गाजा-बाजा व घोड़ा-ऊंट के साज सज्जा के साथ निकलेगी भगवान चित्रगुप्त की भव्य शोभा यात्रा, कायस्थ महासभा की तैयारी पूरी

गया। भगवान श्री चित्रगुप्त पूजा को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव के आवास पर की गई. इस दौरान समाज से जुड़े कई लोग शामिल हुए, जहां लोगों ने चित्रगुप्त पूजा एवं शोभा यात्रा को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की. 

इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कायस्थ समाज के इष्टदेव भगवान चित्रगुप्त की पूजा समारोह 3 नवम्बर को होनी है. शहर के विभिन्न जगहों पर भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित की जाती है, जहां समाज के लोग पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. इसके बाद अलग-अलग दिन मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होता है. इस बार हमलोगों ने निर्णय लिया है कि आगामी 4 नवंबर को मूर्ति विसर्जन एवं भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

यह शोभायात्रा शहर के आजाद पार्क से निकाली जाएगी, जो विभिन्न चौक-चौराहा से होते हुए विसर्जन स्थल रुक्मिणी तालाब तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज के लोगों से हम आह्वान करते हैं कि उस दिन शोभायात्रा में शामिल होकर चट्टानी एकजुटता का परिचय दें. हजारों की संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. गाजे-बाजे, बैंड पार्टी व ऊंट-घोड़ा एवं विभिन्न प्रकार के साज-सज्जा के साथ यह एक आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा की कायस्थ समाज बुद्धिजीवी समाज माना जाता है, ऐसे में हमलोगों को हमारा हक और अधिकार मिलना चाहिए. आपस में हमलोग एकजुट रहे और अपने समाज के लोगों का ज्यादा से ज्यादा उत्थान करें. यही हमारा उद्देश्य है.

इस मौके पर विशाल रंजन दफतुआर्, महामंत्री बिपिन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, नवीन बिहारी उर्फ झुन्ना बाबू, राजीव रंजन, सुनील कुमार सिन्हा,राजेश सहाय, अमित श्रीवास्तव, सानू, दिलीप कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी धीरज सिन्हा, राजू सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

शेरघाटी थाना के पुलिस ने युवती को शादी करने के नियत से भाग ले जाने के आरोप में किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने एक शख्स को एक युवती को शादी करने के नियत से बहला-फुसलाकर भागा ले जाने के जुर्म में गिरफ्तार कर जिसे जेल भेजा है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक तकरीबन ढ़ेड माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव बहेरी की रहने वाली एक युवती को शादी करने के नियत से बहाल-फुसलाकर कर भगा ले जाने के जुर्म में डोभी थाना के गांव सिह पोखर का रहने वाला विक्रम कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं, युवती को परिजनों को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर बेलागंज और इमामगंज में एनडीए की चुनामी का दावा, बोले-भारी बहुमत से जीत तय

गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख सह राज्यसभा सांसद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी बिहार विधानसभा उप चुनावों में एनडीए की भारी जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है और चुनाव परिणाम में बड़ी जीत पक्की है।

शुक्रवार को बेलागंज में कई गांवों का दौरा कर उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से बातचीत की। उन्होंने कहा, "लोगों में इस बार एनडीए सरकार के प्रति गहरी आस्था है। काम करने वाली सरकार के समर्थन में जनता खुलकर सामने आ रही है।" कुशवाहा ने कहा कि बेलागंज और इमामगंज के लोगों ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है और यह सीटें इस बार एनडीए के खाते में आएंगी।

प्रेसवार्ता के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। यह योजना सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रमाण है।

हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा से बेलागंज में राजद के पिछले 35 साल के दबदबे पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, "अब एमवाई समीकरण पर निर्भर रहने वाले भी कामकाज वाली सरकार के पक्ष में आ रहे हैं। जनता बदलाव चाहती है और वह विकास के साथ है। उपेंद्र कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि इस बार एनडीए की जीत सुनिश्चित है, और जनता का विश्वास एनडीए की ताकत बनकर उभरेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

शेरघाटी थाना की पुलिस ने एक शराब कारोबारी को नशे की हालत में किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने शराब के साथ एक शराब कारोबारी को नशे के हालत में गिरफ्तार किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर गांव के रहने वाला शराब कारोबारी राज कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है।

जो नशे में धूत था। वहीं, उसके ठिकाने की तलाशी के दौरान जहां से 5 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुए। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिसे जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में 28 वर्षीय महिला की घर में घूसकर बलात्कार: फिर कर दी हत्या, महिला घर में थी अकेली, शव को कब्जे में ले जांच में जुटी पुलिस

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के बरमा पंचायत के एक गांव में शुक्रवार की रात 10 बजे घर में अकेला देख बदमाशों ने एक 28 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आई है। 

गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुआ के एक गांव में शुक्रवार की रात रामजन्म रविदास की 28 वर्षीय भगीन पूतोह घर में अकेले थी। घर में अकेला देख बदमाश घर मे घुस कर महिला के साथ बलात्कार किया और उसके बाद हत्या कर फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही गुरुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना की जांच की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया।

बताया जाता है कि मृतिका के पति विनोद दास बाहर में रह कर काम करते है। मृतिका का कोई संतान नही था। घटना के वक्त मृतिका के पति का मामा बगल के गांव में गया हुआ था। घटना की खबर फैलते ही सैकड़ो ग्रामीण जुट गए। इस मामले में थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराई जाएगी। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल यादव ने मान-सम्मान नहीं मिलने पर राजद पार्टी से दिया इस्तीफा: राजद की बढी मुश्किल, जदयू की राह थोड़ी हुई आसान

गया। बिहार के गया में विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद को बड़ा झटका लगा है. राजद नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसका पत्र राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जगदानंद सिंह को प्रेषित कर दिया गया है. इस्तीफे को लेकर शीतल प्रसाद यादव ने कहा है, कि उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं दिया जा रहा था.

इसे लेकर उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब हो, कि जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान राजद ज्वाइन किया था, तो जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी समेत दर्जनों जन प्रतिनिधि उनके साथ राजद में शामिल हुए थे. 60 के करीब मुखिया और 30 जिला परिषद सदस्य राजद में गए थे. अब बताया जा रहा है, कि यह सभी शीतल प्रसाद यादव के साथ हैं और राजद छोड़कर जदयू का दामन थामेगें.

राजद की बढी मुश्किल, जदयू की राह थोड़ी हुई आसान 

इस तरह राजद की बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में मुश्किलें थोड़ी और बढ़ गई है. वहीं, जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को अपने देवर शीतल प्रसाद यादव का साथ मिलने से राह थोड़ी आसान हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि शीतल प्रसाद यादव का एक बड़ा जनाधार जिले में है और दर्जन पंचायत प्रतिनिधि उनके साथ है. अकेले 30 जिला परिषद सदस्य उनके साथ देने को पिछली बार भी राजद में शामिल होने के समय आए थे और अब मान जा रहा है कि कई जिला परिषद सदस्य और दर्जनों मुखिया जदयू भी ज्वाइन कर सकते हैं. खुद शीतल प्रसाद यादव ने इशारा कर दिया है, कि वे भाभी मनोरमा देवी का साथ देगे. इस तरह जदयू के साथ रहने के संकेत उन्होंने दे दिए हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया के जिलाधिकारी ने सिंगरा स्थान छठ घाट का किए निरीक्षण, संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश, झारखंडी घाट प्रतिबंधित घाट घोषित

गया। श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा सिंगरा स्थान छठ घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन से सिंगरा स्थान आने वाले रास्ते को समतल करावे ताकि छठ करने वाले किसी भी श्रद्धालु को आने जाने में कोई समस्या ना रहे। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि लटकी हुई जितने भी बिजली की तारे हैं उसे कल तक हर हाल में दुरुस्त करा दें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखें।

वाहनो के लिए पार्किंग वाले चिन्हित स्थान पर झाड़ियों को साफ कराते हुए समतल करा दें ताकि अधिक संख्या में वाहन पड़ाव हो सके। सिंगरा स्थान छठ घाट में ही छोटी सी पुलिया के समीप गहरे पानी को देखते हुए उन्होंने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि आज ही मजबूती से बैरिकेडिंग करा दें ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जिन जिन स्थानों पर ड्राप गेट लगाया जाना है वहां ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करावे। गहरा पानी को देखते हुए गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करवाने को कहा है, ताकि कही कोई घटना नही हो सके। सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक नगर को दिया है। घाट पर संबंधित अधिकारियों का मोबाइल नंबर, चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम इत्यादि की पूरी व्यवस्था रखने को कहा है।

निरीक्षण के क्रम में हाई मास्टर लाइट बंद रहने पर उसे मरम्मत करवाने को कहा है। डीएम ने वन विभाग एव नगर निगम को निर्देश दिया कि सिंगरा स्थान को और बेहतर सौंदर्यीकरण करवाये ताकि एक टूरिस्ट प्लेस में डेवलप हो सके। निरीक्षण के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी सदर ने बताया कि झारखंडी घाट निरीक्षण के क्रम में उक्त घाट काफी गहरा है, खतरा की पूरी संभावना हो सकती है, इसी दृष्टिकोण को झारखंडी घाट को प्रतिबंधित घाट घोषित किया गया है। निरीक्षण में नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मनचाहा पैसा लेकर भूमि संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी को सिविल लाइन थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गया। बिहार के गया में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने गया जिला अभिलेखागार से भूमि संबंधित दस्तावेज निकालने और पैसा लेने के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को शाम 5:00 बजे प्रेस रिलीज जारी कर खुलासा की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया शहर के केदारनाथ मार्केट स्थित गया जिला अभिलेखागार का नगर सीओ के द्वारा निरिक्षण किया गया, तो निरीक्षण के कारण में तीन व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से उपस्थित पाया गया।

जिसकी सूचना सिविल लाइन थाना की पुलिस को दिया गया। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपी को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिन्हा और आलोक कुमार बताया।

हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि जिन लोगों को भूमि संबंधित दस्तावेज की आवश्यकता होती है उनसे मनचाहा पैसा लेकर दस्तावेज को उपलब्ध करवाते थे। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में कांड संख्या 583/2024 दर्ज कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल रहेगा स्थगित

गया। गया शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल विधानसभा उप निर्वाचन के कार्यो एवं पैक्स निर्वाचन की तैयारी को लेकर स्थगित रहेगा।

इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने गुरुवार को शाम 4 बजे प्रेस रिलीज जारी कर दी है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के कार्यो एवं पैक्स निर्वाचन की तैयारी को लेकर कल जनता दरबार स्थगित रहेगा। इसलिए गया जिले वासियों से अपील किया गया है कि कल के जनता दरबार में नहीं आए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पत्नी की हत्या कांड समेत लंबे वषों से फरार अभियुक्तों को शेरघाटी पुलिस ने पकड़ा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने एक पत्नी के हत्या कांड में पति समेत 2 लम्बे वर्षों से फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते दिनों थाना क्षेत्र के गांव बनिया-बरौन में एक महिला की हत्या पति गुड्डू मांझी द्वारा कर दी गई थी। मृतक की हत्या मौके पर हो गई थी।

हत्या करने के तदोपरान्त गुड्डू मांझी भागने में कामयाब हो गया था। विदित हो कि आरोपी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाला है। घटना को लेकर मृतक के मौके पक्ष द्वारा मुकदमा दायर कराई गई थी। जिसमें मृतक के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया गया था।

जिसको लेकर जिसकी तलाश पुलिस को थी। जो आज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ गया। वहीं, थाने की गोवर्धन मिस्त्री एवं बलम मिस्त्री नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो थाना इलाके के गांव समदा के रहने वाले है। जिनकी भी लम्बे वर्षों से तलाश थी, जो आज आखिर कार आज पुलिस के हाथों पकड़े गए। सभी को जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।