक संघ चुनाव 2024 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ जनमेजय तिवारी एवं नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ अमूल्य कुमार सिंह

सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अवध विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष डॉ.अमित झा महामंत्री डॉ अखिलेश्वर चौबे उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम यादव संगठन मंत्री डॉ आशुतोष पांडेय सहित, डॉ विनोद यादव हरिशंकर यादव, डॉ प्रभाकर पांडेय सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए संगठन की तरफ से हार्दिक बधाई व बहुत बहुत शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ अमित झा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में आगामी शिक्षक हितों में ऐतिहासिक आयाम जुड़ेंगे ऐसा भरोसा जताया।महामंत्री अखिलेश्वर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में स्ववित्तपोषित शिक्षकों के हितार्थ संरक्षण का कार्य करेंगे।

*अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य लिया जायजा*

अयोध्या- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के विशेष अभियान की तिथि दिनॉक-10.11.2024 को चन्द्रशेखर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा मतदेय स्थलों पर जाकर बी०एल०ओ० के कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिस पर बूथ लेबिल आफिसर एवं सुपरवाइजर उपस्थित पाये गये किन्तु 275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 97 के बूथ लेबिल आफिसर स्थान पर सुपरवाइजर द्वारा फार्म प्राप्त किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी, सदर द्वारा अवगत कराया गया कि बूथ संख्या-97 पर नियुक्त बूथ लेबिल आफिसर के पुत्री की शादी होने के कारण उनकी अनुपस्थित में सुपरवाइजर द्वारा फार्म प्राप्त किया जा रहा है।

निरीक्षण किये गये मतदेय स्थलों का विवरण निम्नवत है:- मतदेय स्थल संख्या- 206, 207, 208, 209-डॉ० बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज देवकाली, 88,89,90,91,92,93,94,95,96,97,98-अनिल सरस्वती विद्या मंदिर वजीरगंज, 217,250-प्राथमिक विद्यालय, चॉदपुर हरवंशपुर एवं 253,254,256-प्राथमिक विद्यालय, मलिकपुर का निरीक्षण किया गया।

उपस्थित बी०एल०ओ० से बी०एल०ओ० ऐप के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि सभी प्रकार के फार्मों का निस्तारण बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से ही किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि डोर-टु-डोर सर्वे की कार्यवाही बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से करते हुए बी०एल०ओ० रजिस्टर में दर्ज किया गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक सम्मिलित करने एवं मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये जाने तथा 80+ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं का स्थलीय सत्यापन करते हुए नाम सम्मिलित किये जाने का निर्देश बी०एल०ओ० / सुपरवाइजर को दिया गया। आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर, 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के फार्म प्राप्त करते हुए यथा समय नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान बिकास धर दुबे, उप जिलाधिकारी, सदर, अयोध्या, विनोद कुमार चौधरी, तहसीलदार, सदर, अयोध्या एवं उदय राज पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अयोध्या उपस्थित रहे।