रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने चीनी मिल छेत्र से जुड़े गन्ना किसानों के खेतो पर जाकर जानकारी लिया ।

इस अवसर पर उन्होंने ग्राम करेरु में बाल गोविंद द्वारा प्रजाति Colk - 14201 सामान विधि से रकबा 0.300 हेक्टेयर में बुआई का जायजा लिया । उन्होंने इस अवसर पर मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक जानकारी दिया ।

ग्राम सिहैता में मेही लाल ने प्रजाति Co - 0118 सामान विधि से रकबा 0.150 हेक्टेयर में बुआई की ।

इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कई किसानों की मौजूदगी रही ।

साई मोहनलाल जी द्वारा होगा सिंधी समाज की प्रथम गौशाला का प्रथम गौ पूजन

अयोध्या।अयोध्या की पावन धरती पर सिंधी समाज की प्रथम गौशाला का निर्माण कार्य ओम शिवालय मंदिर के मुख्य महंत गणेश दास जी के द्वारा निरंतर जारी है । इस दिव्य कड़ी में गौशाला का प्रथम गौ पूजन संत शिरोमणि सदगुरुदेव भगवान पूज्य साई बाबा श्री लखनऊ शिव शांति आश्रम साहब जी के दिव्य स्वरुप संतजादा साई मोहनलाल जी द्वारा 9 नवंबर गोपाष्टमी के शुभ मुहूर्त पर होना सुनिश्चित हुआ है ।

इस अवसर पर पूज्य महंत जी ने सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं भेंट करते हुए सबको जानकारी दी । अयोध्या की पावन धरती पर पूज्य साई मोहनलाल जी का दिव्य आगमन हो रहा है यह सभी अयोध्या वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है समाज के सभी लोग अवसर पर सम्मिलित होकर साई जी के आशीर्वचन सुने और गौ सेवा करके पुण्य के भागी बने।

अयोध्या जनपद की चाणक्य परिषद की कार्यकारिणी भंग

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की मासिक बैठक का आयोजन हुआ । रामपति बलभद्र प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज मिल्कीपुर में आयोजित हुई । इस अवसर पर जनपद अयोध्या के परिषद के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में मिल्कीपुर ब्लॉक का गठन करके अध्यक्ष वृषकेतु पांडे मंत्री अंशुमान शुक्ल मीडिया प्रभारी विश्वामित्र त्रिपाठी और मिल्कीपुर ब्लॉक के संरक्षक शिव बहादुर दुबे को सर्वसम्मत से जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियो ने समाज के उत्थान और ब्राह्मणों के ध्वजवाहक पंडित कृपा निधान तिवारी के हाथों को मजबूत करने और चाणक्य परिषद के साथ-साथ श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर जनपद के संगठन को भंग करके दोबारा गठन करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत आचार्य डॉ राम तेज पांडे इंद्रप्रकाश तिवारी पूर्व कमिश्नर जीएसटी ने भी अपने विचार रखते हुए ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का अपना संकल्प दोहराया । इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत ने दिया । बैठक में परिषद को मजबूत करने और उसके विकास एवं समाज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सवर्ण समाज की निरंतर ह्रास और समाज के लगातार हो रहे पतन और संस्कार विहीन समाज पर चिंता जतायी गई । जनपद अयोध्या की भंग कार्यकारिणी का पुनर्गठन पहली दिसम्बर को कामाख्या माता मंदिर रुदौली पर 12:00 बजे करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया।अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत व संचालन राजकुमार तिवारी सरल ने किया।

बैठक में आगामी 9 नवंबर शाम 6:00 बजे से सूरजकुंड पर 14 कोसी परिक्रमा सेवा कैंप लगाने के साथ रामपति बलभद्र प्रसाद शुक्ला मिल्कीपुर इंटर कॉलेज की बाउंड्री वॉल को वर्तमान एसडीएम द्वारा नियम विरुद्ध तुड़वा कर कब्जा शासन सत्ता के दबाव में कब्जा कर कर नई बाउंड्री वॉल बनवाने के आदेश को वापस कर कर बाउंड्री वॉल दोबारा बनवाने की जिला प्रशासन से मांग की गई ऐसा न होने पर क्षेत्र के नब्बे हजार ब्राह्मण चुनाव में अपने उत्पीड़न का वोट के रूप में मिल्कीपुर उपचुनाव में शासन सत्ता धारी पार्टी को करारा जवाब देने का निर्णय लिया गया। बैठक मे डॉक्टर राम तेज पांडे उमाशंकर तिवारी दीपांशु दुबे अश्वनी तिवारी सूर्य प्रकाश पांडे दुखहरण शुक्ल राजकुमार तिवारी सरल पार्थ तिवारी राकेश कुमार तिवारी एडवोकेट पवन तिवारी एडवोकेट उमाशंकर दुबे विनोद तिवारी प्रशांत पांडे शेर बहादुर दुबे रोहित दुबे शिव बहादुर दुबे जयप्रकाश तिवारी विक्रमजीत तिवारी द्वारका प्रसाद शुक्ल राजबहादुर शुक्ल विश्वामित्र त्रिपाठी भास्कर दत्त मिश्र आयुष उपाध्याय गुरु प्रसाद तिवारी अनुराग विमल अंशुमान शुक्ल वृषकेतु पांडे नीरज चौबे अनुभव मिश्र गिरिजा प्रसाद तिवारी पीयूष कैप्टन हनुमान दत्त मिश्र राज नारायण दुबे फौजी सूबेदार अशोक कुमार तिवारी कैप्टन आरके शर्मा वैष्णो दत्त मिश्र श्री प्रकाश पाठक आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रामलीला कार्यक्रम में शंकर विवाह व नारद मोह की हुई भव्य प्रस्तुति

रुदौली अयोध्या।रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैठा ग्रामसभा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है जिसमें कल द्वितीय दिवस की लीला में भगवान भोले शंकर का भव्य विवाह दिखाया गया जिसमें ढोल नगाड़े, आतिशबाजी, भूत प्रेत के साथ भोले बाबा की बारात निकली हजारों की संख्या में पहुंचे।

श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया और कलाकारों का उत्साह वर्धन भी किया। गांव के ही रामबोध यादव द्वारा भगवान शंकर का किरदार निभाया गया। साथ ही साथ आदर्श श्री रामलीला समिति सरैठा की ओर से भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था। उसके बाद नारद मोह की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई कार्यक्रम में दूर दराज से लोग पहुंचे कार्यक्रम का आनंद उठाया। आदर्श श्री रामलीला समित सरैठा के अध्यक्ष पत्रकार नितेश सिंह व संचालक दीपक सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

समाजसेवी राजन पांडे ने किया बहुत सराहनीय कार्य,गरीबों के साथ मनाई दीपावली

अयोध्या।जनपद के चर्चित समाजसेवी हमेशा से कुछ अलग करने के लिए जाने पहचाने जाने वाले राजन पांडेय ने इस बार भी दीपावली पर विशेष कार्य कर समाज के लिए एक नजीर पेश की ।

समाजसेवी राजन पांडेय ने इस बार दीपावली के शुभ अवसर पर अपने शिवनाथपुर स्थित आवास पर लगभग डेढ़ सौ से अधिक गरीब महिलाओं को साड़ी का पूरा सेट मिठाई और सभी को नगद राशि देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजन ने कहा कि मजबूत तबके के साथ हर कोई खुशियों का त्योहार मनाना चाहता है लेकिन गरीबों के साथ खुशियों का त्योहार मनाए तभी हमारा देश मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को गरीबों के साथ त्योहारों को मनाना चाहिए ताकि उनके माध्यम से गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सके । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजन पांडेय ने कहा कि उनके द्वारा मरते दम तक गरीबों की सेवा भगवान मानकर की जाती रहेगी इसलिए उनके घर का दरवाजा गरीबों के लिए हमेशा खुला रहता है ।

इस दौरान उपस्थित आम जनमानस के मध्य ये चर्चा हो रही थी कि राजन पांडेय पहले भी अनेक त्योहारों के अवसर पर ऐसी अनोखी पहल के माध्यम से चर्चा का विषय रहे है । समाजसेवी राजन पांडे के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी डॉ तृप्ति पांडेय छोटे भाई बम बहादुर पांडे त्रिलोकी नाथ पांडे हरि नाथ पांडे, विंध्या पांडेय, पुत्री अर्चिता पांडेय,पुत्र अमित पांडेय,जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय,अर्पित पांडेय आदर्श पंडेय अमन पांडेय रोहित,संतराम विश्वकर्मा गयादीन रैदास,देवा खान ,शुभम गुप्ता आदर्श यादव, रोहित पांडेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रंगोली कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो में आती है रचनात्मकता - जेपी सिंह

मयाबाजार अयोध्या । सी0बी0एस0 इंटर कालेज मयाबाजार अयोध्या में दीपावली पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । भगवान प्रभु श्रीराम के आगमन के अवसर पर प्रथम दीपावली होने पर बच्चों में असीम उत्साह था और रंगोली प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रंगोली कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य जे0पी0 ने दीप प्रज्ज्वलित किया ।

दीपावली पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृति का प्रदर्शन करते हुए अदभुत रंगॉली बनाए बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई दीपावली उत्सव प्रकाश पर्व होने के साथ ही सुंदरता का अद्भुत नजारा भी देख ने को मिला । इस मौके पर प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता को सफल बनाने में मौजूद रहें।

प्रधानाचार्य जे0पी0 सिंह कहा की बच्चे दीपावली का पर्व इको फ्रेंडली मनाएं। पटाखे का उपयोग नही करें। लोकल फार वोकल पर जोर देते हुए कहा की बच्चे कुम्हार से मिट्टी का दीप खरीदकर उनके घर को रौशन करें । इस अवसर पर शिक्षक / शिक्षिकाओं में जे0पी0 सिंह प्रधानाचार्य , दिनेश सर , हरि कृष्ण उप्पाध्याय , आशुतोष सिंह, रश्मि यादव , राज लक्ष्मी सिंह , लाजों , ज्योति विश्वकर्मा, शालू मौर्या , रूबी मौर्या , आकाक्षा दूबे , प्रिया वर्मा , बंदना वर्मा, अंकित बारी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल ने किया एलबम का शुभारंभ

अयोध्या।22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण हो चुका है। करोड़ों देशवासी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभी तक विभिन्न व्यक्तियों/संस्थाओं ने अपने-अपने स्तर पर अयोध्या और भगवान श्रीरामजी के लिए भावपूर्ण तरीके से अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए हैं। ऐसा ही एक प्रयास अयोध्या सरंक्षण एवं विकास समिति द्वारा भी भगवान श्रीरामजी पर एक म्यूजिक एलबम बनाकर किया गया है।

इस म्यूजिक एलबम का उद्देश्य जहाँ एक तरफ भगवान श्रीरामजी को एक संगीतमय श्रद्धांजलि देना है वहीं आने वाले अनेक वर्षों तक युवाओं को भगवान श्रीराम जी के जीवन के बारे में संगीत के माध्यम से जोड़ना भी है। यह एलबम एक बड़ी आबादी विशेषकर युवा दर्शकों को आकर्षित करने और उन तक पहुंचने का प्रयास करता है। यह विचार अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करना है। साथ ही अयोध्या को धार्मिक पर्यटन के लिए एक ब्रांड के रूप में विकसित करना भी है।

इस म्यूजिक एलबम में गाने शास्त्रीय भारतीय संगीत एवं नवीनतम संगीत प्रवृत्तियों का मिश्रण होंगे।

दर्शकों के मन पर एक स्थायी छाप पैदा करने के लिए गीत ऊर्जा, भावपूर्ण और विनम्र होंगे। चुने गए विषय भगवान राम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएं हैं। भारत में संगीत के इतिहास में पहली बार सभी इतने बड़े संगीत कलाकार एकल छत्र (अयोध्या सरंक्षण एवं विकास समिति) के तले इस प्रयास में शामिल हो रहे हैं। रामतरंग की अवधारणा गौरव दयाल, आईएएस (मंडलायुक्त, अयोध्या एवं समिति के अध्यक्ष) द्वारा तैयार की गई थी तथा महेंद्र सिंह तवर, आईएएस ने इस एलबम के निर्माण का समन्वय और कार्यान्वयन किय । विमोचन के दौरान कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि , “रामतरंग भगवान राम को एक संगीतमय श्रद्धांजलि है, जिसे भगवान राम की विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हमारी संस्कृति के साथ गहरा संबंध बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस एल्बम में रामायण के प्रमुख चरणों से प्रेरित 14 खूबसूरत गीत हैं। इसे उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के तत्वावधान में अयोध्या संरक्षण एवं विकास समिति (एएसईवीएस) द्वारा प्रस्तुत किया गया है।”

रामतरंग को यूट्यूब, स्पॉटिफाई, विंक म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, अमेजन म्यूजिक, जियो सावन, एप्पल म्यूजिक इत्यादि प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर व्यूसिक रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड (वीआरपीएल) द्वारा वितरित किया गया है, जिसमें वैभव सक्सेना का महत्वपूर्ण योगदान है। रामतरंग म्यूजिक एल्बम के अलावा, अयोध्या संरक्षण एवं विकास समिति ने अपना आधिकारिक रिकॉर्ड लेबल भी लॉन्च किया है, जिसके तहत रामतरंग एल्बम जारी किया गया है। समिति का रामतरंग अयोध्या ऑफिशियल के नाम से अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी है। रामतरंग एल्बम के लिए, प्रसिद्ध सिनेमा विद्वान श्री यतीन्द्र मिश्रा जी, राजेंद्र प्रसाद (उपनिदेशक पर्यटन), नितीश कुमार, आईएएस, विशाल सिंह, आईएएस, तारसेम मित्तल, मिथिल खंडारे (टीएम टैलेंट मैनेजमेंट), लव फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से अंकुर गर्ग और नॉटी पेंगुइन प्राइवेट लिमिटेड से अमित भरगड़ को भी विशेष धन्यवाद जाता है।

धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का पर्व

अयोध्या।भैया दूज का पर्व रविवार को मनाया गया । इस अवसर पर मंडल कारागार में भैया दूज का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर 40 से अधिक बहनो ने मंडल कारागार पहुंच कर भाईयो को राखी बांधी और भाइयों की दीर्घायु के लिए कामना किया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने भैया दूज पर्व मनाने की व्यवस्था की थी । भाइयों को राखी बांधकर बहने खुशी-खुशी वापस लौटी

बभनियावा गांव की रामलीला का हुआ सफल मंचन

अयोध्या ।सोहावल छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनियावा में आदर्श रामलीला समिति  के 75 वे वर्ष के आयोजन का भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर रामलीला में मंचन करने वाले सभी 81 मित्रो वा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया । इस अवसर पर जे ई आशीष तिवारी ने कहा कि हम सभी समिति के साथियों द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया ।

उन्होने बताया कि इस दौरान दीवाल घड़ी कैलेंडर मां लक्ष्मी गणेश जी का,व बच्चों को एक बैग,जामेत्री बॉक्स वा लेखन की किट कलेंडर वितरित किया गया।। श्री तिवारी ने बताया कि जितने बच्चे डेली रामलीला देखने आते थे 200 के करीब उन सभी को भी लेखन सामग्री वितरित किया गया और सभी को मां लक्ष्मी गणेश का कलेंडर धनतेरस को ही पूजा करने के लिए वितरित किया गया । उन्होने बताया कि रामलीला के आयोजन के चारों दिन प्रसाद में बदल बदल कर बूंदी,जलेबी वितरित होती रही ।

इस अवसर पर चाट,चाय व आयोजन में भाग लेने वालों साथियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था समिति द्वारा की गई थी। जे ई आशीष तिवारी ने बताया कि बहुत ही दिव्य आयोजन रहा । उन्होने बताया कि एक जगह पूरा गांव 95% प्रतिदिन इकठ्ठा रहा, सभी एक साथ बैठे बाते की रामलीला का आनंद लिया,सभी लोगो ने अपनी अपनी भूमिका निभाई । उन्होने बताया कि जहा आज के भाग दौड़ व अति स्वार्थ की जिंदगी में लोग हंसना भूल गए है वहां गांव में सबके चेहरे पर मुस्कान और प्रसन्नता बनी रही ऐसा कार्यक्रम बहुत ही कम देखने को मिलता है।

उन्होने बताया कि ये आयोजन दुर्गा प्रसाद सिंह काका ज्ञान स्वरूप सिंह मास्टर साहब,व अमित गुप्ता प्रधान,अभिनव तिवारी आदर्श तिवारी,भद्दे निषाद,रिशु सिंह,रामजी काका,ओमप्रकाश सिंह माताबदल गौड़ ,त्रिभवन सिंह,दिनेश सिंह अवधेश सिंह अनुभव सिंह आदि बहुत से मित्रो के सहयोग व समर्पण से संपन्न हो सका । जे ई आशीष तिवारी ने इसके लिए ग्राम पंचायत के सभी साथियों व समिति के सभी पदाधिकारियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है । उन्होने बताया कि मैं प्रयास लगातार करता रहूंगा कि ये आयोजन प्रतिवर्ष इसी तरह होता रहे और जो भी कमियां रही है उनमें और भी सुधार हो सके । जे ई आशीष तिवारी ने बताया कि मेरा मानना है ऐसे आयोजन बिना रामजी की कृपा,शिव जी केदारनाथ महराज जी कृपा के संभव ही नहीं हो सकता,सामूहिक आयोजन बिना कृपा के संभव ही नहीं। जय सियाराम जय केदारनाथ। उन्होने कहा कि जिन मित्रो को कुछ कमियां नजर आई हो अपना सुझाव दे सकते है जिससे सुधार किया जा सके आगे।

सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाया आरोप

अयोध्या।मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे,पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी के पोस्टर वार पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया ।

इस अवसर पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा की हमेशा से नीति और रीति समाज को बांटने की रही है । उन्होने कहा कि यह तो अंग्रेजों के जमाने में था डिवाइड एंड रूल, बांटो और राज करो,भाजपा का भी वही फार्मूला है वही एजेंडा है लेकिन भाजपा समाज को बांट नहीं पाएगी ।

उन्होने कहा कि देश को नहीं बांट पाएगी, देश का एक गौरवशाली इतिहास है, हमारा देश अनेकता में एकता के सूत्रपात में बंधा हुआ है, हमारे प्रदेश की संस्कृत गंगा जमुनी की संस्कृति है, हम एक दूसरे का आदर करते हैं सम्मान करते हैं, एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े रहते हैं, यही हमारे देश की परंपरा है, इसी से हमारा देश मजबूत रहा है, बीजेपी कितना भी करे देश को व समाज को बांटने का वह उसमें सफल नहीं हो पाएगी, देश कभी बंट नहीं सकता समाज कभी टूट नहीं सकता ।