कमिश्नर गौरव दयाल ने किया एलबम का शुभारंभ

अयोध्या।22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण हो चुका है। करोड़ों देशवासी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभी तक विभिन्न व्यक्तियों/संस्थाओं ने अपने-अपने स्तर पर अयोध्या और भगवान श्रीरामजी के लिए भावपूर्ण तरीके से अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए हैं। ऐसा ही एक प्रयास अयोध्या सरंक्षण एवं विकास समिति द्वारा भी भगवान श्रीरामजी पर एक म्यूजिक एलबम बनाकर किया गया है।

इस म्यूजिक एलबम का उद्देश्य जहाँ एक तरफ भगवान श्रीरामजी को एक संगीतमय श्रद्धांजलि देना है वहीं आने वाले अनेक वर्षों तक युवाओं को भगवान श्रीराम जी के जीवन के बारे में संगीत के माध्यम से जोड़ना भी है। यह एलबम एक बड़ी आबादी विशेषकर युवा दर्शकों को आकर्षित करने और उन तक पहुंचने का प्रयास करता है। यह विचार अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करना है। साथ ही अयोध्या को धार्मिक पर्यटन के लिए एक ब्रांड के रूप में विकसित करना भी है।

इस म्यूजिक एलबम में गाने शास्त्रीय भारतीय संगीत एवं नवीनतम संगीत प्रवृत्तियों का मिश्रण होंगे।

दर्शकों के मन पर एक स्थायी छाप पैदा करने के लिए गीत ऊर्जा, भावपूर्ण और विनम्र होंगे। चुने गए विषय भगवान राम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएं हैं। भारत में संगीत के इतिहास में पहली बार सभी इतने बड़े संगीत कलाकार एकल छत्र (अयोध्या सरंक्षण एवं विकास समिति) के तले इस प्रयास में शामिल हो रहे हैं। रामतरंग की अवधारणा गौरव दयाल, आईएएस (मंडलायुक्त, अयोध्या एवं समिति के अध्यक्ष) द्वारा तैयार की गई थी तथा महेंद्र सिंह तवर, आईएएस ने इस एलबम के निर्माण का समन्वय और कार्यान्वयन किय । विमोचन के दौरान कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि , “रामतरंग भगवान राम को एक संगीतमय श्रद्धांजलि है, जिसे भगवान राम की विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हमारी संस्कृति के साथ गहरा संबंध बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस एल्बम में रामायण के प्रमुख चरणों से प्रेरित 14 खूबसूरत गीत हैं। इसे उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के तत्वावधान में अयोध्या संरक्षण एवं विकास समिति (एएसईवीएस) द्वारा प्रस्तुत किया गया है।”

रामतरंग को यूट्यूब, स्पॉटिफाई, विंक म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, अमेजन म्यूजिक, जियो सावन, एप्पल म्यूजिक इत्यादि प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर व्यूसिक रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड (वीआरपीएल) द्वारा वितरित किया गया है, जिसमें वैभव सक्सेना का महत्वपूर्ण योगदान है। रामतरंग म्यूजिक एल्बम के अलावा, अयोध्या संरक्षण एवं विकास समिति ने अपना आधिकारिक रिकॉर्ड लेबल भी लॉन्च किया है, जिसके तहत रामतरंग एल्बम जारी किया गया है। समिति का रामतरंग अयोध्या ऑफिशियल के नाम से अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी है। रामतरंग एल्बम के लिए, प्रसिद्ध सिनेमा विद्वान श्री यतीन्द्र मिश्रा जी, राजेंद्र प्रसाद (उपनिदेशक पर्यटन), नितीश कुमार, आईएएस, विशाल सिंह, आईएएस, तारसेम मित्तल, मिथिल खंडारे (टीएम टैलेंट मैनेजमेंट), लव फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से अंकुर गर्ग और नॉटी पेंगुइन प्राइवेट लिमिटेड से अमित भरगड़ को भी विशेष धन्यवाद जाता है।

धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का पर्व

अयोध्या।भैया दूज का पर्व रविवार को मनाया गया । इस अवसर पर मंडल कारागार में भैया दूज का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर 40 से अधिक बहनो ने मंडल कारागार पहुंच कर भाईयो को राखी बांधी और भाइयों की दीर्घायु के लिए कामना किया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने भैया दूज पर्व मनाने की व्यवस्था की थी । भाइयों को राखी बांधकर बहने खुशी-खुशी वापस लौटी

बभनियावा गांव की रामलीला का हुआ सफल मंचन

अयोध्या ।सोहावल छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनियावा में आदर्श रामलीला समिति  के 75 वे वर्ष के आयोजन का भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर रामलीला में मंचन करने वाले सभी 81 मित्रो वा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया । इस अवसर पर जे ई आशीष तिवारी ने कहा कि हम सभी समिति के साथियों द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया ।

उन्होने बताया कि इस दौरान दीवाल घड़ी कैलेंडर मां लक्ष्मी गणेश जी का,व बच्चों को एक बैग,जामेत्री बॉक्स वा लेखन की किट कलेंडर वितरित किया गया।। श्री तिवारी ने बताया कि जितने बच्चे डेली रामलीला देखने आते थे 200 के करीब उन सभी को भी लेखन सामग्री वितरित किया गया और सभी को मां लक्ष्मी गणेश का कलेंडर धनतेरस को ही पूजा करने के लिए वितरित किया गया । उन्होने बताया कि रामलीला के आयोजन के चारों दिन प्रसाद में बदल बदल कर बूंदी,जलेबी वितरित होती रही ।

इस अवसर पर चाट,चाय व आयोजन में भाग लेने वालों साथियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था समिति द्वारा की गई थी। जे ई आशीष तिवारी ने बताया कि बहुत ही दिव्य आयोजन रहा । उन्होने बताया कि एक जगह पूरा गांव 95% प्रतिदिन इकठ्ठा रहा, सभी एक साथ बैठे बाते की रामलीला का आनंद लिया,सभी लोगो ने अपनी अपनी भूमिका निभाई । उन्होने बताया कि जहा आज के भाग दौड़ व अति स्वार्थ की जिंदगी में लोग हंसना भूल गए है वहां गांव में सबके चेहरे पर मुस्कान और प्रसन्नता बनी रही ऐसा कार्यक्रम बहुत ही कम देखने को मिलता है।

उन्होने बताया कि ये आयोजन दुर्गा प्रसाद सिंह काका ज्ञान स्वरूप सिंह मास्टर साहब,व अमित गुप्ता प्रधान,अभिनव तिवारी आदर्श तिवारी,भद्दे निषाद,रिशु सिंह,रामजी काका,ओमप्रकाश सिंह माताबदल गौड़ ,त्रिभवन सिंह,दिनेश सिंह अवधेश सिंह अनुभव सिंह आदि बहुत से मित्रो के सहयोग व समर्पण से संपन्न हो सका । जे ई आशीष तिवारी ने इसके लिए ग्राम पंचायत के सभी साथियों व समिति के सभी पदाधिकारियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है । उन्होने बताया कि मैं प्रयास लगातार करता रहूंगा कि ये आयोजन प्रतिवर्ष इसी तरह होता रहे और जो भी कमियां रही है उनमें और भी सुधार हो सके । जे ई आशीष तिवारी ने बताया कि मेरा मानना है ऐसे आयोजन बिना रामजी की कृपा,शिव जी केदारनाथ महराज जी कृपा के संभव ही नहीं हो सकता,सामूहिक आयोजन बिना कृपा के संभव ही नहीं। जय सियाराम जय केदारनाथ। उन्होने कहा कि जिन मित्रो को कुछ कमियां नजर आई हो अपना सुझाव दे सकते है जिससे सुधार किया जा सके आगे।

सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाया आरोप

अयोध्या।मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे,पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी के पोस्टर वार पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया ।

इस अवसर पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा की हमेशा से नीति और रीति समाज को बांटने की रही है । उन्होने कहा कि यह तो अंग्रेजों के जमाने में था डिवाइड एंड रूल, बांटो और राज करो,भाजपा का भी वही फार्मूला है वही एजेंडा है लेकिन भाजपा समाज को बांट नहीं पाएगी ।

उन्होने कहा कि देश को नहीं बांट पाएगी, देश का एक गौरवशाली इतिहास है, हमारा देश अनेकता में एकता के सूत्रपात में बंधा हुआ है, हमारे प्रदेश की संस्कृत गंगा जमुनी की संस्कृति है, हम एक दूसरे का आदर करते हैं सम्मान करते हैं, एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े रहते हैं, यही हमारे देश की परंपरा है, इसी से हमारा देश मजबूत रहा है, बीजेपी कितना भी करे देश को व समाज को बांटने का वह उसमें सफल नहीं हो पाएगी, देश कभी बंट नहीं सकता समाज कभी टूट नहीं सकता ।

युवा न कटेगा,न पीटेगा,न बटेगा , अब राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से जुड़ेगा -शशांक शेखर "पुष्कर"'

अयोध्या।राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ( N.Y.R.M) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के संघर्षों के 11 वर्ष पूर्ण होने एवं मंच के 7 वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम केक काटकर धूमधाम से मनाया गया l विधायक निवास दारूलशफा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ l

इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर की अध्यक्षता में प्रदेश के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गयी,जिसमें आगामी रणनीति एवं विस्तृत कार्ययोजना को लेकर गहन मंथन हुआ l संगठन को ग्रामसभा स्तर पर पहुंचाने एवं महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यम से सघन सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश को नकारात्मक राजनीति से बाहर लाने एवं जनता के बुनियादी सवालों के लिए संघर्ष कर मंच की मजबूती पर जोर दिया गया l इस दौरान मंच के विभिन्न फ्रंटल,प्रकोष्ठ का गठन कर प्रदेश संयोजक की ज़िम्मेदारी भी तय की गई l जाति-धर्म के नाम पर कोई भी फ्रन्टल/प्रकोष्ठ का गठन नहीं किया जायेगा l

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने प्रेस-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम उम्र से ही मेरी सामाजिक कार्यों में अभिरुचि रही है l व्यक्तिगत हितों की परवाह किये बिना राष्ट्रीय एवं सामाजिक मुद्दों पर सदैव मुखर रहा हूँ l जातिगत नेता एवं जातिगत पार्टियाँ युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे है l

अनर्गल बयानों से सदैव दूरी बनाते हुए जनहित में युवाओं के प्रगति,उन्नति,उत्थान एवं बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए पिछले एक दशक से ज्यादा का समय छात्रों,युवाओं,बेरोज़गारों के लिए सदैव संघर्ष के बाद अब जाकर राजनैतिक पार्टियों को युवाओं के भूमिका को महसूस कराने में सफल जरूर हो पाये है लेकिन पूंजीवाद एवं विरासत की राजनीति से राजनैतिक दल बाहर नहीं निकल पा रही है,जो आम प्रतिभावान युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती है l आम युवाओं के दर्द का एहसास सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले युवाओं के ठेकेदारों से सम्भव नहीं है l

आम नौजवान ही देश के बेहतर भविष्य का मजबूत नींव है जो गाँव, गरीब, किसान, मजदूर के यहाँ पैदा हुआ है वहीं संघर्ष को बेहतर समझ सकता है l मंच देश के आबादी के ऐसे 65 % युवाओं के लिए युवा हित में एक बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जो युवा देश व समाज के लिए कुछ करना चाहते है ऐसे युवाओं को मंच के कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर मंच की नीतियों,कार्यक्रमों से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे l युवा न कटेगा,न पीटेगा,न बटेगा , अब राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से जुड़ेगा और बचेगा l

इस मौके पर घनश्याम सिंह,देवी प्रसाद पांडेय,देवेन्द्र मिश्रा,विनीत तिवारी,डॉ 0 सर्वेश श्रीवास्तव ,डॉ 0 वैभव सिंह, प्रदीप शुक्ला,अंकित गुप्ता, एस के तूफानी,देवेन्द्र सिंह,राजेश कुमार,सुशील कुमार,जोगेंद्र मौर्य, मनोज शर्मा,विजय प्रताप यादव, अमित सिंह,दुर्गेश कुमार,दीपक त्रिपाठी,विनय राज,विकास सिंह,एड0 संदीप वर्मा,सूरज यादव,मनीष मिश्रा,रुचि रावत, रिया गोस्वामी आदि अन्य पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे l

डीएम और नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया परिक्रमा पथों का निरीक्षण

अयोध्या । चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं यथावत मौजूद रहे ताकि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा पथ पर परिक्रमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा ना उठानी पड़े। उक्त बातें 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के समय नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से श्री अयोध्या जी की ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा व उसके उपरांत पंचकोसी परिक्रमा करने श्रद्धालु आते हैं।

14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसी के साथ हमको परिक्रमा भी करानी है। उन्होंने कहा कि

हमें यह भी ध्यान रखना है कि अयोध्या की महिमा और इसका स्वर्णिम काल विश्वविदित है, इसलिए हमें परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार से स्वागत सत्कार में तैयार रहना है उनको चाहे प्राथमिक चिकित्सा हो चाहे पथ पर सुगम परिक्रमा करना हो, चाहे भोजना -जलपान अथवा स्नान, पूजा पाठ करना हो इन सभी बातों के लिए हमको धरातल पर उतरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा ताकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो।उन्होंने नाका हनुमानगढ़ी से चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यदाई संस्था व जल निगम को सभी कार्यों के साथ पथ पर गिट्टी बालू डाल कर रोलर चला परिक्रमा पथ को सुगम सरल बनाने के साथ 7 नवंबर तक पूर्ण करने के लिए सख्त हिदायत दी।

प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही इस बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना की वजह से उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधित पूर्ण व्यवस्थाएं बना लेने के लिए भी निर्देश दिया। अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने का निर्देश दिया,उन्होंने सभी तैयारियां परिक्रमा के कुछ दिन पूर्व ही पूर्ण कर लेने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसडीएम सदर विकास दूबे, पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ओम प्रकाश वर्मा,पीडब्ल्यूडी सीडी3 के एक्सियन सत्यपाल,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*शिक्षक पद पर चयन होने पर किया गया सम्मानित*

अयोध्या- अंशुमान सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी पूरे अभयराज सिंह अरथर को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पद पर चयन होने के पर क्षत्रिय महासंघ भारत की तरफ से सम्मान पट्टीका एवं स्वामी विवेकानंद जी की पुस्तक व्यक्तित्व विकास प्रदान कर उत्साह वर्धन व सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रवीण सिंह एडवोकेट, पिंकू सिंह, सक्षम सिंह एवं संतोष समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

*बलिदानी कारसेवकों को हिंदू महासभा ने दी पुष्पांजलि, 2 नवंबर 1990 में हुआ था गोलीकांड*

अयोध्या - दो नवंबर 1990 को कारसेवकों के ऊपर हुए गोलीकांड में बलिदान कारसेवकों को हिंदू महासभा द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उन्हें नमन किया गया।इस अवसर पर 1992 के कारसेवक एवं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में वीर बलिदानी कारसेवक रमेश पांडेय के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा राम अचल गुप्ता, कोठारी बंधु सहित अन्य हुतात्मा कार्य सेवकों को दिगंबर अखाड़ा स्थित बलिदान स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही राम मंदिर की शलाका पुरुष महंत रामचंद्र दास परमहंस जी महाराज की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि ऐसे में जब अयोध्या में आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम की भव्यता अपने चरम पर है किंतु बलिदानी कारसेवकों के घरों में मायूसी का अंधेरा छाया हुआ है , न्याय पाने की आसानी उनके आंखों के आंसू सूख चुके हैं, इन बलिदानी कार सेवकों के घरों में ना तो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं ना ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा है और आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। ऐसे में बलिदानी कार सेवकों के नाम पर सत्ता की शीर्ष पर पहुंचने वाले व्यक्तियों और संगठनों को इन कारसेवकों की ओर ध्यान देना चाहिए, श्री पांडेय ने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से सभी बलिदानी कारसेवकों के घरों पर जाकर उन्हें बुनियादी सुविधाएं सरकारी योजनाओं का लाभ एवं आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए, तथा इसके साथ ही साथ राम जन्मभूमि परिसर में बलिदानी कारसेवकों के लिए बलिदान स्थल का निर्माण करवाया जाना चाहिए तभी सच्चे अर्थों में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की सार्थकता बनी रहेगी।

हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि योगी सरकार से यह अपेक्षा है कि इन कारसेवकों के परिवारों की स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठाएंगे 34वर्षों के कालखंड में परिवार ने जो दुख सहे हैं उसका कोई मोल नहीं है किंतु फिर भी मोदी और योगी सरकार को इन परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए, पुष्पांजलि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलिदानी कार सेवक रमेश पांडेय की पत्नी गायत्री पांडेय, पुत्र सुरेश पांडेय, बाबा अखिलेश दास जी महाराज,विपिन पुरोहित,गोविंद पुजारी, हिंदू महासभा के जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, सुशील मिश्रा, अवनी शास्त्री, अक्षय शुक्ला, अशोक कुमार पाठक, जितेंद्र कुमार, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद भारत सरकार में पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय कमेटी का सदस्य बने*

अयोध्या- अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को भारत सरकार में पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। कमेटी में सदस्य नामित किए जाने पर सांसद अवधेश प्रसाद ने आभार जताया और कहा कि हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है। 

सांसद अवधेश प्रसाद को हाल ही में रेल मंत्रालय समिति का भी सदस्य बनाया गया था। सांसद अवधेश प्रसाद,भारत सरकार में अब चार कमेटियों के सदस्य हैं सांसद अवधेश प्रसाद। जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को भारत सरकार में पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर मिठाई खिलाकर खुशी जताई है।

*स्व. रामकृपाल सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर रोली सिंह ने विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण*

अयोध्या- ग्राम सभा सुभाष इंटर कॉलेज सरैया वा सरस्वती बालिका विद्यालय सरैया में स्व: रामकृपाल सिंह के आठवीं पुण्यतिथि पर रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने श्रद्धांजलि अर्पित कर सरैया ग्राम सभा से क्षेत्र की करोडों रुपए की छह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि स्व: रामकृपाल सिंह की सोच और विचारधारा को जीवित रखने के लिए हर साल उनके पुण्यतिथि पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए।

जिला अध्यक्ष रोली सिंह एवं प्रतनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित को भगवान श्रीराम जी कि स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया। तथा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर रोली सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदर्शों के अनुरुप सरकार से प्राप्त संसाधनों द्वारा देव तुल्य जनता जनार्दन के हित को ध्यान में रखते हुए मैने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से आज तक अपनी जिला पंचायत में जो भी कदम उठाये है और उनका जो भी निष्कर्ष रहा है उन सबके बारे में आपसे जानकारी साझा करना ही आज की वार्ता का मुख्य उद्देश्य है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि ग्रामीण जनता के लिए सड़कों, नालों, आदि के निर्माण के साथ-साथ अमृत सरोवरों का निर्माण हर द्वार पर स्ट्रीट लाइटों का लगावाये जाने का कार्य, मेरे द्वारा पूरे मनोयोग से अपने अधिकारी और कार्मिकों के सहयोग से किया जा रहा है। यही नही आप सब यह भी जानते है कि अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन की समस्याओं के निदान के लिए नियमित तौर पर मेरे द्वारा समय दिया जा रहा है और व्यक्तिगत समस्याओं से सम्बधित विभागों के अधिकारियों को न केवल समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाता है बल्कि समस्या के निस्तारण होने तक उनकी कार्यवाही के बारे में भी लगातार पूछा जाता है जिससे मेरे पास आने वाले लोगों को समुचित राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास से कह सकती हूँ कि प्रभु राम की कृपा से कार्य करने के मिले अवसर को मैने प्रतिदिन जनता जनार्दन के हित मे लगाया है। जिला पंचायत, अयोध्या को नई उचाँईयों की तरफ ले जाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रही हूँ। जिसका परिणाम है कि मेरे अब तक के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत, अयोध्या से कराये गये कार्यों के अनेक उपलब्धियां हैं। अंत में आलोक सिंह ने गोसाईगंज मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल को माला एवं शाल देकर स्वागत किया।