रामगढ़ में जेबीवीएनएल के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
रामगढ़ :रामगढ़ जिले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मिलिट्री फायर ब्रिगेड, सीसीएल और टाटा वेस्ट बोकारो घाटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण जेबीवीएनएल को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वर्कशॉप में रखे ट्रांसफार्मर, तेल और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गए है। यह आग लगने के कारण रामगढ़ जिले के उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप को सुचारू रूप से संचालित होने में काफी समय लग सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जेबीवीएनएल के एसडीओ ने बताया कि कर्मियों द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिली और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
सोहराय पर्व मना रहे ग्रामीणों पर बोलेरो का कहर, मासूम बच्चे सहित चार लोगों की हुई मौत
रामगढ (गोला) : गोला/रजरप्पा मार्ग पर स्थित पिपराजारा (बंदा) के पास सोहराय मना रहे ग्रामीणों पर अनियंत्रित बोलेरो ने कहर बरपाया। इसके परिणामस्वरूप एक डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ये घटना सोमवार देर रात की है। मृतकों में मुनिया देवी(45 वर्ष) पति- धुमा माँझी, बिलासी देवी(23 वर्ष) पति- महेन्द्र माँझी, निरंजन माँझी(डेढ़ वर्ष) पिता- महेन्द्र माँझी, रोशनी कुमारी(12 वर्ष) पिता- संजय माँझी शामिल हैं। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह से सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचलाधिकारी , थाना प्रभारी तथा इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन सड़क जाम नहीं हटा। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात ग्रामीण सोहराय पर्व के अवसर पर सड़क किनारे नाच गान कर रहे थे तभी रजरप्पा से गोला की ओर आ रहे अनियंत्रित बोलेरो ( जेएचओ18जी 4500) ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके पश्चात मुनिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला ले जाया गया। वहाँ डाक्टर ने बगलासी देवी और निरंजन माँझी को मृत घोषित कर दिया तथा रोशनी कुमारी की मौत ईलाज के लिए राँची ले जाने के क्रम मे रास्ते में हो गई। बताया जाता है कि बोलेरो दो दिन पूर्व ही रजरप्पा थाने से चोरी हो गई थी तथा ये बोलेरो उसरा निवासी एक चौकीदार की है। ग्रामीणों को जैसे पता चला कि ये बोलेरो चौकीदार का है तो वे लोग पुलिस पर बोलेरो मालिक को बचाने का आरोप लगा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वाहन मालिक को दुर्घटना एवं मुआवजा से बचाने के लिए चोरी का मनगढ़ंत कहानी बना रही है।समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था।
अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए समाज के लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है: अरूण कुमार सिन्हा

रामगढ़। बिजुलिया चित्रगुप्त नगर स्थित श्री श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में चित्रगुप्त पूजा के दूसरे दिन सोमवार को चित्रगुप्त महापरिवार की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा ने की। इस मौके पर उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट रहने का आहवान किया। कहा कि वर्तमान समय में जो समाज जितना एकीकृत है उस समाज को उसी के अनुरूप उसका अधिकार मिलता है इसलिए कायस्थ समाज की एकजुटता समय की मांग है। बैठक के दौरान ट्रस्ट के पंजीकरण पर चर्चा हुई और चित्रगुप्त महापरिवार का विस्तार कर संगठन से समाज के लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। साथ ही चित्रगुप्त महापरविार के यूथ विंग का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके उपरांत विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत प्रीतिभोज का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। वहीं, संध्या आरती 5 बजे और कलश का विसर्जन 5ः30 बजे किया गया। मौके पर चित्रगुप्त महापरिवार के अध्यक्ष दीकप कुमार सिन्हा, सचिव रोहित वर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिन्हा, अधिवक्ता आनंद सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, डॉ उदय श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, सुदेश कुमार सिन्हा, कंचन वर्मा, अजय सिन्हा, राजेश कुमार, विनोद श्रीवास्तव, सुशील सिन्हा, विनोद कुमार, गुड्डू, नितेश रंजन, बिट्टू, अनुज सिन्हा, संजीव कुमार, मिथलेश कुमार, कैशल किशोर, आदित्य सिन्हा, रवि श्रीवास्तव, दीपश्री श्रीवास्तव, राहुल कुमार वर्मा, अभिनव कुमार, प्राणदीप बक्शी सहित बड़ी संख्या में चित्रंांश समाज के लोग उपस्थित थे।
छठ महा पर्व मे छठ व्रर्तीयो को ना हो परेशानी जिला प्रशासन ओर छावनी परिषद रखे विषेश ध्यान : सुनिता चौधरी विधायक
रामगढ : छठ घाट की बेहतर रूप से हो साफ, सफाई महापर्व छठ को लेकर सोमवार को रामगढ़ छावनी परिषद् क्षेत्र के बिजुलिया तालाब में साफ़-सफाई को लेकर छठ घाट का निरिक्षण की। साथ ही इस क्रम में स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की l इस दौरान घाटों पर आधी-अधूरी साफ-सफाई, भीड़ को नियंत्रण करने से लेकर, बिजली, पानी, चेंजिंग रुम, व चुना ब्लीचिंग के छिड़काव कार्य सहित सभी बुनियादी सुविधाओं की सुगम आपूर्ति हेतु पदाधिकारियों व स्थानीय प्रतिनिधिगणों को निदेशित की। हमारी कोशिश है कि छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा ना हो और शासन-प्रशासन का पूर्ण सहयोग छठ घाटों पर सुनिश्चित हो। मौके पर आजसू पार्टी नगर अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, पंकज दांगी, श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति बिजुलिया कमेटी के गुड्डू यादव, मुन्ना गुप्ता, अनिल मौजूद थे l
पतरातु एसडीपीओ द्वारा छठ और बड़कागांव विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई
रामगढ : पतरातु अनुमंडल पुलिस के द्वारा आगामी त्यौहार छठ ओर बड़कागांव विधानसभा में 13 नवंबर को होने वाले चुनाव को सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस के साथ की एक बैठक भुरकुंडा ओपी परिसर में पतरातु एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व के नेतृत्व में की गई बैठक। इस बैठक में मुख्य रूप से पतरातु इंस्पेक्टर, भदानी नगर पुलिस ओर भुरकुंडा पुलिस मुख्य रूप से इस बैठक में उपस्थित रहे। इस मौक पर पतरातु एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस के लोगों को कहा छठ महापर्व में अशांति फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की होगी पैनी नजर, वही 13 नवंबर को होने वाले बड़कागांव विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में कराने पर भी चर्चा की गई।
मुझे साजिश कर जेल भेजने वालों को इस चुनाव में जनता जवाब देगी और मेरे साथ न्याय करेगी : ममता देवी
रामगढ : रामगढ़ विधानसभा महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने गोला प्रखंड के कोराम्बे पंचायत के विजयडीह, गुंदलीखरई, सड़सियारी, धोरधोरा, कोराम्बे महावीर चौक, कोराम्बे बाजार, कोराम्बे,घाघरा, केन्दूवाडीह,जोगीदास,कतराटोला, कोराम्बे बीच टोला,साड़म पंचायत के जयंतीबेडा व नावाडीह पंचायत के उड़ूसाडम, चोकड़बेड़ा,सिमरटोला, छापरगढ़ा, रमहारू का दौरा कर चुनावी जनसंपर्क अभियान की और अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की । इस दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी एक एक योजनाओं जैसे मईया सम्मान योजना , मुख्यमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री किशोरी समृद्धि योजना, फूलों झानो योजना, बिजली बिल माफी योजना , अबुआ आवास योजना, को गिनाई और लोगों से हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में समर्थन देने की बात कही और रामगढ़ विधानसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । साथ ही कहा कि महागठबंधन सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोग काफी लोग उत्साहित हैं और सरकार का समर्थन के लिए तैयार है । युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजित करमाली,प्रेमसागर प्रसाद, मनोज कोटवार,सागर कुमार गोस्वामी उपस्थित थे।
जनता का भरोसा, हमारा संकल्प विकास की दिशा में एक और कदम : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी
रामगढ : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बताया कि सोमवार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के विद्या नगर के स्थानीय लोगों से मुलाकात किया जहां सभी ने रामगढ़ से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को अपना समर्थन देकर हमारी संकल्प व दृढ़ इच्छाशक्ति को और अधिक मजबूत किया। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि आप सभी से प्राप्त स्नेह, प्यार व आशीर्वाद से अभिभूत हूं एवं आप सभी देवतुल्य क्षेत्रवासियों का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन और स्नेह देखकर मन आश्वस्त है कि हमारी वर्षों की मेहनत पुनः रंग लाने वाली है , मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि सुनीता चौधरी को अपना समर्थन और आशीर्वाद दें तथा उन्हें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि रामगढ़ में विकास की नई गाथा लिखी जा सके। आइए, मिलकर विकास और समृद्धि की ओर बढ़ते रहें। विद्यानगर रामगढ़ के निवासियों का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर सचिव नीरज मंडल की अगुवाई में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी से उनके आवास पर मिलकर पुष्प गुच्छ देकर सांसद महोदय सम्मान पूर्वक अभिवादन किया । मौके प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को अस्वस्त किया कि जिस तरह से आपने रामगढ़ विधानसभा में विकास की गंगा जो बहाई है हमलोग पुरे विद्यानगर के लोग आपके साथ है l मौके पर प्रतिनिधी मंडल में छठ महापर्व की तयारी को लेकर अवगत कराया की विद्यानगर बजरंग बली मंदिर के नजदीक मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इसके कारण आने जाने वालों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। यदाकदा छोटे वाहन फंस जाते हैं या गिर कर घायल हो रहे हैं। साथ ही, प्रतिनिधियों ने विद्यानगर के मुख्य स्थल पर टावर मास्ट लाईट लगाने का भी अनुरोध रखा जिससे पूरे आबादी में पर्याप्त रोशनी हो सके। सांसद महोदय ने इन विषयों पर जल्द ही आवश्यक समाधान का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के अवसर पर प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर सांसद महोदय का सम्मानपूर्वक अभिवादन किया। नीरज मंडल के सहयोग से इस औपचारिक मुलाकात के अवसर पर रामकुमार साहु, संतोष प्रसाद, सरयू प्रसाद, सपन चक्रवर्ती, अंशु कुमार , अशर्फी प्रसाद, नरेंद्र कुमार तथा ओ पी शर्मा उपस्थित रहे ।
रामगढ़ में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक हुई
रामगढ : रामगढ पंचवरी होटल के सभागार में राजद जिला का एक बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि तीनो विधान सभा रामगढ़, मांडु, बड़कागांव में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजय बनाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप शामिल हुए एवं विशिष्ट अतिथी प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश प्र. यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो० गुलजार ने किया एवं संचालन जिला प्रवक्ता सुबोध सिंह ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिधी गिरधारी गोप ने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकता इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से जीतने का काम करेंगे । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रस्मेग प्र०यादव ने कहा कि राजद लालु जी के नीती एवं सिंदांतो मानने और जानने वाले लोग दे। जो डिली प्रत्याशी इण्डिया गठबंधन का होगा वहाँ हमारे कार्यक्रताओं को वोट पड़ेगा। एवं विशिष्ट अतिथी संतोष यादव ने कहा कि हमलोग तन-मन-धन से गठबंधन के प्रत्यासी को मदद करेगें। इस कार्यक्रम में विभिन्न लोगो अपने वक तव्य दिए जो इस प्रकार परमेश्वर महतो, वहीद अंसारी , मो० जब्बार राजकुमार केसरी अकबर खान शाहिर सिद्दीकी , शुष्मा , बीर अली, इमरान अन्सारी महताब अन्सारी, रामगढ़ जिला सचिव परवेज आलम , प्रखड सचिव इमरान अन्सारी, मो० नासिर आलम आदि उपस्थित थे।
झारखंड में जनता के आशीर्वाद से फिर बनेगा हेमंत सोरेन सरकार : ममता देवी
रामगढ : रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक सह महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने गोला प्रखंड के चोकाद पंचायत के विभिन्न गांवों में जा कर लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद और जनसमर्थन मांगा। दौरे के क्रम में चक्रवाली , संधोय, चोपादारू, ऊपरखखरा, फूलझरिया, गांव के लोगों के समक्ष अपने कार्यकाल में किए गए कामों और हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा चलाए गए योजनाओं और विकाश कार्यों को गिनाई जिसमें अबूवा आवास, मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फूले किशोरी योजना, मुख्यमंत्री सृजन योजना,और सरकार के समर्थक में वोट करने की अपील किया। जनसंपर्क में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजित करमाली,विनीत प्रभाकर,अंदु राम महतो, रमेश मुंडा, धीरेन महतो, भदरू सिंह, सहदेव सिंह, विजय कुमार, राजेश महतो, चंद्र हंस महतो,पठान, पटेल महतो, दिनेश हेंब्रम, फुलचंद करमाली, रामकुमार हेंब्रम, आशिक मुर्मू, सूदन महतो, कैलाश महतो, रमेश महतो, कुलेश्वर महतो, गौरीशंकर महतो, तसलीम अहमद, सगीर अंसारी, वरुण कुमार,नकुल महतो, भुनेश्वर महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।
झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने छठ व्रतियों के बीच बाटी निशुल्क संपूर्ण पूजन सामग्री।
रामगढ : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सानिध्य में छठ व्रतियों माताओं एवं बहनों के बीच निशुल्क संपूर्ण पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि यह पूजन सामग्री बांटने का कार्य आठ वर्षों से किया जा रहा है। श्री साहू ने बताया कि जो भी माताओं एवं बहनों आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं है और वह छठ पूजन करना चाहते हैं। वह संपूर्ण पूजन सामग्री प्राप्त करके पूरे भव्यता के साथ छठ पूजा कर सकते हैं। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है। एवं आम लोगों में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रति विश्वास और भी बढ़ता है। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, उप समिति के सदस्य रामप्रवेश गुप्ता, समाजसेवी मनमोहन सिंह लांबा, पप्पू जसस्ल, सेमत अनेकों लोग मौजूद थे।