श्री लक्ष्मी चेरी टेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर और जलपान का आयोजन

अयोध्या- श्री लक्ष्मी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 14 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के लिए एक निशुल्क चिकित्सा शिविर और जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था की संरक्षक लक्ष्मी देवी ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष जितेंद्र प्रजापति, राहुल श्रीवास्तव, अर्जुन प्रजापति, राम आशीष, रिंकी यादव, राज प्रजापति, गीता देवी सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

स्वदेश कन्या अनुदान की अध्यक्ष प्रतिभा यादव, अरुण यादव और सुभाष वर्मा ने भी इस कार्यक्रम में अहम योगदान दिया और आयोजन को सफल बनाने में मदद की।

कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगा आयुर्वेदिक चिकित्सा कैम्प

अयोध्या- कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धांलुओं के लिए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अयोध्या द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया जो राजकीय तुलसी उद्यान में आयोजित किया गयाl चिकित्सा स्वास्थय शिविर में लगभग 400 रोगियों की चिकित्सा एवं परामर्श दिया गया।

चौदह कोसी परिक्रमा मेले का विभिन्न कैम्पों का संवाददाता निरीक्षण करने पहुँचे तो देखा कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के शिविर में मेला प्रभारी डॉ सतेंद्र कुमार पूरी तन्मयता के साथ मेलार्थियों का उपचार करने में लगे हुए है। डॉ0 सतेंद्र कुमार ने बताया कि मानवता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं। अयोध्या आने वाले लोगों की सेवा करने का मुझे पर सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

डॉ कुमार ने कहा कि आज लोगों का विश्वास आयुर्वेदिक दवाओं पर बहुत हो रहा है। जिससे तमाम प्रकार की बीमारियों का सटीक इलाज हो रहा है। आयुर्वेदिक दवाओं के ऊपर विश्वास के चलते लगभग 400 लोगों का उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ0 सत्येंद्र कुमार, फार्मासिस्ट राकेश कुमार सिंह, वार्ड बॉय आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।

*आर डी इंटर कालेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के आर डी इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अभियान का शुभारंभ का शुभारंभ नायब तहसीलदार रिशु जैन ने किया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी लोगो को आवश्यक जानकारी दिया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षको छात्रों समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*आर डी इंटर कालेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के आर डी इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अभियान का शुभारंभ का शुभारंभ नायब तहसीलदार रिशु जैन ने किया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी लोगो को आवश्यक जानकारी दिया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षको छात्रों समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*अयोध्या मंडल के पूर्व उप सूचना निदेशक और हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह का कार्य सराहनीय

अयोध्या - अयोध्या मंडल के पूर्व उप सूचना निदेशक और हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह ने सराहनीय कार्य करते हुए सभी जरूरतमंदों को यथोचित विविध जानकारी देने का संकल्प लिया है । उसी कड़ी में डा मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन नियमावली 1941 में संशोधन करने का निर्देश दिया गया।

इस नियमावली के अनुसार रिटायर कर्मचारियों को लगभग 40% पेंशन बेचकर नगदी कारण लिया जाता था तथा उसकी रिकवरी 15 साल में होती थी । इसको उच्च न्यायालय ने 10 साल 11 माह में इस वसूली को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया है क्योंकि इसमें 12% कर्मचारियों से ब्याज दर लिया जाता है ऐसा निर्णय उच्च न्यायालय गुजरात माननीय उच्च न्यायालय पंजाब हरियाणा द्वारा पहले ही दिया जा चुका है। इस संबंध में किसी कर्मचारी को कर्मचारियों को किसी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो पूर्व अधिकारी एवं वर्तमान अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ मुरलीधर शास्त्री से जानकारी ले सकता है। इस दौरान सरकार द्वारा द्वारा एवं न्यायालय से अनुरोध करके आवश्यक कार्रवाई कराया जाएगा।

*आक्टा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दी शुभकामना*

अयोध्या - शिक्षक संघ चुनाव 2024 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ जनमेजय तिवारी एवं नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ अमूल्य कुमार सिंह

सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अवध विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष डॉ.अमित झा महामंत्री डॉ अखिलेश्वर चौबे उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम यादव संगठन मंत्री डॉ आशुतोष पांडेय सहित, डॉ विनोद यादव हरिशंकर यादव, डॉ प्रभाकर पांडेय सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए संगठन की तरफ से हार्दिक बधाई व बहुत बहुत शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ अमित झा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में आगामी शिक्षक हितों में ऐतिहासिक आयाम जुड़ेंगे ऐसा भरोसा जताया।महामंत्री अखिलेश्वर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में स्ववित्तपोषित शिक्षकों के हितार्थ संरक्षण का कार्य करेंगे।

*अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य लिया जायजा*

अयोध्या- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के विशेष अभियान की तिथि दिनॉक-10.11.2024 को चन्द्रशेखर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा मतदेय स्थलों पर जाकर बी०एल०ओ० के कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिस पर बूथ लेबिल आफिसर एवं सुपरवाइजर उपस्थित पाये गये किन्तु 275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 97 के बूथ लेबिल आफिसर स्थान पर सुपरवाइजर द्वारा फार्म प्राप्त किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी, सदर द्वारा अवगत कराया गया कि बूथ संख्या-97 पर नियुक्त बूथ लेबिल आफिसर के पुत्री की शादी होने के कारण उनकी अनुपस्थित में सुपरवाइजर द्वारा फार्म प्राप्त किया जा रहा है।

निरीक्षण किये गये मतदेय स्थलों का विवरण निम्नवत है:- मतदेय स्थल संख्या- 206, 207, 208, 209-डॉ० बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज देवकाली, 88,89,90,91,92,93,94,95,96,97,98-अनिल सरस्वती विद्या मंदिर वजीरगंज, 217,250-प्राथमिक विद्यालय, चॉदपुर हरवंशपुर एवं 253,254,256-प्राथमिक विद्यालय, मलिकपुर का निरीक्षण किया गया।

उपस्थित बी०एल०ओ० से बी०एल०ओ० ऐप के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि सभी प्रकार के फार्मों का निस्तारण बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से ही किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि डोर-टु-डोर सर्वे की कार्यवाही बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से करते हुए बी०एल०ओ० रजिस्टर में दर्ज किया गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक सम्मिलित करने एवं मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये जाने तथा 80+ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं का स्थलीय सत्यापन करते हुए नाम सम्मिलित किये जाने का निर्देश बी०एल०ओ० / सुपरवाइजर को दिया गया। आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर, 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के फार्म प्राप्त करते हुए यथा समय नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान बिकास धर दुबे, उप जिलाधिकारी, सदर, अयोध्या, विनोद कुमार चौधरी, तहसीलदार, सदर, अयोध्या एवं उदय राज पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अयोध्या उपस्थित रहे।

*कथा व्यास पंडित कुलदीप शास्त्री महाराज ने सुनाई श्रीमद् भागवत कथा*

अयोध्या - विकासखड क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा मजरे दुर्गा पाण्डे का पुरवा में आयोजित की जा रही सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के आखरी और सातवें दिन रविवार की साम अयोध्या से पधारे कथा व्यास पंडित कुलदीप शास्त्री जी महाराज द्वारा सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन कथा प्रसंग के दौरान किया। इस दौरान कृष्ण सुदामा मैत्री की भावपूर्ण मनमोहक झांकी भी निकाली गई।

कथा प्रसंग के दौरान कहा कि सुदामा एक गरीब ब्राह्मण थे। जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के साथ संदीपनि ऋषि के आश्रम में शिक्षा ली थी। जिसके चलते सभी लोग आपस में गहरे मित्र थे। दरिद्रता तो जैसे सुदामा की चिरसंगिनी ही थी। एक टूटी झोपड़ी, दो-चार पात्र और लज्जा ढकने के लिये कुछ मैले और चिथड़े वस्त्र, सुदामा की कुल इतनी ही गृहस्थी थी। पत्नी के आग्रह को स्वीकार कर कृष्ण दर्शन की लालसा मन में संजोये हुए सुदामा कई दिनों की यात्रा करके द्वारका पहुंचे। द्वारपाल के मुख से सुदामा शब्द सुनते ही भगवान श्रीकृष्ण ने जैसे अपनी सुध-बुध खो दी और वह नंगे पांव ही दौड़ पड़े। दोनों बाहें फैलाकर उन्होंने सुदामा को हृदय से लगा लिया। भगवान श्रीकृष्ण सुदामा को अपने महल में ले गये। उन्होंने बचपन के प्रिय सखा को अपने पलंग पर बैठाकर उनका चरण धोया। कृष्ण के नेत्रों की वर्षा से ही मित्र के पैर धुल गये। सुदामा खाली हाथ अपने गांव की ओर लौट पड़े। और मन ही मन सोचने लगे कृष्ण ने बिना कुछ दिए ही मुझे वापस आने दे दिया। सुदामा जब गांव पंहुचे तो देखा झोपड़ी के स्थान पर विशाल महल है। जिसे देखकर सुदामा जी हक्के बक्के रह गए।

कथा व्यास ने बताया की कृष्ण ने बताए बिना तमाम ऐश्वर्य सुदामा के घर भेज दिया। अब सुदामा जी साधारण ग़रीब ब्राह्मण नहीं रहे। भगवान ने उन्हें अतुल ऐश्वर्य का स्वामी बना दिया। किंतु सुदामा ऐश्वर्य पाकर भी अनासक्त भाव से भगवान के भजन में लगे रहे। बताया कि श्री कृष्ण और सुदामा जी की मित्रता से समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो प्रसांगिक है। आरती और प्रसाद वितरण के साथ आखरी दिन की कथा को विश्राम दिया गया। कथा व्यास द्वारा सुनाए गए भजन पर श्रोता ताली बजाकर झूमते रहे। कथा के दौरान मुख्य यजमान गीता पाण्डे पत्नी स्व०रमाकान्त पाण्डे, के कथा श्रवण करते समय उमेश पांडेय, कृष्णा, आशुतोष, अनूप, अंकित, विवेक अंजली आदि लोगो द्वारा कथा श्रवण करने आने वाले भक्त गणों को बैठने का उचित स्थान देते देखे गये हैं।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या के प्राचार्य दान प्रो दानपति तिवारी ने किया सहायता शिविर का उद्घाटन*

अयोध्या- साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी द्वारा 14 कोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी सहायता शिविर का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर साकेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परिक्रमा में आए हुए श्रद्धालुओं को निशुल्क दवा, पेयजल एवं प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी, डॉ रामलाल विश्वकर्मा, डॉ कनक बिहारी पाठक, डॉ मनोज कुमार वर्मा सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।

*प्रभु श्रीराम का तिलकोत्सव होगा, जनकपुर से आएगा भार*

अयोध्या- प्रभु श्रीराम की ससुराल जनकपुर धाम से पहली बार 251तिलकहरू ( तिलक चढा़ने वाले ) 501भार(नेग) के साथ अयोध्या तिलक चढ़ाने आएंगे।18 नवम्बर को तिलकोत्सव होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है।

जनकपुर के वरिष्ठ पत्रकार मिश्रीलाल मधुकर की रिपोर्ट के अनुसार जनकपुर धाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है। पहली बार विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का भी आयोजन होगा।इस बार माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी।

तिलकोत्सव की तैयारी के निमित्त जानकी मन्दिर में बृहद बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। तिलकोत्सव विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को जानकी मन्दिर में संतोष साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मन्दिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव विहिप नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह, जनकपुर मेयर मनोज साह, जनकपुर धाम वृहत्तर विकास परिषद के अध्यक्ष शीतल साह, के अलावा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मारवाड़ी सेवा समिति के निर्मल चौधरी,राम युवा कमेटी के सरोज साह, महावीर युवा कमेटी के अजय गुप्ता समेत अन्य अनेक गणमान्य सम्मिलित हुए।

यह भी तय किया गया कि भार (नेग) में परिधान, आभूषण तरह तरह के मिष्टान्न, मेवा, फल आदि होंगे। तिलकहरू सोलह नवम्बर को चलकर गढ़ी माई रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सत्रह नवम्बर को अयोध्या पहुंच जाएंगे। अठारह को तिलकोत्सव होगा। जानकी मन्दिर के उत्तराधिकारी महंथ राम रोशन दास वैष्णव के अनुसार पहली बार हो रहे इस आयोजन से अयोध्या और जनकपुर का सम्बन्ध अधिक मजबूत होगा।