भाकपा माले मांडू प्रखंड कमिटी के द्वारा रूस क्रांति दिवस मनाया

रामगढ : रूस क्रांति दिवस भाकपा माले मांडू प्रखंड कमिटी के द्वारा आरा कार्यालय में मनाया गया। सबसे पेहले भाकपा-माले के द्वारा रूस क्रांति के नायक कॉलमार्क्स लेनिन के चित्र पर माल्यार्पण भाकपा माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया के द्वारा किया गया। वक्ता कामरेड भुनेश्वर बेदिया ने कहा की कारपोरेट लूट के लिए भाजपा पूरी ताकत के साथ लगी हुईं है ताकि झारखण्ड के खनिज संसाधनों को अडानी अंबानी को दे सके! इसलिए अब एक एक कार्यकर्त्ता को घर में बैठने का समय नहीं है पूरी ताकत इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को जिताने में लगा देना होगा! जनसंपर्क अभियान को तेज़ कर देना होगा और महागठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में एक एक वोट देने के लिए जनता से अपील करना होगा! इस अवसर पर जयबीर हांसदा , महादेव मरांडी,लाली बेदिया, प्रयाग महतो, भीम महतो,जयनंदन गोप, रामसिंह मरांडी, लाका बेदिया, जावेद खान, जुगनू महतो, कांति देवी, जगदेव रजवार, पवन मुर्मू, अरविंद मुर्मू, रूपन गोप, बीरबल हांसदा, कर्मा मांझी, एतवा मुंडा, धनीराम बास्के, कमलेश सोरेन, भोला मुर्मू, सूरज मुर्मू, जोधन किस्कू, चेतलाल हेंब्रम, विष्णु टुडू, मुनीश टुडू, मनोज मुर्मू, संजुल मुर्मू, रामलाल मरांडी, संजू बास्के, प्रकाश मरांडी, एवं अन्य साथी शामिल हुए!
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर पांचवे दिन प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के पांचवे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। प्रभातफेरी में लोग साध संगत के साथ सबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इशांत सिंह सलूजा निशान साहिब की अगुवाई कर निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई करते हुए आगे चल रहे थे "ऐसा नाम निरंजन होई, सबे घट रामा बोले जैसे सबद से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। प्रभातफेरी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर किला मंदिर पुराना बस स्टैंड होते हुए बिजोलिया नया बस स्टैंड होते हुए स्व जोगिंदर सिंह जैसल सरदार इंद्रजीत सिंह जस्सल के आवास पहुंची, यहां जस्सल परिवार के द्वारा समूह एवं संगत का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से रविंदर कौर पवार ने अविनाश कौर जस्सल जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा,विंकल कालरा जोगिंदर सिंह जग्गी तेजिंदर सिंह सोनी, प्रीतम सिंह कालरा रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह जैसल कुलजीत सिंह कालरा इंद्रजीत सिंह होरा रमन सिंह कोहली कशिश छाबडा मनमोहन लांबा अंकित कालरा प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा गुरदीप सिंह सैनी विक्की छाबड़ा हरेंद्र छाबड़ा राजू छाबड़ा गुरप्रीत सिंह बबलू छाबड़ा गुरजीत सिंह शान कुलवंत सिंह मारवाह रोमी छाबड़ा जगजीत सिंह जग्गी राजू नंदा अंगद चंडोक गुरजीत. सिंह सलूजा, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, जसकीरत भाटिया, जगजीत सिंह राजा कालरा, नीतू सिंह जस्सल, स्वीटी सोनी, चरणजीत जॉली सुमी जोली, गुरबख्श कौर, रंजीत कौर मनप्रीत कौर सैनी बलविंदर कौर सतविंदर कौर आदि शामिल हुई।
महाआस्था और उपासना का महापर्व में छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रामगढ (रजरप्पा ) : रजरप्पा क्षेत्र में अटूट आस्था और उपासना का महापर्व पर एवं भगवान सूर्य देवता की आराधना का चार दिवसीय महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य का आराधना में ध्यान देकर पूजा का उपवास व्रत रखे हैं गुरुवार को देर शाम छठ घाटों में डूबते हुए सूर्य को छठ व्रत सहित श्रद्धांलुओं ने दिया,अर्घ्य इस मौके पर रजरप्पा कोयलाचल क्षेत्र के दामोदर नदी छठ,घाट,तालाब नाला छठ घाटों आदि स्थानों में अस्ताचलगामी गामी सूर्य को लोगों ने अर्घ्य दिया चार दिनों तक चलने वाला आस्था उपासना और आराधना का पर्व में निर्जला उपवास महापर्व पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है पहले दिन भगवान भास्कर को दिया गया, जगह-जगह पर छठ के धार्मिक गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय में डूबा रहा, कई स्थानों पर विभिन्न घाटों को बिजली की रंग बिरंगी चकाचौध रोशनी से सजाया गया,अर्घ्य अपने-अपने क्षेत्र के तालाब नदी नाला भगवान सूर्य देवता का आराध्या रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई! इस मौके पर रजरप्पा क्षेत्र के कुंदरु कला बारलोंग रजरप्पा मंदिर दामोदर भैरवी संगम स्थल, रजरप्पा आवासीय कॉलोनी चितरपुर, छोटकी पोना, बड़की पोना, माइल, छत्तरमांडू मरगमर्चा, दुलमी क्षेत्र के सोसो उसरा कुलही, पोटमदगा प्रियातु सिकनी, होहद, बॉन्गसॉरी चटाग आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था और उपासना के महापर्व पर छठ घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आस्था चल गामी सूर्य देवता को अर्घ्य दिया गया!
बरलंगा अन्तर्राज्जीय डाकगढ़ा चेक पोस्ट पर एक लाख रुपये जप्त किया गया

रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर अन्तर्राज्जीय डाकगढ़ा चेक पोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बंगाल की ओर से रामगढ़ आ रही एक वाहन चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल को वाहन चेकिंग करता देख वाहन को तेज गति से भगाने लगा, जिसका पिछा कर वाहन को पकड़ा गया। वाहन Hundia Exter जिसका रजि नं0-W856V-8274 की तलाशी लेने पर ड्राईवर साईड वाले सिट के पिछे सिट में काले रंग के हैंड बैग में 500 रूपया का 200 पीस कुल 1,00,000/- (एक लाख) रूपया बरामद हुआ। वाहन चालक श्याम सुन्दर साव, उम्र 34 वर्ष, पिता अहीर साव, ग्राम-डिमु, थाना-कोटशिला, जिला-पुरुलिया (पं०बंगाल) से बरामद पैसे के संबंध में पूछ-ताछ किया गया तथा वैध कागजात की मांग करने पर चालक के द्वारा न कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। अन्तर्राज्जीय डाकगढ़ा चेक पोस्ट पर उपस्थित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अवरोधन सूची बनाकर 1,00,000/- (एक लाख) रूपया को अवरोधन किया गया। इस संबंध में बरलंगा थाना में सनहा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु लगातार सभी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया जा रहा है तथा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सघन रूप से वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया जा रहा है।
रामगढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ नगर के वार्ड 2 गोल पार में जनसंपर्क अभियान चलाया

रामगढ : किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ नगर के वार्ड 2 गोल पार में जनसंपर्क अभियान चलाया जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने समस्या रखा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या है रामगढ़ में एक भी सरकारी अच्छा अस्पताल नहीं है ना ही कोई अच्छा सरकारी स्कूल है ,सरकारी योजनाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी कार्य में काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बिचौलिया पूरी तरह से हावी हो गया हैं, बिना बिचौलिया पकड़े किसी भी तरह का कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 20 साल से आजसू व 5 साल से कांग्रेस झामुमो की सरकार ने रामगढ़ की जनता को ठगा जनता इस बार जात पात से ऊपर उठकर विकाश के मुद्दे पर वोट करेगी और उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा मौके पर सुरेंद्र नायक मुगंतुरी जमील अंसारी कुर्बान अंसारी , विजय दुबे आरिफ अंसारी रोशन तिवारी आकाश तिवारी विनोद कुशवाहा गजानन मुंडा अंकित पटेल रोहित कुमार गुरदयाल करमाली ,राजुल अंसारी आदि उपस्थित है।
रामगढ में भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ।

रामगढ : रामगढ़ विधानसभा के प्रधान चुनाव कार्यालय में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर प्रेस वार्ता रखी गई । छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री व हजारीबाग लोकसभा कलस्टर प्रमुख ओम प्रकाश चौधरी ने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। उन्होंने चुनाव घोषणा पत्र के पंच प्रणव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार के पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर गोगो दीदी योजना के अन्तर्गत ₹ 2100 महीने के 11 तारीख को महिलाओं के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा। वहीं पूर्व के रघुवर दास सरकार के समय में 50 लाख के संपत्ति पर महिला के नाम ₹1 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जाएगा। वृद्ध , विधवा और दिव्यांगों के लिए ₹2500 तक मासिक पेंशन,पीएम आवास योजना के तहत 21 लाख घरो का निर्माण होगा। रोजगार सृजन हेतु झारखण्ड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग से 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना और ₹ 1लाख की वित्तीय सहायता प्रदान करना है। झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता के सुनहरे सपने दिखाए कर ठगने का काम किया है ।हमारी सरकार बनते ही 2,87,500 सरकारी पदों पर भर्ती और 5 लाख स्वरोजगार के अवसर तथा नवम्बर 2025 तक 1.5 लाख पदों पर भर्ती सुनिश्चित करेंगे। रामगढ़ को एक आधुनिक शहर की तर्ज पर विकसित करेंगे जिससे यहां बेहतर बुनियादी ढांचा, सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जाएगी ताकि वहां के लोगों के जीवन में सुधार हो और आर्थिक अवसर बढ़े। यहां एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेंगे जिससे रामगढ़ एक प्रमुख व्यापार केन्द्र के रूप में उभर सकेगा। यहां रजरप्पा में माता छिन्नमस्तिके मन्दिर जैसे प्रमुख देवी मंदिरों को जोड़ते हुए भगवती सर्किट स्थापित करेंगे जिससे यहां धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा । डायमंड क्वाडिलेटरल एक्सप्रेसवे का निर्माण से रामगढ़ को राज्य के प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ेंगे जिससे यहां के लोगों के लिए परिवहन सुविधाजनक बनेगा और आर्थिक विकास भी होगा रामगढ़ एग्रो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को पूरा कर रामगढ़ के किसानों का संपूर्ण विकास किया जाएगा। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत 24*7टोल फ्री एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन से मानव तस्करी का खात्मा 2027तक और पीड़ितों के लिए पुनर्वास कोष की बात कही गई है। आदिवासी अधिकार की गारंटी - यूसीसी के दायरे से आदिवासी बाहर, पीसा का कार्यान्वयन कर मुखियाओं का सशक्तिकरण, वन अधिकार पट्टों का वितरण एवं वन विभाग द्वारा दर्ज छोटे मुकदमे का समापन। अरहर और महुआ को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए चुनाव घोषणा पत्र में उल्लेखीय विषयों को रखा। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार टाईगर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य व बाघमारा विधानसभा प्रभारी रणंजय कुमार , जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी जिला मीडिया प्रभारी राजीवरप्र, आईटी सेल जिला प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, विधानसभा सभा विस्तारक अरूण कुमार मण्डल भी उपस्थित थे।
हेमंत सोरेन सरकार ने जनता की जन आकांक्षाओं के अनुरूप योजनाओं को लाई है जिससे झारखंड की जनता काफी खुश है : ममता देवी
रज्जरपा : रामगढ़ विधानसभा महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने चितरपुर प्रखंड के लारीकला पंचायत व सुकरीगढ़ पंचायत के पनशाला, सियारभुखी ,लारी (शिवालय),लारी(बूढ़ा अखरा) पड़ा टोली, पथरा टोली, डूमर टोली, साधु पोकर, सुकरीगढ़ा, चैती दुर्गामंदिर, काली मंदिर चौक, पड़ा टोला, बगीचा टोला, कुसम्ही टुंगरी, बिजली बांध का दौरा कर चुनावी जनसंपर्क अभियान की और अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की । इस दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी एक एक योजनाओं जैसे मईया सम्मान योजना , मुख्यमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री किशोरी समृद्धि योजना, फूलों झानो योजना, बिजली बिल माफी योजना , अबुआ आवास योजना, को गिनाई और लोगों से हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में समर्थन देने की बात कही और रामगढ़ विधानसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । साथ ही कहा कि महागठबंधन सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोग काफी लोग खुश हैं और सरकार का समर्थन के लिए फिर से तैयार है । कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एहसानुल्ला अंसारी, लक्ष्मण महतो, वरिष्ठ समाजसेवी अयोध्या प्रसाद, दिनेश कुमार महतो, अक्षय सोनी, बाबु भाई करमाली, कृति करमाली, बिमल करमाली, दिलीप कुमार महतो, दीपक सोनी अक्षय सोनी, कामेश्वर महतो, दिलीप महतो, गोपाल महतो, विनय मुन्ना, मिथुन सोनी, राजू अंसारी, रूस्तम अंसारी, जय प्रकाश सोनी, सुखदेव करमाली, संदीप करमाली ,कुलदीप कसेरा, मोहन महतो, रामविलास चौधरी, श्रीकांत महतो, राजेन्द्र महतो, मनोज मुण्डा,जानो देवी, रिखि देवी, पिंकी देवी, सैकड़ों लोग सहित अन्य उपस्थित थे।
कुज्जू ओ पी क्षेत्र में पांडे गिरोह का एक सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

रामगढ : अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की पाण्डे गिरोह के द्वारा दिगवार गाँव में किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी, रामगढ़ एवं थाना प्रभारी, कुज्जू के नेतृत्व में अलग-अलग छापामारी दल का गठन किया गया। समय 12:00 बजे रात्री में छापामारी दल के द्वारा दिगवार गाँव में अलग-अलग स्थान पर छापामारी किया गया तो पुलिस बल को देख कर एक नौजवान लड़का संदिग्ध स्थिति में भागने लगा, जिसका पिछा कर पकड़ा गया तथा नाम पता पुछने पर वह अपना नाम गौतम रजक, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता छोटेलाल रजक, ग्राम दिगवार, रजक मुहल्ला, थाना माण्डू (कुज्जू), जिला रामगढ़ बताया। उसका मोबाईल फोन जाँच करने पर पिस्टल के साथ इसका फोटो मोबाईल में पाया गया। इस पिस्टल के बारे में कड़ाई से पुछ-ताछ करने पर गौतम रजक बताया कि यह पिस्टल पाण्डेय गिरोह में काम करने वाला सुरज साव हमको दिया था और मैं भी सुरज साव के साथ पाण्डेय गिरोह के लिये काम करता हूँ। पिस्टल और उसका गोली अपने घर में छुपाकर रखा हूँ। ओ०पी० प्रभारी के द्वारा गौतम रजक के घर तालाशी लिया गया जिसमें एक अवैध देशी पिस्टल एवं एक गोली बरामद हुआ। अवैध हथियार रखने के आरोप में गौतम रजक को एक अवैध देशी पिस्टल एवं एक गोली के साथ गिरफ्तार किया। इस घटना के संबंध में माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड सं0-258/24, दिनांक-06.11.2024, धारा-25(1-B)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़। 2. पु०नि० सुरेश लिण्डा, पुलिस निरीक्षक माण्डु अंचल , दिगम्बर पाण्डेय, ओ०पी० प्रभारी कुज्जू, रामगढ़ , पु०अ०नि० आशिष कुमार गौतम, पु०अ०नि० मनिष कुमार सिंह , स०अ०नि० शाहनवाज खा, स०अ०नि० राजेश कुमार एवं सशस्त्र बल, कुजू ओ०पी० आदि शामिल है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा तीन कुख्यात अपराधकर्मी को किया गया जिला बदर। वहीं 9अपराधकर्मी को प्रतिदिन लगानी होगी थाने में हाजिरी

रामगढ़: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ श्री चंदन कुमार के न्यायालय में झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत वैसे अपराधियों जोकि जेल से छूटकर आने पर अपने घर पर न रहकर बाहर से ही व्यावसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देने, विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर अपने प्रभाव क्षेत्र के ठेकेदारों व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों तथा सीसीएल के पदाधिकारी/ कर्मियों को लेवि के लिए भयभीत करने का कार्य करते हैं एवं जिला बदर किए जाने के उपरांत भी अवांछित रूप से जिला में प्रवेश करने तथा विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर लेवी के लिए भयभीत करने अथवा वाद के गवाहों व वादी को डराने धमकाने की संभावना एवं अपराधी की गतिविधियों पर प्रतिदिन निगरानी रखने की आवश्यकता से संबंधित मामले में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा की गई सुनवाई में निम्न आदेश जारी किए गए हैं। 1.अपराधकर्मी गणेश सिंह उर्फ अजय प्रकाश सिंह पिता- शंभू सिंह, स्टीम कॉलोनी निवासी, थाना- पतरातु, जिला- रामगढ़।2.अपराधकर्मी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह, पिता- राधेश्याम सिंह, विजयनगर एस एस+2प्लस टू हाई स्कूल के पास निवासी, थाना - पतरातू, जिला- रामगढ़। 3. अपराधकर्मी विक्की सिंह पिता - विपिन सिंह, सॉकुल निवासी, थाना - पतरातू जिला- रामगढ़। 4. अपराधकर्मी अमित साव उर्फ़ जूली, पिता - आनंद साव, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातु,जिला - रामगढ़। 5. अपराधकर्मी धर्मवीर कुमार पटेल, पिता - राम सागर प्रसाद, स्टीम कॉलोनी निवासी, थाना- पतरातु, जिला - रामगढ़। 6. अपराधकर्मी दीपक रजक, पिता - बमबम रजक, न्यू मार्केट निवासी, थाना - पतरातु, जिला- रामगढ़।7. अपराधकर्मी राजू सिंह उम्र 25 वर्ष, पिता- गिरवर सिंह, बिना टॉकीज के निकट निवासी, थाना- पतरातू, जिला- रामगढ़।8. अपराधकर्मी गुलशन कुमार सिंह, पिता- हीरामन सिंह, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातू, जिला- रामगढ़। 9.अपराधकर्मी अनिल यादव उर्फ अनिल कुमार यादव, पिता- राजेंद्र यादव, बंगाली टोला निवासी, थाना- रामगढ़, जिला - रामगढ़। को आगामी 3 महीने के लिए प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने हेतु आदेश दिया गया है।यदि कोई अनुज्ञप्ति आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा करना होगा एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्र धारित नहीं करना होगा। इसके अलावा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा विधि व्यवस्था लोक शांति बनाए रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 1.कुख्यात अपराधी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बघवा, पिता- गोपाल सिंह, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातु,जिला- रामगढ़। 2. कुख्यात अपराधकर्मी रेहान उर्फ छोटू उर्फ इरफान अंसारी, पिता- इरशाद अंसारी, पतरातू बस्ती निवासी, थाना- पतरातू, जिला - रामगढ़। 3.कुख्यात अपराधकर्मी अनिल यादव, पिता- शंकर यादव उर्फ पालो गोप, पतरातू बस्ती निवासी, थाना - पतरातू, जिला- रामगढ़।अभियुक्त को 3 महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जो भी पहले हो को रामगढ़ जिला क्षेत्राधिकार से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है।अभियुक्त को आदेश पारित होने के 24 घंटे के अंदर जिले की सीमा को छोड़ना होगा एवं अगले 3 माह तक जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्वानुमति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।यदि कोई अनुज्ञप्ति लाइसेंस आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा कराएंगे एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्रधारित नहीं करेंगे। उक्त सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है एवं आदेश की अवमानना अथवा उलंघन झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 25 तथा भारतीय दंड संहिता, इत्यादि के अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा।
महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, विकास का वादा
रामगढ : दुलमी प्रखंड, कुल्ही पंचायत में मंगलवार को महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने कुल्ही पंचायत के विभिन्न गांवों बेयांग, उरबा, कारो, डुमरिया टोला, माथा गौड़ा, सरना टोला, पुत्रीडीह, कूल्ही सहित पोटमदगा पंचायत के कई अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और समर्थन की अपील की।जनसंपर्क के दौरान ममता देवी ने कहा, "आपके सहयोग से हम एक नया बदलाव लाएंगे और गांवों के विकास के लिए नई दिशा में काम करेंगे। हर एक वोट और समर्थन हमारे सामूहिक प्रयासों को मजबूत करेगा, ताकि हम एक समृद्ध और प्रगतिशील भविष्य की ओर बढ़ सकें।" उन्होंने लोगों से अपील की कि सही दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने गांव और समाज के हित में महागठबंधन का समर्थन करें।ग्रामीणों ने भी महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के अभियान का स्वागत किया और अपनी विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को उनके सामने रखा। ममता देवी ने आश्वासन दिया कि उनके हर मुद्दे पर ध्यान दिया जाएगा और गांवों के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे।